Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

पीने का पानी ले जाने वाले टैंकर का होगा पंजीकरण

पीने का पानी ले जाने वाले टैंकर का होगा पंजीकरण

मुंबई : मुंबई में जारी पानी की कटौती से हर कोई परेशान है। पानी कटौती के चलते महानगर में टैंकर वालों की मांग बढ़ गई है। हालांकि टैंकर वाले कितना स्वच्छ पानी आपको देते हैं, इस पर प्रश्न चिह्न लगा है, क्योंकि अभी तक मुंबई में पीने और दूसरे कार्यों के इस्तेमाल में लगने वाले पानी को सप्लाई करने के लिए एक ही टैंकर का इस्तेमाल होता है। लेकिन जल्द ही अब पीने और दूसरे कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पानी के लिए अलग-अलग रंग के टैंकर होंगे। साथ ही इनका पंजीकरण भी अलग-अलग होगा। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक ही टैंकर होने के कारण उसी में दोनों तरह के पानी को सप्लाई किया जाता है। इससे कौन सा टैंकर किस काम के लिए इस्तेमाल होता है, इसकी पहचान करना मुश्किल होता है। वहीं कई बार लोग पीने का पानी ले जाने के लिए टैंकर का पंजीकरण कराकर उससे पीने के अलावा अन्य कार्यों में लगने वाला
जाम ने ले ली जान, ऐम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया घायल व्यक्ति

जाम ने ले ली जान, ऐम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया घायल व्यक्ति

भिवंडी : शहर और आस-पास के लगभग सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात जाम रहता है। हालात ये हैं कि गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की जान ऐम्बुलेंस में ही चली गई। जाम में फंसी ऐम्बुलेंस सही समय पर अस्पताल तक नहीं पहुंच सकी। ऐम्बुलेंस आधे घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसी रही। मालूम हो कि भिवंडी की सड़कों की हालत बद से बदतर होने एवं यातायात पुलिस की उदासीनता के कारण शहर के लगभग सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात जाम रहता है। कल्याण नाका, धामनकर नाका, अंजुरफाटा, आसबीबी नाका, जकात नाका, वंजारपट्टी नाका, चाविंद्रा एवं साईबाबा सहित शहर के विभिन्न नाकों पर खड़ी यातायात पुलिस जाम को नियंत्रित करने में कम वाहनों की जांच में ज्यादा व्यस्त रहती है। यही नहीं, यातायात पुलिस ने यातायात वॉर्डन भी रखे हैं, जो वाहनों का पीछा कर उन्हें पकड़ते हैं। जाम में फंसी ऐम्बुलेंस वासिंद स्थित मैकडोनाल्ड होटल के पास एक कंपनी में चौकीद

भिवंडी में प्लेग फैलने के बाद शहर के नागरिक इसी अस्पताल की छावनी में रहते थे

भिवंडी : शहर की १६० साल पुरानी ब्रिटिशकालीन न्यायालय की इमारत जमींदोज कर दी गई। वहीं, भिवंडी के दीवानी और फौजदारी न्यायालय के लिए ३ मंजिल की नई इमारत बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, जिसमें १६ न्यायालय चलेंगे। इससे पक्षकारों सहित नागरिकों का समय बचेगा। वकील संगठन, पक्षकार एवं नागरिकों ने इसका स्वागत किया है। बता दें कि अब जो ३ मंजिला नई इमारत बन रही है, उसमें सेशन, सिविल, वरिष्ठ स्तर न्यायालय-२ सहित कुल १६ न्यायालय होंगे। इस इमारत में पुस्तकालय, बाररूम, कैंटीन, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय और पक्षकारों के लिए भी बैठने की व्यवस्था रहेगी। इससे शहर सहित ग्रामीण इलाके के भिवंडी न्यायालय क्षेत्र के पक्षकारों को ठाणे नहीं जाना पड़ेगा, जिसमें पक्षकारों के साथ वकीलों का समय बचेगा और पैसा बर्बाद नहीं होगा। पुरानी इमारत में ८ न्यायालय चल रहे थे। मुख्य न्यायालय की इमारत में सिर्फ एक कोर
अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई करने में बीएमसी सुस्त

अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई करने में बीएमसी सुस्त

मुंबई : अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई करने में बीएमसी सुस्त है। ३६ महीने में बीएमसी के सभी २४ वार्ड में ७६ हजार ४९१ शिकायतें दर्ज हुई हैं। इसमें से महज ४ हजार ८६६ शिकायतों पर कार्रवाई हुई है। बीएमसी की तरफ से एक आरटीआई के तहत सूचना मुहैया कराई गई है। शहर में कुछ दुर्घटनाएं हुईं, उसके बाद जांच-पड़ताल में अवैध निर्माण की बात भी सामने आई। इसके बाद बीएमसी की तरफ से अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई भी हुई। इसी के चलते लोअर परेल के कमला मिल कंपाउंड के कई अवैध निर्माण कार्य को जमींदोज किया गया। इसके बाद आरटीआई एक्टिविस्ट शकील अहमद शेख ने १ मार्च २०१६ से अक्टूबर २०१८ तक अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत और उस पर हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी। आरटीआई एक्टिविस्ट के दावे के अनुसार, बीएमसी ने जो आंकड़े दिए हैं, वे बहुत ही चौंकाने वाला है। इस अवधि में बीएमसी के पास ७६ हजार ४९१ शिकायतें मिली। इनमें कई शिकायतें
स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक युवक को रेलवे पुलिस ने  किया गिरफ्तार

स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक युवक को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई। स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक युवक को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट्स इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली थी। वीडियो देखने पर पता चला कि एक लड़का चलती लोकल ट्रेन के गेट पर स्टंट करता दिख रहा है, जो जानलेवा साबित हो सकता था। वीडियो के आधार पर वेस्टर्न रेलवे की विरार आरपीएफ टीम ने युवक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। 15 दिन जेल और 800 रु. जुर्माना की सजा पकड़ा गया युवक मुंबई के रहमत नगर मरियम बिल्डिंग नालासोपारा का निवासी है। युवक ने कबूल किया कि उसने लोकल ट्रेन में किए अपने स्टंट का वीडियो बनाकर टिक टॉक पर वायरल किया था। उसने ये वीडियो 13 दिसंबर को बनाया था और इंस्टाग्राम और Tik Tok पर फेमस होने के नीयत से अपलोड किया था। युवक के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 144, 145(ब
अंधेरी में ईएसआई के अस्पताल में आग, 2 की मौत; 47 लोगों को बचाया गया

अंधेरी में ईएसआई के अस्पताल में आग, 2 की मौत; 47 लोगों को बचाया गया

मुंबई. अंधेरी स्थित ईएसआईसी अस्पताल में सोमवार शाम 4 बजे आग लग गई। आग अस्पताल के नौवीं मंजिल पर लगी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। अब तक 47 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग अभी भी आग में फंसे हुए हैं। एक शख्स की मौत रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ऊंचाई से गिरने पर हुई। दूसरे की दम घुटने से जान गई। 28 लोग झुलस गए हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला दमकल विभाग के मुताबिक, आग शाम करीब 4 बजे लगी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बचाव अभियान जारी है। 7 फायर इंजन, 5 जेट वैन, 2 क्विक रिस्पांस वैन, 3 स्पेशल एप्लायंस वैन समेत कई टीमें बचाव अभियान में लगी हैं।
महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के 1384 घरों के लिए रविवार को सुबह 10 बजे से निकाली लॉटरी

महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के 1384 घरों के लिए रविवार को सुबह 10 बजे से निकाली लॉटरी

मुंबई : महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के 1384 घरों के लिए रविवार को सुबह 10 बजे से लॉटरी निकाली जाएगी। इसके लिए बांद्रा पूर्व के गृहनिर्माण भवन में लॉटरी निकालने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस लॉटरी का म्हाडा के वेबसाइट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इससे मुंबईकर लकी ड्रॉ को घर बैठे देख सकते हैं। म्हाडा के अनुसार, सभी वर्गों के घर के लिए कुल 1 लाख 64 हजार 458 आवेदन वैध पाए गए हैं, जबकि 4 आवेदन को अवैध पाया गया है। इनके नाम और कारण प्राधिकरण के वेबसाइट पर जारी किया गया है। गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता की अध्यक्षता में म्हाडा के अध्यक्ष उदय सामंत के हाथों लॉटरी निकाली जाएगी। इस अवसर पर मुंबई शहर के मंत्री सुभाष देसाई, विनोद तावडे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बढ़ीं दिल की धड़कनें दादर के एक आवेदक ने बताया कि वह निम्न श्रेणी में घर के लिए तीसरी बार आवेद
शिवसेना-बीजेपी गठबंधन न होने से कांग्रेस-एनसीपी को होगा फायदा: फडणवीस

शिवसेना-बीजेपी गठबंधन न होने से कांग्रेस-एनसीपी को होगा फायदा: फडणवीस

मुंबई, शिवसेना किसी भी मुद्दे पर बीजेपी की खिंचाई करने से पीछे नहीं हटती, चाहे वह मोदी सरकार की हो या फिर फडणवीस सरकार की। इसके बाद भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दम भर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के चुनाव में बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन होगा और इसके लिए वे खुद पहल करेंगे। शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन को वक्त की जरूरत बताते हुए फडणवीस ने कहा कि आगामी चुनाव में वोटों का विभाजन रोकने के लिए दोनों के बीच गठबंधन जरूरी है। फिर भी, अगर दोनों दल अलग-अलग लड़ते हैं, तो उसका सीधा फायदा कांग्रेस-एनसीपी को होगा। पिछला विधानसभा चुनाव हम अलग-अलग लड़े, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पहली जनसभा में साफ कर दिया था कि बाला साहेब को लेकर कोई टीका-टिप्पणी नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में बेहद आदर है। उन्होंने विश्वास जताया कि हम दोनों साथ मि
कोकीन से भरे कैप्सूल लेकर भारत पहुंचने वाली महिला नारकोटिक्स विभाग गिरफ्त में विदेशी

कोकीन से भरे कैप्सूल लेकर भारत पहुंचने वाली महिला नारकोटिक्स विभाग गिरफ्त में विदेशी

नारकोटिक्स विभाग को इस तस्करी की पहले से ही जानकारी मिल गई थी कि जमैका की रहने वाली एक महिला अपने पेट में कोकीन से भरे कैप्सूल लेकर भारत पहुंचने वाली है. यह जानकारी मिलने के बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच गए. अधिकारियों को फ्लाइट नबंर के बारे में भी जानकारी थी, जिसके चलते उन्हें उस महिला को तलाश करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. एयरपोर्ट पर पूछताछ के बाद अधिकारी उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसके एक्स-रे किया जिससे यह साफ हो गया कि महिला के पेट में कैप्सूल हैं. इससे यह पता लगाया गया कि महिला के पेट में कहां-कहां पर कैप्सूल हैं. उसके बाद बड़ी सावधानी से महिला के पेट से 74 कैप्सूल निकाले गए. इसके बाद नारकोटिक्स के अधिकारियों ने उन कैप्सूल को खोलकर जब जांच की तो पता लगा कि सभी 74 कैप्सूल में 900 ग्राम कोकीन भरी हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 4 करोड़ र
एडीएम कोर्ट ने अवैध रेत परिवहन के मामले में डंपर मालिक व चालक पर 48150 रुपए जुर्माना

एडीएम कोर्ट ने अवैध रेत परिवहन के मामले में डंपर मालिक व चालक पर 48150 रुपए जुर्माना

हरदा| एडीएम कोर्ट ने अवैध रेत परिवहन के मामले में डंपर मालिक व चालक पर 48150 रुपए जुर्माना किया है। जानकारी के मुताबिक 29 अक्टूबर खनिज निरीक्षक ने टिमरनी में निरीक्षण किया। इस दौरान डंपर क्रमांक एमपी 13 एच 1198 में 4.26 घन मीटर रेत बिना रायल्टी के मिली। एडीएम कोर्ट ने मालिक दीपक पिता रामचंद्र पैड़वा निवासी करोदिया जिला उज्जैन व चालक प्रकाश पिता पीराजी निवासी उज्जैन पर 48150 रुपए अर्थदंड किया है।