Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

बंगला, खरीदने वाले और बेचने वाले पर केस, अरेस्ट

बंगला, खरीदने वाले और बेचने वाले पर केस, अरेस्ट

मुंबई, मुंबई की गोमदेवी पुलिस ने एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। कारोबारी पर आरोप है कि उसने आयकर विभाग द्वारा सील किया गया अपना बंगला बेच दिया। आईटी ने उसका गोराई का यह बंगला 5.5 करोड़ रुपये टैक्स डिफॉल्टर होने के बाद अटैच किया था। पुलिस ने बताया कि चिनमन पटेल का मेटल फैब्रिकेशन का व्यवसाय है। उसके खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के तहत केस दर्ज किया है। उसे मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया और फिर न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि चिनमल पटेल की संपत्ति का 2009 और 2013 में मूल्यांकन किया गया था। आईटी विभाग ने पाया कि उन्होंने आयकर से बचने के लिए फर्जी खरीद की रसीदें लगाईं। उनके पास अघोषित संपत्ति भी पाई गई। आयकर विभाग ने यह भी पाया कि उन्होंने कई संपत्तियां भी खरीदी हैं। उनके ऊपर 5.5 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पाई गई। उन्होंने आयकर विभाग का यह टैक्स नह
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की वजह से विधानसभा चुनावों में हारी बीजेपी

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की वजह से विधानसभा चुनावों में हारी बीजेपी

मुंबई, महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत और मध्‍य प्रदेश में शानदार प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा है कि 'पप्‍पू' अब परमपूज्‍य हो गया है। बता दें कि राहुल गांधी को उनके विरोधी 'पप्‍पू' नाम से बुलाते हैं और इसी के जरिए एमएनएस अध्‍यक्ष राज ठाकरे ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस को यह जीत ऐसे समय पर मिली है जब राहुल गांधी के अध्‍यक्ष बनने का एक साल पूरा हो गया है। राज ठाकरे ने कहा, 'गुजरात में राहुल गांधी अकेले थे, यहां तक कि कर्नाटक और अब यहां भी। अब पप्‍पू परमपूज्‍य हो गया है। क्‍या उनके नेतृत्‍व को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर स्‍वीकार किया जाएगा? आप देख रहे हैं।' उन्‍होंने बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला। राज ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह की वजह से पार्टी की हार सुनिश्चित थी। उन्‍होंने क
बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और अमित शाह को दिखाया चाय बेचते

बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और अमित शाह को दिखाया चाय बेचते

मुंबई, पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की करारी शिकस्‍त के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह का मुखौटा पहनकर उन्‍हें चाय बेचते हुए दिखाया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे बेटी और महाराष्‍ट्र के शोलापुर से विधायक परिणीति शिंदे भी मौजूद थीं। इस तस्‍वीर के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी ने तीखा पलटवार किया। स्‍मृति इरानी ने एक ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने करियर की शुरुआत बेहद साधारण तरीके से की थी। आज के इस घमंड भरे जश्‍न में मेहनतकश लोगों के प्रति वह मानसिकता सामने आ गई जो उनसे नफरत करती है। और अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं। बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी के अंदर अहंक
मुंबई मनपा की ओर से ठाणेकरों को रोजाना १५० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति

मुंबई मनपा की ओर से ठाणेकरों को रोजाना १५० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति

मुंबई : मुंबई मनपा की ओर से ठाणेकरों को रोजाना १५० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है। प्रशासन अब ठाणे में होनेवाली पानी आपूर्ति के कर में ५० प्रतिशत की वृद्धि करनेवाला है। १५ वर्षों के बाद पहली बार यह वृद्धि की जा रही है। शहर से बाहर होनेवाले पानी आपूर्ति पर कर वृद्धि करने की नीति के तहत पानी कर बढ़ाया जा रहा है। इस आशय का प्रस्ताव मंंजूरी के लिए स्थायी समिति में लाया जाएगा। इसके बाद इसे अमल में लाया जाएगा। बता दें कि मुंबई को रोजाना ३,९०० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति सात झीलों से की जाती है, जिसमें से १५० मिलियन लीटर पानी ठाणे और भिवंडी को सप्लाई किया जाता है। मनपा अधिनियम १८८८ कलम २०० के तहत ठाणे को पानी आपूर्ति की जाती है। पिछले कई वर्षों से पानी कर में कोई वृद्धि नहीं हुई थी। इस पार्श्वभूमि पर मनपा क्षेत्र के अंतर्गत लागू दर, बाहरी इलाकों के लिए लागू दर व महाराष्ट्र जल संपदा नियमन
माल्या के प्रत्यर्पण में भारत की विजय, आर्थर रोड जेल की बैरक तैयार

माल्या के प्रत्यर्पण में भारत की विजय, आर्थर रोड जेल की बैरक तैयार

नई दिल्ली : शराब कारोबारी विजय माल्या का प्रत्यर्पण के तहत भारत को सौंपने के मामले में ब्रिटेन की अदालत ने फैसला सुना दिया है। कर्ज धोखाधड़ी के मामलों में लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने माल्या के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। विजय माल्या के भारत में प्रत्यर्पण का मामला राज्य सचिव को भेजा गया है। सीबीआई ने इस फैसले का स्वागत किया है। सीबीआई के प्रवक्ता ने इस पर कहा कि हम उसे (माल्या को) जल्द भारत लाने की और मामले को निष्कर्ष तक पहुंचाने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस केस पर काफी मेहनत की है। हम तथ्य व कानून दोनों पक्षों में मजबूत हैं, इसीलिए प्रत्यर्पण प्रक्रिया का पालन करते समय हम विश्वस्त थे। माल्या के लिए तैयार है आर्थर रोड जेल का बैरक एक तरफ जहां लंदन में भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के हिंदुस्थान प्रत्यर्पण पर सुनवाई का दिन है, वहीं दूसरी तरफ मुंबई मे
मीरा-भाइंदर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ी

मीरा-भाइंदर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ी

भाइंदर : मीरा-भाइंदर शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले एक वर्ष में शहर के हजारों लोग इनके शिकार हुए हैं, जबकि कुत्तों की आबादी को रोकने के लिए मनपा उनकी नसबंदी करती है लेकिन पिछले कई महीनों से नसबंदी का काम निधि के अभाव में बंद पड़ा है। ज्ञात हो कि मीरा-भाइंदर शहर में कुत्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गली, सड़क, मुहल्ले में आवारा कुत्तों से लोग परेशान हैं। पिछले कुछ महीनों से मनपा द्वारा किया जानेवाला नसबंदी कार्यक्रम भी ठप पड़ा हुआ है इसलिए लगातार कुत्तों के शिकार लोग हो रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों के आंकड़े देखें तो कुत्तों के काटने से घायल मरीजों की संख्या २०१८ में बढ़ गई है। २०१५ में मनपा के सभी अस्पतालों में कुल ६,७०४ मरीजों का इलाज हुआ था जबकि २,०१६ में कुत्ता काटे मरीजों की संख्या ६,९९५ थी, तो २०१७ में यह संख्या ७,०३१ हो गई और २०१८ के नवंबर तक
इंसान के शरीर में भी सूअर का दिल धड़केगा, यानी अब हृदय के लिए अंगदाताओं पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं

इंसान के शरीर में भी सूअर का दिल धड़केगा, यानी अब हृदय के लिए अंगदाताओं पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं

मुंबई : दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों की जान बचाने का एकमात्र उपाय हृदय प्रत्यारोपण है। वर्तमान में मुंबई की स्थिति यह है कि मरीजों के अनुपात में डोनर बहुत ही कम हैं। नतीजतन डॉक्टरों व मरीजों के अंगदान की बाट जोहनी पड़ती है। कुछ खुशनसीबों को हृदय मिल जाता है लेकिन कई को अपनी जान गंवानी पड़ती है लेकिन शोधकर्ताओं ने अब इसका भी विकल्प खोज लिया है। शोधकर्ताओं ने हाल ही में सूअर का दिल बबून (लंगूर) में प्रत्यर्पित किया और वे इसमें सफल भी रहे है। माना जाता है कि सूअर और इंसानी शरीर के अवयव काफी हद तक मेल खाते हैं, ऐसे में शोधकर्ताओं ने अब डॉक्टरों में यह उम्मीद जगा दी है कि आनेवाले कुछ वर्षों में इंसान के शरीर में भी सूअर का दिल धड़केगा। यानी अब हृदय के लिए अंगदाताओं पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। बता दें कि हिंदुस्थान में हृदय रोग के चलते वर्ष २०१६ में लगभग ६० लाख लोगों की मृत्यु होने की
युवा पीढ़ी पर ऑनलाइन चैटिंग और गेमिंग का जुनून सवार,  पब्जी ने पागल किया रे!

युवा पीढ़ी पर ऑनलाइन चैटिंग और गेमिंग का जुनून सवार, पब्जी ने पागल किया रे!

मुंबई : शौक और मजे के लिए शुरू की गई चीजों की आदत नकारात्मक परिणाम देने लगती है। इसी शौक की सूची में मोबाइल पर खेला जानेवाला ऑनलाइन गेम पब्जी की लत देश के लाखों युवाओं को लग चुकी है। पब्जी का नशा लोगों के सिर पर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि न तो उन्हें अपने भविष्य की चिंता है और न ही रोजमर्रा के कामों से कोई लेना-देना बच्चों और युवाओं के इस पागलपन से परेशान अभिभावकों ने अब उनके लिए मनोचिकित्सकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। बता दें कि युवा पीढ़ी पर ऑनलाइन चैटिंग और गेमिंग का जुनून सवार है। इसमें पब्जी ने अधिकतर युवाओं को इस कदर पागल कर दिया है कि वे पढ़ाई-लिखाई छोड़कर दिन में १० से १२ घंटे लगातार ऑनलाइन गेम खेलने में बिता रहे हैं। हेल्थ स्प्रिंग क्लिनिक के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सागर मूंदड़ा ने बताया कि प्रतिदिन कम से कम एक बच्चे के मोबाइल एडिक्शन से परेशान होकर अभिभावक उसे क्लिनिक लेकर आते हैं।
ठाणे जिले के शहरी और ग्रामीण भागों के राष्ट्रीय महामार्ग और अन्य सड़कों पर कुल १०७ ब्लैक स्पॉट

ठाणे जिले के शहरी और ग्रामीण भागों के राष्ट्रीय महामार्ग और अन्य सड़कों पर कुल १०७ ब्लैक स्पॉट

ठाणे : ठाणे जिले के शहरी और ग्रामीण भागों के राष्ट्रीय महामार्ग और अन्य सड़कों पर कुल १०७ ब्लैक स्पॉट होने की डरावनी जानकारी सामने आई है। जिला अधिकारी कार्यालय के सड़क सुरक्षा समिति में इस बात का खुलासा अधिकारियों द्वारा किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण भागों में कचरों को जलाने से उत्पन्न हुए धुएं और डिवाइडर तोड़े जाने के कारण इन ब्लैक स्पॉटों का निर्माण हुआ है। बता दें कि ठाणे जिले से होकर जानेवाले महामार्ग और सड़कों पर कुल १०७ ब्लैक स्पॉट मौजूद हैं। इन ब्लैक स्पॉटों पर दुर्घटना के बाद मृतकों की संख्या अधिक पाई गई है। ठाणे शहर में राष्ट्रीय महामार्ग पर १८, राज्य महामार्ग पर १२ और अन्य सड़कों पर कुल २९ ब्लैक स्पॉट मौजूद हैं, इसी प्रकार ग्रामीण भागों में राष्ट्रीय महामार्ग पर २७, राज्य महामार्ग पर ११ ब्लैक स्पॉट हैं तो वहीं नई मुंबई भाग में १० ब्लैक स्पॉट मौजूद हैं। इसी प्रकार द्रु
शराब पीते समय दो गुटों के बीच हुए झगड़े में २२ वर्षीय सिराज शेख की हत्या हुई थी

शराब पीते समय दो गुटों के बीच हुए झगड़े में २२ वर्षीय सिराज शेख की हत्या हुई थी

मुंबई : साल भर पहले साकीनाका में हुई हत्या की गुत्थी साकीनाका पुलिस ने सुलझा ली है। शराब पीते समय दो गुटों के बीच हुए झगड़े में २२ वर्षीय सिराज शेख की हत्या हुई थी। अब सिराज की बरसी से पहले हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों का कहना है कि सिराज के साथी ने खुद को अपराधी बताकर उन्हें डराने की कोशिश की थी। झगड़े के दौरान धौंस जमाने के लिए हत्यारों ने भी खुद को अपराधी बताया और फिर कौन बड़ा अपराधी है? इस होड़ में हुई हाथापाई में सिराज की मौत हो गई थी। पुलिस उपायुक्त अनिल कुंभारे के अनुसार बीते वर्ष दिसंबर में मोहिली विलेज स्थित परेरावाड़ी में सिराज शेख की हत्या हुई थी। हत्यावाले दिन रात में सिराज वहां अपने मित्र के साथ शराब पी रहा था। वहीं थोड़ी दूरी पर कुछ और लोग शराब पी रहे थे। अचानक वे लोग सिराज की ओर आने लगे। सिराज और उसके साथी को लगा कि वे लुटेरे हैं और उनका मोबाइल आदि छीनने क