Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

कानून की आंखों में धूल झोंककर बार के नीचे ‘अंडरवर्ल्ड’ (तहखाना) आबाद ,११ बार बालाओं सहित ३८ लोग गिरफ्तार

कानून की आंखों में धूल झोंककर बार के नीचे ‘अंडरवर्ल्ड’ (तहखाना) आबाद ,११ बार बालाओं सहित ३८ लोग गिरफ्तार

मीरा रोड : कानून की आंखों में धूल झोंककर बार के नीचे ‘अंडरवर्ल्ड’ (तहखाना) आबाद हो रहा है। नए साल के जश्न के पहले लॉज-बीयर बार में तैयारियां जोरों पर हैं। लिहाजा पुलिस भी सक्रिय हो गई है। ऐसी ही एक कार्रवाई में पुलिस ने जब छापा मारा तो बीयर बार के तहखाने में चल रहे ताकधिनाधिन का खुलासा हुआ और जब पुलिस बार के नीचे आबाद अंडरवर्ल्ड में पहुंची तो बार बालाओं समेत ३८ लोग मिले। नव वर्ष के आगमन की आहट पर मीरा-भाइंदर परिसर के बीयर बार सजने लगे हैं। कानून की अनदेखी कर चार की जगह दस से पंद्रह बार बालाएं बारों में काम कर रही हैं। हालांकि परमिशन से ज्यादा लड़की छुपाकर रख रहे बार मालिक इसे नव वर्ष में धंधे का फंडा बना रहे हैं। ऐसी ही एक तैयारी का भंडाफोड़ मीरा रोड पुलिस ने छापा मारकर किया है। पुलिस ने तहखाने में छुपाई गई ११ बार बालाओं सहित ३८ लोगों को हिरासत में लिया है। रात रंगीन बनाने के लिए मीरा-भाइं
झुग्गी-झोपड़ियों में रहनेवाले गरीब बच्चों की भूख मिटाएगा ‘रोटी घर’

झुग्गी-झोपड़ियों में रहनेवाले गरीब बच्चों की भूख मिटाएगा ‘रोटी घर’

मुंबई : झुग्गी-झोपड़ियों में रहनेवाले गरीब बच्चे जिन्हें पौष्टिक आहार नहीं मिलता, जिनके लिए दिन में एक समय के खाने का जुगाड़ भी मुश्किल है। ऐसे गरीब बच्चों के मसीहा के रूप में पहचाने जानेवाले चीनू क्वात्रा अब १,१०० बच्चों का पेट भरेंगे। ‘खुशियां फाउंडेशन’ के माध्यम से चीनू और उनके कुछ दोस्तों द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘रोटी घर’ के द्वारा अब मुंबई और ठाणे के ८ स्थानों पर १,१०० बच्चों और ७० वृद्धों का पेट भरा जाएगा। बता दें कि चीनू और उनके कुछ दोस्तों ने एक साल पहले ५ दिसंबर, २०१७ को १०० जरूरतमंद बच्चों को पौष्टिक खाना खिलाना शुरू किया था। अब इसी क्रम में आगे बढ़कर यह दल १०० की जगह १,१०० जरूरतमंद बच्चों का पेट भरेगा। शाम को ५.३० बजते ही ये बच्चे हाथों में प्लेट लिए कतार लगाकर खाना लेने के लिए खड़े हो जाते हैं। रोटी घर के द्वारा इन बच्चों को प्रतिदिन दाल, चावल और अचार दिया जाता है। इसी के साथ ही क
मीरा-भाइंदर शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या से आम लोग काफी परेशान,पुराने खड़े वाहनों का नहीं होता टोचन

मीरा-भाइंदर शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या से आम लोग काफी परेशान,पुराने खड़े वाहनों का नहीं होता टोचन

भाइंदर : मीरा-भाइंदर शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या से आम लोग काफी परेशान हैं। एक तो शहर में बढ़ती वाहनों की संख्या ऊपर से यातायात पुलिस स्टाफ की कमी के साथ-साथ सड़क किनारे पार्क किए गए पुराने वाहनों का टोचन नहीं होना भी इसका मुख्य कारण है। ज्ञात हो कि मीरा-भाइंदर की आबादी आज दस लाख के ऊपर है। शहर की बढ़ती आबादी के कारण ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इन समस्याओं का मुख्य कारण पुलिस बल की कमी, लोगों द्वारा पुरानी गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा कर छोड़ देना। पुराने वाहनों के व्यापारी द्वारा सरेआम सड़क किनारे वाहन खड़ा करना सहित सड़क किनारे महीनों से खड़े वाहन का टोचन न होना है। सभी होटलों के सामने गाड़ी पार्क होना इसके कारण हैं। टोचन विभाग द्वारा शहर के सिर्फ वैसी गाड़ियों का टोचन किया जाता है जिस गाड़ी पर फाइन लगाकर चालान काटा जा सके, जबकि वैसे खड़े वाहनों पर हाथ नहीं लगाते जो कई महीनों से खराब स्थि
बढ़ती ठंड से नारियल की बिक्री पर पड़नेवाली भारी मार

बढ़ती ठंड से नारियल की बिक्री पर पड़नेवाली भारी मार

मुंबई : ठंडी के दिनों का जहां मुंबईकरों को बेसब्री से इंतजार रहता है, वहीं गर्मियों में सबको नारियल का पानी पिलाकर ठंड और राहत पहुंचानेवाले नारियल विक्रेताओं के ठंडी में भी पसीने छूट रहे हैं। नारियल विक्रेताओं की इस पीड़ा का मुख्य कारण बढ़ती ठंड से नारियल की बिक्री पर पड़नेवाली भारी मार है। दिसंबर का महीना शुरू होते ही लोग नारियल पानी पीना कम कर देते हैं, जिसकी वजह से नारियल विक्रेताओं की बिक्री पर भारी असर देखने को मिल रहा है। कुछ नारियल विक्रेता जहां इस समय नारियल पानी के साथ अन्य फल बेचने को मजबूर हो रहे हैं, वहीं अन्य को अपने पॉकेट खर्च के साथ समझौता करना पड़ रहा है। ठंड के दिनों में लोगों को प्यास कम लगने के कारण लोग नारियल पानी कम पीते हैं। परेल के नारियल विक्रेता अनंत पाल ने बताया कि नवंबर तक जहां रोज ८०-९० नारियल बिकते हैं, वहीं हर साल दिसंबर आने तक यह आंकड़ा लुढ़ककर ५० तक पहुंच जाता है
मनपा की ४० किमी दूर से बिजली लाने और बिजली कटौती की समस्या से भी  मिलेगी निजात

मनपा की ४० किमी दूर से बिजली लाने और बिजली कटौती की समस्या से भी मिलेगी निजात

मुंबई : मुंबई को जलापूर्ति करनेवाले तालाबों में सौर ऊर्जा और पवन चक्की के प्रकल्प लगाकर जल्द ही मनपा महीने में लाखों रुपए बचाएगी। इससे न सिर्फ बिजली के लिए होनेवाला खर्च बचेगा बल्कि मनपा की ४० किमी दूर से बिजली लाने और बिजली कटौती की समस्या से भी निजात मिलेगी। बता दें कि पिसे पांजरापोल जलाशय में २५० किलोवॉट का प्लांट स्थापित करने के बाद अब वहां पर बिजली उत्पादन के लिए ५४५ किलोवाट ऊर्जा उत्पन्न करने का एक और प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिससे मनपा द्वारा महीने भर में होनेवाला लाखों रुपए का खर्चा बचाया जाएगा। इसी के साथ मध्य वैतरणा झील के परिसर में भी मनपा द्वारा ग्रीन बिजली का अधिक उपयोग करने के लिए पवन चक्की और सौर ऊर्जा के प्रकल्प शुरू करने का निर्णय लिया गया है। मध्य वैतरणा झील में प्रतिदिन ८० से १०० किलोवॉट बिजली उत्पादन का कार्य होगा। जलापूर्ति विभाग के प्रमुख अभियंता अशोक कुमार तावड़िया
दिवाली के बाद लोग नाताल और नव वर्ष के स्वागत की तैयारी, फुल हुए एमटीडीसी के रिसॉर्ट

दिवाली के बाद लोग नाताल और नव वर्ष के स्वागत की तैयारी, फुल हुए एमटीडीसी के रिसॉर्ट

मुंबई : दिवाली के बाद लोग नाताल और नव वर्ष के स्वागत की तैयारी में जुट जाते हैं। इस मौके पर अधिकांश लोग शहर से दूर किसी लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर जाना पसंद करते हैं। जैसे कि कोई हिल स्टेशन हो या तटीय इलाका लेकिन पिकनिक पर जाने में सबसे बड़ी अड़चन रात में ठहरने की होती है। नव वर्ष और नाताल के दौरान बड़ी संख्या में लोग सुहाने मौसम का मजा लेने के लिए पर्यटन स्थलों की ओर जाते हैं इसलिए होटलों में कमरों की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में होटल व्यवसायी कमरों का रेट बढ़ा देते हैं। महंगे कमरों में ठहरना हर किसी के लिए संभव नहीं होता इसलिए लोग महाराष्ट्र टूूरिजम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमटीडीसी) के रिसॉर्ट में ठहरना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यहां कमरे किफायती होते हैं लेकिन इस बार कई पर्यटकों के नव वर्ष के जश्न की तैयारी फीकी पड़ सकती है क्योंकि एमटीडीसी के रिसॉर्ट एक महीने पहले से ही फुल हो चुके हैं। बता दें क
मध्य रेल के उपनगरीय खंडों पर रविवार को मुलुंड-माटुंगा अप स्लो लाइन पर सुबह 11.10 बजे से दोपहर 3.40 बजे तक पॉवर ब्लॉक रहेगा

मध्य रेल के उपनगरीय खंडों पर रविवार को मुलुंड-माटुंगा अप स्लो लाइन पर सुबह 11.10 बजे से दोपहर 3.40 बजे तक पॉवर ब्लॉक रहेगा

मुंबई, मध्य रेल के उपनगरीय खंडों पर रविवार को मुलुंड-माटुंगा अप स्लो लाइन पर सुबह 11.10 बजे से दोपहर 3.40 बजे तक पॉवर ब्लॉक रहेगा। इसकी वजह से मध्य रेल की लोकल सेवाएं लगभग साढ़े पांच घंटे प्रभावित रहेंगी। सुबह 10.37 बजे से दोपहर 3.31 बजे तक ठाणे से छूटने वाली अप स्लो लाइन की सभी सेवाएं मुलुंड-माटुंगा स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर चलाई जाएंगी तथा मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर, कुर्ला एवं सायन स्टेशन पर रुकेंगी और माटुंगा से अप स्लो लाइन पर चलाई जाएंगी। सुबह 11.04 बजे से दोपहर 3.06 बजे तक कल्याण से छूटने वाली अप फास्ट लाइन की गाडियां अपने संबंधित हाल्ट के अलावा दिवा, मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर तथा कुर्ला स्टेशन पर रुकेंगी और अपने गंतव्य स्टेशन पर 15 मिनट देरी से पहुंचेगी। सुबह 10.16 बजे से दोपहर 2.54 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली डाउन फास्ट लाइन की गाड़िय
बीएमसी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘आपली चिकित्सा’ के अंतर्गत खून जांच के लिए मरीजों को पैसे देने पड़ेंगे

बीएमसी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘आपली चिकित्सा’ के अंतर्गत खून जांच के लिए मरीजों को पैसे देने पड़ेंगे

मुंबई, बीएमसी की महत्वाकांक्षी परियोजना 'आपली चिकित्सा' के अंतर्गत खून जांच के लिए मरीजों को पैसे देने पड़ेंगे। बीएमसी पहले मरीजों के लिए यह सेवा नि:शुल्क देने वाली थी। बीएमसी ने सफाई दी है कि जांच सुविधा का बेवजह इस्तेमाल रोकने के लिए इस पर शुल्क लगाने का फैसला किया है। खून की जांचों के लिए कितना शुल्क लिया जाएगा, इसको लेकर एक राय नहीं बन पा रही है। इसी के चलते यह प्रॉजेक्ट आगे नहीं बढ़ पा रहा है। बीएमसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'आपली चिकित्सा' शुरू करने की तैयारियां आखिरी पड़ाव पर हैं, लेकिन पैसों पर फैसला होना बाकी है। सूत्रों के मुताबिक, सामान्य जांच के लिए 100 रुपये, जबकि स्पेशल जांच के लिए करीब 200 रुपये देने पड़ सकते हैं। हालांकि यह शुल्क एक जांच के लिए न होकर, पूरे पैकेज के लिए होगा। इसमें एक बार शुल्क देने के बाद मरीज कई तरह की जांच करा सकेंगे। क्या है आपली चिकित
नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र में 13 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 17 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित लड़की का आरोप है कि यह घटना बुधवार को हुई, जिसके बाद लड़की के परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है। और अधिक जानकारी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है।
सीबीआई ने पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका का विरोध किया

सीबीआई ने पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका का विरोध किया

मुंबई, सीबीआई ने मुंबई की अदालत में पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए दलील दी कि वह अपनी सौतेली बेटी शीना बोरा की हत्या की साजिश में शामिल थे और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। मुखर्जी ने पिछले महीने दायर की गई अपनी जमानत याचिका में अपराध में संलिप्तता से इनकार किया था। सीबीआई के न्यायाधीश जे. सी. जगदले के समक्ष दायर अपने जवाब में सीबीआई ने कहा कि उनकी जमानत याचिका को खारिज किया जाना चाहिए क्योंकि पीटर, 'शीना बोरा के अपहरण एवं हत्या के वीभत्स अपराध में शामिल थे' और उनके खिलाफ लगे आरोपों को सिद्ध करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं। एजेंसी ने कहा कि अभियोजन पक्ष के प्रत्यक्षदर्शियों में आईपीएस अधिकारी देवेन भारती, मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की पूर्व निजी सहायिका काजल अग्रवाल और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय ने पीटर के अपनी पत्नी इंद्राणी के साथ इस आपराधिक साजिश