Friday, October 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नवी मुंबई, नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 33 लापरवाह बाइक चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। अबतक ऐसे ऐसे बाइक चालकों के विरुद्ध आर्थिक दंड लगाए जाते थे। इसे लेकर अनुशासनहीन बाइक चालक लापरवाही बरतते थे। पर इस बार ट्रैफिक पुलिस इन चालकों के विरुद्ध संबंधित न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी। नियमानुसार न्यायालय से इन बाइक चालकों को छह महीने तक की सजा अथवा एक हजार रुपये आर्थिक दंड की सजा मिल सकती है। इन पर तय मानक से अधिक र‌फ्तार से बाइक चलाने, अपनी व दूसरों की जान खतरे में डालने, सिग्नल तोड़ने, फुटपाथ पर बाइक चलाने, विपरीत दिशा में बाइक चलाने, प्रवेश निषेध (नो-एंट्री) चिह्नित सड़क में घुसकर बाइक चलाने, पैदल चलने वालों के लिए खतरा बनने तथा यातायात के अन्य नियमों को तोड़ने व उनकी उपेक्षा करने जैसे आरोप लगाए गए हैं। नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अब अपने अधिकार क्षेत्र में ट्रैफि
मोहर्रम पर निकले जुलूस, मातम में डूबे अकीदतमंद

मोहर्रम पर निकले जुलूस, मातम में डूबे अकीदतमंद

मुंबई : मुसलमानों के आखिरी पैगम्बर (संदेश वाहक) के नवासे की शहादत के गम में शुक्रवार को शहर भर में जगह-जगह जुलूस निकाले गए। मुहर्रम की 10 तारीख (आशूरा) को हर साल इमाम हुसैन की याद में ये जुलूस निकाले जाते हैं। जुलूसों में 'या हुसैन', 'या अली' के नारे लगाए गए और आह व चीखों से पूरा माहौल गमगीन हो गया। निकाले गए जुलूसों में लाखों लोग शामिल हुए। आशूरा से पहले, पिछले 9 दिनों में भी शहर के कई शिया मुस्लिम संगठनों ने सभाएं आयोजित कीं और मातम मनाया। पुलिस की सख्त निगरानी में अखिल भारतीय अदारा तहफ्फुज हुसैनियत का जुलूस गंभीर मातम के साथ जैनबिया मस्जिद, इमामबाड़ा से शुरू हो कर, रहमताबाद कब्रस्तान में खत्म हुआ। इस मौके पर शिया मुस्लिम संगठन की कई बड़ी शख्सियतें मौजूद थीं, जिनमें मिर्जा अशफाक, मिर्जा याकूब, मिर्जा जाफर अब्बास, सफदर करमानी के अलावा असजद नाजी और कई मौलाना मौजूद थे। इस मौके पर खुदामए सुगर
पटरियों पर चल रहा है काम, कामायनी का बदलेगा रूट

पटरियों पर चल रहा है काम, कामायनी का बदलेगा रूट

मुंबई: पश्चिम-मध्य रेल के भोपाल मंडल पर हबीबगंज और इटारसी के बीच तीसरी लाइन के कार्य के लिए स्टेशन यार्ड सुधार के अन्तर्गत नान-इंटरलॉककिंग कार्य के कारण मध्य रेल से रवाना होने वाली कुछ ट्रेनों का रूट प्रभावित होगा। डायवर्ट की गई डाउन ट्रेनें दिनांक 25.9.2018 से 1.10 2018 तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्रमांक 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामयानी एक्सप्रेस को डायवर्ट करके वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलाया जाएगा। दिनांक 26.9.2018 से 2.10 2018 तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्रमांक 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को डायवर्ट करके वाया ओहन-जबलपुर-इटारसी-कानपुर सेंट्रल होकर चलाया जाएगा। डायवर्ट की गई अप ट्रेनें दिनांक 25.9.2018 से 1.10 2018 तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्रमांक 11072 वाराणसी- लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामयानी एक्सप्रेस को डायवर्ट करके वाया कटनी-जबलपुर-इ
गणपति विसर्जन में चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

गणपति विसर्जन में चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

वसई : पालघर जिलेभर में बुधवार को सात दिन के गणपति का धूमधाम से विसर्जन किया गया। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। इस अवसर पर पालघर पुलिस द्वारा कड़ा बन्दोबस्त किया गया था। जगह जगह सड़कों पर पुलिस तैनात रही। साथ ही पुलिस का डीजे स्कॉड भी डीजे वालों पर नजर बनाएं रखा था। विसर्जन जुलूसों के दौरान भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। गणेशोत्सव के सातवें दिन दोपहर बाद से गणेश प्रतिमाओं की विदाई शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही। जिले के नायगांव, वसई, नालासोपारा, विरार, सफाला, पालघर, बोईसर, केलवा, दहाणू मनोर, विक्रमगढ़, जव्हार, मोखाडा, तलासरी व वाडा के समुद्र किनारों व आसपास के तालाबों पर विसर्जन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी मुंबई : अनंत चतुर्दशी पर रविवार को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान मुंबई पुलिस ने निगरानी के लिए पांच हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इस काम के लिए ड्रोन व
जल्द बनेगी जर्जर राम मंदिर रोड :एमएमआरडीए

जल्द बनेगी जर्जर राम मंदिर रोड :एमएमआरडीए

मुंबई : राम मंदिर स्टेशन से मूवी स्टार सिनेमा तक का रोड मॉनसून के बाद बनेगा। एमएमआरडीए ने स्थानीय जनप्रतिनिधि संदीप पटेल को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। मूवी स्टार सिनेमा से राम मंदिर का रास्ता जर्जर अवस्था में होने के चलते हजारों यात्रियों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। पटेल लंबे समय से एमएमआरडीए से इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि राम मंदिर स्टेशन बनने की वजह से इस रास्ते पर आवाजाही काफी बढ़ गई है। यह पूरा इलाका एमएमआरडीए के अधीन आता है।
दिन में 8 घंटे के बजाय 12 घंटे खुले रहेंगे मुंबई के उद्यान

दिन में 8 घंटे के बजाय 12 घंटे खुले रहेंगे मुंबई के उद्यान

मुंबई: मुंबईकरों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया है। अब मुंबई में सभी गार्डंस 8 घंटे के बजाय 12 घंटे खुले रहेंगे। बीएमसी कमिश्नर अजय मेहता की मंजूरी के साथ ही सोमवार से यह फैसला लागू हो जाएगा। विधायक सरदार तारा सिंह सहित कई नागरिक संगठन काफी समय से यह मांग कर रहे थे। मुंबई में करीब 750 गार्डंस में समय के नए बोर्ड लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले यह प्रस्ताव कमिश्नर के पास भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिली है। आदित्य का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में: युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे नाइट लाइफ की पहल को आगे बढ़ाने के लिए गार्डंस को 11 बजे तक खुले रखने की मांग कर रहे थे। दरअसल, कॉर्पोरेट ऑफिसों से लेट छूटने वाले बहुत से कर्मचारियों की भी यह मांग थी। सुरक्षा कारणों से यह प्रस्ता‌व मान्य नहीं किया गया है। अधिक समय तक खुले रखे जाने का फैसला स्वागतयोग्य है। यह देर से लिया गया, लेकिन सही फैसला है। इ
यस बैंक पर रिजर्व बैंक की कार्रवाई

यस बैंक पर रिजर्व बैंक की कार्रवाई

मुंबई : शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स ने एक वक्त अचानक 1500 से ज्यादा अंकों का गोता लगा दिया। एक और ब्लैक फ्राइडे की आशंका ने निवेशकों की धड़कनें थाम दीं। राहत की बात यह रही कि बाजार जितनी तेजी से गिरा, उतनी ही तेजी से संभला भी। सेंसेक्स 279.62 अंक (0.75 प्रतिशत) और निफ्टी 91.25 अंक (0.81 प्रतिशत) टूटे। सेंसेक्स 37 हजार अंकों से नीचे बंद हुआ। गिरावट का मुख्य कारण यस बैंक के सीईओ राणा कपूर के खिलाफ रिजर्व बैंक की सख्ती मानी जा रही है। आरबीआई ने राणा को 31 जनवरी, 2019 तक पद पर बने रहने की इजाजत दी है, लेकिन यस बैंक को 4 महीने के भीतर उनका उत्तराधिकारी चुनने का आदेश दिया है। यस बैंक को झटका यस बैंक के सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल समय से पहले खत्म करने के आरबीआई के फैसले का बैंक के शेयरों पर काफी असर पड़ा है। लिस्टिंग के बाद से यस बैंक के शेयरों में यह सबसे
शादी का झांसा देकर मुंबई की एक्ट्रेस संग अलवर में रेप, दर्ज हुआ केस

शादी का झांसा देकर मुंबई की एक्ट्रेस संग अलवर में रेप, दर्ज हुआ केस

मुंबई. राजस्थान के अलवर के नीमराणा में मुंबई की एक एक्ट्रेस ने एक 25 वर्षीय युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का केस दर्ज करवाया है। अभिनेत्री ने मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में युवक के खिलाफ जीरो एफआईआर में रेप का केस दर्ज कराया, जिसके बाद इसे अलवर पुलिस को सौंप दिया गया है। अपनी शिकायत में अभिनेत्री ने बताया कि उसकी युवक से मुलाकात साल 2014 में मुंबई मे हुई थी, जब वो कॉलेज में साथ पढ़ रहे थे। इसके बाद सोशल मीडिया के जरिये दोनों की दोबारा बातचीत शुरू हुई। बात करते-करते दोनों की दोस्ती गहरी हो गई जिसके बाद उन्होंने मिलने का फैसला लिया। युवक से मिलने के लिए अभिनेत्री अगस्त में मुंबई से दिल्ली आई। दिल्ली आने पर युवक ने अभिनेत्री की मुलाकात अपने परिवार से कराई। इसके बाद दोनों ने राजस्थान के नीमराना जाने का तय किया। अभिनेत्री का आरोप है कि युवक ने 4 सितंबर को अलवर के नीमराना में उसका रेप क
महाराष्ट्र के हिंगोली में ट्रक और एसयूवी में टक्कर, 6 यात्रियों की मौत

महाराष्ट्र के हिंगोली में ट्रक और एसयूवी में टक्कर, 6 यात्रियों की मौत

मुंबई. महाराष्ट्र के हिंगोली में शुक्रवार तड़के एक ट्रक और टाटा सूमो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को हिंगोली के सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे हुई दुर्घटना: पुलिस के मुताबिक, दोनों गाड़ियां एक ही दिशा में जा रही थी इसी दौरान टाटा सूमो (MH 37 V 2444) की साइड से ट्रक से टक्कर हो गई। दुर्घटना के शिकार हुए सभी 6 लोग वाशिम जिले के रहने वाले शिवसेना कार्यकर्ता थे। ये एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे।

पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

वसई : वसई-पश्चिम के पांचूबंदर गांव में आपसी रंजिश के चलते जवाहिर साहनी बर्मा (34) नामक युवक पर दो आरोपियों जनार्दन साहनी व संजीव साहनी ने पत्थरों और बीयर की बोतल से हमला कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, गंभीर जख्मी होने से उसे मुंबई रेफर किया गया, जहां ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। वसई पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।