Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

भाजपा विधायक कदम पर फूटा महिलाओं का गुस्सा

भाजपा विधायक कदम पर फूटा महिलाओं का गुस्सा

मुंबई : आशिकों की मांग पर लड़कियों को भगाने में मदद का ऑफर देने वाले भाजपा विधायक राम कदम के खिलाफ राज्य भर में महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा है। पुणे की एक युवती ने सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट करके राम कदम को चुनौती दी कि भगाना तो दूर की बात है, अगर हिम्मत है तो जरा छूकर दिखाओ। मराठवाडा की एक महिला ऐडवोकेट स्वाति नखाते पाटील ने राम कदम को चुनौती दी है कि अगर उन्होंने महिलाओं से सार्वजनिक माफी मांगे बिना मराठवाडा में पैर रखा, तो उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर चप्पल से पीटा जाएगा। एक अन्य महिला ने अपने विडियो में कदम को चुनौती दी है कि अगर उन्होंने किसी भी लड़की की तरफ बुरी नजर डाली, तो उनकी दोनों आंखें निकाल लेंगी। पुणे से विडियो पोस्ट करने वाली युवती: हिम्मत है, तो छूकर दिखाओ ऐडवोकेट स्वाति नखाते पाटील: मराठावाडा में पैर रखा तो दौड़ा-दौड़ा कर चप्पल से पीटा जाएगा मुंबई से चुनौती देने वाली महिला: क
BMC ने गंवाया गोरेगांव के दिंडोशी में 1.38 लाख वर्ग मीटर का प्लॉट

BMC ने गंवाया गोरेगांव के दिंडोशी में 1.38 लाख वर्ग मीटर का प्लॉट

मुंबईः गोरेगांव के दिंडोशी में 1.38 लाख वर्ग मीटर का प्लॉट गंवाने वाली बीएमसी की कार्यपद्धति पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। स्थाई समिति की बैठक में भी इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी के ग्रुप नेता रईस शेख ने मामले को उठाते हुए डिवेलपमेंट प्लान (डीपी) और लॉ विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। इससे पहले जोगेश्वरी में भी प्लॉट गंवाने को लेकर बीएमसी में भारी हंगामा हो चुका है। दिंडोशी मामले में भी बीएमसी उच्च न्यायालय में केस हारकर जमीन गंवा चुकी है। माहुल की तर्ज पर बीएमसी दिंडोशी में परियोजना प्रभावितों के लिए हजारों घर बनाने की तैयारी में थी। तत्कालीन अडिशनल कमिश्नर अनिल दिग्गीकर द्वारा इस मामले में विशेष बैठक आयोजित कर प्रक्रिया तेज करने का निर्देश भी दिया गया था। कैसे मिलेंगी सुविधाएं डीपी में आरक्षित भूखंड हाथ से निकल जाने से मुंबई का विकास काफी हद तक प्रभावित हो सकत
महाराष्ट्र में निर्माण पर लगी रोक हटी

महाराष्ट्र में निर्माण पर लगी रोक हटी

नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने ठोस कचरा प्रबंधन नियमों के तहत नीति तैयार न करने के कारण कई राज्यों के कंस्ट्रक्शन पर रोक पर बुधवार को सुनवाई के बाद उत्तराखंड और महाराष्ट्र सरकार की गुहार पर इन दोनों राज्यों में निर्माण कार्य पर लगी रोक हटा दी। सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को महाराष्ट्र और उत्तराखंड सहित कई राज्यों द्वारा कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी थी। इसी दौरान उत्तराखंड सरकार की ओर से अर्जी दाखिल करके कहा गया कि राज्य में बड़ी संख्या में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं और कई कृत्रिम तलाब बन गए हैं। ऐसे में निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई जानी चाहिए। साथ ही कहा कि नीति तैयार कर ली गई है और जल्द ही कैबिनेट के सामने रखी जाएगी। अदालत में महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक हटाने की गुहार लगाई गई। महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया कि उनके यहां ठोस कचरा प्रबंधन नियमों

महाराष्ट्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में किया दावा सबूत हैं इसलिए किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः महाराष्ट्र सरकार नेबुधवार को सर्वोच्च न्यायालय में दावा किया कि पांच वामपंथी विचारकों को सरकार से असहमति के उनके नजरिए के कारण नहीं, बल्कि प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) से उनके संपर्कों के ठोस सबूत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दावा किया कि ये सभी सीपीआई (माओवादी) के सक्रिय मेंबर हैं और माओवादी अजेंडे के तहत हिंसा, संपत्तियों को नुकसान और समाज में अराजकता फैलाने की साजिश में लगे थे। उच्चतम न्यायालय इस मामले में गुरुवार को सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में ऐक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज, गौतम नवलखा, अरुण फरेरा, तेलुगू कवि वरवर राव और वेरनॉन गोन्जाल्विस को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस पर विवाद के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने इन्हें घरों में ही नजरबंद करने का निर्देश दिया था और कहा था कि असहमति लोकतंत्र का सेफ्टी वॉल्व है, अगर असहमति की इजाजत नहीं दें
ड्रग सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

ड्रग सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

मुंबई : नशे के कारोबारियों की सूचना मिलने के बाद अंबोली पुलिस के सीनियर पीआई भरत गायकवाड ने पुलिस अधिकारी दया नायक को अंधेरी के लोखंडवाला में कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद जाल बिछाकर सहकार नगर में ड्रग सप्लाई करने आए नाइजरियाई नागरिक ओल्युयंका ओपयेमी ख्री (29) को पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से करीब 33 लाख की 472 ग्राम कोकीन जब्त की गई।
लोकल ट्रेन का पत्थरबाज पकड़ा गया

लोकल ट्रेन का पत्थरबाज पकड़ा गया

ठाणे : दिवा स्टेशन पर लोकल ट्रेन में महिला यात्री को पत्थर मार कर जख्मी करने वाले सुरेश पवार को ठाणे रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कसारा-सीएसटी तेज लोकल के विकलांग डिब्बे में सुरेश पवार सोया था। दिवा स्टेशन पर डिब्बे में चढ़े यात्री ने पवार को जगाकर उतारा, तो वह नाराज हो गया। पवार ने एक पत्थर यात्री को मारा, बच जाने पर उसने दूसरा पत्थर चलाया, जो ट्रेन के आगे बढ़ जाने से महिला यात्री शकुंतला को लगा और वह घायल हो गई।
मुंबई के कॉलेज छात्रों को चाहिए सबसे महंगी ड्रग

मुंबई के कॉलेज छात्रों को चाहिए सबसे महंगी ड्रग

मुंबई : मुंबई में कोकीन, हेरोइन, एमडी ड्रग्स की जब्ती जब-तब होती रहती है, पर जांच एजेंसियों को पता चला है कि कॉलेज स्टूडेंस के बीच इन दिनों दुनिया की सबसे महंगी ड्रग- एमडीएमए भी बहुत डिमांड में है। ऐसी ही 14 ग्राम एमडीएमए को सोमवार को वी पी रोड से जब्त किया गया। डीसीपी शिवदीप लांडे के अनुसार, हमने इस केस में 56 साल के सलीम खान को गिरफ्तार किया है। वह वी पी रोड की खालसा लेन में एक झोपड़ी में रहता था। जांच में पता चला है कि वह किसी कॉलेज स्टूडेंट को यह ड्रग देने आया था। पुलिस उसके ग्राहकों की शिनाख्त कर रही है। आजाद मैदान ऐंटि नार्कोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष भालेकर ने बताया कि सलीम पिछले कई सालों से नशे के इस कारोबार में है। उनके अनुसार, एमडीएमए ड्रग की प्रति ग्र्राम कीमत करीब दस हजार रुपये है। अमूमन कोकीन बाजार में 6 से 7 हजार रुपये प्रति ग्राम बेची जाती है। एमडी ड्रग का मार्
मीरा-भाईंदर मनपा मिटाना चाहती है शहीदों के निशान

मीरा-भाईंदर मनपा मिटाना चाहती है शहीदों के निशान

पांच साल बाद याद आया, कुछ और रखा था चौराहे का नाम मीरारोड : एक तरफ मीरा-भाईंदर मनपा (एमबीएमसी) शहीद मेजर कौस्तुभ राणे का स्मारक बनाने का आश्वासन दे रही है, वहीं दूसरी तरफ 26/11 के शहीदों की याद में बने 'अमर जवान चौक' का नाम बदलकर 'जाफरी सायगी चौक' कर दिया है। मनपा के इस रवैये से स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त है और वे इसे 26/11 के शहीदों का अपमान बता रहे हैं। मामला यह है कि वर्ष 2006-07 में मीरारोड के अय्यप्पा मंदिर स्थित चौक का नाम ‘जाफरी सायगी चौक' कर दिया गया था, लेकिन तब स्थानीय लोगों के विरोध के कारण चौक का निर्माण नहीं कराया गया और उसे रोक दिया गया। इसके बाद 26 दिसंबर 2012 को मनपा ने एक करार करते हुए नित्यानंद पांडे को उपरोक्त चौक निर्माण की इजाजत दी। नित्यानंद पांडे बताते हैं कि 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने इस चौक का नाम 'अमर जवान चौक' करने की मांग की थी, जिसे
अपहरण के शक में व्यक्ति की पिटाई

अपहरण के शक में व्यक्ति की पिटाई

वसई : तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के संतोष भुवन इलाके में एक व्यक्ति की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। लोगों का आरोप था कि यह व्यक्ति वाकनपाडा इलाके से एक 8 साल की बच्ची का अपहरण कर उसे पहाड़ी पर ले गया। तब से बच्ची नहीं मिल रही है। मौके पर पहुंची तुलींज पुलिस ने घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। साथ ही जांच पड़ताल के बाद तथाकथित अगवा बच्ची को पेल्हार गांव के एक घर से खोजकर परिजन को सौंप दिया है।
महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा आज

महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा आज

मुंबई : भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष (शेकाप) की मुंबई इकाई ने महंगाई, भ्रष्टाचार और शिक्षा क्षेत्र में फैली अनियमितताओं के खिलाफ बुधवार को मोर्चा निकालने का ऐलान किया है। शेकाप मुंबई के महासचिव रघुनाथ महाले के मुताबिक मोर्चे की शुरुआत दोपहर 1 बजे होगी। पार्टी के माहिम कॉजवे स्थित कार्यालय से शुरू होकर मोर्चा एस.वी.रोड होते हुए बांद्रा पूर्व में कोर्ट सिग्नल से कला नगर, म्हाडा कार्यालय, एमआयजी क्लब, चेतना कॉलेज, होकर कलेक्टर ऑफिस तक जाएगा। मोर्चे का नेतृत्व विधायक जयंत पाटील, बालाराम पाटील और राजेंद्र कोरडे करेंगे।