Tuesday, October 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, शिवसेना विधायक ने भेजा इस्तीफा

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, शिवसेना विधायक ने भेजा इस्तीफा

मुंबई महाराष्ट्र में आरक्षण की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन वापस जरूर हो गया है लेकिन इसे लेकर सियासत अब और तेज हो गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी की सत्तारूढ़ सरकार पर हमला बोला है, वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर शिवसेना विधायक हर्षवर्धन जाधव ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उधर, सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि सरकार मराठा समुदाय से बात करने को तैयार है। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा है कि शिवसेना और बीजेपी इसका राजनीतिक फायदा उठाकर जनता से उनके पक्ष में वोट करने को कह रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी (कांग्रेस) को इस आंदोलन से राजनीतिक फायदा मिलेगा ऐसे आरोप झूठे हैं और इसका सवाल ही नहीं उठता। चव्हाण ने कहा, 'आंदोलन से हम राजनीतिक लाभ लें, यह सवाल ही नहीं उठता। आप कब तक चर्चाओं के नाम पर लोगों को धोखा देंगे? बीजेपी और शिवसेना लोगों को उनके
बीजेपी के अंदर चल रही है देवेंद्र फडणवीस को हटाने की बात: संजय राउत

बीजेपी के अंदर चल रही है देवेंद्र फडणवीस को हटाने की बात: संजय राउत

मुंबई मराठा आरक्षण के लिए फिर से शुरू हुए आंदोलन के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अंदर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को बदलने की बात चल रही है। उनके इस दावे को बीजेपी ने अफवाह बताकर खारिज कर दिया है। बता दें कि राउत राज्यसभा के सदस्य हैं, जिनकी पार्टी शिवसेना महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन में है। उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान स्थिति चिंताजनक है और राज्य सरकार इससे निपटने में सक्षम नहीं है। राउत ने कहा, ‘राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के लिए अंतिम निर्णय अमित शाह और नरेन्द्र मोदी करेंगे लेकिन बीजेपी के अंदर मुख्यमंत्री को बदलने की बात चल रही है।’ बीजेपी ने संजय राउत के दावे को किया खारिज बीजेपी प्रवक्ता माधव भंडारी ने राउत के दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘सरकार और मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं और स्थिर हैं। पार्ट
जीएसटी ने की गुटखा तस्करों की ‘राह’ आसान, ड्रग्स की तस्करी बढ़ी

जीएसटी ने की गुटखा तस्करों की ‘राह’ आसान, ड्रग्स की तस्करी बढ़ी

मुंबई, एक साल पहले जब देश भर में जीएसटी शुरू हुआ, तो ऑक्ट्रॉय बंद हो गया। मुंबई पुलिस का मानना है कि ऑक्ट्रॉय बंद होने की वजह से मुंबई में प्रतिबंधित गुटखा और ड्रग्स की तस्करी बढ़ी है। एक पुलिस अधिकारी ने एनबीटी से कहा कि ऑक्ट्रॉय के बहाने महाराष्ट्र के टोल नाकों पर अलग-अलग नगरपालिकाओं द्वारा ट्रकों की चेकिंग होती रहती थी। ट्रक मालिक और ट्रक ड्राइवर तब दोनों डरे रहते थे कि उनके ट्रकों में रखा अवैध सामान कभी भी पकड़ा जा सकता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होता। अब किसी खास टिप पर ही जांच एजेंसियों द्वारा ट्रकों की चेकिंग की जाती है। उसी में कई बार ड्रग्स या गुटखा मिलता है। ऐसा ही करीब साढ़े 13 लाख रुपये कीमत का गुटखा दो दिन पहले साकीनाका के गोदामों से जब्त किया गया। डीसीपी नवीन चंद्र रेड्डी, सीनियर इंस्पेक्टर किशोर सावंत और अब्दुल रऊफ शेख की जांच में पता चला कि यह गुजरात से लाया गया था। महाराष्ट्र
अनियंत्रित जगुआर ने 10 कारों को मारी टक्कर, 4 घायल

अनियंत्रित जगुआर ने 10 कारों को मारी टक्कर, 4 घायल

मुंबई मुंबई के वर्सोवा इलाके में सोमवार देर रात एक अनियंत्रित लग्जरी जगुआर कार ने 10 कारों को रौंदते हुए 4 लोगों को भी घायल कर दिया। घटनास्थल से भागने की फिराक में कार ड्राइवर ने बिल्डिंग के गेट पर भी टक्कर मार दी लेकिन स्थानीय लोग उसे पकड़ने में कामयाब रहे। घायलों में से दो को इलाज के लिए कूपर अस्पताल भिजवाया गया। आरोपी शख्स की पहचान हितेश गोल्छा के रूप में हुई। घटना वर्सोवा के एसवीपी नगर में रात साढ़े 8 बजे से 9 बजे के आस-पास की है। आरोपी को स्थानीय लोगों ने एसवीपी रोड जंक्शन के पास घेर लिया। जब स्थानीय कार रुकवाने में कामयाब हुए तो उन्होंने कार की विंडशील्ड और विंडो तोड़कर नुकसान पहुंचाया। इस वजह से आरोपी हितेश कार से बाहर निकलने को मजबूर हुआ और स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच के लिए कार जब्त कर ली है। मामले क
बांद्रा में लोकल ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

बांद्रा में लोकल ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

मुंबई उपनगर बांद्रा स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन से टकराकर 25 वर्षीया एक महिला की मौत हो गई और उसके दो बच्चे घायल हो गए। राजकीय रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम प्रीति गुप्ता और उसके दो बच्चे प्लैटफार्म नंबर पांच पर खड़े थे। उसी दौरान गुप्ता ट्रेन से टकरा गईं। उन्होंने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं है और घटना किस तरह हुई, इसकी पड़ताल की जा रही है। यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। रेलवे पुलिस ने महिला और उसके दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
भयखाला जेल में बीमार कैद‍ियों की संख्‍या पहुंची 85, दो गर्भवती भी शाम‍िल

भयखाला जेल में बीमार कैद‍ियों की संख्‍या पहुंची 85, दो गर्भवती भी शाम‍िल

मुंबई भायखला जेल में बंद 85 महिला कैदियों, 1 पुरूष कैदी और 4 महीने के एक बच्चे को उल्टी, दस्त, जी मचलने और पेट में दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में शुक्रवार को जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया। खबर लिखे जाने तक सभी की स्थिति सामान्य बताई गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती लक्षणों के अनुसार कैदियों की तबीयत दूषित खाने या पानी से खराब हुई लगती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बृहन्‍मुंबई महानगरपाल‍िका (बीएमसी) और एफडीए ने भायखला जेल से खाने और पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। महिला कारावास में 210 कैदी हैं। कैदियों से बातचीत के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात खाना खाने के बाद से ही कुछ महिला कैदियों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हो रही थी। जेल के डॉक्टरों ने उन्हें दवा दी। स्थिति में सुधार न होता देख शुक्रवार की सुबह कुछ मरीजों को जेजे अस्पताल लाया ग
मुंबई में शुरू हुआ सस्ते घरों का सफर, 9018 घरों की न‍िकलेगी लॉटरी

मुंबई में शुरू हुआ सस्ते घरों का सफर, 9018 घरों की न‍िकलेगी लॉटरी

मुंबई महानगर में सपनों का अपना घर हो ऐसा हर कोई चाहता है, लेकिन मुंबई की तरह एमएमआर रीजन पर भी घरों के दाम आसमान छूने लगे हैं। शायद यही वजह है कि हजारों लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। ऐसे लोगों के लिए म्हाडा कोकण बोर्ड और प्रधानमंत्री आवास योजना सपनों के मकान को पूरा करना का जरिया बन गए हैं। 2 साल बाद म्हाडा कोकण बोर्ड ने विरार, ठाणे, मीरा रोड और कल्याण के आस-पास 9018 घरों की लॉटरी निकालने का निर्णय किया है। शुरू हुआ आवेदन म्हाडा कोकण बोर्ड लॉटरी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। म्हाडा की वेबसाइट http://lottery.mhada.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
उंगली के अंत‍िम संस्‍कार के ल‍िए पर‍िजन लगा रहे थाने के चक्‍कर

उंगली के अंत‍िम संस्‍कार के ल‍िए पर‍िजन लगा रहे थाने के चक्‍कर

मुंबई इसी साल जनवरी महीने में बीएमसी के नायर अस्पताल में हुए एमआरआई हादसे के 6 महीने बाद भी मृतक राजेश मारू की उंगली परिवार वालों को नहीं मिली है। उंगली के लिए परिवार वाले अस्पताल, पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मारू की उंगली कालिना स्थित फरेंस‍िक लैब में रखी है। मारू के रिश्तेदार हरीश सोलंकी ने बताया, 'उंगली पाने के लिए हम महीने से एक से दूसरी जगह चक्कर लगा रहे हैं। इस बारे में हम अस्पताल से लेकर संबंधित सभी संस्थानों पर जा रहे हैं, जहां से हमें उंगली के बारे में कुछ पता चल सके। हमें बताया गया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करना होगा।' उंगली का होगा अंतिम संस्कार मारू की उंगली का उनका परिवार अंतिम संस्कार करना चाहता है। इसी बीच, कालिना स्थित फरेंस‍िक लैब से एक बड़ी बात सामने आई है। लैब से मिली जानकारी के अनुसार, मारू की उंगली डीएनए अनैलेसिस के
अविश्वास प्रस्ताव से कुछ घंटे पहले शिवसेना का मोदी सरकार को झटका, नहीं करेंगे समर्थन

अविश्वास प्रस्ताव से कुछ घंटे पहले शिवसेना का मोदी सरकार को झटका, नहीं करेंगे समर्थन

अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले शिवसेना ने मोदी सरकार को समर्थन नहीं करने का फैसला किया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का बहिष्कार करेगी. राउत ने कहा कि वोटिंग के दौरान शिवसेना सांसद गैरहाजिर रहेंगे. इससे पहले आज सामना में लिखा गया है कि इस समय देश में तानाशाही चल रही है. इसका समर्थन करने की जगह वो जनता के साथ जाना चाहेगी. 543 सांसदों वाली लोकसभा में इस वक्त 11 सीटें खाली हैं. य़ानी लोकसभा में सांसदों की मौजूदा संख्या 532 है. इस लिहाज से बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 267 सीटों का है. फिलहाल बीजेपी के 272 सांसदों के साथ सरकार के पक्ष में कुल 295 सांसद हैं. ये आंकड़ा 313 का होता, लेकिन शिवसेना ने अपना रुख साफ नहीं किया है. उधर विरोध में 147 सांसद हैं, जबकि शिवसेना के 18 सांसदों को मिलाकर यह संख्या 165 हो जाएगी. अब तक 90 सांसद अविश्वास प्रस्ताव क
अब रिश्वत ली या दी, तो 3 से 7 साल की सजा

अब रिश्वत ली या दी, तो 3 से 7 साल की सजा

नई दिल्ली लोकसभा के बाद राज्यसभा ने भी भ्रष्टाचार निवारण विधेयक-2018 को मंजूरी दे दी है। इस बिल के कानून बनने के बाद रिश्वत लेने वाले ही नहीं, देने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई का रास्ता खुल जाएगा। ऐसे मामलों में अदालतों को दो साल के अंदर फैसला देना होगा। अगर कोई रिश्वत लेने या देने का दोषी पाया जाता है, तो उसे तीन से सात साल तक की सजा हो सकती है और रिश्वत से हासिल की गई किसी भी तरह की संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा। लोकपाल या लोकायुक्त की भूमिका: विपक्ष ने इस बिल पर हुई बहस के दौरान कहा कि इसमें अभी काफी सुधार की जरूरत है। उसका कहना था कि इस बिल में किसी भी आरोपी सरकारी कर्मी पर मुकदमा चलाने के लिए लोकपाल या लोकायुक्त की अनुमति की जरूरत होगी, लेकिन न तो देश में अभी तक लोकपाल की नियुक्ति हुई है और न कई राज्यों में लोकायुक्त की। पेन, डायरी जैसे गिफ्ट रिश्वत की श्रेणी में : कार्मिक मामलों के