Monday, October 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

11वीं मंजिल पर खुले लिफ्ट के दरवाजे, केबिन गायब, गार्ड की मौत

11वीं मंजिल पर खुले लिफ्ट के दरवाजे, केबिन गायब, गार्ड की मौत

मुंबई बड़ी-बड़ी इमारतों में तकनीकी खराबी के कारण निर्दोष लोग अपनी जान गंवाते हैं। ऐसा ही एक मामला बांद्रा की 18 मंजिला इमारत में सामने आया है जहां एक लिफ्ट के खाली शाफ्ट में 11वीं मंजिल से गिरने से एक सिक्यॉरिटी गार्ड की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लिफ्ट में आई तकनीकी खराब के कारण केबिन पहुंचने से पहले ही दरवाजे खुल गए थे। गार्ड यह देख नहीं सका और 11 मंजिल नीचे जा गिरा। लोक निर्माण विभाग के लिफ्ट इंस्पेक्टर्स ने लिफ्ट का परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट और प्राथमिक जांच के आधार पर बांद्रा पुलिस यह तय करेगी कि आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा या नहीं। बताया गया है कि राधेश्याम हरिजन हिल रोड पर एवरेस्ट सोसायटी में लगभग 10 साल से काम कर रहे थे। केबिन 17वीं मंजिल पर, 11वीं मंजिल पर खुले दरवाजे मंगलवार सुबह करीब 8:45 बजे हरिजन 11वीं मंजिल पर थे। वह लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे। बताया
कारोबारियों की ‘हार’ के बीच ऐसे बदल रहा महाराष्ट्र

कारोबारियों की ‘हार’ के बीच ऐसे बदल रहा महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में 23 मार्च से एक बार इस्तेमाल वाले बैग्स, चम्मच, प्लेट्स, PET और PETE बोतलों और थर्मॉकोल उत्पादों के उत्पादन, इस्तेमाल, बिक्री, डिस्ट्रिब्यूशन और स्टोरेज पर बैन लगा दिया गया था। सरकार ने बैन लागू करने के लिए 23 जून तक का समय दिया था। इसका असर धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है। बैन से न सिर्फ ग्राहकों बल्कि दुकानदारों और उद्योगों पर भी असर पड़ रहा है। उधर, कई लोगों ने प्लास्टिक की जगह दूसरे विकल्पों को अपनाना भी शुरू कर दिया है... पुणे के एक रेस्तरां ने स्टील के टिफिन में खाना डिलिवर करना शुरू किया है। जो लोग रेस्तरां आकर टेक-अवे ऑर्डर लेकर जाते हैं, उन्हें 200 रुपये सिक्यॉरिटी जमा करनी होती है जो रिफंड हो जाती है। मुंबई की एक दुकान पर ग्राहकों को प्लास्टिक बैन के बारे में सूचित करता हुआ बोर्ड। बता दें बैन के तहत पहली बार उल्लंघन होने पर 5000 रुपये जुर्माना, दूसरी बार 10,000 रुपय
पब के अंदर फायरिंग, हरियाणा का बिजनसमैन हिरासत में

पब के अंदर फायरिंग, हरियाणा का बिजनसमैन हिरासत में

मुंबई हरियाणा के एक बिजनसमैन को मुंबई के एक बार में खुलेआम फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। घटना 24 जून की है। बताया जा रहा है कि बिजनसमैन ने पब के अंदर अपनी एक दोस्त की पार्टी के दौरान फायरिंग की। अंधेरी स्थित बार में बिजनसमैन अपने तीन दोस्तों और एक बॉडीगार्ड के साथ आया था। उसने पार्टी के लिए बार का वीआईपी सेक्शन बुक किया था। हैरानी की बात यह है कि पब के मैनेजमेंट ने आरोपी को बंदूक के साथ अंदर आने की इजाजत दे दी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर बंदूक दिखाते शख्स की तस्वीरें और विडियो भी पोस्ट कर दीं। आरोपी की पहचान राकेश कालरा के रूप में हुई है। राकेश ने अपनी एक मित्र के जन्मदिन की पार्टी आयोजित की थी। विवाद के बाद फायरिंग सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में लड़कियां भी बंदूक के साथ पोज देती दिख रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, राकेश और उसके दोस्तों का बार मैनेजमेंट के साथ विवा
‘इंटेलिजेंट टेक्नॉलजी’ की मदद से मुंबई में स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करेगी रेलवे

‘इंटेलिजेंट टेक्नॉलजी’ की मदद से मुंबई में स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करेगी रेलवे

मुंबई मुंबई में मध्य रेलवे ने उपनगरीय स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंटेलिजेंट टेक्नॉलजी का सहारा लेने की योजना बनाई है। भीड़ के आधार पर विभिन्न स्टेशनों को चिन्हित किया गया है जहां विडियो द्वारा विश्लेषण कर डाटा सैंपल निकाले जाएंगे। यदि सैंपल में निर्धारित पैमाने से ज्यादा भीड़ जमा होने के संकेत मिलेंगे, तो कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित किया जाएगा। बता दें कि पिछले वर्ष एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर भीड़ के कारण हुए हादसे के बाद रेलवे की तरफ से ये सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। सीसीटीवी टेक्नॉलजी से चेहरों की पहचान के अलावा, वाहनों की पहचान और निर्धारित क्षेत्र में लोगों की संख्या भी गिनी जा सकती है। उसी क्षेत्र में लोगों द्वारा कितना समय बिताया गया, संदेहास्पद हलचल, अनियंत्रित भीड़ का विश्लेषण भी सीसीटीवी तकनीक से किया जा सकता है। उपरोक्त किसी भी मानक में हलचल होने पर कंट्रोल रूम
उबर कैब में यात्रा के दौरान महिला पत्रकार के साथ हुई मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

उबर कैब में यात्रा के दौरान महिला पत्रकार के साथ हुई मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई: कैब में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं.ताजा मामला मुंबई का है जहां एक कैब में महिला पत्रकार पर हमला किया गया. यह पूरी घटना लोअर परेल इलाके की है. पीड़ित महिला पत्रकार के अनुसार आरोपी महिला कैब में उसके साथ सफर कर रही थी. इसी दौरान दूसरी महिला ने कैब चालक से इस बात पर लड़ाई शुरू कर दी कि वह ज्यादा किराया दे रही है इसके बाद उसे बाद में क्यूं छोड़ा जा रहा है. इस पर जब महिला पत्रकार ने कैब चालक के बचाव में बोलने की कोशिश की तो आरोपी महिला ने उसके साथ बदसलूकी की और उसके साथ मारपीट भी की गौरतलब है कि महिला पत्रकार ने इस घटना के बाद एक बाद एक कई ट्वीट किए और फेसबुक पर भी इस घटना का जिक्र किया. महिला ने सोशल साइट पर लिखा कि एक अन्य महिला ने उबर की सवारी के लिए सबसे अधिक भुगतान ’ करने के बावजूद उसे आखिर में छोड़ने की शिकायत कीपत्रकार ने कहा कि जब उसने मामले में हस्तक्ष
नौकरी के दौरान दोस्ती, फिर दुष्कर्म कर बनाया एमएमएस

नौकरी के दौरान दोस्ती, फिर दुष्कर्म कर बनाया एमएमएस

मुंबई मुंबई में एक महिला से नौकरी के दौरान एक शख्स ने दोस्ती की। इसके बाद आरोपी ने महिला का दुष्कर्म कर एमएमएस बनाकर वायरल करने की धमकी दी। दरअसल, यह मामला वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक युवती से काफी दिनों से परिचित है। आरोपी एक आईटी संस्थान में काम कर रहा है। सीनियर पीआई रविंद्र बडगुजर ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया। इस मामले में अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वर्सोवा पुलिस इस घटना में हर पहलू की जांच कर रही है।
आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़नेवालों का आभार व्यक्त करेंगे पीएम मोदी।

आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़नेवालों का आभार व्यक्त करेंगे पीएम मोदी।

मुंबई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मुंबई पहुंच रहे हैं, जहां पर वह उन लोगों से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त करेंगे, जिन्होंने आपातकाल के दौरान लड़ाई लड़ी थी। मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने न्यूमरीन लाइंस स्थित बिरला मातोश्री सभागृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे। सुबह 10 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम को ‘1975 आपातकाल: लोकतंत्र की अनिवार्यता- विकास मंत्र- लोकतंत्र’ नाम दिया गया है। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार और अन्य लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) की तीसरी सालाना बैठक का भी शुभारंभ करेंगे। 'आपातकाल की काली रात भुलाई नहीं जा सकती' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछ
छोटे दुकानदारों की आमदनी पर पड़ा फर्क, धंधा में ग‍िरावट

छोटे दुकानदारों की आमदनी पर पड़ा फर्क, धंधा में ग‍िरावट

मुंबई महानगर में प्लास्टि बैन का असर खुदरा व्यापारियों और छोटे होटलों पर देखने को मिला। दुकानदारों के अनुसार, वैकल्पिक व्यवस्था मौजूद न होने से धंधे में खासी गिरावट आई है। आम दिनों की तुलना में काम-धंधे में 40 से 50 प्रतिशत की कमी आई है। इतना ही नहीं, दुकानदारों ने तो पार्सल देना ही बंद कर दिया है। इससे आम लोगों को सोमवार के दिन चाय की चुस्की तक के लिए कार्यालयों से बाहर निकल कर जाना पड़ा। बता दें कि बीएमसी द्वारा मुंबई महानगर में प्लास्टिक बैन कर इसका उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को कई जगहों पर बीएमसी की टीम ने बैन प्लास्टिक पदार्थों की जांच की। साथ ही दुकानदारों पर कार्रवाई की। इसमें कई जगहों पर बीएमसी को इसका विरोध तक झेलना पड़ा। सांभर, दाल और शरबत पार्सल बंद मुंबई महानगर में स्थित छोटे भोजनालयों, चाय की दुकानों और जूस सेंटरों ने प्लास्टिक बैन होने और अन
बारिश ने धोयीं BMC की तैयारियां, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

बारिश ने धोयीं BMC की तैयारियां, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

मुंबई मुंबई में साउथवेस्ट मॉनसून अपने रूप में आने लगा है। कई दिनों से जारी बारिश और भी भारी होती जा रही है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पेड़ और इमारतें गिरने से जान-माल का नुकसान हुआ है। साथ ही जगह-जगह जलभराव से लोगों को परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भी ऐसे हालात जारी रहने का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को शहर के कई इलाकों में भारी और मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। विभाग ने बुधवार तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक बारिश के साथ ही तूफान शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में आ सकता है। कुछ जगहों पर बुधवार तक भारी और बेहद भारी बारिश हो सकती है।खुली तैयारियों की पोल इससे पहले रविवार और सोमवार को मुंबई और पालघर में 250 मिलीमीटर जबकि दहाणु में 230 मिलीमीटर बारिश हुई। सोमवार को
मंत्र‍ियों जैसा रुतबा द‍िखाने के ल‍िए मुंबई के ठग ने बनाया शानदार चेंबर

मंत्र‍ियों जैसा रुतबा द‍िखाने के ल‍िए मुंबई के ठग ने बनाया शानदार चेंबर

मुंबई कांदिवली के मिलिंद लवाते को ठगी के जरिए करोड़पति बनना था। उसे पता था कि लोगों को इंप्रेस करने के लिए उसे कोई 'रुतबा' दिखाना पड़ेगा। इसीलिए उसने बाजार में अपनी छवि बड़े सरकारी बाबू के तौर पर पेश की और अपने केबिन को इस तरह बनवाया कि लोगों को लगे कि वे किसी मंत्री के चेंबर में बैठे हैं। उसे पिछले सप्ताह मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। सोमवार को दिल्ली पुलिस भी उससे पूछताछ और उसकी कस्टडी लेने मुंबई आई। दिल्ली में उसने किसी व्यक्ति को 60 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का वादा किया था और कमिशन के तौर पर उससे 6 करोड़ रुपये ले लिए थे। मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अघिकारी के अनुसार, मिलिंद पहले दूध की थैलियां बेचा करता था। बाद में वह रीयल इस्टेट बिजनेस में आ गया। मकान बेचने पर उसे 2 प्रतिशत कमिशन मिलता था। धीरे-धीरे उसका बैंक बैलेंस बढ़ने लगा। कई बार ऐसा हुआ कि उसका दिखाया घर किसी ग्राहक क