Sunday, October 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

बेस्ट की दो बसों के बीच कुचल गई युवती, मौत, ड्राइवर ह‍िरासत में

बेस्ट की दो बसों के बीच कुचल गई युवती, मौत, ड्राइवर ह‍िरासत में

मुंबई कुर्ला में शुक्रवार को एक दुखद हादसे में 22 साल की बैंककर्मी सबा मुर्तजा शेख की मौत हो गई। यह हादसा रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा में स्थित बेस्ट के बस स्टॉप पर सुबह 9:30 बजे हुआ। सबा बीकेसी स्थित अपने कार्यालय जाने के लिए बस पकड़ रही थीं। रास्ता पार करते समय वह पीछे (रिवर्स) की जाती और पहले से खड़ी दूसरी बस के बीच फंसकर कुचल गईं। उन्हें तुरंत भाभा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रूट क्रमांक 320 की बस को रिवर्स कर रहे चालक संजय पवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बेस्ट प्रशासन ने इस घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। कुर्ला पश्चिम से बीकेसी, बांद्रा, साकीनाका और अंधेरी जाने के लिए रोज लाखों लोग बस या रिक्शा पकड़ते हैं। स्टेशन से डेढ़-दो किलोमीटर दूर तक यहां फुटपाथ ही नहीं है। लोगों को मजबूरन सड़क पर मौजूद वाहनों के बीच से जान हथेली पर रखकर रास
महंगा हुआ बीडीडी वर्ली चालियों का पुनर्विकास

महंगा हुआ बीडीडी वर्ली चालियों का पुनर्विकास

मुंबई बॉम्बे डिवेलपमेंट डायरेक्टोरेट (बीडीडी) की वर्ली स्थित चालियों के पुनर्विकास का जिम्मा टाटा की कंस्टोरियम को दिया गया है। परियोजना की प्लानिंग और कोस्टिंग के बाद परियोजना में 800 करोड़ रुपये से 1000 करोड़ रुपये तक का इजाफा होने का मामला सामने आया है। हालांकि म्हाडा और टाटा कंस्टोरियम ने इसे मामूली सा इजाफा बताया है। दोनों ही तरफ से यह कहा गया है कि बड़ी परियोजनाओं में थोड़ा-बुहत कॉस्टिंग के समय फर्क आता है। बता दें कि म्हाडा ने मुंबई स्थित बीडीडी चॉलियां, जो 90 से 100 साल पुरानी हैं। उनके पुनर्विकास का निर्णय लिया था। अप्रैल, 2017 में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा चालियों के पुनर्विकास का भूमि पूजन किया गया था। बीडीडी चॉलियां तीन अलग-अलग जगहों पर स्थित हैं। ना.म. जोशी चॉल, नायगांव बीडीडी चॉल और वर्ली बीडीडी के नाम शामिल हैं। ना.म. जोशी और नायगांव स्थित बीडीडी चालियों के पुनर्व
मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रभारी बनाने का यह है मतलब…

मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रभारी बनाने का यह है मतलब…

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे को महाराष्ट्र का प्रभारी महासचिव नियुक्त किए जाने का फैसला आगामी चुनावों में महाराष्ट्र जीतने की कांग्रेस की कोशिशों का आगाज है। इसके पीछे राजनीतिक विमर्श से निकली सोची-समझी रणनीति भी है। इस फैसले में राज्य के एक पूर्व व बड़े कांग्रेसी नेता की सलाह ने भी बड़ी भूमिका निभाई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पिछले दिनों इस नेता की दिल्ली में मुलाकात हुई थी। उसी समय तय हो गया था कि महाराष्ट्र जीतना है, तो किसी वरिष्ठ अनुभवी और मराठी जानने-बोलने वाले नेता को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी जाए। इसके बाद राहुल गांधी ने पार्टी में अपने सलाहकारों से विचार विमर्श किया। इस विचार विमर्श के दौरान खड़गे का नाम निकल कर सामने आया। खड़गे को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस को शरद पवार के
महाराष्ट्र में प्लास्टिक पर लग गया बैन, पकड़े गए तो भारी जुर्माना

महाराष्ट्र में प्लास्टिक पर लग गया बैन, पकड़े गए तो भारी जुर्माना

मुंबई महाराष्ट्र में शनिवार से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लग गई है। अब किसी भी प्रकार के प्लास्टिक के इस्तेमाल, भंडारण या उत्पादन करते पाए जाने पर जुर्माना ठोका जाएगा। मुंबई समेत राज्यभर में इसके लिए छापेमारी शुरू की जाएगी। इससे पहले, प्लास्टिक के पर्याप्त विकल्प न होने के चलते पैकेजिंग समेत कुछ अन्य उत्पादों में राहत देने की पुरजोर मांग व्यापारियों की ओर से की जा रही थी। राहत की अवधि समाप्त होने के बाद यह उम्मीद टूट गई। छोटे व्यापारियों ने मैन्युफैक्चरिंग स्तर पर बड़ी कंपनियों की तर्ज पर छूट न मिलने को अन्याय बताया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने प्लास्टिक बंदी में किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी। मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी। महाराष्ट्र सरकार ने अदालत को बताया कि उसने सभी स्थानीय प्राधिकारियों से प्लास्टिक की प्रतिबंधित वस्तुओं और प्लास्टिक कचरे के संग्रहण, ढुलाई और निपटा
गलती से ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, कार ने 6 लोगों को मारी टक्कर

गलती से ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, कार ने 6 लोगों को मारी टक्कर

मुंबई. शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले धारावी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बोलेरो कार ने 6 लोगों को टक्कर मार दी। कार को एक 19 वर्षीय लड़की चला रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया। पूछताछ में लड़की ने बताया कि जब वह सिग्नल पर पहुंची तो ब्रेक मारने के जगह उसने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे गाड़ी की रफ्तार तेज हो गई। घायलों में 2 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, घटना 19 जून शाम 5:30 बजे अंबेडकर गार्डन वाई जंक्शन के पास की है। सिग्नल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। कार चलाने वाली लड़की का नाम ध्रुवी राजपाल जैन है। ध्रुवी कालबादेवी इलाके में रहती है और एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा है। ध्रुवी अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए बांद्रा जा रही थी। इसके लिए उसने किराए पर गाड़ी ली थी। गाड़ी जब धारावी पहुंची तो एक सिग्
दुष्कर्म कर गैलरी से फेंका

दुष्कर्म कर गैलरी से फेंका

मुंबई: नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसको तीसरी मंजिल की गैलरी से नीचे फेंक देने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस संबंध में एमआईडीसी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अनवर शेख (21) को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है। अनवर ने एसआरए की इमारत में वारदात को 17 जून को अंजाम दिया था। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
5 लाख की सुपारी देकर सास की कराई हत्या, दामाद और सुपारी किलर गिरफ्तार

5 लाख की सुपारी देकर सास की कराई हत्या, दामाद और सुपारी किलर गिरफ्तार

मुंबई सास के लिए दामाद का दर्जा बेटे के बराबर माना जाता है। लेकिन यही बेटा जब मां समान सास की जान का दुश्मन बन जाए, तो रिश्ते कलंकित होते हैं। मुंबई में दरकते इंसानी रिश्तों का ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी सास को ठिकाने लगाने के लिए सुपारी किलर से संपर्क साधा और फिर 5 लाख रुपये देकर हत्या करवा दी। सास की हत्या करवाने की साजिश रचने वाले दामाद की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने उसके सुपारीबाज मददगार को भी गिरफ्तार कर लिया। दामाद पर आरोप है कि उसने संपत्ति के लालच में एक जान-पहचान वाले को सास की हत्या करने की सुपारी दी थी। घटना गुजरात की है। मुंबई पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर 2017 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित घाटलोडिया पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे दो लोग थे, जो कुरियर बॉय बनकर महिला के घर में घुसे थे। उन्ह
एक और गवाह बयान से मुकरा, कुल 72 ने बदले बयान

एक और गवाह बयान से मुकरा, कुल 72 ने बदले बयान

मुंबई सोहराबुद्दीन शेख और तुलसी प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में गुरुवार को अभियोजन पक्ष का एक गवाह अपने बयान से मुकर गया। इससे इस तरह के गवाहों की कुल संख्या 72 हो गई। हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार और गवाह वसंत बारोट ने सीबीआई न्यायाधीश एस जे शर्मा के सामने गवाही दी। सीबीआई को दिए बयान में बारोट ने कहा था कि उन्होंने रेलवे पुलिस के एक कॉन्स्टेबल के आग्रह पर 27 दिसंबर 2006 को एक पुलिस टीम के लिए गुजरात के पालनपुर के लिए एक कैब का इंतजाम किया था। पालनपुर गुजरात के बनासकांठा जिले के छापरी गांव से करीब 64 किलोमीटर दूर है। छापरी गांव में शेख के सहयोगी और मुठभेड़ के गवाह बनने जा रहे तुलसी प्रजापति की दिसंबर 2006 में पुलिस द्वारा कथित रूप से हत्या कर दी गई थी। संदिग्ध गैंगस्टर शेख और उसकी पत्नी कौसर बी की नवंबर 2005 में गुजरात पुलिस द्वारा कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर
पत्नी की लाश लेकर घंटों घूमता रहा, खुदकुशी के लिए उकसाने के लिए अरेस्ट

पत्नी की लाश लेकर घंटों घूमता रहा, खुदकुशी के लिए उकसाने के लिए अरेस्ट

मुंबई अपनी मृत पत्नी को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल में ले जाने की बजाय उसकी लाश को लेकर कई घंटों तक इधर-उधर भटकने वाले एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अंधेरी (ईस्ट) के साकी नाका इलाके के निवासी सोकलाराम पुरोहित (28) 7 जून की रात 1 बजे काम से घर लौटे तो उन्हें अपनी पत्नी मनिबेन की लाश घर की सीलिंग से लटकती मिली। पुलिस ने अधिकारी ने बताया, 'पुरोहित ने अपने एक दोस्त की मदद से पत्नी को नीचे उतारा और रात के करीब ढाई बजे लेकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गए। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और पति को सलाह दी कि मृतका के शरीर को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल चले जाए।' पुरोहित अपनी पत्नी की लाश को सरकारी हॉस्पिटल में ले जाने की बजाय इधर-उधर घू
‘खराब कार’ देने पर बिजनसमैन ने ऑडी से मांगा 6.64 करोड़ रुपये

‘खराब कार’ देने पर बिजनसमैन ने ऑडी से मांगा 6.64 करोड़ रुपये

मुंबई महाराष्ट्र के बिजनसमैन और ऐक्टर सचिन जोशी ने मशहूर कार निर्माता कंपनी ऑडी पर करीब 6.64 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए केस किया है। कन्ज्यूमर प्रॉटेक्शन ऐक्ट 1986 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराते हुए सचिन जोशी ने ऑडी से मुआवजे की राशि देने की मांग की है। सचिन जोशी के अलावा पुणे के रियल एस्टेट कारोबारी अविनाश भोंसले ने भी ऑडी कंपनी पर उन्हें खराब कार की डिलिवरी देने दोनों कारोबारियों का आरोप है कि कंपनी ने उन्हें डिफेक्टिव कार की सप्लाई दी है, जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक परेशानी उठानी पड़ी है। जानकारी के अनुसार, सचिन जोशी ने ऑडी इंडिया, उसकी सब्सिडियरी कंपनी ऑडी एजी और कंपनी के मुंबई स्थित तीन सर्विस सेंटर्स के खिलाफ कन्ज्यूमर प्रॉटेक्शन ऐक्ट के तहत केस दर्ज कराते हुए मुआवजे की मांग की है। बैंक से लोन भी लिया इस केस में सचिन ने ऑडी से मुआवजे के रुप में 5 करोड़ रुपय