Sunday, October 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

अमित शाह के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ से पहले शिवेसना का वार, अकेले ही लड़ेंगे 2019 चुनाव

अमित शाह के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ से पहले शिवेसना का वार, अकेले ही लड़ेंगे 2019 चुनाव

मुंबई रूठे हुए सहयोगियों को मनाने की राह पर निकले भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के लिए उनकी संपर्क फॉर समर्थन यात्रा का पहला पड़ाव ही बेहद कठिन होने वाला है। अमित शाह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बुधवार को मुंबई में मिलने वाले हैं, लेकिन इससे ठीक पहले शिवसेना ने बीजेपी पर हमला बोला है। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में बीजेपी पर तीखे हमले किए गए हैं और दोहराया है कि 2019 के चुनाव पार्टी अकेले लड़ेगी। शिवसेना ने बीजेपी पर पालघर में हुए उपचुनाव साम-दाम-दंड-भेद से जीतने का आरोप लगाते हुए उसे किसानों और पेट्रोल के बढ़ते दामों जैसे मुद्दों पर घेरा है। इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत पहले कह चुके हैं कि मेहमान का स्वागत करना मातोश्री की परंपरा है लेकिन इस मुलाकात के लिए शिवसेना का अपना कोई अजेंडा नहीं है। उद्धव की शिकायत रही है कि बीजेपी सत्ता पाते ही शिवसेना के अहसानों को भूल
ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से मरने वालों की संख्या 65 हुई, 17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से मरने वालों की संख्या 65 हुई, 17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

अल्टेनेंगो (ग्वाटेमाला) : ग्वाटेमाला में ‘वोल्कन डे फुगो’ ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट होने के बाद मलबे से आज और शव निकाले गए.इस आपदा में मरने वालों की संख्या 65 पर पहुंच गई है.आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्ता डेविड डी लिओन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पीड़ितों की तलाश के कुछ घंटों बाद मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 65 हो गई.घटना में 46 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर है. इस आपदा से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 3,271 लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है. रविवार को 3,763 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया जिससे आसपास के इलाकों में राख के बादल छा गये.अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि पर्वत के दक्षिण छोर पर समुदायों में पीड़ितों की तलाश फिर से शुरू होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. ग्वाटेमाला की आपदा प्रबंधन एजेंसी के सर्गियो कबानास
प्री मॉनसून बारिश में 13 लोगों की मौत

प्री मॉनसून बारिश में 13 लोगों की मौत

मुंबई: मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में शनिवार रात प्री-मॉनसून की बारिश से शहरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं बारिश के कारण अलग-अलग जगहों से 13 लोगों के मरने की खबर है. इनमें से अधिकतर की मौत पानी में डूबने से हुई है. बोरीवली की इमैकुलेट कॉन्सेप्शन कॉलोनी के एक परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोग रत्नागिरी के एक पिकनिक बीच पर रविवार दोपहर डूब गए. मृतकों में मोनिका डिसूजा (44), सानोमी डिसूजा (22), रिचा डिसूजा (19) और मैथ्यू डिसूजा (18) के अलावा इनका पड़ोसी और पारिवारिक दोस्त केननेथ मास्टर्स (56) शामिल हैं. घटना रत्नागिरी के देवरुख के समीप छोटे आरे-वारे बीच की है. दुर्घटना तब घटी, जब वे प्रसिद्ध गणपतिपुले जा रहे थे. मौसम विभाग की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए, इन लोगों ने उफन रहे पानी में प्रवेश किया, लेकिन अचानक वे अरब सागर और बीच के साथ में बने एक भंवर में फंस गए. ठाणे
अंधेरी में अधिकतम 46 मिमी बारिश दर्ज

अंधेरी में अधिकतम 46 मिमी बारिश दर्ज

मुंबई: शहर के कई भागों में सोमवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और बिजली कड़की जिससे कुछ जगहों में जलजमाव हो गया. बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आपदा नियंत्रण कक्ष ने एक बयान में कहा कि अंधेरी में अधिकतम 46 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि, दहीसर में 43, धारावी में 39, वडाला में 35 और बायकुला में 33 मिलीमीटर बारिश हुई. बयान में कहा गया कि 39 जगहों पर पेड़ उखड़ने की खबर भी है तथा धारावी एवं दादर टीटी सर्कल पर ट्रैफिक अवरूद्ध हुआ
मां ने मंदबुद्धि बच्ची की हत्या कर शव खाड़ी में फेंका

मां ने मंदबुद्धि बच्ची की हत्या कर शव खाड़ी में फेंका

मुंबई ठाणे में एक महिला को उसके ससुराल वालों ने इतना परेशान किया कि उसने अपनी बच्ची की जान ले ली और उसे खाड़ी में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि 11 महीने की बच्ची मंदबुद्धि थी , जिसे महिला का पति और सास अपने घर में रखने को तैयार नहीं थे। वे बच्ची को उसके ननिहाल में छोड़ने की बात कर रहे थे और महिला को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस फायर ब्रिगेड की मदद से कलवा खाड़ी में बालिका के शव की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ठाणे के लोकमान्य नगर इलाके में रहने वाली 30 वर्षीय यशोदा किरण छेडा की दो बेटियां थीं। एक पांच साल की और दूसरी 11 माह की। इनमें छोटी बेटी सिद्धि जन्म से मंद बुद्धि थी। ससुराल में सिद्धि की देखभाल करना यशोदा के लिए परेशानी भरा हो रहा था। बताया गया है कि सास और पति ने मंद बुद्धि के चलते सिद्धि को यशोदा के मायके छोड़ने को कहा था। इसके बा
तेज हवा के साथ बारिश ने थामी लोकल की रफ्तार

तेज हवा के साथ बारिश ने थामी लोकल की रफ्तार

मुंबई प्री-मॉनसून बौछारों ने लगातार दूसरे दिन मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगाया। सोमवार शाम दक्षिण मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश की शुरुआत हुई। सबसे ज्यादा परेशानी हार्बर लाइन पर हुई जहां सीवुड और बेलापुर के बीच ओवरहेड वायर में समस्या आने के कारण लोकल सेवाएं करीब आधे घंटे तक प्रभावित रहीं। जनसंपर्क विभाग के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओवरहेड वायर पर तार फेंक दिए जाने के कारण यह समस्या हुई। इसके बाद कुछ स्टेशनों पर बिजली गुल होने की भी खबरें आई। कांजुरमार्ग स्टेशन पर कुछ समय के लिए बिजली चले जाने से लोगों को परेशानी हुई। पश्चिम रेलवे के विलेपार्ले और अंधेरी स्टेशनों के बीच कुछ समस्या होने के कारण 9 ट्रेनें डायवर्ट की गई। सूत्रों के अनुसार ट्रैक पर पेड़ गिरने के कारण ऐसा किया गया। कुछ देर बाद सीएसएमटी स्टेशन के पास ट्रैक पर पेड़ की शाखा गिरने की खबरें आने लगी। लोकल ट्रेनों के अला
सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को शौच कराना पड़ेगा भारी, हो जाएं सावधान

सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को शौच कराना पड़ेगा भारी, हो जाएं सावधान

मुंबई अगर आप भी अपने पालतू जानवरों, खासकर कुत्तों को खुले सार्वजनिक स्थानों पर शौच कराते हैं, तो सावधान हो जाएं। ऐसा करना आपको बेवजह का जुर्माना भरने को मजबूर कर सकता है। इस मामले में केवल 3 दिनों में डी वॉर्ड के तहत सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को शौच कराने वाले 10 से अधिक कुत्ते मालिकों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। बीएमसी द्वारा उपरोक्त वॉर्ड में एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है। बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह और शाम के वक्त अक्सर कुत्तों के मालिक कुत्तों को शौच कराने के लिए बाहर निकलते हैं। इससे सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलती है, जिससे वहां से आने-जाने वाले लोगों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है। वहीं, इससे बीमारियां भी फैलने का डर बना रहता है। बीएमसी की मुहिम अगस्त क्रांति मैदान,गिरगांव चौपाटी, महालक्ष्मी, मुंबई सेंट्रल, ग्रांट रोड, चर्नी रोड, प
मुंबई की ‘बुलेट’ लोकल व‍िरार के कारशेड में बन गई कबाड़

मुंबई की ‘बुलेट’ लोकल व‍िरार के कारशेड में बन गई कबाड़

मुंबई एमयूटीपी प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2009-10 में मुंबई उपनगरीय नेटवर्क की सबसे तेज लोकल का परीक्षण किया गया था। सीमेंस कंपनी द्वारा किए गए इस टेस्ट में लोकल की अधिकतम गति 140 किमी प्रति घंटा तक पहुंची थी। हमेशा दौड़ने वाली मुंबई को जहां स्पीड वाली लोकल ट्रेनों की जरूरत थी, वहीं इस लोकल का यह हश्र हुआ कि आज विरार कारशेड में पड़ी सड़ रही है। 4 साल से कारशेड में आमतौर पर अन्य लोकल ट्रेनों सी नजर आने वाली यह ट्रेन पिछले 4 सालों से विरार कारशेड में पड़ी है। इससे पहले यह किसी अन्य कारशेड में थी। इस 9 डिब्बों की लोकल का पूरा इंटिरियर सड़ चुका है। बोगी के अंदर गंदगी पसरी पड़ी है। साफ-सुथरे विरार कारशेड में यह लोकल कालीन पर किसी पैबंद जैसी लग रही है। सूत्रों की मानें, तो जब इस लोकल को लाया गया था, तब कुछ पुर्ज ऑस्ट्रिया से आयात किए गए थे। इन पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए। हाई स्पीड रैक के रि
देवेंद्र फडणवीस ने पकड़ी ‘एकला चलो’ की राह, श‍िवसेना को देंगे जवाब

देवेंद्र फडणवीस ने पकड़ी ‘एकला चलो’ की राह, श‍िवसेना को देंगे जवाब

मुंबई शिवसेना के बार-बार की धमकी के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी एकला चलो की तैयारी दिखाई है। उन्होंने पदाधिकारियों से साफ कहा कि बगैर शिवसेना के भी बीजेपी जीत सकती है। पिछले कई चुनावों में हम लोग लगातार ऐसा करके दिखा रहे हैं। हाल में ही पालघर उपचुनाव में जीत हासिल की है। बैठक में विधान परिषद की चार सीटों पर होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हुई। दादर स्थित वसंत स्मृति भवन में महाराष्ट्र बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि पालघर लोकसभा चुनाव की जीत ने साबित कर दिया कि शिवसेना के बिना भी बीजेपी चुनाव जीत सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि शिवसेना साथ आती है या नहीं, आप लोग चुनाव की तैयारी में लग जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिवसेना को साथ में लेने का हमारा प्रयास जारी रहेगा। पालघर उपचुनाव का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि
मुंबई में 6-10 जून के बीच भारी बारिश होने की संभावना

मुंबई में 6-10 जून के बीच भारी बारिश होने की संभावना

मुंबई शनिवार की शाम मुंबई में हुई मॉनसून पूर्व बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, अब मॉनसून जल्द ही मुंबई पहुंच सकता है। निजी संस्था स्काईमेट ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि 8 से 10 जून के बीच मुंबई में तेज बारिश हो सकती है। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने भी 6,7 और 8 जून को मुंबई में भारी वर्षा की संभावना जताई है। स्काईमेट के प्रमुख महेश पलावत ने बताया, 'बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात 6 जून तक मुंबई और इसके आसपास के इलाकों तक पहुंच सकता है। इससे यहां तेज बारिश हो सकती है।' क्षेत्रीय मौसम विभाग की वेबसाइट ने भी कोकण क्षेत्र में 5, 6 और 7 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी है। बता दें कि मुंबई इसी क्षेत्र में है। मौसम विभाग (पश्चिम भारत) के उपमहानिदेशक के.ए. होसालिकर ने बताया, '6 जून को मॉनसून मुंबई पहुंच रहा है। उसके बाद मुंबई और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।' म