
उबर कैब में यात्रा के दौरान महिला पत्रकार के साथ हुई मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
मुंबई: कैब में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं.ताजा मामला मुंबई का है जहां एक कैब में महिला पत्रकार पर हमला किया गया. यह पूरी घटना लोअर परेल इलाके की है. पीड़ित महिला पत्रकार के अनुसार आरोपी महिला कैब में उसके साथ सफर कर रही थी. इसी दौरान दूसरी महिला ने कैब चालक से इस बात पर लड़ाई शुरू कर दी कि वह ज्यादा किराया दे रही है इसके बाद उसे बाद में क्यूं छोड़ा जा रहा है. इस पर जब महिला पत्रकार ने कैब चालक के बचाव में बोलने की कोशिश की तो आरोपी महिला ने उसके साथ बदसलूकी की और उसके साथ मारपीट भी की गौरतलब है कि महिला पत्रकार ने इस घटना के बाद एक बाद एक कई ट्वीट किए और फेसबुक पर भी इस घटना का जिक्र किया. महिला ने सोशल साइट पर लिखा कि एक अन्य महिला ने उबर की सवारी के लिए सबसे अधिक भुगतान ’ करने के बावजूद उसे आखिर में छोड़ने की शिकायत कीपत्रकार ने कहा कि जब उसने मामले में हस्तक्ष