Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

स्‍वर्ण जीतने वाले 15 वर्षीय अनीष भानवाला को अब सता रही 10वीं की परीक्षा की चिंता

स्‍वर्ण जीतने वाले 15 वर्षीय अनीष भानवाला को अब सता रही 10वीं की परीक्षा की चिंता

15 साल का अनीष भानवाला जब शूटिंग रेंज में होता है तो निशाने इतने सधे हुए होते हैं कि उसकी कम उम्र का अहसास ही नहीं होता. अनीष ने आज कॉमनेवल्‍थ गेम्‍स 2018 में आज भारत के लिए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्‍टल इवेंट का स्‍वर्ण पदक जीता. वे कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के भारत के सबसे कम उम्र के पदक जीतने वाले खिलाड़ी हैं.कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में स्‍वर्ण जीतने के बाद अनीश को अब अपने गणित के पेपर की चिंता सता रही है. भारत लौटने के तुरंत बाद उन्‍हें 10वीं परीक्षा देनी है. हरियाणा के इस युवा ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में स्वर्ण जीतने के दौरान इन खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया. अब उनके पास रिकॉर्ड स्वर्ण पदक है लेकिन अब वह एक और परीक्षा को लेकर चिंतित हैं. अनीष ने कहा, ‘मुझे भारत पहुंचने के तुरंत बाद दसवीं की परीक्षा देनी है. उसमें हिन्दी, सामाजिक विज्ञान और गणित के पेपर होने हैं. मैं गणित को लेकर थोड़ा चिंतित हूं.

पुनर्विकास की परियोजनाओं को समय पर पूरा न करने वाले डिवेलपरों पर जल्द ही म्हाडा की गाज

मुंबई पुनर्विकास की परियोजनाओं को समय पर पूरा न करने वाले डिवेलपरों पर जल्द ही म्हाडा की गाज गिर सकती है। इन बिल्डरों को परियोजना से हटाने की बात गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता ने कही है। इसके लिए म्हाडा नियम में बदलाव पर काम कर रही है। बता दें कि म्हाडा की सैंकड़ों ऐसी पुनर्विकास परियोजनाएं हैं, जिनका काम पूरा नहीं हो पाया है। कहीं तो निवासी घर खाली नहीं कर रहे हैं, और कहीं बिल्डर की आर्थिक स्थिति परियोजना के आड़े आ रही है। मौजूदा नियमों के अनुसार ऐसी स्थिति में म्हाडा सिर्फ परियोजना की एनओसी ही रद्द कर सकती है, लेकिन अब नियम में ऐसे बदलाव की तैयारी की जा रही है कि म्हाडा खुद ही बिल्डर को हटा सके। इसके लिए झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) की तरह नियम बनाए जाएंगे। एसआरए ऐक्ट 13(2) के अनुसार यदि एसआरए परियोजना का काम 10 साल से अधिक समय से शुरू नहीं किया गया, तो बिल्डर को हटाया जा
5 साल की बच्ची की हत्या, आरोपी महिला निकली पिता की गर्लफ्रेंड

5 साल की बच्ची की हत्या, आरोपी महिला निकली पिता की गर्लफ्रेंड

मुंबई मुंबई के नालासोपारा से किडनैप हुई पांच साल की बच्ची का शव गुजरात के नवसारी स्टेशन में मिलने के दो दिन बाद पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस ने मासूम की हत्या के केस में बच्ची के पिता की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। 22 साल की अनीता वाघेला के खिलाफ पांच साल की अंजली सरोज के अपहरण और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 24 मार्च को शाम करीब 8 बजे अंजली नालासोपारा में साईं दर्शन अपार्टमेंट में नीचे अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। उसके पिता, जो कि पेशे से ऑटोरिक्शा ड्राइवर हैं, उस वक्त काम पर थे और मां किचन में खाना बना रही थीं। पुलिस ने दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो गली में एक महिला की धुंधली तस्वीर नजर आ रही थी, जो पहले बच्चों को चॉकलेट देती है और फिर अंजली का हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाती है। पुलिस की जांच में सामने आया कि अनीता और अंजली के पिता संतोष
मुंबई में अवैध रूप से रहने वाले 11 बांग्लादेशी गिरफ्तार

मुंबई में अवैध रूप से रहने वाले 11 बांग्लादेशी गिरफ्तार

मुंबई महाराष्ट्र में अवैध तरीके से रहने के आरोप में मुंबई पुलिस ने 11 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध गतिविधियों के बाद पुलिस ने कई इलाकों में छापे मारे। गुरुवार को गिरफ्तार किए गए इन बांग्लादेशी नागरिकों पर भारत में बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रहने का आरोप है।गिरफ्तार किए गए 11 बांग्लादेशी नागरिकों में से आठ को मालवाणी और तीन को कांदीवली इलाके से पुलिस ने दबोचा। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधियों के चलते कार्रवाई हुई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी।
RTI में खुलासा, मुख्यमंत्री फडणवीस के कार्यालय में पी गई 3 करोड़ की चाय

RTI में खुलासा, मुख्यमंत्री फडणवीस के कार्यालय में पी गई 3 करोड़ की चाय

मुंबई महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री सच‍िवालय अर्थात 'सीएमओ' ने साल 2017 में 3 करोड़ रुपये से अध‍िक की चाय पी डाली। इस बात का खुलासा आरटीआई की एक र‍िपोर्ट आने के बाद हुई है। आरटीआई के जरिए मिली इस जानकारी को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने बुधवार को सबके सामने रखा। किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से पूछा कि क्या 'सीएमओ' में सोने की चाय पी जाती है? शाम तक सीएमओ की तरफ से इस पर सफाई देते हुए कहा गया कि आरटीआई में दी गई जानकारी का गलत मतलब निकाला जा रहा है। पिछले सप्ताह बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने आरटीआई के जरिए मंत्रालय का चूहा घोटाला उजागर करके मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। अब मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने सीएमओ में चाय घोटाले का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने आरटीआई के मिली जानकारी को मीडिया के सामने रखा। 3 करोड़ का चाय -नाश्‍ता आरटीआई र‍िपोर्ट में कहा गया है कि सीएमओ ने

मुंबई के झोपड़पट्टी निवासियों के घर का ख्‍वाब होगा पूरा

मुंबई मुंबई में केंद्र सरकार की जमीनों पर हजारों की संख्या में बसे झोपड़पट्टी निवासियों का ऊंची इमारतों में रहने का ख्वाब पूरा हो सकता है। केंद्र सरकार ने रेलवे, रक्षा मंत्रालय, बीपीटी, सीमा शुल्क, एयरपोर्ट प्राधिकरण, टाटा मेमोरियल ट्रस्ट और आईआईटी मुंबई की जमीनों पर बसे झोपड़ों का सर्वे कराने की अनुमति दे दी है। केंद्र की इस पहल से माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की जमीनों पर बसे झोपड़ों के विकास का रास्ता खुल जाएगा। सोमवार को विधान परिषद में शिवसेना के सदस्य अनिल परब ने सांताक्रुज स्थित रक्षा मंत्रालय की जमीन पर बसे झोपड़ों के विकास के संबंध में सवाल पूछा। परब ने कहा कि 50 साल से वहां झोपड़े बसे हैं। अब सेना के लोग आकर वहां के लोगों को झोपड़े खाली करने के लिए कहते हैं। आकर धमकाते हैं कि खाली कर दो, वर्ना यहां से सबका सामान उठाकर फेंक देंगे। इससे लोग परेशान हैं। उन्होंने सरकार से पूछा कि
दलितों की हुंकार से गूंजा आजाद मैदान

दलितों की हुंकार से गूंजा आजाद मैदान

मुंबई भीमा-कोरेगांव हिंसा के आरोपी संभाजी भिडे को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर दलित समाज के लोग सोमवार को बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे। मोर्चा पहले भायखला से निकलने वाला था, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी, तो मोर्चे में शामिल होने आए लोग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन के सामने जमा हो गए। बाद में उन्होंने आजाद मैदान तक 'यलगार मोर्चा' निकाला। सभा को आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर ने संबोधित किया। दलितों के इस आंदोलन को मराठा समाज की संस्था संभाजी ब्रिगेड ने भी अपना समर्थन दिया था। विधानमंडल के दोनों सदनों में इस आंदोलन की गूंज सुनाई दी। विपक्ष ने सरकार पर आरोपी संभाजी भिडे को बचाने का आरोप लगाया। मोदी पर साधा निशाना प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि संभाजी भिडे उर्फ 'गुरुजी' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन की वजह से गिरफ्तार नहीं किया
5 साल की बच्‍ची क‍िडनैप, शव गुजरात शौचालय में म‍िला

5 साल की बच्‍ची क‍िडनैप, शव गुजरात शौचालय में म‍िला

नालासोपारा मुंबई के नालासोपारा में पांच साल की बच्ची अंजलि संतोष सरोज का अपहरण करके उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। अंजलि का शव गुजरात के नवसारी रेलवे स्टेशन के शौचालय में मिला। उसकी हत्या गला घोंटकर की गई। अपहरण के बाद गठित की गई पुलिस की पांच टीमें अंजलि को खोजने में नाकाम रही थीं। तुलिंज पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में अंजलि को एक महिला विजयनगर से नागिनदास पाडा तक पैदल ले जाते दिखाई दे रही है। पुलिस उसका स्केच बनवाकर उसकी तलाश में जुट गई है। अंजलि की हत्या की खबर मिलते ही उसके घर में मातम छा गया। आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सोमवार की शाम 6 बजे अंजलि के परिजन के साथ सैकड़ों लोग शव को ऐंबुलेंस में पुलिस स्टेशन ले गए। उन्होंने थाने का घेराव कर रास्ता जाम किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। रात को वे शव को घर ले गए। फिर विर
मुंबई में 2016 में 72 फीसदी नाबालिग लड़कियों से बलात्कार

मुंबई में 2016 में 72 फीसदी नाबालिग लड़कियों से बलात्कार

मुंबई मुंबई में साल 2016 में दर्ज हुए बलात्कार के कुल मामलों में से 72 फीसदी मामलों में नाबालिग लड़कियां पीड़िता थीं। मुंबई में कानून व्यवस्था और पलीसिंग पर प्रजा फाउंडेशन की सालाना रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2016 में शहर में बलात्कार के कुल 628 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 455 यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत दर्ज किए गए। रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2015 में बलात्कार के 712 मामले दर्ज हुए जिनमें से 448 पीड़िताएं नाबालिग थीं। रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2016 से मार्च 2017 के बीच शहरभर के थानों में 15,867 आपराधिक मामले दर्ज हुए। वर्ष 2015-16 में यह आंकड़ा 17,539 था। इस हिसाब से दर्ज मामलों में 17 फीसदी की कमी आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बलात्कार के मामलों में भी कमी आई है। जहां 2016-17 में बलात्कार के 576 मामले दर्ज हुए व

दुधमुंहे बेटे को बेचने पर मां गिरफ्तार

लखनऊ पांच माह के मासूम को बेचने के आरोपी मां को बाजारखाला पुलिस ने उसके सहयोगी के साथ दबोच कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 हजार रुपये भी बरामद किए। वहीं, पुलिस बच्चा बरामद करने के साथ ही खरीदार दंपती की भी भूमिका की जांच कर रही है।पुराना हैदरगंज निवासी अनिल गुप्ता पत्नी पायल, बेटी मेघा (6) और पांच माह का बेटा ओम के साथ रहते हैं। अनिल के मुताबिक, बुधवार को पायल बेटे को लेकर कहीं चली गई। शाम को वापस आई तो उसके साथ बेटे को न देख उसने जानकारी ली। इसपर पायल अनिल पर ही बेटे को गायब करने का आरोप लगाने लगी। शनिवार को अनिल ने बाजारखाला थाने में बेटे को गायब करने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस पूछताछ में पायल ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसने पड़ोसी आशुतोष गुप्ता उर्फ आशू व उसकी बहन रुचि के साथ मिलकर फतेहपुर निवासी किशनबाबू और उसकी पत्नी को 60 हजार रुपये में ब