Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

स्टेशन पर दो मासूम बच्चियों को सोता छोड़ गया शख्स, तलाश जारी

स्टेशन पर दो मासूम बच्चियों को सोता छोड़ गया शख्स, तलाश जारी

मुंबई जीआरपी की एक टीम को कल्याण लोकल स्टेशन पर रविवार रात 1 बजे दो मासूम बच्चियां सोई हुई मिलीं। उनके पास किसी बड़े को न देख जीआरपी ने कुछ देर उनकी निगरानी की लेकिन जब काफी देर हो जाने के बाद भी बच्चियों के पास कोई नहीं आया तो उन्हें बाल कल्याण आयोग के हवाले कर दिया गया। प्लैटफॉर्म पर बच्चियों को सोता देख जीआरपी कुछ देर उनके पास रही। जीआरपी को लगा कि हो सकता है कि उनके साथ कोई व्यक्ति हो जो किसी काम से कहीं गया हो लेकिन जब काफी देर होने के बाद भी कोई नहीं आया तो पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि बच्चियां एक आदमी के साथ स्टेशन आई थीं। वह आदमी दो घंटे तक उनके साथ बैठा रहा और फिर उन्हें सुलाने के बाद वहां से चला गया। एक अधिकारी ने बताया कि बच्चियों की उम्र 2 और 3 साल है और उन्हें डोंबिवली स्थित चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया गया है। वह कुछ बता पाने के लिए अभ

दूसरे जज की पीठ करेगी सोहराबुद्दीन मामले की सुनवाई

मुंबई, बांबे हाई कोर्ट में अब नई एक सदस्यीय पीठ सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में कुछ वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों को बरी करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई करेगी। इस संबंध में शनिवार शाम बांबे हाई कोर्ट की वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे अब आपराधिक पुनरीक्षण याचिकाओं की सुनवाई नहीं करेंगी। जस्टिस मोहिते अब अग्रिम जमानत याचिकाओं से जुड़े मामलों की सुनवाई करेंगी। जबकि जस्टिस एनडब्ल्यू सांब्रे आपराधिक पुनरीक्षण से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई करेंगे। सोहराबुद्दीन के भाई रुबाबुद्दीन ने आइपीएस अधिकारियों डीजी वंजारा, दिनेश एमएन और राजकुमार पांडियान को बरी करने के फैसले को चुनौती दी है। गुजरात के आइपीएस अधिकारी एनके अमीन और राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल दलपत सिंह राठौर को बरी करने के फैसले के खिलाफ सीबीआइ ने दो पुनरीक्षण याचिकाएं दाखि
पत्‍नी ने की प‍िटाई, पत‍ि ने पूर्व प्रेमी का बनाया न्‍यूड व‍िड‍ियो

पत्‍नी ने की प‍िटाई, पत‍ि ने पूर्व प्रेमी का बनाया न्‍यूड व‍िड‍ियो

मुंबई नेहरू नगर पुलिस थाने के अंतर्गत एक महिला ने अपने पूर्व प्रेमी की चप्पलों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं प्रेमी का न्यूड विडियो बनाकर उसे वायरल भी किया। इस काम में महिला के पति ने उसका साथ दिया। मामला सामने आते ही पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया। इस घटना को अंजाम देने वाले 1 नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है और मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। क्या है पूरा मामला पीड़ित युवक विशाल के अनुसार, 15 फरवरी की रात वह अपने दोस्त से मिलने वत्सला ताई नगर जा रहा था। उस दौरान एक व्यक्ति ने जबरदस्ती उसे पकड़ लिया और अपने घर ले गया। घर में उसने अपनी पत्नी को उसे चप्पलों से पीटने को कहा। महिला ने चप्पलों से उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। उसके बाद उन लोगो ने उस महिला के सामने ही उसके कपड़े भी उतार दिए और उसका अश्लील विडियो बनाकर वायरल कर दिया। वारदात को चार लोगो ने अंजाम दिया। आरोपियों
राहुल गांधी मेरे ‘नेता’ नहीं, राजनीति में आएं प्रियंका गांधी, हार्दिक पटेल

राहुल गांधी मेरे ‘नेता’ नहीं, राजनीति में आएं प्रियंका गांधी, हार्दिक पटेल

मुंबई गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के साथ जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार करने वाले पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष को अपना 'नेता' नहीं मानते है। उन्होंने राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि 25 साल का हो जाने के बावजूद वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हार्दिक ने यह भी माना कि उनकी गर्लफ्रेंड है। पटेल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं व्यक्तिगत स्तर पर राहुल गांधी को पसंद करता हूं लेकिन उन्हें नेता नहीं मानता हूं क्योंकि वह मेरे नेता नहीं हैं।' बता दें, पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल और राहुल गांधी ने पूरे राज्य में जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार किया था। हार्दिक ने दावा किया कि कांग्रेस ने अगर उनके आंदोलन का 'पूरी क्षमता से समर्थन' किया हो

मोदी से मिलना चाहते हैं 2013 में PNB घोटाले के खिलाफ आवाज उठाने वाले विसल ब्लोअर

मुंबई पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,300 करोड़ रुपये के महाघोटाले की खबरों के बीच दिनेश दुबे के लिए इन दिनों जिंदगी बिल्कुल बदली हुई है। इलाहाबाद बैंक के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर गीतांजलि जेम्स के खिलाफ 2013 में सरकार और आरबीआई को असहमति पत्र (डिसेन्ट नोट) भेजने वाले दिनेश दुबे से मीडिया हाउसेज से लेकर ईडी तक संपर्क में हैं। दिनेश दुबे ने 11,300 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड में सामने आए नीरव मोदी के बिजनस पार्टनर मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स को लोन अप्रूव करने के लिए डाले गए दबाव के चलते डिसेन्ट नोट भेजा था। दिनेश का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलें तो वह बता सकते हैं कि बैंकों की लूट को कैसे रोकना है। जब इलाहाबाद बैंक के बोर्ड और आरबीआई से भी नोट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और कार्रवाई नहीं हुई तो दिनेश ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए बोर्ड से इस
बॉयफ्रेंड ने ली जान, सेक्स करने से किया था इनकार

बॉयफ्रेंड ने ली जान, सेक्स करने से किया था इनकार

मुंबई नालासोपारा (ईस्ट) में रविवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें युवक ने 20 वर्षीय गर्लफ्रेंड की उसके साथ सेक्स न करने पर हत्या कर दी। आरोप है कि रविवार शाम युवती की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करने को राजी नहीं हुई। युवती की पहचान वाशी की रहने वाली अंकिता मोरे के रूप में हुई है। वह वाशी से नालासोपारा अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई थी। उसकी पहचान 21 वर्षीय हरिदास निर्गुणे के तौर पर हुई। मोरे का शव तानिया मोनार्क बिल्डिंग की ए विंग में सीढ़ियों पर मिला था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार निर्गुणे ने ही मोरे को नालासोपारा में मिलने के लिए बुलाया था और वहां उसने साथ सेक्स करने को कहा। मोरे ने इससे इनकार कर दिया और यह बात निर्गुणे को नागवार गुजरी। उसने अपने जूते की डोरी निकाली और मोरे का गला कस दिया। बाद में वह उसका शव सीढ़ियों पर छोड़कर भाग ग
मुंबई-पुणे के बीच हाइपरलूप प्रॉजेक्ट के लिए वर्जिन ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार के बीच समझौता

मुंबई-पुणे के बीच हाइपरलूप प्रॉजेक्ट के लिए वर्जिन ग्रुप और महाराष्ट्र सरकार के बीच समझौता

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट का काम शुरू होने के बाद मुंबई के लोगों को इससे भी दोगुने स्पीड से दौड़ने वाले हाइपरलूप का तोहफा मिलने जा रहा है। मुंबई-पुणे को हाइपरलूप से जोड़ने के लिए अमेरिकी कंपनी वर्जिन ग्रुप ने महाराष्ट्र सरकार के साथ इंटेंट अग्रीमेंट साइन करने की घोषणा की है। बता दें, कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से 1000 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सफर किया जा सकता है और मुंबई-पुणे के बीच सफर महज 13 मिनट में पूरा हो जाएगा। मैग्नेटिक महाराष्ट्रा इंन्वेस्टर समिट के दौरान रविवार को वर्जिन ग्रुप के चेरयमैन रिचर्ड ब्रैनसन ने कहा, 'मुंबई-पुणे के बीच वर्जिन हाइपलूप तैयार करने के लिए हमने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक अग्रीमेंट साइन किया है और इसकी शुरुआत एक ऑपरेशनल डेमंस्ट्रेशन ट्रैक के साथ हुई है।' बताया जा रहा है कि इसमें हर साल 15 करोड़ यात्री सफर क

शिवसेना-बीजेपी में फिर बातचीत शुरू, बयानवीर नेताओं को किया किनारे

मुंबई महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन अभी खत्म नहीं हुआ है। पिछले सप्ताह नई दिल्ली में दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच गठबंधन को बनाए रखने के लिए आपसी बातचीत को फिर से शुरू करने पर सहमति बनने के बाद शिवसेना और बीजेपी ने नए वार्ताकारों की नियुक्ति की है। बातचीत में कुछ नतीजा निकले इसके लिए दोनों ही दलों ने इस बार आक्रामक रवैया रखने वाले नेताओं को बातचीत से दूर रखा है। नए वार्ताकार जहां मतभेदों को दूर करेंगे और सीटों के बंटवारे के फॉर्म्युला को सुझाएंगे, वहीं कामकाजी मुद्दों पर फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि शिवसेना ने पर्दे के पीछे से काम करने वाले नेताओं को बातचीत के लिए चुना है। पिछले सप्ताह शिवसेना के एमपी अनिल देसाई ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी।
मुंबई में गोदाम में लगी आग, एक की मौत

मुंबई में गोदाम में लगी आग, एक की मौत

मुंबई, उपनगरीय इलाके अंधेरी में आज एक गोदाम में आग लगने के कारण एक 30 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। अंधेरी कुर्ला रोड पर स्थित मित्तल इंडस्ट्रियल एस्टेट के विशाल परिसर में स्थित गोदाम में तड़के करीब सवा बजे आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए चार दमकल इंजनों और पानी के टैंकों को काम में लगाना पड़ा। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया और दमकल कर्मियों ने वहां से एक व्यक्ति का शव बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की पहचान प्रदीप विश्वकर्मा के रूप में की गई है जो आग लगने के समय गोदाम में सोया हुआ था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला

मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. बीसीसीआई के मुताबिक दुनिया की सबसे सम्पन्न और सफल लीग के मुकाबले 27 मई तक 51 दिनों तक नौ आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे. आगामी लीग में 12 मैच ऐसे हैं, जो चार बजे शाम से खेले जाएंगे जबकि 48 मैच आठ बजे से खेले जाएंगे. स्टार पहली बार लीग का प्रसारण करेगा. इससे पहले लीग का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क्‍स के पास था. स्टार स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी कर यह बात कही थी. फाइनल मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा लेकिन इसके आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं की गई है. आइए आपको बताते हैं किस दिन किन टीमों का मैच होगा, देखिए पूरा शेड्यूल 7 अप्रैल 2018 मुंबई इंडियंस VS चेन्नई सुपरकिंग्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, रा