Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

नालासोपारा: अवैध पिस्तौल रखने पर बिल्डर गिरफ्तार

नालासोपारा: अवैध पिस्तौल रखने पर बिल्डर गिरफ्तार

नालासोपारा: पुलिस ने अवैध रूप से पिस्तौल रखने के आरोप में एक चॉल बिल्डर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस व एक मोबाइल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि बिल्डर कैलाश सिंह भगवत सिंह राजपूत (41) पिस्तौल लेकर सिविक सेंटर, चन्द्रेश बिल्डिंग के सामने खड़ा है। पुलिस ने राजपूत को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से पिस्तौल बरामद हुई।
नालासोपारा: युवती का अपहरण कर गैंगरेप

नालासोपारा: युवती का अपहरण कर गैंगरेप

नालासोपारा: नालासोपारा में 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, लड़की ने पुलिस को बताया कि 4 अक्टूबर की रात साढ़े 8 बजे वह समेलपाडा से घर जा रही थी। इस दौरान क्षेत्र के रहने वाले जुनेद, अब्बास, वसीम व अन्य दो युवकों ने उसे रोका और उसे एक ऑटो में बिठाकर समुद्र किनारे कलंब बीच स्थित एक होटल में ले गए, जहां तीनों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। अब्बास ने मोबाइल पर उसका अश्लील विडियो भी बनाया और ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार बलात्कार किया।
मुंबई में एक साल में 65 प्रतिशत बढ़े सर्पदंश के मामले

मुंबई में एक साल में 65 प्रतिशत बढ़े सर्पदंश के मामले

मुंबई : अगर आपको लगता है कि सर्पदंश के मामले केवल ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलते हैं, तो शायद आप भूल कर रहे हैं। मुंबई जैसे मेट्रो शहर में न केवल सर्पदंश के मामले देखने को मिल रहे, बल्कि पिछले एक साल में इसमें 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी हुई है। ताज्जुब की बात यह है कि मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद इसके इलाज को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है। नतीजतन कई बार लोग न केवल देरी से इलाज के लिए आते हैं, बल्कि झाड़-फूंक के चक्कर में भी फंस जाते हैं। परेल स्थित हाफकिन इंस्टिट्यूट फॉर ट्रेनिंग, रिसर्च ऐंड टेस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार, 2017-18 में मुंबई में 259 सर्पदंश के मामले सामने आए थे, जो 2018-19 में 65 प्रतिशत बढ़कर 427 हो गए। इस दौरान राज्य में भी सांप काटने का शिकार होने वालों के मामले में बढ़ोतरी हुई है। हाफकिन की डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. निशीगंधा नाइक ने कहा कि सर्पदंश के मामले पूरे देश
पोषित आहार न मिलने के कारण मुंबई के बच्चों में पोषण की कमी

पोषित आहार न मिलने के कारण मुंबई के बच्चों में पोषण की कमी

मुंबई : पोषित आहार न मिलने के कारण मुंबई के बच्चे प्रभा‌वित हो रहे हैं। नतीजतन उनका वजन सामान्य से कम है, यही नहीं इसके कारण उन्हें कई तरह की बीमारियां भी हो रही हैं। प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार, आंगनवाड़ी के 17 प्रतिशत बच्चे और बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले 3 प्रतिशत बच्चों का वजन सामान्य से कम है। RTI के जरिए बीएमसी और ‘इंटिग्रेटेड चाइल्ड डिविलेपमेंट सर्विस’ (ICDS) से प्रजा को मिले जवाब के अनुसार, 2018-19 में आंगनवाड़ी के 2.86 लाख बच्चों की जांच की गई, इसमें से 48,849 यानी 17 प्रतिशत बच्चों में पोषण की कमी मिली। वहीं, बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले 2.26 लाख बच्चों की जांच की गई, जिसमें से 7,383 बच्चों का वजन उनकी उम्र के अनुसार, कम पाया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, पोषित आहार की कमी से न केवल बच्चों का वजन कम होता है, बल्कि इससे उन्हें कई तरह की शारीरिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता
बीजेपी और सेना में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं

बीजेपी और सेना में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल अभी जारी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर गतिरोध समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार को बीजेपी ने गेंद शिवसेना के पाले में डालते हुए कहा कि उसे अभी तक शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है वहीं शिवसेना का कहना है कि मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर उसने बीजेपी को काफी समय पहले ही प्रस्ताव दे दिया था। महाराष्ट्र की पिछली विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बीजेपी कोर कमिटी की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक के बाद पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि बीजेपी-सेना का गठबंधन जल्द ही सरकार बनाएगा चूंकि लोगों ने 'महायुती' को बहुमत दिया है। उन्होंने कहा, 'सरकार बनाने को लेकर अभी तक हमें शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। वह जल्द ही हमें कोई प्रस्ताव देंगे। उ
विरार: धमकी देकर महिला से बलात्कार

विरार: धमकी देकर महिला से बलात्कार

विरार: विक्रमगड पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को एक शख्स ने धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, डोल्हारी गांव निवासी 35 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर की रात 9 बजे वह घर पर अकेली थी। तभी गांव का रहने वाला शख्स उसके घर आया और महिला तथा पति को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सेट किया अपना अगला अजेंडा

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सेट किया अपना अगला अजेंडा

मुंबई : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हालिया विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद अपना नया राजनीतिक अजेंडा सेट कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) को समर्थन देने वाले समाज के विभिन्न वर्गों को वापस अपने साथ लाने के लिए काम करेंगे। पवार ने यह बात एनसीपी के पराजित उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कही। रविवार को मुंबई में एनसीपी के पराजित उम्मीदवारों की हौसला आफजाई करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके साथ बैठक की। बैठक में नेताओं ने पराजित उम्मीदवारों से बात के लिए तारीफ की उन्होंने चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी। इस बैठक में पवार ने स्वीकार किया कि वीबीए ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उनकी पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेरा। पवार ने कहा कि हाल तक वीबीए का मताधार एनसीपी से जुड़ा था। उन्होंने दावा किया कि युवाओ
चश्मा बरामदगी के चक्कर में लपेटे में आई संजय की मामी

चश्मा बरामदगी के चक्कर में लपेटे में आई संजय की मामी

चिन्मयानंद केस में शनिवार को एक नए शख्स मामी का आगमन हुआ। ये मामी संजय की हैं। मामी का घर एसएस कॉलेज के बगल में है। संजय ने अपनी मामी के मकान में छात्रा द्वारा हॉस्टल से लाया गया सामान लाकर रखा था। चर्चा ये भी है कि छात्रा संजय की मामी के घर में एक-दो दिन रुकी भी थी। संजय की मामी की एंट्री तब हुई है, जब एसआईटी छात्रा का खुफिया कैमरे वाला चश्मा खोज रही थी। एसआईटी ने संजय की मामी को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया है। एसआईटी चश्मा खोज रही थी, लेकिन वह तो मिला नहीं। पर एसआईटी को मामी द्वारा नाले में फेंका गया छात्रा का पर्स, कपड़े और कुछ कागजात जरूर मिल गए हैं। मामी के घर से एसआईटी ने बक्शा भी बरामद किया है, उसमें कुछ शॉल व चादर मिली हैं। एसआईटी के सामने सबसे बड़ी चुनौती उस चश्मे को हासिल करना है, जिससे छात्रा ने आपत्तिजनक वीडियो बनाए थे। अगर चश्मा मिल गया तो वह छात्रा के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत ब
साक्षी-अजितेश को धमकी, घर से निकले तो मर्डर, टेंशन में प्रेमी जोड़ा

साक्षी-अजितेश को धमकी, घर से निकले तो मर्डर, टेंशन में प्रेमी जोड़ा

जिद्दी जाट के बाद अब साक्षी-अजितेश को राबर्ट्सगंज से धमकी आई है। उनसे कहा गया है कि बाहर मत निकलना वरना आज ही मर्डर हो जाएगा। मामले की शिकायत पुलिस के टिवटर एकाउंट पर की गई है। बरेली पुलिस ने सीओ प्रथम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पिछले दिनों जिद्दी जाट ने अजितेश को फोन कर धमकाया था। उसने कहा था कि मैंने अगस्त में तेरी वाइफ को मैसेज किया था। उसने 15 सितंबर को उसे वायरल किया। 5 अक्तूबर को दिए इंटरव्यू में मेरे खिलाफ बोल रहे हो। जिद्दी जाट ने कहा कि मैटर शार्टआउट नहीं हुआ तो टेंशन बढ़ जाएगी। उसने कहा कि तुमने भागकर शादी की है तो करो, मेरा इससे कोई मतलब नहीं है। लेकिन मेरा नाम नहीं आना चाहिए। जिस पर अजितेश कह रहा है कि तुम अपनी जमींदारी और धंधा पानी देखो। जब मुकदमा लिख जाए, पुलिस घर पर जाए। तब मुझसे बात करना। अभी मैं तुमसे और पुलिस से क्या बात करूं। जिद्दी जाट का मामला ठंडा नहीं पड़
उद्धव: पूरे महाराष्ट्र का करूंगा दौरा

उद्धव: पूरे महाराष्ट्र का करूंगा दौरा

मुंबई : महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर चल रहे मतभेदों के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे किसानों के मुद्दे पर मुखर हुए हैं। एक तरफ सरकार गठन को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में स्थिति साफ होगी। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने किसानों के संकट को लेकर अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'बेमौसम बारिश के चलते किसानों की फसल बड़े पैमाने पर बर्बाद हुई है। मैं बैंकों से रिक्वेस्ट करूंगा कि वे किसानों का कर्ज माफ करें। इसके अलावा केंद्र सरकार को भी किसानों की मदद करनी चाहिए।' उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह हर किसान को कम से कम 25,000 रुपये की मदद करे, जिनकी फसल तबाह हुई है। उन्होंने पूरे महाराष्ट्र का दौरान करने की बात भी कही। उन्होंने कहा, 'मराठवाड़ा की स्थिति भी पश्चिम महाराष्ट्र की तरह ही खराब है। हमें इस