Friday, April 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

भाजपा नगरसेवक को बचाने की कोशिश

भाजपा नगरसेवक को बचाने की कोशिश

ठाणे साथी नगरसेवक की हत्या की सुपारी देने के मामले में फरार केडीएमसी के भाजपा नगरसेवक महेश पाटील को बचाने भरपूर कोशिश की जा रही है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, पाटील की धरपकड़ न हो, इसलिए मंत्री से लेकर नगरसेवकों ने ठाणे शहर पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।सूत्र बताते हैं कि इससे पहले राजनीतिक लोगों ने ठाणे ग्रामीण पुलिस पर दबाव बनाया था। बता दें कि ठाणे ग्रामीण पुलिस की सीमा में स्थित गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में पाटील सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है, जिनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पाटील पर आरोप है कि उसने भाजपा समर्थित नगरसेवक कुणाल पाटील की हत्या के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी। ग्रामीण पुलिस ने 14 दिसंबर को विजय मेनबंसी सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद अल्लाउद्दीन उर्फ सोन्या बद्रुद्दीन शेख और फिर सचिन उर्फ मुरलीधर धोंडगे को गिरफ्त में लिय
मोटरमैन की सतर्कता से बची यात्री की जान

मोटरमैन की सतर्कता से बची यात्री की जान

मुंबई: बुधवार 15.45 बजे मुलुंड स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 2 के पास ठाणे-मुलुंड के बीच संतुलन बिगड़ने के कारण भरत चव्हाण नाम के बुजुर्ग यात्री ट्रैक पर गिर गए। इस दौरान अप स्लो लाइन से लोकल ट्रेन ले जा रहे मोटरमैन रामदरस यादव ने उन्हें देख लिया। यादव ने इस घटना की सूचना फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कर विपरीत दिशा से आ रहे मोटरमैन सुब्रमण्यम को दी। सुब्रमण्यम ने ट्रेन की गति नियंत्रित की और घटनास्थल पर ट्रेन रोककर अन्य यात्रियों की मदद से घायल यात्री को ट्रेन में सवार किया। उन्हें मुलुंड स्टेशन पर डेप्युटी स्टेशन सुपरवाइजर को सौंप दिया, जिसने चव्हाण को नजदीकी अस्पताल में भेजा। दोनों मोटरमैन के इस सतर्कता भरे काम के चलते रेलवे ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है।
उधार लेगी सरकारजीएसटी के बाद गिर रहा राजस्व

उधार लेगी सरकारजीएसटी के बाद गिर रहा राजस्व

उधार लेगी सरकार जीएसटी के बाद गिर रहा राजस्व केंद्र सरकार के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। 2017-18 में राजकोषीय घाटा टारगेट को पार कर सकता है। इसे देखते हुए सरकार चालू वित्त वर्ष 2017-18 में 50 हजार करोड़ रुपये उधार लेगी। जनवरी से मार्च के बीच यह अतिरिक्त उधार लिया जाएगा, जिससे देश का राजकोषीय घाटा और बढ़ जाएगा।ब्याज दर कटौती सरकार ने एनएससी और पीपीएफ समेत विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 0.2 प्रतिशत कटौती की है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इस कदम से बैंकों को डिपॉजिट रेट में कमी लाने में मदद मिलेगी। सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर 8.3% पर बरकरार रखी गई है।
8 दिनों में 29,500 लोगों को मिली ‘रोशनी’ की सौगात

8 दिनों में 29,500 लोगों को मिली ‘रोशनी’ की सौगात

मुंबई राज्य में पिछले 8 दिनों में 29,500 लोगों की मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर उन्हें रोशनी की सौगात दी गई है। अधिक से अधिक लोगों की ऐसी सर्जरी करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 'मोतियाबिंद मुक्त महाराष्ट्र' अभियान की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत राज्य में अगस्त 2019 तक 17 लाख मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 17 लाख मोतियाबिंद मरीजों में से 5 लाख को तत्काल सर्जरी की जरूरत है। इसे ध्यान में रखकर 15 दिसंबर को 'मोतियाबिंद मुक्त महाराष्ट्र' मुहिम की शुरुआत की गई। अभियान के समन्वयकऔर डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजूकेशन ऐंड रिसर्च (डीएमईआर) के संयुक्त निदेशक डॉक्टर टीपी लहाने ने कहा कि फिलहाल प्रतिदिन 3-3.5 हजार के आसपास ऑपरेशन हो रहे हैं। आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। मोतियाबिंद के कारण होने वाले अंधेपन को खत्म करने के लिए हम समय रहते उसकी सर्जरी
आग से नहीं ‘डरतीं’ यहां की 10 इमारतें

आग से नहीं ‘डरतीं’ यहां की 10 इमारतें

मुंबई साकीनाका ही नहीं पूरी मुंबई की 'बारूद के ढेर' पर बसी हुई है। जनता का इस संदर्भ में उदासीन रवैया मामले की गंभीरता पर विचार करने को मजबूर कर रहा है। दरअसल, पिछले कुछ महीनों में फायर ब्रिगेड द्वारा 4,647 बिल्डिंगों के अग्निशमन यंत्र की जांच की गई। निराशाजनक तौर पर सभी की सभी बिल्डिंगों के यंत्र फेल पाए गए। इसके तुरंत बाद विभाग द्वारा इन्हें नोटिस भेजकर तुरंत व्यवस्था चुस्त करने को कहा गया। जिसके बाद 4,637 बिल्डिंगों ने तो यंत्र दुरुस्त करा लिए लेकिन 10 बिल्डिंगों ने इस दिशा में कदम नहीं उठाए। इन्हीं 10 बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। दोषी साबित होने पर इन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।काम है आपका महाराष्ट्र अग्नि रोकथाम और जीवन सुरक्षा उपाय नियम के अनुसार, आपको हर 6 महीने में अग्निशमन व्यवस्था की ऑडिट कराकर उसे विभाग के पास जमा करना होता है। लेकिन लोग सालों साल से इ
कचरा बीनने वालों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी पनवेल मनपा

कचरा बीनने वालों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगी पनवेल मनपा

मुंबई पनवेल मनपा ने शहर भर में घूम-घूमकर विभिन्न कचरा बीनने वालों के स्वास्थ्य की रक्षा करने की योजना बनाई है। इसके लिए पनवेल मनपा ने 'एक्स अभियान' प्रारंभ किया है। शुरू में मनपा प्रशासन कचरा बीनने वाले उन लोगों को चिह्नित किया है जो शहर भर से सैनिटरी नैपकिन और डायपर जैसे अत्यंत संक्रमित और दूषित कचरे का दैनिक संकलन करते हैं।ऐसे कचरे को चुनने वाले लोग स्टाफिलॉकोकस, ई कोलाई,साल्मोनेला और आंत्र ज्वर या टाइफाइड (Staphylococcus, e-coli, salmonella & typhoid) जैसी घातक बीमारियों से अक्सर संक्रमित हो जाते हैं। पनवेल मनपा अपने इस अभियान में शहर के उन निवासियों को भी स्वच्छता की सीख देगी जो सैनिटरी नैपकिन और डायपर जैसे कचरे को बेहद लापरवाही से अपने दैनिक कचरे के साथ फेंक देते हैं। पनवेल मनपा की डीएमसी श्रीमती संध्या बावनकुले ने इसके लिए निवासियों के बीच विशेष जनजागरूकता अभियान शुरू किया है।
फिर खराब हुई मुंबई की हवा

फिर खराब हुई मुंबई की हवा

मुंबई सोमवार को एक बार फिर हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ हवा की गुणवत्ता खराब रही। इस दौरान जहां मुंबई में हवा की गुणवत्ता खराब रही, वहीं कुछ इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स(एक्यूआई) के स्तर में बढ़ोतरी के साथ यह बेहद खराब की श्रेणी में रही। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी वेदर फोरकॉस्ट ऐंड रिसर्च के अनुसार, 247 एक्यूआई के साथ मुंबई की हवा खराब रही। बोरीवली और नवी मुंबई में 300 के ऊपर रहे एक्यूआई स्तर के साथ ही यहां की हवाओं की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। सोमवार को मुंबई के न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सांताक्रुज में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह कोलाबा में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सांताक्रुजा का न्यू
जब स्वस्थ युवा, तब देश में कुछ हुआ: सचिन तेंडुलकर

जब स्वस्थ युवा, तब देश में कुछ हुआ: सचिन तेंडुलकर

नई दिल्ली गुरुवार को सचिन तेंडुलकर राज्यसभा में पहली बार भाषण देने उठे थे लेकिन सदन में हंगामे के चलते ऐसा नहीं हो पाया। सचिन ने अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के मनोनीत सांसद सचिन ने अपने फेसबुक अकाउंट और यूट्यूब पर अपनी स्पीच अपलोड कर देश को अपना विजन बताने की कोशिश की है। सचिन की यह स्पीच करीब 15 मिनट लंबी है।इस विडियो में सचिन ने स्वस्थ भारत का अपना विजन शेयर किया है। इस महान बल्लेबाज ने बताया कि भारत को स्पोर्ट्सिंग नेशन बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत सिर्फ खेल को पसंद करने वाला देश नहीं बल्कि खेल खेलने वाला देश बनाना चाहते हैं।विडियो की शुरुआत करते हुए सचिन कहते हैं, 'मैं अक्सर सोचता हूं मुझे क्या चीज यहां लाई। फिर मैं पाता हूं कि क्रिकेट के मेरे बेबी स्टेप मेरे यहां होने का कारण हैं। और इस खेल ने मुझे मेरे जीवन के सब
इंडियन टॉइलट के इस्तेमाल के ‘फरमान’ पर बंटा बोहरा समाज

इंडियन टॉइलट के इस्तेमाल के ‘फरमान’ पर बंटा बोहरा समाज

बांद्रा बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक गुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल मौला ने अपने समाज के लोगों से कहा है कि वे वेस्टर्न टॉइलेट की जगह इंडियन टॉइलट का इस्तेमाल करें। मौला का कहना है कि यह पहल अच्छी सेहत और संस्कृति को बचाने में मददगार है। बोहरा समुदाय के लोगों को इसके लिए मस्जिद के जरिए संदेश दिए जा रहे हैं।हालांकि, बोहरा समाज के कुछ लोगों ने इस संदेश को 'जबरन' थोपने पर सवाल भी उठाए हैं। बांद्रा में रहने वाली दाऊदी बोहरा समुदाय की सकीना से भी यह अपील की गई। उससे कहा गया कि अगर उसके घर में वेस्टर्न स्टाइल का टॉइलट है तो वह उसे इंडियन स्टाइल का बनवा ले। कई लोगों ने उठाए सवाल सकीना अपने समुदाय में इकलौती नहीं है जिसे इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बोहरा समाज के कई लोगों से यह गुजारिश की गई है। सकीना ने इस संदेश को मानने से मना कर दिया क्योंकि उसकी पीठ में दर्द रहता है। सकीना ने बताया कि उस
दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की जगह लेना चाहता था हथियारों का यह लुटेरा

दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की जगह लेना चाहता था हथियारों का यह लुटेरा

मुंबई हाल ही में नासिक में पुलिस ने बज्जू उज्मान अकबर बादशाह उर्फ सुका पाशा और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। बादशाह पर एक हफ्ते पहले यूपी के शस्त्रागार से 25 राइफल, 19 रिवॉल्वर, एक मशीनगन और 4126 जिंदा बुलेट्स चुराने का आरोप है। पुलिस से पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जांच से जुड़े एक सूत्र का कहना है, 'बादशाह ने पुलिस को बताया कि उसका आइडिया अंडरवर्ल्ड डॉन बननेका था। उसे लगता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के दिन लद चुके हैं। उस खाली जगह लेने की बारी उसके जैसे युवाओं की है। बादशाह पर खतरनाक हथियारों का नशा सोशल मीडिया पर भी दिखाने का था। यही वजह है कि वह सोशल मीडिया पर खुलकर हथियारों के साथ खिंचवाई गई खुद की तस्वीरों को पोस्ट करता था। पाकिस्तान से कनेक्शन? हालांकि, जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उसके सारे दावों पर यकीन करना मुश्कि