Friday, April 4metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

पोल खोल : क्या महाराष्ट्र में ‘तड़ीपारी कानून’ अब ‘पुलिसिया और राजनीतिक हथियार’ बन चुका है?

पोल खोल : क्या महाराष्ट्र में ‘तड़ीपारी कानून’ अब ‘पुलिसिया और राजनीतिक हथियार’ बन चुका है?

मुंबई : महाराष्ट्र में तड़ीपारी कानून का नाम सुनते ही एक अजीब सा ख्याल आता है—क्या यह कानून समाज में शांति बनाए रखने के लिए था, या अब इसका इस्तेमाल एक ‘पुलिसिया और राजनीतिक हथियार’ के रूप में हो रहा है? इस खास कॉलम में हम तड़ीपारी कानून के असली उद्देश्य और इसके दुरुपयोग पर चर्चा करेंगे। क्या है तड़ीपारी कानून? तड़ीपारी कानून का उद्देश्य अपराधियों और समाज के लिए खतरा बन चुके तत्वों को शहर या जिले से निष्कासित करना था। महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, 1951 की धारा 55 से 57 के तहत, यदि किसी व्यक्ति को ‘समाज के लिए खतरा’ माना जाता है, तो उसे तड़ीपार किया जा सकता है। मगर इसका व्यावहारिक उपयोग अक्सर सवालों के घेरे में आता है। यह कानून पहले समाज के असामाजिक तत्वों को दूर रखने के लिए था, लेकिन अब इसका उपयोग राजनीतिक बदला लेने, व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने, और कभी-कभी निर्दोषों को सजा देने के लिए क
मुंबई में 12 बांग्लादेशी गिरफ्तार… जुहू और वर्सोवा में पुलिस की कार्रवाई!

मुंबई में 12 बांग्लादेशी गिरफ्तार… जुहू और वर्सोवा में पुलिस की कार्रवाई!

मुंबई : मुंबई पुलिस के जोन 7 के बांग्लादेशी विरोधी पथक ने बारह बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। जो जुहू गली में अवैध तरीके से रहते थे। गिरफ्तार किए गए इन बांग्लादेशियों में चार महिला, चार पुरुष और चार बच्चे शामिल हैं। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके पास पुलिस ने बांग्लादेश के दस्तावेज जब्त किए है। पुलिस को मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस को पता चला है कि आरोपी घुसखोरी कर मुंबई में रह रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिन 12 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से 31 जनवरी तक उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। राज्य में घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने इन घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस बीच पुलिस ने
नालासोपारा : शादी से मना करने पर युवती को जान से मारने की धमकी

नालासोपारा : शादी से मना करने पर युवती को जान से मारने की धमकी

नालासोपारा। मुंबई में रहने वाले एक युवक ने शादी से इनकार करने वाली युवती को जान से मारने की धमकी दी है। पिछले 8 महीनों से युवक उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल कर रहा है और वीडियो मैसेज भेजकर शादी करने या जान से मारने की धमकी दे रहा है। अचोले पुलिस ने उसके खिलाफ अदखलपात्र मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता नालासोपारा पूर्व में रहने वाली 30 वर्षीय महिला है। उसने पिछले साल एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर मुंबई के मोइन अंसारी नामक युवक की तस्वीर देखी थी। चूंकि लड़का तस्वीर में अच्छा दिख रहा था, इसलिए उसके परिवार ने लड़के को देखने के लिए मुंबई के मदनपुरा गए थे। सामने देखने पर अधिक उम्र का दिखने पर लड़की के परिवार ने रिश्ते को खारिज कर दिया था। जिस पर मोइन भड़क गया। पिछले 8 महीनों से वह युवती को अलग-अलग नंबरों से कॉल करके धमका रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा, "पिछले 8 महीनों में उसने मुझे कम से कम 200 मोबाइल नंबर
मनपा की बंद हुई आपली चिकित्सा… गरीब मरीजों का हो रहा बुरा हाल

मनपा की बंद हुई आपली चिकित्सा… गरीब मरीजों का हो रहा बुरा हाल

मुंबई : गरीब मरीजों को मुफ्त में खून की जांच आदि करने के लिए मनपा दवारा बड़े ही गाजे बाजे के साथ शुरुआत के बाद अब मरीजों का बुरा हाल हो रहा है, पिछले पंद्रह दिनों से बंद हुई खून आदि जांच अब और एक महीने नहीं शुरू हो पाएगी। जिससे गरीब मरीजों का बुरा हाल हो रहा है। बता दें कि गरीब और सामान्य लोगों की सुविधाओं के लिए शुरू किए गए 'हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना' अभियान में पिछले पंद्रह दिन से बंद पड़ी जांचें फिर से शुरू होने में अभी एक महीने का समय और लगेगा। इन जांचों के लिए अगले सप्ताह निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी और सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने में एक से डेढ़ महीने का समय लग सकता है। मनपा ने समय रहते नया ठेकेदार नहीं नियुक्त करने से मरीजों का बुरा हाल हो रहा है। मनपा की लापरवाही के चलते सैकड़ों गरीब मरीजों को कुछ और दिनों तक निजी प्रयोगशालाओं में जांच करवानी
एफडीए की मुंबई के 63 होटलों पर कार्रवाई… होटलों के नमूने जांच के लिए भेजे गए

एफडीए की मुंबई के 63 होटलों पर कार्रवाई… होटलों के नमूने जांच के लिए भेजे गए

मुंबई : एफडीए मुंबई ने 31 दिसंबर 2024 के दिन मुंबई प्रभाग द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, क्लब/कैंटीन निरीक्षण के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत एफ़डीए ने 63 अस्थापनाओं पर कार्रवाई किया है। जहां से नमूने इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे गए हैं। एफ़डीए से मिली जानकारी के मुताबिक नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए यह खाद्य सुरक्षा अभियान चलाया गया है। जिसके तहत एफडीए के अधिकारी ने बताया कि एक जनवरी से शुरू होने वाले नए साल की आखिरी संध्या 31 दिसंबर को बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है। इस दिन, नागरिक बड़ी संख्या में होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और कैंटीन में जाते हैं और भोजन का आनंद लेते हैं। जिससे होटलों आदि में भोजन की मांग भी बढ़ जाती है। भोजन की बढ़ती मांग की पृष्ठभूमि में, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और कैंटीन चलाने वाले खाद्य व्यवसाय संचालक खराब क्वालिटी
मुंबई : नए साल पर अधिकारी चौकन्ने… ड्रग्स की खेप पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई!

मुंबई : नए साल पर अधिकारी चौकन्ने… ड्रग्स की खेप पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई!

मुंबई : नए साल के नजदीक आते ही पुलिस और एजेंसियों ने नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कार्रवाई शुरू कर दी है। मुंबई में नए साल का जश्न मनाने के उद्देश्य से भीड़ इकट्ठा होती है और कई जगह पर ड्रग्स का सेवन भी होता है। ऐसी वारदातों पर अंजाम लगाने के लिए अब एजेंसियों के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की है। दो अलग अलग ऑपरेशन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एसीबी) और मुंबई एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने 15.20 करोड़ रुपया और 1.15 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई यूनिट ने दो ऑपरेशन को अंजाम दिया है। जिसमें 15.20 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई है इसके अलावा दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।ऑपरेशन 1: बेडरूम में की गई थी ड्रग्स की खेतीतकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर, एसीबी ने डार्क वेब ऑपरेशन के माध्यम से भेजे गए एक संदिग्ध पार्सल को पकड़ा था। मुंबई के
मुंबई : डेब्रिज से होने वाले पर्यावरण को नुकसान जैसी समस्या से मुंबई को मिलेगा छुटकारा

मुंबई : डेब्रिज से होने वाले पर्यावरण को नुकसान जैसी समस्या से मुंबई को मिलेगा छुटकारा

मुंबई : सड़क किनारे इधर-उधर फेके जाने वाले डेब्रिज से होने वाले प्रदूषण की समस्या आने वाले दिनों में दूर होगी। मनपा प्रशासन ने मुंबई में निकलने वाले डेब्रिज का निपटान करने के लिए दो प्लांट लगाने का निर्णय लिया था। दहिसर में लगाया गया प्लांट अब शुरू हो गया है। जिससे रोजाना 600 मीट्रिक टन डेब्रिज पर प्रक्रिया होगी। दहिसर प्लांट पर अब तक पिछले एक माह में लगभग 16 हजार मैट्रिक टन पर प्रक्रिया की गई।बता दें कि मुंबई में निकलने वाली डेब्रिज एक समस्या बन गई थी। मनपा ने इसी के चलते डेब्रिज की समस्या का निपटान करने के लिए पिछले साल मुंबई में दो प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया, जिसमें डेब्रिज को इकठ्ठा कर उसका दोबारा उपयोग किया जा सके इस तरह का प्लांट शुरू किया गया। दहिसर में शुरू किए गए प्लांट पर 600 मैट्रिक टन का निपटारा होगा। इस डेब्रिज पर पुनर्प्रक्रिया कर उससे पेवर ब्लॉक, बेंच, और दीवार बनान
बैंकॉक से तस्करी करने के आरोप में 37 वर्षीय एक महिला गिरफ्तार

बैंकॉक से तस्करी करने के आरोप में 37 वर्षीय एक महिला गिरफ्तार

मुंबई : एयरपोर्ट कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बैंकॉक से 5.56 करोड़ रुपये की कीमत की हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी करने के आरोप में 37 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। कस्टम्स सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की सुबह एयर इंटेलिजेंस यूनिट अधिकारियों ने बैंकॉक से आने के बाद तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर की रहने वाली सबीना यासीन नामक एक यात्री को इस खुफिया सूचना के आधार पर रोका था कि वह मादक पदार्थ ले जा रही है। कस्टम्स अधिकारियों ने उसके ट्रॉली बैग की जांच की और उसमें हरे रंग के पदार्थ से भरे छह पैकेट पाए। जांच करने पर उक्त पदार्थ हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) पाया गया। एजेंसी के अधिकारियों ने अवैध बाजार में 5.56 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 5565 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की।एजेंसी के अधिकारियों ने तब सबीना का बयान दर्ज किया, जिसने स्वीकार किया कि उसे पता था कि भारत में हाइड्रोपोनिक वीड और अन्य अवै
भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत

भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत

ठाणे: भिवंडी में एक रिटेनिंग वॉल उठाते समय क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान जयराज वाकुभाई कमालिया के रूप में हुई है, जो भिवंडी के खरबाओ गांव में अपने परिवार के साथ रहता था। वह कार्यस्थल पर सुपरवाइजर के रूप में काम करता था।भिवंडी में रिटेनिंग वॉल को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा था, तभी अचानक तार टूट गया और रिटेनिंग वॉल एक मजदूर पर गिर गई। यह घटना भिवंडी के रहनाल गांव में हुई, जहां ट्रैक विस्तार का काम चल रहा है। अन्य मजदूर और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुंभार ने कहा, "हमने अभी तक आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की है। आगे की जांच जारी है।"
हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन को कार की बोनट पर घसीटा

हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन को कार की बोनट पर घसीटा

ठाणे : ठाणे जिले में विवाद के बाद एक हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन को कार की बोनट पर घसीटने की घटना सामने आई है. इससे चेयरमैन को चोटें भी आई हैं. पुलिस ने सोमवार को घटना की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक यह घटना शिलफाटा क्षेत्र के पाडले गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत एफआ ईआर दर्ज की गई है. इसमें धारा 281 (लापरवाह ड्राइविंग) और धारा 125 (ए) (3) (ऐसा कृत्य जो जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता हो) शामिल हैं.घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सोसाइटी में एक बैठक चल रही थी. बैठक में पीड़ित, आरोपी और एक लिफ्ट ठेकेदार मौजूद थे. बैठक लिफ्ट खराबी को लेकर चल रही थी. आरोप है कि बैठक के दौरान आरोपी अचानक बैठक से उठकर चला गया और अपनी कार में बैठ गया. इस पर सोसाइटी के चेयरमैन ने उसे रोकने की कोशिश की।