Tuesday, October 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

दक्षिण मुंबई में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे से 17 लोग निकाले गए

दक्षिण मुंबई में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे से 17 लोग निकाले गए

मुंबई : दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में मंगलवार रात तीन मंजिला इमारत गिर गई। मलबे में कई लोग दबे हुए हैं। राहत और बचाव कर्मियों ने अब तक 17 लोगों को बाहर निकाला है। कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। मंगलदास रोड की लोहार चॉल में यूसुफ नाम की इमारत करीब 9 बजकर 15 मिनट पर अचानक गिर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस इमारत का निर्माण 1959 से पहले हुआ था और राज्य आवास एजेंसी म्हाडा के अधिकार क्षेत्र में है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमएसी) के आपदा प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन दल के जवान और बीएमसी के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव व राहत कार्य जारी है। मुंबई के अग्निशमन दल के प्रमुख पी. एस. रहांगडाले ने बताया कि एहतियातन पास की द्वारकादास इमारत और यूसुफ इमारत के बचे हुए हिस्से को खाली करा लिया गया है।
चंदन की लकड़ी रखते हैं गिरवी, 1.40 टन जब्त

चंदन की लकड़ी रखते हैं गिरवी, 1.40 टन जब्त

मुंबई : बांद्रा क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ऑपेरशन में 1.40 टन चंदन की लकड़ी जब्त की है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत साढ़े 7 से 8 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। दो दिन पहले सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई, इंस्पेक्टर संजीव गावडे और वाल्मिक कोरे की टीम को टिप मिली थी कि एक ट्रक चेन्नै से निकला है और मुंबई के अंधेरी इलाके आ रहा है। जब अंधेरी टीम पहुंची, तो ट्रक का लोकेशन वडाला का पता चला। जब तक वडाला टीम पहुंची, ट्रक वहां से निकल चुका था। बाद में उसे सांताक्रुज रोका गया और जांच अधिकारियों ने उसकी तलाशी शुरू की। उसी में दो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ में फिर उस गोडाउन मालिक का पता चला, जहां चंदन की लकड़ी रखी जानी थी। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार चंदन की यह लकड़ी आंध्र प्रदेश से चेन्नै पहुंचाई गई। वहां से इसकी इस तरह पैकिंग की गई कि रास्ते मे किसी को पता ही नहीं चले कि इसमें
किन्नरों की गुंडागर्दी, नहीं दिया मनचाहा नेग तो नवजात के पिता को मार डाला

किन्नरों की गुंडागर्दी, नहीं दिया मनचाहा नेग तो नवजात के पिता को मार डाला

किसी के घर बच्चा जन्म लेता है या शादी जैसा कोई शुभ अवसर होता है तो किन्नर अपना नेग लेने पहुंच जाते हैं. वहीं कई बार ऐसा मामला भी सामने आता है कि जब उन्हें मन मुताबिक पैसे या नेग नहीं मिलता तो किन्नर गुंडागर्दी पर भी उतारू हो जाते हैं. गुजरात के सूरत से किन्नरों की गुंडागर्दी का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बच्चे के जन्म लेने पर किन्नरों को मनचाहा नेग नहीं मिला तो उन्होंने नवजात बच्चे के पिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जिसके बाद नवजात बच्चे के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दो दिन जिंदगी और मौत के बीच जूझकर सोमवार को दम तोड़ दिया. दरअसल, सूरत के रहने वाले गहरीलाल खटिक के घर दो बेटियां हैं, हाल ही में उनके घर बेटे का जन्म हुआ. परिवार में बेटे के जन्म की खुशी को अभी चंद दिन ही बीते थे कि किन्नरों ने उसे गम में तब्दील कर दिया. सूरत शहर के गोड़ादरा इलाके में स्थित मानसरोवर सोसाइट
पटना में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा के साथ बलात्कार

पटना में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा के साथ बलात्कार

पटना में मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में छात्रा ने पड़ोसी युवक पर आरोप लगाया है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पटना के पाटलिपुत्र इलाके में किराए के मकान में रहकर छात्रा मेडिकल की तैयारी कर रही है. उसी मकान में एक छात्र भी रहता है. वह भी मेडिकल की तैयारी कर रहा है. छात्रा का आरोप है उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. छात्रा किराए के मकान पर दूसरी मंजिल पर रहती है. वहीं इसी मकान के ग्राउंड फ्लोर के कमरे में रहकर सोनू नामक छात्र भी मेडिकल की तैयारी कर रहा था. आरोपी सोनू बक्सर जिले का रहने वाला है जिसकी उम्र 22 वर्ष है. बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर जब वह बाथरूम में नहा रही थी तभी आरोपित छात्र ने दरवाजा खटखटाना शुरू किया. लड़की ने कहा, 'आनन-फानन में नहाकर बाथरूम से निकल कर जब मैं बाहर आई और कमरे का दरवाजा खोला तभी आर
चंद्रयान-2 : चांद पर लैंडिंग से 2.1 किलोमीटर पहले टूटा संपर्क

चंद्रयान-2 : चांद पर लैंडिंग से 2.1 किलोमीटर पहले टूटा संपर्क

भारत के चंद्रयान-2 मिशन को शनिवार तड़के उस समय झटका लगा, जब लैंडर विक्रम से चंद्रमा के सतह से महज दो किलोमीटर पहले इसरो का संपर्क टूट गया. इसके साथ ही 978 करोड़ रुपये लागत वाले चंद्रयान-2 मिशन के भविष्य पर सस्पेंस बन गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन ने संपर्क टूटने का ऐलान करते हुए कहा कि चंद्रमा की सतह से 2.1 किमी पहले तक लैंडर का काम प्लानिंग के मुताबिक था. उन्होंने कहा कि उसके बाद उसका संपर्क टूट गया. शनिवार तड़के लगभग 1.38 बजे जब 30 किलोमीटर की ऊंचाई से 1,680 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से 1,471 किलोग्राम के विक्रम चंद्रमा ने सतह की ओर बढ़ना शुरू किया, तब सबकुछ ठीक था. इसरो ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'यह मिशन कंट्रोल सेंटर है. विक्रम लैंडर उतर रहा था और लक्ष्य से 2.1 किलोमीटर पहले तक उसका काम सामान्य था. उसके बाद लैंडर का संपर्क जमीन पर स्थित केंद्र स
3 आरोपियों की जेल से पुलिस कस्टडी

3 आरोपियों की जेल से पुलिस कस्टडी

मुंबई: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ नेता गोविंद पानसरे की 2015 में हुई हत्या के संबंध में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।तीनों संदिग्ध- सचिन अंदुरे, अमित बड्डी और गणेश मिस्किन विभिन्न मामलों में मुंबई और पुणे की जेलों में बंद थे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सीआईडी की एसआईटी ने उन्हें पानसरे मामले में जेलों से औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अंदुरे कथित रूप से एक शूटर है, और वह नरेंद्र दाभोलकर मामले में पुणे की यरवदा जेल में बंद था। बड्डी और मिस्किन मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में थे। वे कर्नाटक के गौरी लंकेश मर्डर केस और नालासोपारा हथियार बरामदगी मामले में आरोपी हैं। पानसरे को 16 फरवरी 2015 को कोल्हापुर में गोली मार दी गई थी। चार दिन बाद उनकी मौत हो गई थी। नरेंद्र दाभोलकर की 2013 में पुणे में और गौर
संविधान हमारे लिए गीता, बाइबल और कुरान है:  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

संविधान हमारे लिए गीता, बाइबल और कुरान है: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की जीत निश्चित है और यह सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे कि आरपीआई (ए) उम्मीदवार विजयी हों। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली आरपीआई (ए) बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का हिस्सा है। फडणवीस महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित दलित नेता अठावले द्वारा यहां आयोजित एक रैली में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की जीत निश्चित है और आरपीआई (ए) उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का यह दावा सच नहीं है कि बीजेपी की संविधान को बदलने तथा नौकरियों एवं शिक्षा में आरक्षण की व्यवस्था खत्म करने की योजना है। उन्होंने कहा, 'संविधान हमारे लिए भगवद गीता, बाइबल और कुरान है। जब अठावले जैसे नेता
७ महीनों में ९,९४३ हादसे, ७१६ हुए शिकार, १३७ की मौत, ५७९ घायल

७ महीनों में ९,९४३ हादसे, ७१६ हुए शिकार, १३७ की मौत, ५७९ घायल

मुंबई : मुंबई शहर को उम्मीदों का शहर कहा जाता है। हर दिन हजारों लोग लाखों सपने लेकर मुंबई आते हैं। मुंबई आनेवालों में विभिन्न राज्यों से आने वाले हिंदुस्थानियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विदेशी भी शामिल होते हैं। लोगों की इस बढ़ती भीड़ के कारण अब मुंबई की व्यवस्था चरमराने लगी है और यह शहर हादसों का शहर बनता जा रहा है। महज पिछले ७ महीनों में मुंबई में हुए अलग-अलग ९,९४३ हादसों में १३७ लोग अकाल काल का ग्रास बन गए जबकि ५७९ लोग घायल भी हुए। मुंबई में सबसे ज्यादा घटनाएं आग लगने व शार्टसर्किट की घटीं जबकि सर्वाधिक जानें मकान गिरने तथा कुएं, तालाब, नाले और मेनहोल में गिरने / डूबने से हुई। बता दें कि मुंबई को सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है लेकिन मनपा के आपातकालीन कक्ष के अनुसार मुंबई में पिछले ७ महीनों में ९,९४३ हादसे दर्ज हुए हैं। इनमें ९२ पुरुष तथा ४५ महिलाओं की मौत हुई है। जबकि ३७२ पुरुष एवं २०७
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के भाजपा में प्रवेश को लेकर शिवसेना का विरोध नहीं : संजय राउत

पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के भाजपा में प्रवेश को लेकर शिवसेना का विरोध नहीं : संजय राउत

मुंबई : महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के भाजपा में शामिल होने को लेकर शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने स्पष्ट किया कि  राणे के  भाजपा में प्रवेश करने पर शिवसेना का विरोध नहीं है, लेकिन राकांपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को शिवसेना में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। बुधवार    को शिवसेना में भुजबल के शामिल का विरोध करने वाले शिवसैनिकों ने राउत से मुलाकात की, जिसमें शिवसैनिकों ने राउत से भुजबल को शिवसेना में न लेने की मांग की, जिसको  लेकर शिवसैनिकों को आश्वासन देते हुए राउत ने कहा कि भुजबल को किसी भी कीमत पर शिवसेना में नहीं लिया जाएगा। शिवसैनिकों को आश्वस्त करने के बाद पत्रकारों से  बातचीत करते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को लेकर 50 -50 का फार्मूला तय है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात सितंबर को मुंबई दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात सितंबर को मुंबई दौरे पर

मुंबई : आगामी सात सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय मुंबई दौरे पर आ रहे हंै, जहां प्रधानमंत्री कई परियोजनायों का भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे। मिली जानकारी के  अनुसार शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंचेंगे, जहां वे मॉक मेट्रो कोच के अलावा दहिसर और अंधेरी के बीच शुरू होने वाले मेट्रो-7 के कांदिवली स्थित बानडोंगरी मेट्रो  स्टेशन का उद्घाटन और बीकेसी एवं चूनाभट्टी को जोड़ने के लिए बनाया गया एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा गायमुख ठाणे और शिवाजी चौक मीरा रोड के बीच  नौ किलोमीटर की मेट्रो लाइन-10 और वडाला से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के बीच बनने वाली मेट्रो लाइन-11 और कल्याण और तलोजा वाया डोंबिवली 20.75 किलोमीटर बनने वाली मेट्रो लाइन-12 का प्रधानमंत्री डिजिटल के माध्यम से भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित क