Monday, July 7metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

आदित्य पंचोली को में अग्रिम जमानत

आदित्य पंचोली को में अग्रिम जमानत

मुंबई : अभिनेता आदित्य पंचोली को दिंडोशी की सत्र न्यायालय ने दुष्कर्म के एक मामले में राहत देते हुए अग्रिम जमानत दे दी है। न्यायाधीश एचबी गायकवाड ने आदित्य पंचोली की दायर अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली। याचिका में पंचोली ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। वर्सोवा पुलिस ने महिला की शिकायत पर जून में पंचोली के खिलाफ धारा 376 (दुष्कर्म), 323 (हमला) 328 (जहर देकर किसी को नुकसान पहुंचाना) और 384 (रंगदारी) के तहत मामला दर्ज किया था। महिला भी कलाकार है और आरोप था कि पंचोली ने 2004 से 2009 के बीच उनका यौन शोषण किया। महिला का दावा है कि इस अवधि के दौरान वह जब कभी पुलिस के पास जाने की कोशिश करती थी, तब पंचोली उसकी पिटाई करते थे और अपने घर में बंधक बना लेते थे। महिला के मुताबिक पंचोली ने उससे उसकी अंतरंग तस्वीरें परिवार और दोस्तों को नहीं दिखाने के बदले एक करोड़ रुपये की मांग की थी
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का मुंबई दौरा रद्द

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का मुंबई दौरा रद्द

मुंबई : आगामी 26 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह का प्रस्तावित मुंबई दौरा रद्द कर दिया गया है। खबर थी कि 26 सितंबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह  मुंबई आकर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ युति की घोषणा करेंगे, लेकिन अब यह दौरा कुछ विशेष कारणों के कारण रद्द कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि  शिवसेना के साथ युति पर चर्चा पूरी हो चुकी हैं, लेकिन पितृपक्ष महीना चलने के कारण भाजपा युति की घोषणा नवरात्रि के पहले दिन यानी 28 सितंबर को करना चाहती है। सूत्रों  के अनुसार भाजपा और शिवसेना की युति की घोषणा 28 सितंबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना पक्ष उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में होने की संभावना है। बता दें कि  विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच युति होगी या नहीं? इसको लेकर कई दिनों से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। इन अटकलों पर मुख्यमंत्री देवेंद्
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे सीट बंटवारे की घोषणा : पाटिल

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे सीट बंटवारे की घोषणा : पाटिल

मुंबई : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम समझौते की घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे। यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पाटिल ने कहा कि वे सीट बंटवारा मुद्दे पर वह भविष्य में कोई  टिप्पणी नहीं करेंगे। राज्य में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए एक परस्पर सहमति वाले सीट बंटवारा फॉर्मूला तक पहुंचने के लिए भाजपा और शिवसेना के  शीर्ष नेता गहन चर्चा कर रहे हैं। इस घटनाक्रम के मद्देनजर पाटिल का यह बयान आया है। पाटिल ने कहा कि गठबंधन पर बातचीत आखिरी चरण में है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस  और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे बातचीत को निष्कर्ष तक ले जा रहे हैं। वे इस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी चर्चा कर रहे हैं,
टेंपो ने रौंदा, महिला की मौत, 3 घायल

टेंपो ने रौंदा, महिला की मौत, 3 घायल

भिवंडी: पद्मानगर स्थित गणेश टॉकीज के पास तेजगति से जा रहे एक टेंपो ने एक महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं 3 अन्य लोग घायल हो गए। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने टेंपो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। सुरेखा अडागटला (58) सब्जी खरीदने निकली थीं। इसी बीच वहां से गुजर रहे टेंपो का संतुलन बिगड़ गया और सुरेखा से टकरा गया। अडागटला को रौंद दिया।
70 हजार घूस लेते पीडब्ल्यूडीकर्मी अरेस्ट

70 हजार घूस लेते पीडब्ल्यूडीकर्मी अरेस्ट

ठाणे: बार ऐंड रेस्त्रां को साउंड प्रूफ का प्रमाणपत्र देने के लिए 70 हजार रुपये की घूस लेते ठाणे पीडब्ल्यूडी विभाग के जूनियर इंजिनियर को ठाणे एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई के कोपरखैरणे स्थित सफायर बार ऐंड रेस्त्रां की तरफ से प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया गया था। मैनेजर ने जब पीडब्ल्यूडी विभाग में संपर्क किया, तो वहां कार्यरत जूनियर इंजिनियर विनोद गंभीरे ने 80 हजार घूस की मांग की। इसके बाद मामला 70 हजार रुपये में तय हुआ।
डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग के मुंबई में आखिर क्यों बंद हो गए कॉल्स?

डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग के मुंबई में आखिर क्यों बंद हो गए कॉल्स?

मुंबई : डॉन दाऊद इब्राहिम ने मुंबई में आखिरी कॉल कब किया था, इसको लेकर मुंबई पुलिस के पास कोई रेकॉर्ड नहीं है, लेकिन पुलिस का हमेशा दावा रहा कि उसके गैंग के पाकिस्तान में बैठे पंटर नियमित रूप से मुंबई कॉल्स करते रहे हैं। आश्चर्यजनक रूप से पिछले दो महीने में आने वाले इन कॉल्स में काफी कमी आई है। जांच एजेंसियां इस राज का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। एक अधिकारी ने बताया, 'पिछले दो-तीन महीने में दो बड़े घटनाक्रम हुए। हमने दाऊद के भतीजे रिजवान को जुलाई के तीसरे सप्ताह में गिरफ्तार किया और 5 अगस्त से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटा दिया गया। अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद पाकिस्तान से आने वाली हर लाइन, कॉल सर्विलेंस पर है। हो सकता है कि आईएसआई द्वारा पाकिस्तान में बैठे डी कंपनी के लोगों को खास निर्देश दिए गए हों कि तुम लोग अपने पाकिस्तान में होने का सबूत न छोड़ो अन्यथा भारत अंतराष्ट्रीय मंच पर
सैनिकों की कैंसर दवाएं खुले बाज़ार में बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 अरेस्ट

सैनिकों की कैंसर दवाएं खुले बाज़ार में बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 अरेस्ट

मुनाफ़े के लिए कोई कितना भी गिर सकता है. यहां तक कि सैनिकों के लिए महंगी कैंसर दवाइयों को खुले बाज़ार में भी बेच सकता है. दिल्ली पुलिस के एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश किया है. AATS- East को 20 सितंबर को इस गैंग के बारे में सूचना मिली. इसके मुताबिक एक गैंग कैंसर की ऐसी महंगी दवाओं को खुले बाज़ार में बेच रहा है जो सिर्फ ‘डिफेंस और ESI डिस्पेन्सरीज़’ के इस्तेमाल के लिए बनी हैं. इस सूचना को गंभीरता से लिया गया और जांच के लिए AATS इंस्पेक्टर दिनेश आर्य के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने सुराग मिलने के बाद विकास मार्ग स्थित भारत पेट्रोल पम्प पर घेरा डाला. सुबह करीब 11.50 बजे एक संदिग्ध शख्स एक बैग के साथ स्कूटी पर आया. टीम ने संदिग्ध के बैग की तलाशी ली तो उसमें महंगी दवाओं के पांच पैकेट मिले. इन पैकेटों पर लिखा था- “Sale in Defence and ESI only”. संदिग्ध की पहचान
१०मिनट में रु.१० करोड़ लूटे!, फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े डकैती

१०मिनट में रु.१० करोड़ लूटे!, फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े डकैती

वसई-विरार : नालासोपारा में कल फिल्मी अंदाज में डवैâतों ने एक कंपनी को लूट लिया। १० मिनट में यहां १० करोड़ रुपए की लूट की गई है। आईटीआई (दी इंवेस्टमेंट ट्रस्ट ऑफ इंडिया) गोल्ड लोन कंपनी के नालासोपारा सेंटर पार्क स्थित आयरिस बिल्डिंग के शॉप क्रमांक-४ में शुक्रवार को दिन-दहाड़े डकैती की गई। हथियारबंद डकैत कंपनी के लॉकर में रखे करीब १० करोड़ रुपए के जेवरात मात्र १० मिनट में लेकर भाग गए। वारदात के वक्त घटनास्थल पर ६ बैंककर्मी मौजूद थे। डकैतों ने इस दौरान जूनियर ब्रांच मैनेजर व कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की। शुक्रवार की सुबह फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लगभग ६ हथियारबंद घुसे और डवैâती की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार डकैतों में से ६ लोगों ने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था। एक व्यक्ति बाहर खड़ी लाल रंग की टवेरा क्रमांक एमएच-३९ डी ३९० को साफ कर रहा था। लॉकर रूम में डकैतों ने ब्रांच
जीएसटी में कटौती, पर्यटन को बढ़ावा : पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल का दावा

जीएसटी में कटौती, पर्यटन को बढ़ावा : पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल का दावा

मुंबई : होटलों में किराए पर रूम लेना अब पर्यटकों को सस्ता पड़ेगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी में कटौती की है, इससे होटल इंडस्ट्रीज के साथ पर्यटकों को भी बड़ी राहत मिली है। राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने कहा कि इससे पर्यटन के लिए मशहूर मुंबई, पुणे, नागपुर, संभाजीनगर आदि क्षेत्रों में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई जीएसटी परिषद की बैठक में होटलों के कमरों के किराए में से जीएसटी की कटौती की गई है। पहले जहां ७,५०० रुपए तक के किराए के रूम पर १८ प्रतिशत जीएसटी लागू किया गया था, उसे घटाकर अब १२ प्रतिशत कर दिया गया है, वहीं ७,५०० से अधिक किराएवाले रूम के लिए पहले २८ प्रतिशत जीएसटी लागू किया गया था, उसे भी सरकार ने घटाकर १८ प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा १ हजार रुपए तक के किराएवाले रूम पर जीएसटी लागू न करने
ठाणे की महापौर मीनाक्षी शिंदे को धमकाने वाला गिरफ्तार

ठाणे की महापौर मीनाक्षी शिंदे को धमकाने वाला गिरफ्तार

ठाणे: महापौर मीनाक्षी शिंदे को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तथा छोटा शकील के नाम पर फोन कर धमकी देने वाले युवक को ठाणे पुलिस के हफ्ता वसूली निरोधी दस्ते ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मुंब्रा निवासी वसीम सादिक अली मुल्ला के फोन को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने घटना के पीछे किसी राजनीतिक वैमनस्यता की बात से इनकार किया है। डीसीपी दीपक देवराज के मुताबिक, वसीम मुल्ला ने करीब 8 वर्ष ओमान और सऊदी में नौकरी की थी और पिछले एक साल से वह बेकार था। 17 सितंबर को रात पौने 12 बजे अज्ञात व्यक्ति ने मीनाक्षी शिंदे के मोबाइल पर फोन किया था और खुद को डोंगरी में रहने वाला तथा दाऊद व छोटा शकील से जुड़ा बताया था। उसने धमकी के लहजे में कहा था कि ठाणे में बहुत विवाद करती हो, झगड़ा करती हो। ठीक से नहीं रहती हो। अगर ठीक से नहीं रही और अपने आचरण में बदलाव नहीं किया, तो तुम्हें उठा लिया जाएगा और परिवार के सदस्यों को