Tuesday, July 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

गुरुवार को शपथ ग्रहण करेंगे नए राज्यपाल

गुरुवार को शपथ ग्रहण करेंगे नए राज्यपाल

मुंबई : महाराष्ट्र के नए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी गुरुवार 5 सितंबर की शाम 6 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे। मंगलवार को सरकार की तरफ से वर्तमान राज्यपाल सी विद्यासागर राव सरकार की भावपूर्ण विदाई दी गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विद्यासागर राव को शाल व पुष्पगुच्छ देकर उन्हें विदाई दी और उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान राज्यपाल को नौसेना की तरफ से सलामी दी गई। कार्यक्रम के तुरंत बाद राज्यपाल सपत्नीक हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। संक्षिप्त विदाई समारोह कार्यक्रम में राजस्व मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल, पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल, जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन, शालेय शिक्षण व क्रीडा मंत्री आशीष शेलार, मुख्य सचिव अजोय मेहता, पुलिस महासंचालक सुबोध जायसवाल, पुलिस आयुक्त संजय बर्वे, प्रधान सचिव राजशिष्टाचार नंदकुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान राज्यपाल विद्यासागर राव ने मुख्यमं
कर्नाटक के सीएम ने की फड़नवीस से मुलाकात

कर्नाटक के सीएम ने की फड़नवीस से मुलाकात

मुंबई : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार एक दिवसीय मुंबई दौरे पर आए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सबसे पहले मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर  जाकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच चली घंटों बैठक में महाराष्ट्र और कर्नाटक के सीमावर्ती भागों में बाढ़ आपदा से बचने के लिए हाई लेवल कमेटी और दोनों राज्यों के बीच बांध प्रबंधन के लिए समिति गठित किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री फड़नवीस और बीएस येदियुरप्पा के बीच कई और मुद्दों पर  चर्चा हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के साथ कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सीएन अश्वतनारायण तथा गृहमंत्री भासवराज बोम्मई के अलावा महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर  बावनकुले, शिक्षा चिकित्सा मंत्री गिरीश महाजन मौजूद थे। इसके पहले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और उनके मंत्रियों ने वर्षा बंगले पर विराजम
पहली डी-ऑर्बिटिंग प्रक्रिया हुई पूरी

पहली डी-ऑर्बिटिंग प्रक्रिया हुई पूरी

चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर के सफलतापूर्वक ऑर्बिटर से अलग होने के एक दिन बाद मंगलवार को चंद्रयान-2 की पहली डी-ऑर्बिटिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हुई। पहली डी-ऑर्बिटिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद चंद्रयान-2 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचने की यात्रा में एक और बाधा पार कर ली है और इसी के साथ यह अपने लक्ष्य के और करीब पहुंच गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि योजनानुसार मंगलवार सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर चंद्रयान-2 की पहली डी-ऑर्बिटिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई। इस प्रक्रिया में चार सेंकड का समय लगा और वर्तमान में चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर चंद्रमा की कक्षा में परिक्रमा करता रहेगा। चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर और लैंडर दोनों सही तरह से और सही दिशा में कार्य कर रहे हैं। चंद्रयान-2 की डी-ऑर्बिटिंग की अगली प्रक्रिया कल सुबह साढ़े तीन और साढ़े चार बजे के ब
यूपी में एक युवक चला रहा है अश्लील वीडियो कॉलिंग एप, कई युवतियां फंसाई

यूपी में एक युवक चला रहा है अश्लील वीडियो कॉलिंग एप, कई युवतियां फंसाई

उत्तर प्रदेश के ताजनगरी की दो दर्जन से अधिक युवतियां एक युवक के चंगुल में हैं। युवक का लिव यू नाम से एप है। उस पर अश्लील वीडियो चैट होती है। शनिवार को एक पीड़िता ने साहस दिखाकर यह शिकायत एसएसपी कार्यालय में की थी। एसएसपी की गैर मौजूदगी में डे ऑफीसर ने उसे सुना। प्रार्थना पत्र जांच को किधर भेजा यह किसी को पता नहीं। पीड़िता जगदीशपुरा क्षेत्र की निवासी है। उसकी शिकायत बेहद गंभीर थी। उसने एक युवक पर ऐसा आरोप लगाया जिसने ताजनगरी में सनसनी फैला दी। अश्लील वीडियो कॉलिंग एप चल रहा है। दो दर्जन युवतियां चंगुल में हैं। उसे भी प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर फंसाया था। पीड़िता ने आरोपित को चप्पलों से धुना था। उसका वीडियो भी वायरल हुआ। पीड़ित एसएसपी ऑफिस तक आई। इससे पहले उसने जगदीशपुरा थाने में कई चक्कर लगाए थे। वहां सुनवाई नहीं हुई। एसएसपी ऑफिस में भी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो सकी। रविव
मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान हो सकती है बारिश

मुंबई में गणेशोत्सव के दौरान हो सकती है बारिश

मुंबई : मुंबई में गणेशोत्सव की तैयारी को लेकर काफी धूम है। इस बीच मौसम विभाग ने गणेशोत्सव के दौरान इस साल बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से तीन सितंबर तक मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश को सकती है। विभाग के मुताबिक, बारिश भारी तो नहीं होगी, लेकिन रुक-रुक करे जारी रह सकती है। मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश रही। इसी का असर मुंबई और ठाणे इलाकों में भी आने वाले दिनों में बारिश के रूप में दिख सकती है। बता दें कि सांताक्रुज में अब तक सीजन में होने वाली पूरी बारिश से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। उधर, गणपति बप्पा के आगमन से पहले शहर की सड़कों के गड्ढों को भरने में मनपा जुट गई है। कॉन्क्रीट की सड़कों पर भी कई स्थानों पर गड्ढे हैं
पांच सालों में 16 हजार किमी रास्तों का काम हुआ पूरा : चंद्रकांत पाटिल

पांच सालों में 16 हजार किमी रास्तों का काम हुआ पूरा : चंद्रकांत पाटिल

मुंबई : राज्य में पिछले पांच सालों में 16 हजार 554 किमी लंबे रास्तों और 1209 किमी के पुलों के काम पूरा होने की जानकारी राज्य के सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने  दी। उन्होंने कहा कि गत पांच सालों में 35 हजार 219 किमी रास्तों के कामों को मंजूरी दी गई है, जिसमें से सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग,  राष्ट्रीय मार्ग के काम तेजी से काम शुरू है। रास्तों का दर्जा सुधारने के बाद उसकी देखभाल व्यवस्थित हो, इसके लिए, केंद्र सरकार की तरह हाईब्रिड तत्व का उपयोग राज्य में किया  जा रहा है। हाईब्रिड न्युइटी प्रणाली का उपयोग कर गत दो साल में 8654 किमी रास्तों का काम तेजी से शुरू है। इस प्रणाली में दस हजार किमी रास्तों की दुरुस्ती, चौड़ाईकरण और   सर्विस रोड के काम दो साल की कालावधि में किए जाएंगे। मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हाईब्रिड न्युइटी में सरकार का सह
कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी चार दिन और ED की कस्टडी में रहेंगे

कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी चार दिन और ED की कस्टडी में रहेंगे

नई दिल्ली: दिल्ली के रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने आज रतुल पुरी की चार दिन की कस्टडी और बढ़ा दी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रतुल पूरी को बैंक फ्रॉड केस में गिरफ्तार किया है. यह तीसरी बार है जब कोर्ट ने रतुल पूरी को ईडी की कस्टडी में भेजा है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी 354 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड के केस में आरोपी हैं. दिल्ली की रॉउस एवेन्यू अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज बैंक कर्ज धोखाधड़ी से संबंधित धन शोधन के मामले में शुक्रवार को रतुल पुरी को चार दिन तक और हिरासत में रखने का आदेश दिया. विशेष न्यायाधीश संजय गर्ग ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर यह आदेश दिया. रतुल पुरी को ईडी ने इस मामले में 20 अगस्त को गिरफ्तार किया था. रतुल पुरी तभी से हिरासत में हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक द्वारा शिकायत के बाद पहले सीबीआई ने केस दर्ज किया था. उसके बाद प्रवर्तन न
आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज NCP ने निकाला मोर्चा

आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज NCP ने निकाला मोर्चा

मुंबई: मुंबई के चुनाभट्टी इलाके में डेढ़ महीना पहले हुए गैंगरेप मामले में आज तक आरोपियों के नही पकड़े जाने से नाराज होकर मुम्बई एनसीपी पार्टी ने निषेध मोर्चा निकाला. इस मोर्चे का नेतृत्व एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले कर रहीं थीं. गौरतलब है कि जालना से मुम्बई आई 19 साल की युवती मुम्बई के चेम्बूर में अपने भाई के घर रहती थी. 7 जुलाई को अपने एक सहेली के जन्मदिन समारोह में गई थी. रात में वापस लौटते लड़की का कुछ गुंडों ने गैंगरेप किया था. लेकिन डरी सहमी लड़की के किसी को कुछ नहीं बताया था. इस बीच उसकी ताबियत खराब हो गई थी. पिता ने बेटी को गांव बुला लिया था वहां स्थानीय डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी जब वो ठीक नहीं हुई तो बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके साथ बलात्कार का खुलासा हुआ. लड़की के पिता की शिकायत पर वहां अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुम्बई के चुना भट्टी पुलिस थाने में जांच के लिए भ
विश्व की सबसे सेफ सिटी में भारत के 2 बड़े शहर

विश्व की सबसे सेफ सिटी में भारत के 2 बड़े शहर

नई दिल्ली, दुनिया के सुरक्षित शहरों के सूचकांक में मुंबई को 45वें सुरक्षित शहर का दर्जा मिला है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली 52वें स्थान पर है। इस सूचकांक में पांच महाद्वीपों के 60 शहर शामिल हैं।इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने बृहस्पतिवार को बताया कि दुनिया के 10 सबसे सुरक्षित शहरों में छह शहर एशिया-प्रशांत क्षेत्र (एपैक) के हैं, जिनमें टोक्यो शीर्ष पर है। वर्ष 2019 के सुरक्षित शहरों के सूचकांक (एससीआइ) में टोक्यो के साथ ही एपैक शहरों का प्रभुत्व है। इकोनॉमिक्स इंटेलिजेंट यूनिट  की ताजा रिपोर्ट में विश्व के सबसे सुरक्षित शहरों में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को 45वां तो देश की राजधानी दिल्ली को 52वां स्थान दिया गया है। सुरक्षित शहरों की सूची में इन दोनों शहरों के अलावा भारत के किसी और शहर को जगह नहीं दी गई है। वहीं, रैंकिंग में पाकिस्तान के कराची शहर को 57 वां स्थान हासिल हुआ है तो बांग्ला
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंची लाइफलाइन एक्सप्रेस, 12 लाख मरीजों का कर चुकी है इलाज

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंची लाइफलाइन एक्सप्रेस, 12 लाख मरीजों का कर चुकी है इलाज

मुंबई : भारत की पहली हॉस्पिटल ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंची. लाइफलाइन एक्सप्रेस पूरे देश में अब तक 12 लाख मरीजों को इलाज मुहैया करा चुकी है और इसकी शुरुआत 1991 में हुई थी. ट्रेन का नाम लाइफलाइन एक्सप्रेस इसलिए है क्योंकि यह एक चलता फिरता अस्पताल है. लाइफलाइन एक्सप्रेस एक सिस्टम के तहत काम करती है. पहले मरीजों के लिए एक योजना बनायी जाती है फिर इस ट्रेन में इलाज के लिए मरीजों को तारीख दी जाती है. तय समय पर मरीजों का इलाज किया जाता है. कई बड़ी कंपनियां मरीजों के इलाज में सहयोग देती हैं और मरीजों से किसी तरह की फीस नहीं ली जाती है. जीवनरेखा एक्सप्रेस इम्पेक्ट इंडिया फाउंडेशन, भारतीय रेलवे और स्वास्थ्य मंत्रालय की सहभागिता से चलती है. ट्रेन को आईआईएफ(इंटरनेशनल चैरिटेबल सोर्स) और कई लोगों द्वारा फंड दिया जाता है. इस ट्रेन ने भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है