
ठाणे : अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई 91 लाख की शराब जब्त !
ठाणे : ठाणे जिले में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ उत्पादन शुल्क विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। छह दिसंबर से शुरू हुई इस मुहिम के तहत अब तक 29 ढाबों पर छापेमारी की गई, जिसमें 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 91 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है।
विभाग ने नववर्ष के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चार विशेष पथकों का गठन किया है। बता दें कि हाईवे के किनारे मौजूद कई ढाबों पर बिना लाइसेंस के शराब बेचने और ग्राहकों द्वारा बाहर से शराब लाकर पीने की घटनाओं की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए फाटा, पाइपलाइन, अंबरनाथ, मुंबई- नाशिक हाईवे और मीरा-भायंदर इलाकों में विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान 121 मामले दर्ज किए गए और कुल एक करोड़ दस लाख का माल जब्त किया गया। उत्पादन शुल्क विभाग ने कहा है कि नववर्ष के दौरान ढाबों पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए यह अभिया