पैसों की बारिश कर लोगों को लूटते थे ठग, अरेस्ट
मुंबई : अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'दे दना दन' का एक गाना बहुत चर्चित हुआ था-'मैं बारिश कर दूं पैसे की जो तू हो जाए मेरी।' यह गाना फर्जी रुपयों की बारिश करके करोड़ों रुपये की ठगों करने वाले दो ठगों का भी पसंदीदा गीत है। इनमें से एक ठग निश्वित कुमार शेट्टी को तीन दिन पहले सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई, संजीव गावडे, वाल्मिक कोरे की टीम ने गिरफ्तार किया था। दूसरे ठग अशोक कुमार गुप्ता को गुरुवार को पालघर जिले से पकड़ा गया। केस की जांच अधिकारी आशा कोरके नेको बताया कि गुप्ता की तीन पत्नियां हैं। ठगी की रकम इन तीन के अकाउंट्स में ट्रांसफर होती थी। फिर गुप्ता तक रकम पहुंचती थी। गुप्ता की एक पत्नी झारखंड में रहती है, दूसरे को नालासोपारा में उसने घर दिया हुआ है। वह अपनी तीसरी पत्नी के साथ पिछले कुछ दिनों से नालासोपारा में रहता था, लेकिन तीन दिन पहले जब उसे अपने साथी निश्वित कुमार शेट्टी की