
ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने 2 साल पहले मांगी थी जांच की इजाजत, सरकार ने अभी तक नहीं दिया जवाब
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्रालय ने ऐंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के एक खत को पिछले दो साल से लटका कर रखा है। एसीबी ने महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास प्राधिकरण के मैनेजिंग डायरेक्टर राधेश्याम मोपलवार और लोकनिर्माण विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव आशीष कुमार सिंह के खिलाफ जांच की इजाजत मांगी थी। गृह मंत्रालय ने अब तक न ही इजाजत दी है और न ही मांग को खारिज किया है। एसीबी ने फरवरी 2017 में गृह मंत्रालय को खत लिखकर दोनों अधिकारियों के अलावा उन आरोपों की जांच की मांग भी की थी जिनके मुताबिक नासिक जिले में मुंबई-नागपुर सपरकम्यूनिकेशन हाइवे के लिए कुछ खास अधिकारियों को फायदा मिलने की बात कही गई थी। इन अधिकारियों ने प्रॉजेक्ट की जमीन के पास ही जमीन खरीदी थी। यह जानकारी वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण वटगांवकर को सूचना का अधिकार के तहत पता चली थी।
सितंबर 2016 में कृषि संगठन शेटकरी संघर्ष समिति की