Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

चुनाव ड्यूटी में कर्मचारी, फैल सकती है बीमारी

चुनाव ड्यूटी में कर्मचारी, फैल सकती है बीमारी

मुंबई : चुनावी ड्यूटी में लगे बीएमसी कर्मचारियों के चलते मॉनसून की तैयारी इस बार थोड़ी देरी से शुरू हो सकती है। अधिकारियों के अनुसार, मॉनसून के समय सबसे अधिक काम कीटनाशक विभाग का होता है, लेकिन चुनाव के कारण उनके ज्यादातर कर्मचारी ड्यूटी में थे, नतीजतन मॉनसून की तैयारी की गति अब तक धीमी रही। बता दें कि 29 अप्रैल को मुंबई में हुए चुनाव के साथ ही राज्य में चुनावी संग्राम पूरी तरह रुक गया है, लेकिन अब भी बीएमसी के कई विभागों में चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की वापसी नहीं हुई है। कीटनाशक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब भी उनके कुछ कर्मचारी काम पर नहीं लौटे हैं। ऐसे में बचे हुए समय में मॉनसून से पहले अब युद्धस्तर पर तैयारियां की जाएंगी। नाम न लिखने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल से तैयारियां शुरू हो जाती हैं। ऐसे इलाके जहां पिछले साल ज्यादातर डेंगू और मलेरिया के मामले आए थे,
पश्चिम रेलवे और हार्बर लाइन पर आज रात मेजर ब्लॉक, लोकल ट्रेनें होंगी प्रभावित

पश्चिम रेलवे और हार्बर लाइन पर आज रात मेजर ब्लॉक, लोकल ट्रेनें होंगी प्रभावित

मुंबई : पश्चिम रेलवे और हार्बर लाइन पर आज रात ब्लॉक होने वाले हैं। इस दौरान लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। वसई रोड और भाईंदर स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक और बांद्रा स्टेशन पर मेजर ब्लॉक लिया जा रहा है। बांद्रा स्टेशन पर मौजूदा एफओबी का गर्डर हटाया जाएगा। इसके लिए शनिवार की रात 11 बजे से रविवार की सुबह 5 बजे तक अप और डाउन फास्ट मेन लाइन और अप और डाउन हार्बर लाइन पर 6 घंटों तक ब्लॉक रहेगा। बांद्रा स्टेशन अप फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को सांताक्रुज और माहिम स्टेशनों के बीच अप धीमी लाइनों पर चलाया जाएगा। ब्लॉक अवधि के दौरान सीएसएमटी से अंधेरी की ओर जाने वाली सभी डाउन सेवाएं 22.12 बजे के बाद रद्द रहेंगी। बांद्रा/अंधेरी/ गोरेगांव से सीएसएमटी जाने वाली सभी अप सेवाएं 22.38 बजे बाद रद्द रहेंगी। वसई-भाईंदर ब्लॉक: शनिवार और रविवार की मध्य रात 00.30 बजे से सुबह 04.00 बजे तक वसई रोड और भाईंदर स्
गड़बड़ी रोकने के लिए बीएमसी का प्लान, दवाओं पर होगा बारकोड

गड़बड़ी रोकने के लिए बीएमसी का प्लान, दवाओं पर होगा बारकोड

मुंबई : बीएमसी में दवाओं की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही अस्पतालों में आपूर्ति की जाने वाली दवाओं पर बारकोड अंकित किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, बारकोड अंकित करने का सुझाव बीएमसी अधिकारियों द्वारा ही दिया गया है, जिस पर विचार किया जा रहा है। बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की कमी के चलते मरीजों को अक्सर बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ती हैं। इससे न केवल मरीजों पर आर्थिक भार बढ़ता है, बल्कि बेवजह की परेशानियां भी होती हैं। एनबीटी ने दवाओं की कमी के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद इस मामले में काफी गड़बड़ियां सामने आई थीं। इस संदर्भ में जांच कमिटी ने रिपोर्ट के साथ व्यवस्था सुधारने के लिए कई सुझाव भी दिए थे। कहां जाती हैं दवाएं बीएमसी दवाएं और सामान्य रूप से उपयोग में आने वाली अन्य सामग्रियां खरीदने पर हर दो साल में करीब 450 करोड़ रुपये खर्च करती है। बावजूद इसके समय पर अस
पूरे चुनाव चर्चा नहीं, अब सरकार से विपक्ष तक सूखा राग ‘अलाप’

पूरे चुनाव चर्चा नहीं, अब सरकार से विपक्ष तक सूखा राग ‘अलाप’

मुंबई : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चार चरणों में राज्य का सूखा मुख्य मुद्दा नहीं रहा। न तो सरकार ने इसे महत्व दिया और न विपक्ष इसे चुनाव में जोर-शोर से उठा पाया। चुनाव खत्म होते ही अब सरकार और विपक्ष को सूखाग्रस्त गांवों की याद आई है। गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ने सूखे की स्थिति और सूखे से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। सभी पालक मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में सूखे की स्थिति का जायजा लें। मंत्रिमंडल की बैठक में बताया गया कि वर्तमान में राज्य में 12 हजार 116 सूखाग्रस्त गावों में 4 हजार 774 टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है। जरूरत पड़ने पर टैंकरों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। राज्य में अगर मॉनसून का आगमन देरी से होता है, तो पैदा होने वाली स्थिति से निपटने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि राज्
लापरवाही की भेंट चढ़े 3 मजदूर, सेप्टिक टैंक में दम घुट कर मौत

लापरवाही की भेंट चढ़े 3 मजदूर, सेप्टिक टैंक में दम घुट कर मौत

नालासोपारा : सुरक्षा के उपकरण न होने और प्रशासनिक लापरवाही के चलते गटर में उतरे मजदूरों की मौत की घटनाएं अकसर सुनने में आती रही हैं। अब एक इमारत के सेफ्टी टैंक में 3 मजदूरों के दम घुटने से मौत की खबर आई है। पश्चिम के निलेमोरे गांव स्थित एक इमारत के सेफ्टी टैंक में उतरे मजदूरों की गुरुवार की देर रात मौत हो गई। इस हादसे के बाद पुलिस ने इमारत के सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया जबकि बिल्डर फरार हैं। जानकारी के अनुसार, नालासोपारा पश्चिम के निलेमोरे गांव स्थित एक इमारत आनंद व्यू में तीन मजदूर रात 11 बजे सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायरब्रिगेड टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शव बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। नालासोपारा के सीनियर पीआई वंसत लब्दे ने बताया है कि 6 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि बिल्डरों
नालासोपारा में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

नालासोपारा में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

नालासोपारा: पालघर एसएस ब्रांच (अनैतिक मानवी वाहतुक शाखा) की टीम ने मंगलवार शाम नालासोपारा के टाकीपाडा इलाके में छापेमारी के दौरान तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम 5 बजे पालघर एसएस ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि टाकीपाडा स्थित सारा अपार्टमेंट में कुछ बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। सूचना के बाद टीम ने एक फ्लैट पर छापामार कर विपुल यूनुस मियां (24) नाजीर हुसैन इस्माइल शेख (22) व सुमय्या यास्मीन इदरिश अली (24) को गिरफ्तार किया है।
राज ठाकरे के खिलाफ लिखी पोस्ट, मामला दर्ज

राज ठाकरे के खिलाफ लिखी पोस्ट, मामला दर्ज

कल्याण: सोशल मीडिया फेसबुक पर राज ठाकरे के विरोध में विकास होले ने अपमानजनक पोस्ट लिखी, वहीं अजय पाटील ने उसे लाइक किया और राज के विरुद्ध अपमानजनक कॉमेंट्स कर दिया। यही नहीं, उन्होंने यह भी लिखा कि अगर हिम्मत है, तो हमारे खिलाफ मामला दर्ज कराओ। पोस्ट पर नजर पड़ते ही मनसे के उप शहर अध्यक्ष योगेश गंवाने ने कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
राहुल गांधी वाले बंगले का बच्चन फैमिली का कनेक्शन

राहुल गांधी वाले बंगले का बच्चन फैमिली का कनेक्शन

मुंबई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर विरोधियों द्वारा उठाए गए सवाल भले ही चुनावी मुद्दा बनें या न बनें लेकिन इस विवाद ने कभी गांधी और बच्चन परिवार के करीबी रिश्तों को एक बार फिर लोगों के बीच ला दिया है। हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर की तफ्तीश में पता चला है कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने अपनी शिकायत में जिस पते (2, फ्रॉग्नल वे) का जिक्र किया है, उसी घर में अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ भारत आने से पहले अपने परिवार के साथ रहते थे। अनबन से पहले बच्चन और गांधी परिवार के रिश्ते काफी मधुर थे। अजिताभ भी सोनिया गांधी और उनके बच्चों के साथ सुख-दुख में खड़े रहते थे। शायद यही वजह थी कि सक्रिय राजनीति में आने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने नई दिल्ली में अमिताभ और अजिताभ बच्चन से मुलाकात करते हुए अपने 'मामू' का आशीर्वाद लिया था। बच्चन और गांधी परिवार के अंदरूनी सूत्रों का कहना
महाराष्‍ट्र दिवस पर अमेरिकी राजनयिकों ने बोले मराठी फिल्‍मों के डायलॉग

महाराष्‍ट्र दिवस पर अमेरिकी राजनयिकों ने बोले मराठी फिल्‍मों के डायलॉग

मुंबई : मुंबई स्थित अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास ने भारतीय सिनेमा के पितामह दादासाहब फाल्‍के को श्रद्धांजलि के तौर पर एक अनोखा विडियो शेयर किया है। मौका था 30 अप्रैल को दादासाहब फाल्‍के का जन्‍मदिन और 1 मई को होने वाले महाराष्‍ट्र दिवस की पूर्व संध्‍या का। इस विडियो में अमेरिकी दूतावास के चार कर्मचारियों ने मशहूर मराठी फिल्‍मों के डायलॉग बोले हैं वह भी ठेठ मराठी अंदाज में। ये संवाद मराठी फिल्‍मों के प्रसिद्ध पात्रों के साथ जुड़े हुए हैं। लिन मू बनीं रिंकू राजगुरु लिन मू नाम की अमेरिकी अधिकारी ने सुपरहिट फिल्‍म 'सैराट' की रिंकू राजगुरु का रोल किया है और उनका ही मशहूर डायलॉग बोला है, 'ए मांग्‍या, सोड ताल्‍या, अरे तुला मराठीत....' जिसका हिंदी अनुवाद है, 'ए मांग्‍या, छोड़ उसे। तुझे मराठी समझ नहीं आती तो अंग्रेजी में बोलूं ?' निक नोवाक रितेश देशमुख के रूप में वाणिज्यिक दूतावास के प्रवक्‍ता निक
गढ़चिरौली में नक्सली हमले के बाद शरद पवार बोले-इस्तीफा दें देवेंद्र फडणवीस

गढ़चिरौली में नक्सली हमले के बाद शरद पवार बोले-इस्तीफा दें देवेंद्र फडणवीस

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने गढ़चिरौली नक्सली हमले के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है। शरद पवार ने ट्वीट किया कि फडणवीस के पास राज्य के गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी भी है इसलिए उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले में 15 सुरक्षाकर्मियों समेत 16 लोग मारे गए। शरद पवार ने लिखा, 'जो लोग जनता की राय की परवाह ना करते हों, उन्हें कम से कम अपनी आत्मा की आवाज सुन इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन सत्ता पर काबिज लोग ऐसा नहीं करेंगे। राज्य में नक्सली गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं और यह शासकों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नजरअंदाज करने का नतीजा है।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा, ‘इसलिए हमले की निंदा करने और जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त