Friday, July 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

वंशवाद को मतदाताओं का आशीर्वाद, कांग्रेस के परिवारवाद को नकारा

वंशवाद को मतदाताओं का आशीर्वाद, कांग्रेस के परिवारवाद को नकारा

मुंबई : वंशवाद की राजनीति पर मतदाताओं ने इस बार चुन-चुनकर मुहर लगाई है। बीजेपी के वंशवाद को जहां सराहा गया है, वहीं कांग्रेस व एनसीपी को पूरी तरह से नकार दिया गया है। बीजेपी ने अपनी पार्टी के दिग्गज नेताओं की बेटी, बेटा, बहू और पत्नियों को 8 सीटें दी थीं, जिनमें 7 उम्मीदवार जीतकर आए। शिवसेना ने चार नेताओं के परिवार के सदस्यों को टिकट दिए थे। इनमें तीन की जीत हुई। एनसीपी में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ही जीत सकीं, जबकि उनके परिवार के दूसरे सदस्य पार्थ हार गए। कांग्रेस के परिवार को मतदाताओं ने पूरी तरह से खारिज कर दिया। नारायण राणे के बेटे को भी मतदाताओं ने नकार दिया। बीजेपी ने 8 सीटों पर अपनी पार्टी के नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दिया। दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बहू रक्षा खडसे को रावेर, पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम को बीड, प्रमोद महाजन की बेटी पूनम को उत्तर मध्य म
मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर शिवसेना-भाजपा महायुति के प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड ,हार के बाद कांग्रेसी कार्यालय में सन्नाटा

मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर शिवसेना-भाजपा महायुति के प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड ,हार के बाद कांग्रेसी कार्यालय में सन्नाटा

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर शिवसेना-भाजपा महायुति के प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड ब्रेक जीत हासिल की है। इस जीत से कांग्रेसी प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालयों तक कहीं भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अता-पता नहीं था। चुनाव हार रहे सभी ६ उम्मीदवारों के कार्यालयों के बाहर कल सन्नाटा पसरा रहा। बता दें कि विभिन्न केंद्रों पर मतगणना शुरू होते ही सभी ६ सीटों पर शिवसेना-भाजपा महायुति के उम्मीदवार से कांग्रेसी उम्मीदवारों पर बढ़त बनाए दिखे। दोपहर १२ बजे तक स्थिति साफ हो चुकी थी कि मुंबई से एक भी कांग्रेसी उम्मीदवार का जीतना मुश्किल है। ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ता अपना मुंह छिपाते दिखे और अपने उम्मीदवारों के कार्यालयों के पास फटके तक नहीं। दक्षिण मुंबई से चुनाव लड़ रहे मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा का चर्चगेट स्थित चुनाव कार्यालय के साथ ही प्रदेश कार्यालय कल सूना
विकास कार्यों को आचार संहिता की समाप्ति का इंतजार

विकास कार्यों को आचार संहिता की समाप्ति का इंतजार

नवी मुंबई : करीब ढाई महीने तक चली लोकसभा चुनावी आचार संहिता 28 मई को समाप्त हो जाएगी। इसके तुरंत, बाद नवी मुंबई मनपा के रुके हुए करीब 200 विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। इन सबके लिए पहले से ही आवश्यक मंजूरी दी जा चुकी है। आचार संहिता खत्म होते ही मनपा प्रशासन की तरफ से ठेकेदारों को कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा। अनुमान के अनुसार, मनपा के सभी 111 प्रभागों में रुके पड़े लगभग 200 कार्यों पर 700 से 800 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। शहर में जो काम होने हैं, उनमें सड़कों का डांबरीकरण, शहर की स्ट्रीट लाइट को दुरुस्तीकरण, फुटपाथों की मरम्मत, नए (छोटे) पुलों का निर्माण, नए मार्केट का निर्माण, बस अड्डों की मरम्मत, मनपा अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए दवाओं व उपकरणों की खरीदारी, जल-मल निकासी से संबंधित मरम्मत कार्य आदि शामिल हैं। मॉनसून आने में मात्र दो सप्ताह ही रह गए हैं। उम्मीद है क
तबादले के नाम पर ठगे 18 लाख, केस दर्ज

तबादले के नाम पर ठगे 18 लाख, केस दर्ज

ठाणे : महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी को तबादला कराने और भूमि का एनओसी दिलाने का प्रलोभन देकर उनके साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शिकायत के आधार पर बताया कि राज्य शहर योजना विभाग में काम करने वाले विद्यासागर चव्हाण के मुताबिक जब वह नवंबर 2017 में मुख्य आरोपी से मिले थे, तो आरोपी ने उनसे प्रधानमंत्री कार्यालय और दिल्ली में नौकरशाहों से अच्छा संपर्क होने का दावा किया था। पुलिस के मुताबिक इसके बाद चव्हाण ने आरोपी से अपना तबादला मुंबई में राज्य सचिवालय से ठाणे के अंबरनाथ कराने को कहा था। आरोपी ने इसके लिए कथित तौर पर 28 लाख रुपये मांगे, लेकिन बाद में 18 लाख रुपये पर बात बनी। चव्हाण ने दावा किया कि रुपये का भुगतान करने के बावजूद उनका तबादला नहीं किया गया। पिछले साल चव्हाण ने मुंबई
छात्रा के साथ मुंबई में रेप, रेजिडेंट्स असोसिएशन का अध्यक्ष गिरफ्तार

छात्रा के साथ मुंबई में रेप, रेजिडेंट्स असोसिएशन का अध्यक्ष गिरफ्तार

मुंबई : कफ परेड पुलिस ने ब्राजील की 19 साल की एक छात्रा के साथ रेप के आरोप में 52 साल के पदमाकर नांदेकर नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पदमाकर कफ परेड रेजिडेंट्स असोसिएशन के अध्यक्ष हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की के साथ रेप 15 अप्रैल को हुआ लेकिन लड़की की तरफ से सवा महीने बाद सोमवार को ही पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई। इसी के बाद पदमाकर को मंगलवार शाम को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और फिर देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की करीब छह महीने पहले यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मुंबई आई थी और पदमाकर के साथ रही थी। बाद में वह पश्चिम उपनगर में किसी और परिवार के साथ पेइंग गेस्ट के तहत रहने चली गई थी। आरोप है कि 15 अप्रैल को पदमाकर ने लड़की को फाइव स्टार होटल में डिनर के बहाने बुलाया। वहां उसकी ड्रिंक में कुछ नींद की गोलियां डाली गईं। लड़की जब बेहोश हो गई, तो
लिव-इन में रह रहे किन्नर की हत्या

लिव-इन में रह रहे किन्नर की हत्या

कल्याण : महाराष्ट्र के कल्याण में किन्नर रेखा देशाई की हत्या होने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने उसके साथ रहने वाले सुशील भालेराव को गिरफ्तार किया है, जो उसके साथ लिव-इन रिलेशन में था। जानकारी के मुताबिक, रेखा का घर 2 दिन से बंद था। सोमवार देर जब पड़ोसियों ने उसे आवाज दी, तो कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद पड़ोसियों ने जब खिड़की से देखा, तो रेखा की लाश घर में पड़ी थी।  लोगों ने तुरंत कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में घटना की जानकारी दी। भालेराव लापता पाया गया। बाद में उसकी तलाश की गई और उसे मुंब्रा से पकड़ लिया गया। मुंब्रा पुलिस की मदद से कोलसेवाडी पुलिस ने मुंब्रा से भालेराव को गिरफ्तार किया। भालेराव ने पुलिस को बताया कि उसका और रेखा का झगड़ा हुआ था।
पश्चिम रेलवे ने किया 718 बच्चों को रेस्क्यू

पश्चिम रेलवे ने किया 718 बच्चों को रेस्क्यू

मुंबई: रेलवे स्टेशनों पर घर से भागकर आने वाले बच्चों या भटकते हुए बच्चों को बचाया जाता है। पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2018-19 के दौरान कुल 718 बच्चों को रेस्क्यू किया है। चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 1 अप्रैल से 20 मई 2019 तक 66 बच्चों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
जोगेश्वरी में सिलिंडर फटा

जोगेश्वरी में सिलिंडर फटा

मुंबई : जोगेश्वरी में एलपीजी सिलिंडर फटने से आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आकर तीन लोग झुलस गए, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में उपचार दिया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक प्रभावित लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।
मांडूल दुर्लभ जाति के सवा करोड़ के सांप के साथ 2 गिरफ्तार

मांडूल दुर्लभ जाति के सवा करोड़ के सांप के साथ 2 गिरफ्तार

पालघर : महाराष्ट्र की पालघर क्राइम ब्रांच की बोइसर यूनिट ने मांडूल दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सांप की कीमत एक करोड़ 20 लाख बताई जा रही है। सांप औषधि बनाने और काला जादू में बिक्री के लिए लाया गया था। पालघर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटि को सूचना मिली कि दो तस्कर नालासोपारा में किसी दुर्लभ प्रजाति का सांप बेचने आने वाले हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की बोईसर यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रताप दराडे और उनकी टीम ने नालासोपारा (पश्चिम) में रेलवे स्टेशन के बाहर शशांत योगेश मोदलीयर (32) और मोहसिन रहीम कुरैशी (30) को हिरासत में ले लिया। वनकोटि ने बताया कि दोनों के पास से तलाशी में लगभग 4 फुट लंबा, 1.5 किलो वजनी मांडूल प्रजाति का एक सांप बरामद हुआ। फिलहाल, नालासोपारा पुलिस वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला
महाराष्ट्र विधानसभा विधायक दल के नेता चुनेंगे राहुल गांधी

महाराष्ट्र विधानसभा विधायक दल के नेता चुनेंगे राहुल गांधी

मुंबई : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक दल के नेता का चयन करेंगे। सोमवार को विधानभवन में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता व महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी प्रभारी मल्लिकार्जुन खडगे ने प्रत्येक विधायक से अलग-अलग बात की। बैठक में दर्जनभर विधायक नहीं आए। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही महाराष्ट्र विधानसभा को कांग्रेस संसदीय दल को नया नेता मिलेगा। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस संसदीय दल के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने पार्टी से नाराज होकर पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके चलते पार्टी को नया नेता चुनना पड़ेगा। इसके लिए सोमवार को पार्टी ने बैठक बुलाई थी। बताया जा रहा है कि ज्यादातर विधायक विजय वडेट्टीवार को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर सहमत हैं, लेकिन वडेट्टीवार के नाम पर अंतिम मोहर कांग्रे