Saturday, July 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

तंदुरुस्त होंगे एक्सप्रेस हाई-वे के पुल, २१ पदयात्री पुलों को किया जाएगा मजबूत

तंदुरुस्त होंगे एक्सप्रेस हाई-वे के पुल, २१ पदयात्री पुलों को किया जाएगा मजबूत

मुंबई : गोखले पुल हादसे की घटना के बाद शहर के सभी पुलों पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। पुराने पुलों का परीक्षण और उसे दोबारा मजबूती देकर तंदुरुस्त करने का काम काफी जोरों में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकारण (एमएमआरडीए) वेस्टर्न एक्सप्रेस हाई-वे और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाई-वे के कुल २१ पादचारी पुलों को मजबूत करने जा रही है। बता दें कि एमएमआरडीए ने जिन पादचारी पुलों को तंदुरुस्त करने की योजना बनाई है, उसमें वेस्टर्न एक्सप्रेस हाई-वे के ८ पादचारी पुल और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाई-वे के १३ पादचारी पुलों का समावेश है। योजना के अनुसार पुलों का ढांचा कमजोर न होने पाए इसलिए ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाई-वे के सभी पादचारी पुलों पर लगे छपरे और विज्ञापन की होर्डिंग निकालने का आदेश एमएमआरडीए कमिश्नर आर.ए.राजीव ने दिया है। पुलों पर से ये सभी अनावश्यक चीजें हटने से पुलों
साड़ी की दुकान में आग, 5 की मौत

साड़ी की दुकान में आग, 5 की मौत

पुणे : पुणे के हडपसर इलाके की एक साड़ी की दुकान में लगी आग में पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी दुकान के अंदर थे जिस समय यह हादसा हुआ। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पांचों लोग अंदर थे और दुकान पर ताला लगा हुआ था। जिसके कारण ये मौतें हुईं। पुणे पुलिस (ग्रामीण) के एक अधिकारी के अनुसार, शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित देवाची उरुली इलाक में स्थित राजयोग नामक साड़ी की दुकान है। दुकान में आग की खबर सुबह पांच बजे मिली जब दुकान के कर्मचारी दुकान में ऊपर के कमरे में सो रहे थे। आग तेजी से दुकान के ऊपर के कमरों तक फैल गई और वहां सो रहे कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। इस आग से लगभग तीन करोड़ रुपए की संपत्ति स्वाहा हो गई। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है।
फडणवीस सरकार को आचार संहिता से राहत, सूखा प्रभावित किसानों को मिल सकेगी मदद

फडणवीस सरकार को आचार संहिता से राहत, सूखा प्रभावित किसानों को मिल सकेगी मदद

मुंबई : चुनाव आयोग ने सोमवार को राज्य की फडणवीस सरकार को आदर्श चुनाव आचार संहिता में कुछ राहत दी है। सरकार ने किसानों की मदद के लिए आचार संहिता में राहत देने की मांग की थी। आयोग ने फडणवीस सरकार की मांग को स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में चुनाव आयोग का कहना है कि व्यापक जनहित को देखते हुए उन्होंने सरकार की मांग स्वीकार की है। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव चौथे चरण में ही खत्म हो गया, लेकिन देश के अन्य राज्यों में अब भी चुनाव चल रहे हैं। सातवें चरण का चुनाव 19 मई को खत्म होगा और 23 मई को चुनाव नतीजे आएंगे। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता 28 मई को खत्म होगी। चुनाव आचार संहिता के बंधन में बंधे होने के कारण सरकार नया कुछ काम नहीं कर सकती। ऐसे में राज्य की फडणवीस सरकार ने सूखे की मार झेल रहे किसानों की मदद के लिए चुनाव आयोग से राहत मांगी थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है। इससे पहले मुख्यमंत्
विपक्ष की मांग, जहां रखे हैं ईवीएम, वहां लगाएं नेटवर्क जैमर

विपक्ष की मांग, जहां रखे हैं ईवीएम, वहां लगाएं नेटवर्क जैमर

मुंबई : ईवीएम की पुख्ता सुरक्षा की मांग की जा रही है। विपक्ष ने मांग की है कि जहां भी ईवीएम रखी गई हैं वहां पर नेटवर्क जैमर लगाए जाए। इसके अलावा वोटिंग मशीनों के आसपास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जाए, खासकर उम्मीदवारों को। इस सिलसिले में सोमवार को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन भी दिया। इस मुलाकात के बारे में चव्हाण ने बताया कि चुनाव आयोग से उन्होंने लिखित मांग की है कि जिस स्ट्रॉन्गरूम में ईवीएम को रखा जाए, वहां पर और उसके आसपास के इलाकों में 'नेटवर्क जैमर्स' लगाए जाएं। उन्होंने दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से मोबाइल फोन टावर, वाई-फाई नेटवर्क दूसरे बेतार नेटवर्कों का इस्तेमाल कर छेड़छाड़ की जा सकती है, इसलिए इन्हें रोकने के लिए ऐसे जैमर्स लगाने की जरूरत है। चव्हाण ने कहा, 'इन जैमरों को गणना प्रक्रिया के दौरान भी स्थापित
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

मुंबई : लोकसभा चुनाव नतीजे आने से पहले ही मुंबई कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है। सोमवार को इसी सिलसिले में मुंबई कांग्रेस ने एक बैठक की, जिसमें मुंबई कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने कहा कि हम सभी को अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाना चाहिए। बैठक में देवड़ा ने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश की शिवसेना-भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया। लोग इस सरकार से परेशान हैं। इसे सत्ता से उखाड़ फेंकने में मुंबई कांग्रेस की निर्णायक भूमिका होगी। बस, कांग्रेस के सभी नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। देवड़ा ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, इसके बावजूद मुंबई के विकास के लिए इस सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुंबई
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा

मुंबई, महाराष्ट्र में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद तीन साल से फरार चल रहे 27 वर्षीय एक व्यक्ति को हाल ही में मुबई पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद निसार शमशाद खान ने मार्च 2016 में उपनगर घाटकोपर में एक घर में घुसकर उस लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और 40,000 रुपये नकद और 60,000 रुपये मूल्य का सोना लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि उस समय घाटकोपर पुलिस स्टेशन में बलात्कार और चोरी का मामला दर्ज किया गया था। जांच के तहत पुलिस खान को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश भी गयी थी। मामले की समानांतर रूप से जांच कर रही मुंबई अपराध शाखा की इकाई VII को हाल ही में एक गुप्त सूचना मिली थी कि खान नयी दिल्ली में एक बैंक में काम कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और उसे पकड़
कैंसर पीड़ितों के नाम से हो रही हैं रेलवे टिकटों की बुकिंग

कैंसर पीड़ितों के नाम से हो रही हैं रेलवे टिकटों की बुकिंग

मुंबई : छुट्टियों में रेलवे का टिकट पाने के लिए लोग कोई भी तरकीब लगाने से पीछे नहीं हट रहे। अब भीड़ वाली ट्रेनों में आरक्षित टिकट पाने के लिए कैंसर पीड़ित के कोटे का दुरुपयोग हो रहा है। पश्चिम रेलवे के सतर्कता विभाग की टीम ने एक ऐसे ही रैकिट का पर्दाफाश किया है। 4 मई को जबलपुर स्टेशन पर एक व्यक्ति को यात्रा के बीच में ट्रेन से उतारा गया। सूरज पांडेय नाम का यह व्यक्ति कैंसर पेशेंट के जाली फॉर्म पर यात्रा कर रहा था। पश्चिम रेलवे के सतर्कता विभाग ने सौरभ मसेकर और मनोज यादव की अगुवाई में एक टीम बनाई थी। इस टीम को टिप मिली थी कि मुंबई डिविजन में कैंसर पेशेंट कोटे का दुरुपयोग हो रहा है। कुछ लोग जाली प्रमाण-पत्र के जरिए यात्रा कर रहे हैं। टीम के एक सदस्य ने बताया कि दादर पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम पर सबसे ज्यादा कैंसर पेशेंट कोटे की रिक्वेस्ट आती हैं। यहां से कैंसर के अस्पताल नजदीक होने के कारण
गैस सिलिंडर ब्लास्ट से आग, तीन झुलसे

गैस सिलिंडर ब्लास्ट से आग, तीन झुलसे

मुंबई: रविवार की दोपहर महानगर में एक बार फिर आग की घटना सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार, अंधेरी के यारी रोड स्थित सुनीता बिल्डिंग में गैस सिलिंडर ब्लास्ट होने से तीन लोग घायल हो गए। ब्लास्ट इतना तगड़ा था कि इसकी आवाज आस-पास की दूसरे बिल्डिंग में भी सुनाई दी। बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में दीप देसाई (35) के शरीर का 32-35% हिस्सा जला है और नीलिमा रावन (60) को सिर में चोट लगी है। दोनों का इलाज बीएमसी के कूपर अस्पताल में जारी है। घटना में अमनदीप सिंह (27) को भी चोट लगने को खबर है, हालांकि उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
बारिश पूर्व काम के लिए केडीएमसी को मंजूरी

बारिश पूर्व काम के लिए केडीएमसी को मंजूरी

कल्याण: कुछ ही दिनों में बारिश आने वाली है। नाला सफाई, सड़क के गड्ढे भरने में समय लगता है। चुनावी आचार संहिता लागू है, लेकिन सभी कामों को पूरा करने के लिए कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका ने चुनाव आयोग से परमिशन ले ली है। बड़े नालों की सफाई का ठेका पहले ही अस्थायी समिति ने मंजूर कर दिया था, लेकिन छोटे नालों की सफाई और सड़क के गड्ढों काम मंजूर नहीं हो पाया था। इसी समय लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई थी।
शरद पवार सूखे पर राजनीति न करें: चंद्रकांत पाटील

शरद पवार सूखे पर राजनीति न करें: चंद्रकांत पाटील

मुंबई : शरद पवार ग्रेट इंसान हैं। उन्होंने सूखे के बारे में जो सुझाव दिए हैं, उन पर अमल किया जाएगा, लेकिन सरकार चाहती है कि शरद पवार सूखे पर राजनीति न करें। यह कहना है राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील का। पाटील ने कहा कि सरकार ने अक्टूबर 2018 से ही सूखे से निपटने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और सूखे का मुकाबला सबको मिलकर करने की जरूरत है। पाटील ने कहा कि पिछले साल जून-जुलाई में अच्छी बारिश हुई थी, इसलिए उम्मीद थी कि फसल अच्छी होगी, लेकिन अचानक स्थिति बदल गई। इसके बाद राज्य में सूखे के हालात को देखते हुए अब तक की सबसे बड़ी मदद केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को दी है।  पाटील ने कहा कि हमने केंद्र की आर्थिक मदद का इंतजार किए बिना अपनी तरफ से किसानों को मदद देना शुरू कर दिया था। हमने राज्य में टैंकर आपूर्ति की प्रणाली बदली और 24 घंटे में पानी देने का नियोजन किया। हमारे पास जून के आखिर