Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

भांडुप ईस्ट में तकरीबन 17 साल बाद भी शुरू नहीं हुआ चुनावी अस्पताल

भांडुप ईस्ट में तकरीबन 17 साल बाद भी शुरू नहीं हुआ चुनावी अस्पताल

मुंबई : भांडुप ईस्ट में तकरीबन 17 साल पहले तैयार हुआ मैटरनिटी होम अब पूरी तरह खंडहर बन चुका है। ताज्जुब यह है कि इतने सालों पहले बने इस मैटरनिटी होम को आज तक शुरू नहीं किया जा सका। हालांकि इन 17 सालों में बीएमसी से लेकर लोकसभा तक के हर चुनाव के दौरान उम्मीदवारों ने इसे मुद्दा बनाया, चुनाव भी जीते, लेकिन यह अबतक केवल मुद्दा बना हुआ है। इस साल भी चुनावी बिगुल बजने के बाद एक बार फिर लोगों में इस अस्पताल के शुरू होने को लेकर उम्मीद जगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल की बिल्डिंग बनने के बाद से अबतक 3 सांसद बदल चुके हैं, लेकिन यहां अन्य जन सुविधाओं की बात क्या करें, जबकि अस्पताल का उद्घाटन तक नहीं हो सका। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग में 10 बेड्स के मैटरनिटी होम के अलावा बेसिक इलाज की व्यवस्था होनी थी। स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला कि इस अस्पताल को प्राइवेट डिवेल
टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ और ‘तुझसे है राबता’ के एक एपिसोड में हुआ मोदी सरकार का प्रचार

टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ और ‘तुझसे है राबता’ के एक एपिसोड में हुआ मोदी सरकार का प्रचार

मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस ने टीवी सीरियल के निर्माताओं के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए भ्रामक चुनाव प्रचार का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र कांग्रेस का आरोप है कि सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' और 'तुझसे है राबता' के निर्माताओं ने एक एपिसोड में मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार किया है। महाराष्ट्र कांग्रेस सोमवार को चुनाव आयोग में इस मसले पर प्रॉडक्शन टीम और चैनल के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी। महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता सचिन सावंत ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, '8 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे मैं मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने जानबूझकर बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के सिलसिले में टीवी चैनल और प्रॉडक्शन टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगा।' उन्होंने ट्वीट के साथ डेली सोप के एपिसोड की क्लिप भी शेयर जिसमें दो सीरियल के दो कैरेक्टर मोदी सरकार की एक योजना के लाभ गिना रह
लोकल ट्रेन में चढ़ते समय पुलिस की पिटाई

लोकल ट्रेन में चढ़ते समय पुलिस की पिटाई

कल्याण: लोकल ट्रेन में चढ़ते समय मुंबई में कार्यरत एक पुलिस कॉन्स्टेबल को चार लोगों ने पीट दिया। मारपीट करने वालों में 2 नाबालिग हैं। मुंबई के अंटाप हिल पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कॉन्स्टेबल तानाजी एलूरवाड मुंबई से मेल ट्रेन पकड़कर कल्याण रेलवे स्टेशन पर आए। वह कल्याण स्टेशन से बदलापुर जाने के लिए लोकल ट्रेन पर चढ़ने लगे, तो किसी को धक्का लग गया। इसी बात पर कॉन्स्टेबल और अन्य लोगों में झगड़ा हो गया। इस पर आरोपियों ने तानाजी के साथ मारपीट की। तभी रेलवे पुलिस आ गई और आरोपियों को पकड़ लिया गया।
भिवंडी में कुपोषण से 1 दिन के बच्चे की मौत

भिवंडी में कुपोषण से 1 दिन के बच्चे की मौत

भिवंडी: करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद कुपोषण की समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। कामतघर इलाके में कुपोषण के चलते 1 दिन के नवजात की सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कामतघर के ताडाली रोड की रहने वाली अर्चना बोल्ली (25) ने कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन कुपोषित होने के कारण नवजात की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में तुरंत उसका इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान ही एक दिन के बच्चे ने दम तोड़ दिया।
आईपीएल 2019 में इन 8 खिलाड़ियों पर सिलेक्टर्स की नजर, मिल सकता है वर्ल्ड कप का टिकट

आईपीएल 2019 में इन 8 खिलाड़ियों पर सिलेक्टर्स की नजर, मिल सकता है वर्ल्ड कप का टिकट

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के धूम-धड़ाके के बीच आनेवाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नमेंट 'वर्ल्ड कप' को भला कौन भूल सकता है। इसके लिए फिलहाल भारत के 15 सदस्यों की टीम घोषित नहीं हुई है। जिसकी वजह से आईपीएल उन खिलाड़ियों के लिए मौके जैसा है जो अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं। चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद पहले ही इशारों में कह चुके हैं कि टी20 टूर्नमेंट में खेल रहे खिलाड़ियों पर उनकी नजर है। बता दें कि भारत समेत बाकी देशों को 23 अप्रैल तक अपनी टीम घोषित करनी है। ऐसे में जब वर्ल्ड कप इतना नजदीक आ गया है तो चलिए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जिनको वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है बशर्ते उनका प्रदर्शन सुधरे अंबाती रायुडू (चेन्नै सुपर किंग्स): अबतक 5 मैचों में 13.75 रनों की औसत से कुल 55 रन बनाए हैं। टीम के लिए शेन वॉटसन के साथ ओपन कर रहे रायुडू अबतक कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उनका बल्ल
आज का राशिफल 9 march 2019

आज का राशिफल 9 march 2019

मेष: धैर्यशीलता में कमी आयेगी। कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। वृष: मानसिक शांति रहेगी। धैर्यशीलता में वृद्धि होगी। जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। मिथुन: माता से वैचारिक मतभेद बढ़ सकते हैं। क्रोध की अधिकता रहेगी। नौकरी में कार्यभार में वृद्धि हो सकती है। कर्क: आशा-निराशा के भावमन में रहेंगे। नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कार आदि कार्यों में सफलता मिलेगी। सिंह: किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। परन्तु किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। कन्या: किसी पुराने मित्र का आगमन हो सकता है। नौकरी में अफसरों से मतभेद बढ़ सकते हैं। कोई अतिरिक जिम्मेदारी मिल सकती है। तुला: आय की स्थिति में सुधार होगा। परिवार की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रहन-सहन में असहज रहेंगे। वृश्चिक: नौकरी
रेप के बाद ९ साल की बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

रेप के बाद ९ साल की बच्ची की हत्या, गिरफ्तार

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ९ साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने की घटना सामने आई है। बच्ची का शव एक सार्वजनिक शौचालय में पाया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उस पर भारतीय दंड संहिता तथा पॉक्सो की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक शनिवार को मुंबई के विले पार्ले में नेहरू नगर इलाके में एक शौचालय में एक बच्ची मृत अवस्था में मिली। नेहरू नगर के एक चाल की रहने वाली बच्ची गुरुवार शाम से ही लापता थी। मृतका के परिजन ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह १० बजे सार्वजनिक शौचालय में बच्ची का शव मिला। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। अधिकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता
म्हाडा के किफायती घरों के लिए २४ मई तक आवेदन, २ जून को निकाली जाएगी लॉटरी

म्हाडा के किफायती घरों के लिए २४ मई तक आवेदन, २ जून को निकाली जाएगी लॉटरी

मुंबई : महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने लोकसभा चुनाव को चलते मुंबई के २१७ घरों के लिए लॉटरी की तारीख को जून में कर दिया है। साथ ही, अब घरों के लिए २४ मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इन घरों के लिए अब मुंबईकरों को एक महीने से अधिक का समय मिला है। म्हाडा के २१७ घरों के लिए ७ मार्च से आवेदन शुरू है। इसके तीन बाद लोकसभा चुनाव का ऐलान हुआ। इसके बाद से लॉटरी की तारीख बढ़ाए जाने की कयास लग रहा था। इस संबंध में अधिकारियों ने अनौपचारिक बातचीत में तारीख को आगे बढ़ाए जाने की बात कही थी, लेकिन म्हाडा की तरफ से अब अधिकारिक घोषणा हो चुकी है। अब म्हाडा के २१७ घरों के लिए २४ मई तक आवेदन और अमानत राशि (डिपॉजिट मनी) भरा जा सकेगा। २८ मई को सभी आवेदकों की सूची जारी होगी। ३० मई को अंतिम सूची जारी करने के बाद २ जून को लॉटरी निकाली जाएगी।
लोकल ट्रेन में पुलिस कॉन्स्टेबल पर हमला, ४ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

लोकल ट्रेन में पुलिस कॉन्स्टेबल पर हमला, ४ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई : मुंबई की लोकल ट्रेन में काम से घर लौट रहे पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ चार लोगों के मारपीट करने का मामला सामने आया है। कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया है कि जब वह लोकल में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे तभी चार लोगों ने उन पर हमला किया। उनके माथे पर चोट आई है और वह अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। जीआरपी के मुताबिक मुंबई के कल्याण स्टेशन पर रात साढ़े ११ बजे के आस-पास जब कॉन्स्टेबल तानाजी येलुरवाड लोकल में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे तभी ४ लोग उन्हें पीछे से धक्का देने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तब आरोपियों ने उन पर कथित तौर पर हमला बोल दिया। इसके बाद येलुरवाड ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक ने उनके सिर पर मेटल ब्रेसलेट से प्रहार किया। उनके माथे से खून बहने लगा। इसके बाद साथी यात्रियों ने उन्हें क
मौसम में बदलाव, तीन महीने में दोगुना बढ़े डेंगी के मामले

मौसम में बदलाव, तीन महीने में दोगुना बढ़े डेंगी के मामले

मुंबई : अभी मॉनसून शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन डेंगी के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल के जनवरी, फरवरी और मार्च में डेंगी के मामलों की तुलना में इस साल उसी समयावधि में मरीजों की संख्या में २ दोगुनी से अधिक बढ़ोतरी हुई है। मौसम में बदलाव है वजह विशेषज्ञों के अनुसार, मौसम में हो रहे बदलाव के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अगर आगे भी ऐसा जारी रहा तो इस साल महानगर में डेंगी के अधिक मरीज दिख सकते हैं। बता दें कि पिछले साल शुरुआती तीन महीनों में मुंबई में डेंगी के केवल १९ मामले सामने आए थे जबकि इस साल उसी अवधि में यह आंकड़ा बढ़कर ४४ हो गया है। डेंगी के अलावा मलेरिया के भी काफी मरीज सामने आने लगे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल मार्च तक मलेरिया के ४६४ मरीज अस्पतालों की चक्कर लगा चुके हैं। वहीं स्वाइन फ्लू के १२१,