Thursday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

वास्तु शास्त्र

शनिवार की पूजा में पढ़ें ये 5 मंत्र और शांत रखें शनि को

शनिवार की पूजा में पढ़ें ये 5 मंत्र और शांत रखें शनि को

शनि की पूजा में शुभकारी तत्‍व शनिवार की पूजा विशेष तौर पर न्याय के देव शनि ग्रह की कुदृष्टि से बचने के लिए की जाती है। शनि का रंग काला है इसलिए इस दिन काले वस्त्र पहनना शुभ होता है। काले कपड़ों और काले तिल का दान करना भी बहुत अच्छा माना जाता है। शनिदेव को बहुत घातक भी माना जाता है। इसलिए लोग शनिवार के दिन यात्रा करना शुभ नहीं मानते। इसी के साथ आप शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ शनिदेवाय नमः’ का जाप भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त शनि ग्रह की पीडा से निवारण के लिये नीचे दिए पांच मंत्र काफ़ी लाभकारी सिद्ध होंगे। इनका शनि पूजा में 108 बार जाप करने से चमत्कारी लाभ प्राप्त हो सकता है। ये हैं पांच मंत्र पहला शनि बीज मंत्र ऊं प्राँ प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः। दूसरा विनियोग मंत्र शन्नो देवीति मंत्रस्य सिन्धुद्वीप ऋषि: गायत्री छंद:, आपो देवता, शनि प्रीत्यर्थे जपे विनियोग, इस मंत्र
जाने बसंत पंचमी की पूजन विधि और मुहूर्त

जाने बसंत पंचमी की पूजन विधि और मुहूर्त

शुभ मुहूर्त बसंत पंचमी मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस होने के कारण आज के दिन बालकों का विद्यारम्भ संस्कार करना अति उत्तम है। सरस्वती पूजा का मुहूर्त सुबह आठ बजकर 57 मिनट से दोपहर 11 बजकर 06 मिनट तक सर्वोत्तम है इसके बाद दोपहर 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर एक बजकर 15 मिनट तक मध्यम मुहूर्त है।राशि अनुसार मुहूर्त मकर कुम्भ मीन मेष वृष मिथुन राशि के बालकों का सुबह आठ बजकर 57 मिनट से दोपहर 11 बजकर 06 मिनट तक (चतुर्थ से षष्ठ मुहूर्त तक) तथा कर्क सिंह कन्या तुला धनु राशि के बालकों का विद्यारम्भ संस्कार दोपहर 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर एक बजकर 15 मिनट तक ( सप्तम से नवम मुहूर्त तक) भी किया जा सकता है, किन्तु सभी के लिए सुबह आठ बजकर 57 मिनट से दोपहर 11 बजकर 06 मिनट तक का मुहूर्त सर्वोत्तम है।पूजन विधि इस दिन भगवान विष्णु का भी पूजन किया जाता है। प्रातः काल तैलाभ्यंग स्नान करके पीत वस्त्र धारण कर

पंचांग, 15 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 25 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा चतुर्दशी सोमवार विक्रम संवत् 2074। सौर माघ मास प्रविष्टे 02 रवि उल आखिर 27 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 15 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक चतुर्दशी तिथि अगले दिन तड़के 05 बजकर 11 मिनट तक उपरान्त अमावस्या तिथि का आरंभ मूल नक्षत्र सायं 04 बजकर 19 मिनट तक उपरान्त पूर्वाषाढ़ नक्षत्र का आरंभ, धु्रव योग प्रातः 07 बजकर 58 मिनट तक उपरान्त व्याघात योग का आरंभ विष्टि करण अपराह्न 03 बजकर 51 मिनट तक उपरान्त चतुष्पद करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन-रात मकर राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा समाप्त अपराह्न 03 बजकर 51 मिनट मासिक शिवरात्रि, तारा रात्रि।
पंचांग, 14 जनवरी 2018

पंचांग, 14 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 24 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा त्रयोदशी रविवार विक्रम संवत् 2074। सौर माघ मास प्रविष्टे 01 रवि उल आखिर 26 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 14 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु।
पंचांग, 13 जनवरी 2018

पंचांग, 13 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 23 शक संवत् 1939 माघ कृष्ण द्वादशी शनिवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 30 रवि उल आखिर 25 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 13 जनवरी सन् 2018 ई॰।उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहूकाल प्रातः 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक द्वादशी तिथि रात्रि 11 बजकर 52 मिनट तक उपरांत त्रयोदशी तिथि का आरंभ, अनुराधा नक्षत्र पूर्वाह्न 10 बजकर 14 मिनट तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र का आरंभ। वृद्धि योग अगले दिन प्रातः 7 बजकर 3 मिनट तक उपरांत धु्रव योग का आरंभ, कौलव करण पूर्वाह्न 10 बजकर 38 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ। चंद्रमा दिन-रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा। आज ही शुक्र मकर में अपराह्न 2 बजकर 45 मिनट। लोहड़ी (पंजाब), भोगी (दक्षिण भारत)।
पंचांग 12 जनवरी 2018

पंचांग 12 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 22 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा एकादशी शुक्रवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 29 रवि उल आखिर 24 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 12 जनवरी सन् 2018 ई॰। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक एकादशी तिथि रात्रि 9 बजकर 23 मिनट तक उपरांत द्वादशी तिथि का आरंभ, विशाखा नक्षत्र प्रातः 7 बजकर 27 मिनट तक उपरांत अनुराधा नक्षत्र का आरंभ। गण्ड योग अगले दिन प्रातः 6 बजकर 13 मिनट तक उपरांत वृद्धि योग का आरंभ, बव करण प्रातः 8 बजकर 14 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा। आज ही षट्तिला एकादशी व्रत, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार श्री विवेकानन्द जयन्ती।
पंचांग, 11 जनवरी 2018

पंचांग, 11 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 21 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा दशमी बृहस्पतिवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 28 रवि उल आखिर 23 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 11 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतुराहुकाल अपराह्न 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक दशमी तिथि सायं 7 बजकर 11 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ, विशाखा नक्षत्र अगले दिन प्रातः 7 बजकर 21 मिनट तक शूल योग अगले दिन तड़के 5 बजकर 33 मिनट तक उपरांत गण्ड योग का आरंभ, विष्टि करण सायं 7 बजकर 11 मिनट तक उपरांत बव करण का आरंभ। चन्द्रमा अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 48 मिनट तक तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा समाप्त सायं 7 बजकर 11 मिनट। सूर्य प्रवेश उत्तराषाढ़ नक्षत्र प्रातः 7 बजकर 16 मिनट।
10 जनवरी 2018, बुधवार

10 जनवरी 2018, बुधवार

राष्ट्रीय मिति पौष 20 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा नवमी बुधवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 27 रवि उल आखिर 22 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 10 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु।राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक नवमी तिथि सायं 5 बजकर 25 मिनट तक उपरांत दशमी तिथि का आरंभ, स्वाति नक्षत्र अगले दिन तड़के 5 बजकर 1 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र का आरंभ, धृति योग अगले दिन तड़के 5 बजकर 1 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र का आरंभ। गर करण सायं 5 बजकर 25 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात तुला राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा प्रारंभ अगले दिन सुबह 6 बजकर 14 मिनट, शुक्र उत्तराषाढ़ नक्षत्र में रात्रि 11 बजकर 9 मिनट।
आज का पंचांग

आज का पंचांग

आज सोमवार का दिन है. सोमवार का दिन भगवान शिवजी का दिन भी कहा जाता है. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है. मनचाहा वर के लिए हर सोमवार को भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से मनचाहा वर मिलता है.आज माघ कृष्ण पक्ष की सप्तमी है. इसे सूर्य सप्तमी, रथ आरोग्य सप्तमी, सूर्यरथ सप्तमी, पुत्र सप्तमी नामों से भी जाना जाता है. आज शिशिर ऋतु का व्रत हैं. आज के दिन हस्त नक्षत्र 1 बजे के बाद से आरंभ हैं. सोमवार को राहुकाल सुबह 7:30 से 09:00 बजे तक रहनें वाला है राहुकाल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. आज के दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत 9 बजे के बाद से करना उचित होगा. अतिगंड का योग हैं. शाम 5 बजकर 37 मिनट पर सुर्यास्त होगा. मंगलवार का सूर्योदय सुबह 7 बजकर 19 मिनट पर होगा. कन्या राशि पर चन्द्रमा दिन रात संचार करेगा. आज मासि
पंचांग: 07 जनवरी 2018

पंचांग: 07 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 17 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा षष्ठी रविवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 24 रवि उल आखिर 19 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 7 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल सायं 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक षष्ठी तिथि सायं 4 बजकर 15 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि का आरंभ, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 1 बजकर 10 मिनट तक उपरांत हस्त नक्षत्र का आरंभ, सौभाग्य योग प्रातः 8 बजकर 27 मिनट तक उपरांत अतिगण्ड योग का आरंभ, वणिज करण सायं 4 बजकर 4 मिनट तक उपरांत बव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात कन्या राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा सायं 4 बजकर 4 मिनट से अर्धरात्रोत्तर 3 बजकर 49 मिनट तक।