Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

विदेश

ENGvIND 3rd ODI LIVE: बेयरस्टो और विन्स ने की ताबड़तोड़ शुरुआत

ENGvIND 3rd ODI LIVE: बेयरस्टो और विन्स ने की ताबड़तोड़ शुरुआत

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निणार्यक वनडे मुकाबले में भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 256 रनों पर रोक दिया। बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज का यह आखिरी मैच है। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए। उनके अलावा शिखर धवन 44 और महेंद्र सिंह धोनी ने 42 रनों की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड के लिए इस मैच में स्पिन सबसे हिट रही। आदिल राशिद ने एक ही ओवर में कोहली और रैना को आउट करके मैच का रुख बदल दिया। राशिद के साथ मोईन अली भी असर
पीएम नरेंद्र मोदी को कबीर से प्रेम या ये ‘महागठबंधन’ की काट है?

पीएम नरेंद्र मोदी को कबीर से प्रेम या ये ‘महागठबंधन’ की काट है?

"छह महीने पहले सोलहवीं सदी के महान संत कबीरदास की समाधि स्थल पर कई साल से हो रहे मगहर महोत्सव को पैसे की वजह से रद्द कर दिया गया और अब करोड़ों रुपये ख़र्च करके इतना बड़ा आयोजन हो रहा है तो आपको क्या लगता है, ये कबीर के प्रति प्रेम है, आस्था है या श्रद्धा है? कुछ नहीं. ये सिर्फ़ वोट की राजनीति है." मगहर में कबीर की समाधि स्थल पर देवरिया से आए 60 वर्षीय राम सुमेर बेहद तल्ख़ लहज़े में ये टिप्पणी करते हैं. आगे किसी भी सवाल का जवाब वो बेहद ग़ुस्से में देते हैं, "आप पत्रकार होकर नहीं जानते कि ये सब क्यों हो रहा है या फिर हमें परेशान करने के लिए पूछ रहे हैं?" राम सुमेर के तेवर देखकर कुछ तो उनके समर्थन में बोलने लगे और कुछ मंद-मंद मुस्करा भी रहे थे, लेकिन राम सुमेर जो बात कह रहे थे उसमें तथ्यात्मक सच्चाई तो थी ही और अनुमान वाली बात का उन्होंने सीधे तौर पर जवाब ही नहीं दिया. उनका दावा है कि व
बाउंड्री पर आकर विराट कोहली ने किया फैन्स को इशारा, झूम उठा स्टेडियम

बाउंड्री पर आकर विराट कोहली ने किया फैन्स को इशारा, झूम उठा स्टेडियम

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 खेला गया. जिसमें Virat Kohli एंड कंपनी ने शानदार परफॉर्म किया और मुकाबले को 76 रन से जीत लिया. ये टीम इंडिया का 100वां टी-20 था. जिसमें आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि टीम इंडिया ने 208 रन का विशाल लक्ष्य आयरलैंड के खिलाफ रख दिया. टीम इंडिया को देखकर आयरलैंड के फैन्स काफी एक्साइटिड थे. क्योंकि उनके देश में विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे थे. समां बांधा विराट कोहली ने. 208 रन का लक्ष्य देने के बाद टीम इंडिया गेंदबाजी करने उतरी. अक्सर देखा जाता है कि बीच-बीच में विराट कोहली बाउंड्री पर आकर खड़े हो जाते हैं. विराट ने इस मैच में भी ऐसा ही किया. जैसे ही वो बाउंड्री पर पहुंचे तो फैन्स विराट-विराट चिल्लाने लगे. विराट ने स्माइल करते हुए फैन्स को हाथ हिलाया. जिसके बाद पूरा स्टेडियम झूम पड
चीन अपनी ज़मीन का एक इंच भी नहीं छोड़ेगा: शी जिनपिंग

चीन अपनी ज़मीन का एक इंच भी नहीं छोड़ेगा: शी जिनपिंग

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कहना है कि चीन शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन 'अपनी ज़मीन का एक इंच' भी नहीं देगा. ये बातें उन्होंने अमरीकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से बातचीत के बाद कहीं. ट्रेड वॉर और दक्षिण चीन सागर में टेरिटरी को लेकर चीन के बढ़ते दावों को लेकर अमरीका और चीन के बीच तनाव बढ़ रहा है. जेम्स मैटिस साल 2014 के बाद चीन का दौरा करने वाले पहले अमरीकी रक्षा मंत्री हैं. वो एशिया में कई देशों का दौरा कर रहे हैं और अमरीका के तमाम सहयोगियों के साथ बैठकें कर रहे हैं. मैटिस ने कहा कि उन्होंने बुधवार को चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की और ये 'बहुत ही अच्छी' रही. मैटिस ने ये भी कहा कि अमरीका चीन के साथ सैन्य सम्बन्धों को अहम रूप से बढ़ाने पर काम कर रहा है.दूसरी तरफ़, शी जिनपिंग ने कहा कि चीन के इरादे शांतिपूर्ण हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी दुहराया कि चीन अपनी ज़मीन और क्षेत्र क
मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, मौके पर CM

मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, मौके पर CM

रुपये में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे गिरकर 68.89 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर रुपये पर दिख रहा है.रुपये में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.कच्चे तेल और डॉलर की डिमांड बढ़ने की वजह से रुपये में यह गिरावट बढ़ रही है. शुरुआती कारोबार में रुपये में गिरावट बढ़ गई है. फिलहाल एक डॉलर के मुकाबले रुपया 69.09 के स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले बुधवार को रुपये ने 19 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. सुबह यह 68.43 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था. मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे टूटकर बंद हुआ था. मंगलवार को यह एक डॉलर के मुकाबले 68.24 के स्तर पर रहा था. नवंबर, 2016 के बाद यह पहली बार था, जब रुपया डॉलर के मुकाबले इतना नीचे गिरा. निर्यातकों और बैंकर्स की तरफ
किसानों के उत्पाद बाहर भेजना मुश्किल हो गया है तो बाहर से कार आना भी मुश्किल होगा : डोनाल्ड ट्रंप

किसानों के उत्पाद बाहर भेजना मुश्किल हो गया है तो बाहर से कार आना भी मुश्किल होगा : डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अगले हफ्ते भारत के साथ होने वाली बैठक से पहले एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली अमेरिकी उत्पादों पर 100 फीसदी तक आयात शुल्क लगाते हैं. ट्रंप ने कहा कि हमारे सामने ऐसे देशों का उदाहरण है, जैसे कि भारत, जो 100 प्रतिशत तक शुल्क लगाते हैं. हम चाहते हैं कि शुल्क पूरी तरह से हटा दिया जाए. ट्रंप अपने हाल के फैसले पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही कई देशों से हो रहे आयात पर शुल्क लगाया है. ट्रंप ने अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि यह कदम इन देशों के कदमों का जवाब है. ट्रंप यह भी कहा कि यह व्यापार को बैलेंस करने की कोशिश है. उनका तर्क है कि अमेरिका और यूरोपियन यूनियन, चीन और भारत से ट्रेड में व्यापार संतुलन नहीं है. बता दें कि अमेरिका और भारत पहली बार 2+2 स्तर की वार्ता करने जा रहे हैं जो अगले हफ्ते होनी है. विदेश मं
चीन के क़र्ज़ तले दबे दुनिया के ये आठ देश

चीन के क़र्ज़ तले दबे दुनिया के ये आठ देश

चीन के सरकारी बैंक अपने देश में लोगों को क़र्ज़ देने से ज़्यादा क़र्ज़ दूसरे मुल्क को दे रहे हैं. चीनी बैंकों के इस क़दम को वहां की सरकार की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वन बेल्ट वन रोड परियोजना के तहत कई देशों में आधारभूत ढांचा के विकास के लिए समझौते किए हैं, लेकिन इन समझौतों को एकतरफ़ा बताया जा रहा है. चीन दुनिया भर के कई देशों में आधारभूत ढांचा के विकास पर काम कर रहा है और उसने भारी निवेश किया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार 2016 में पहली बार चीन के चार बड़े सरकारी बैंकों में से तीन ने देश में कॉर्पोरेट लोन देने से ज़्यादा बाहरी मुल्कों को क़र्ज़ दिए. रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन अपनी कंपनियों को दुनिया के उन देशों में बिज़नेस करने के लिए आगे कर रहा है जहां से एकतरफ़ा मुनाफ़ा कमाया जा सके. रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन अपन
फ़ुटबॉल विश्व कपः मेसी आख़िरकार क्यों चूक रहे हैं?

फ़ुटबॉल विश्व कपः मेसी आख़िरकार क्यों चूक रहे हैं?

क्रोएशिया के ख़िलाफ़ निज़नी नोवगोरोड में 3-0 से हार के बाद बिखरे बालों के साथ ड्रेसिंग रूम में जाते अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की तस्वीर फ़ुटबॉल विश्व कप 2018 में उनके प्रदर्शन की हकीक़त खुद बयां करती है. पांच बार 'गोल्डन शू' पुरस्कार जीतने वाले मेसी इस विश्व कप में अब तक न तो एक भी गोल करने में कामयाब हुए हैं और न ही उन्होंने कोई ऐसा पास ही दिया है जिससे टीम को गोल करने में मदद मिली हो. इतना ही नहीं आइसलैंड के ख़िलाफ़ वो पेनाल्टी पर भी गोल करने से चूक चूके हैं. हालत यह है कि अर्जेंटीना की टीम में उनके शामिल होने और 2002 विश्व कप के बाद से पहली बार टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर होने का ख़तरा मंडरा रहा है. मेसी दो दिन बाद यानी 24 जून को 31 के होने वाले हैं, तो उम्र के लिहाज से उनके पास एक और विश्व कप खेलने का समय तो दिखता है. लेकिन फ़ुटबॉल के जानकारों के मुताबिक रूस
एक करोड़ डॉलर का इनामी आतंकी पाकिस्तान में सत्ता पाने की जुगत में

एक करोड़ डॉलर का इनामी आतंकी पाकिस्तान में सत्ता पाने की जुगत में

लाहौर: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और अमेरिका द्वारा एक करोड़ डॉलर का इनामी आतंकी जमात उद दावा का चीफ हाफिज सईद पाकिस्तान में न सिर्फ पूरी तरह आजाद और बेखौफ है बल्कि चुनाव के जरिेए सत्ता पर काबिज होने की कोशिश भी कर रहा है. पाकिस्तान में अगले माह होने वाले चुनाव में जमात उद दावा ने अपने उम्मीदवार देश भर में खड़े किए हैं. चुनाव लड़ने वालों में सईद का बेटा और दामाद भी शामिल है. पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनाव के लिए जमात उद दावा ने देश भर में उम्मीदवार खड़े किए हैं. हाफिज सईद की पार्टी को मान्यता नहीं मिलने पर उसने एक छोटी पंजीकृत पार्टी का सहारा ले लिया है. जमात के 259 उम्मीवारों में मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का बेटा और दामाद भी शामिल है. इस प्रतिबंधित संगठन की राजनीतिक शाखा ने पाकिस्तान को ‘‘इस्लाम का गढ़’’ बनाने की प्रतिज्ञा की है. इन च
भारत-PAK के बीच समिट कराना चाहता है चीन, कहा- एक और डोकलाम नहीं चाहते

भारत-PAK के बीच समिट कराना चाहता है चीन, कहा- एक और डोकलाम नहीं चाहते

कई मौकों पर पाकिस्तान का बचाव करने वाले चीन ने अब भारत-पाकिस्तान की दोस्ती करवाने का बीड़ा उठाया है. चीन की ओर से पेशकश की गई है कि चीन-भारत-पाकिस्तान की त्रिपक्षीय समिट का आयोजन होना चाहिए. चीनी एंबेसडर ने सोमवार को बयान दिया कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान शंघाई कॉरपोर्शन ऑर्गनाइजेशन (SCO) का हिस्सा बने हैं ऐसे में ये मंच भारत और पाकिस्तान को करीब लाने में मदद कर सकता है. भारत और चीन के रिश्तों पर चीनी एंबेसडर Luo Zhaohui ने कहा कि भारत और चीन पड़ोसी हैं इसलिए दोनों में दोस्ती होना जरूरी है. भारत को चीन के साथ दोस्ती की 10 साल की एक संधि करनी चाहिए और हमने इसके लिए नई दिल्ली को एक ड्राफ्ट भी सौंपा है. उन्होंने कहा कि हम लोग एक और डोकलाम जैसी स्थिति नहीं देख सकते हैं.गौरतलब है कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बार चीन का दौरा किया है. पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ