Monday, November 3metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Epaper

नववर्ष पर गृहमंत्री अमित शाह से मिले केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति सदस्य एड. वी के दुबे, दी शुभकामनाएं

नववर्ष पर गृहमंत्री अमित शाह से मिले केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति सदस्य एड. वी के दुबे, दी शुभकामनाएं

अहमदाबाद : नववर्ष और गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिवस के अवसर पर मुंबई के प्रख्यात अधिवक्ता एवं केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य एडवोकेट विनय कुमार दुबे अपनी टीम के साथ अहमदाबाद स्थित गृहमंत्री निवास पहुंचे। इस भेंट के दौरान एडवोकेट दुबे ने श्री सिद्धिविनायक गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर मंत्री जी को नववर्ष और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। गृहमंत्री श्री अमित शाह ने एडवोकेट दुबे को उनके सामाजिक योगदान एवं विधिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहना व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। एडवोकेट दुबे देश के सुप्रसिद्ध अधिवक्ताओं में गिने जाते हैं। उनकी वीकेडीएल एनपीए एडवाइजरी काउंसिल देशभर में बैंकों और वित्तीय संस्थानों के विवाद समाधान में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके अतिरिक्त वे ज्ञानोदय सेवा समिति, कुमारी ममतादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट, ब्राह्मण इ
मुंबई उपनगर में बैनरबाज़ों का आतंक: सड़कें बनीं बैनरबाजों की जागीर

मुंबई उपनगर में बैनरबाज़ों का आतंक: सड़कें बनीं बैनरबाजों की जागीर

मालाड, कांदिवली, गोरेगांव और बोरीवली बने बैनरबाज़ों के अड्डे सिग्नल पर लटकते बैनर, जनता हुई परेशान मनपा को करोड़ों का चूना, मनपा अधिकारी गहरी नींद में ?? पी/उत्तर, पी/पूर्व और आर/साउथ विभाग के अधिकारी आखिर क्यों बैनरों के सामने है बेबस ?? मलाड पूर्व के शिवाजीनगर, भीमनगर, गांधीनगर, आनन्दनगर रोड- रोड कम, बैनर ज़्यादा; जनता परेशान  मुंबई में त्योहारों का मौसम शुरू होते ही एक नई समस्या सिर चढ़कर बोलने लगती है – बैनरबाज़ों का आतंक। बैनरबाज वे लोग होते है जो समाज के लिए कुछ करते तो है नहीं परंतु स्वयंघोषित समाजसेवक और नेता बन जाते है। यही बैनरबाज हर दूसरे दिन अपने बॉस या भाई के जन्मदिन के नाम पर बैनर छपवाकर सड़क पर टांग देते हैं और इतने बड़े-बड़े पोस्टर जिन पर लिखा होता है “भाई का बर्थडे” या “बॉस का बर्थडे” अब मुंबई की सड़कों की नई पहचान बन गए हैं। आलम यह