Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

कम मटन परोसा, नाराज पति ने लगा दी आग, पत्‍नी की मौत

कम मटन परोसा, नाराज पति ने लगा दी आग, पत्‍नी की मौत

मुंबई : नवी मुंबई के जुही-कमोठे गांव की रहने वाली एक 37 वर्षीय महिला को उसके पति ने महज इस बात पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जला दिया क्‍योंकि उसने उसे खाना परोसते समय मटन का छोटा टुकड़ा दिया था। बुरी तरह से झुलसी महिला की सायन अस्‍पताल में 9 दिसंबर को मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मतृका पल्‍लवी सरोडे (37) एक गृहणी थी, आरोपी मारुति सरोडे (38) उसका पति है जो कि नांदेड़ में मजदूरी करता था। इस दंपती के चार नाबालिग बच्‍चे भी हैं। सीनियर इंस्‍पेक्‍टर बाबासाहेब टुपे ने बताया कि 4 दिसंबर को रात के खाने के समय महिला का पति इस बात से नाराज हो गया क्‍योंकि उसने उसे कम मात्रा में मटन परोसा था। पति शराब के नशे में था उसने गुस्‍से में पत्‍नी के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग लगा दी। बच्‍चों ने मदद के लिए आवाज लगाई तो पड़ोसी उसे बचाने के लिए आए। पड़ोसी उसे नेरुल के डॉक्‍टर वाई पाटिल अस्‍पताल ले गए। अगले दिन
पनवेल क्षेत्र में बढ़ी बांग्लादेशियों की घुसपैठ, 70 गिरफ्तार

पनवेल क्षेत्र में बढ़ी बांग्लादेशियों की घुसपैठ, 70 गिरफ्तार

नवी मुंबई : पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद पनवेल क्षेत्र में बिना आव्रजन व वैध दस्तावेज के अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है। खास बात यह है कि सख्त नियमों के होते हुए इन बांग्लादेशियों को बहुत आसानी से किराए के कमरे मिल जाते हैं। पता चला है कि बांग्लादेशी प्रवासियों को किराए का कमरा देने वाले मकान मालिकों में से बहुत से पुलिस को इनकी जानकारी तक नहीं देते हैं। इसका असर यह हो रहा है कि समूचे पनवेल और उरण क्षेत्र तक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। हालांकि पुलिस उसी रफ्तार से इन्हें पकड़ भी रही है। बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल के किसी न किसी जिले के तहसील और गांव के स्थानीय निवासी होने के नकली कागजात दिखाकर और बताकर खुद के भारतीय होने का दावा करते हैं। एक आकलन के अनुसार, पनवेल, उरण, तलोजा और नवी मुंबई को मिलाकर इस समय करीब 10 से 15 हजार बा
शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे का बीजेपी पर हमला- कितना भी कीचड़ फैला लें, कमल नहीं खिलने देंगे

शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे का बीजेपी पर हमला- कितना भी कीचड़ फैला लें, कमल नहीं खिलने देंगे

मुंबई : शिवसेना नेता और पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी हमला बोलते हुए बुधवार को चाहे कितना भी कीचड़ फैलाया गया लेकिन कमल (बीजेपी का चुनाव चिह्न) कहीं भी खिलने नहीं दिया जाएगा। शिवसेना चीफ और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने कहा कि उन्होंने देखा है कि सत्ता के लालच में कैसे मित्रों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। वरली से विधायक ठाकरे नवंबर में राज्य विधानसभा के संयुक्त सत्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के संबोधन पर विधानसभा में बोल रहे थे। अपनी पुरानी गठबंधन सहयोगी और अब विपक्षी पार्टी पर हमला बोलते हुए आदित्यन ठाकरे ने कहा, 'मैंने देखा है कि सत्ता के लालच में किस तरह से दोस्तों को नजरअंदाज कर दिया जाता है।' आदित्य ठाकरे ने नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका निशाना बीजेपी पर ही था। गौरतलब है कि सीएम पद की मांग को लेकर शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन टूट गया था। बाद में शिवस
मुंबई : दोस्तों से करवाया पत्नी का बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई : दोस्तों से करवाया पत्नी का बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई : 46 वर्षीय एक बिजनसमैन पर उसकी पत्नी ने वाइफ स्वैपिंग (पत्नी की अदला-बदली) का आरोप लगाया है। 39 वर्षीय महिला का आरोप है कि उसके पति के तीन दोस्तों ने उसके साथ 2017 से लेकर अब तक कई दफा रेप किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसने एक घटना की विडियो रिकॉर्डिंग भी की है। मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोपी को 23 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दोनों की शादी साल 2003 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। महिला ने अपने पति से तलाक मांगा था और उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का भी मामला दर्ज कराया था। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने धमकी दी थी कि किसी को भी इसके बारे में न बताए, नहीं तो वह उसकी हत्या कर देगा। महिला ने बताया कि पहली बार उसके साथ 15 जून 2017 को रेप हुआ था। महिला के मुताबिक, डिनर के बाद उसके पति ने उसे अपने एक द
मुंबई : कोस्टल रोड के काम को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी

मुंबई : कोस्टल रोड के काम को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी

मुंबई : मुंबई की महत्वाकांक्षी परियोजना कोस्टल रोड के काम को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। इससे राज्य सरकार और बीएमसी को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मुंबई हाई कोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें हाई कोर्ट ने कोस्टल रोड के दक्षिणी हिस्से में सीआरजेड कानून के तहत मिली मंजूरी में खामियों को इंगित करते हुए इसके काम पर रोक लगा दी थी। चीफ जस्टिस शरद बोबडे, जस्टिस भूषण गवई और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने कहा कि यातायात की समस्या को देखते हुए मुंबई में नया विकल्प समय की जरूरत है। इसीलिए सिर्फ कोस्टल रोड के काम को अनुमति दी जा रही है। परियोजना के पास अन्य कोई विकास कार्य शुरू नहीं करें। अब पीठ इस मामले में अप्रैल 2020 में सुनवाई करेगी। कोस्टल रोड मामले में बीएमसी के साथ-साथ फिशरमेन यूनियन, कुछ सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी पक्षकार हैं। मंगलवार को सुनवाई के दौरान पर
मुंबई : किसानों को 25 हजार कहां से देंगे उद्धव ठाकरे?

मुंबई : किसानों को 25 हजार कहां से देंगे उद्धव ठाकरे?

मुंबई : बेमौसम बारिश की मार से पीड़ित किसानों को प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये की मदद देना उद्धव ठाकरे सरकार के लिए लोहे के चने चबाने से कम नहीं है। सवाल है कि सरकार यह रकम लाएगी कहां से? वैसे राज्य की माली हालत को देखते हुए ठाकरे सरकार ने किसानों की मदद की गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र से 14,600 करोड़ रुपये की मांग की है। इस साल सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में बेमौसम बारिश हुई थी। इससे करीब 94,53,139 हेक्टेयर की फसलों को नुकसान हुआ है। सरकार अगर प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये देगी तो सरकार को करीब 23,600 करोड़ रुपये चाहिए। यदि किसानों को इतनी मदद दी गई तो करीब सात महीने तक सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोकना पड़ेगा। 80 घंटे के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस ने बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसानों की मदद के लिए 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर देने का प्रस्ताव म
कांदिवली : नाराज भाई ने पहले की मारने की कोशिश, फिर दी अपनी जान

कांदिवली : नाराज भाई ने पहले की मारने की कोशिश, फिर दी अपनी जान

मुंबई : कांदिवली स्थित हनुमान नगर के नरसीपाडा में एक 32 वर्षीय व्यक्ति इज्जत के नाम पर अपनी बहन और जीजा को मारना चाहता था। असफल होने पर उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर रात की है। समता नगर पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम बटेश्वर तिवारी है। बटेश्वर की बहन ने दूसरी जाति के युवक के साथ शादी कर ली थी। इस बात से नाराज बटेश्वर ने शादी के दौरान ही बहन और बहनोई को जान से मारने की धमकी दी थी। बदले की भावना से ग्रसित बटेश्वर सोमवार की रात करीब 9 बजे जीजा के साथ बैठकर शराब पी रहा था। उस दौरान मौका देख बटेश्वर ने अपने बैग से देशी पिस्तौल निकाली और जीजा पर तान दी। गनीमत यह रही कि शराब के नशे में होने के कारण बटेश्वर का निशाना चूक गया। इससे पहले कि वह दोबारा उन दोनों पर गोली चलाता, दोनों लोगों ने मौका मिलते ही घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वहां से भाग गए। बटेश्वर खुद को घर के अंदर फंस
1456 लोगों पर है महज एक डॉक्‍टर, नहीं मिल पाता बेहतर इलाज

1456 लोगों पर है महज एक डॉक्‍टर, नहीं मिल पाता बेहतर इलाज

मुंबई : अस्पताल हो या डिस्पेंसरी, हर जगह मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है। इसका सबसे बड़ा कारण मरीजों की तुलना में डॉक्टरों की संख्या में कमी है। मुंबई सहित पूरे देश में डॉक्टरों की भारी कमी है, जिसके कारण न केवल इलाज में देरी होती है, बल्कि मरीजों को तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में लोकसभा में देश में मरीज और डॉक्टर के अनुपात को लेकर एक प्रश्न पूछा गया था। जवाब में बताया गया कि देश में प्रति 1456 लोगों पर एक डॉक्टर है। ‘विश्‍व स्वास्थ्य संगठन’ के अनुसार, प्रति एक हजार लोगों पर एक डॉक्टर होना चाहिए। यह स्थिति देश के हर राज्य में है, मुंबई जैसे शहर में यह अनुपात और भी अधिक है। आंकड़ों पर नजर डालें तो इस समय देशभर में 135 करोड़ लोगों के लिए 9.27 लाख ही ऐलोपैथिक डॉक्टर काम कर रहे हैं। बीएमसी के पेरिफेरल से लेकर प्रमुख अस्पतालों तक ज्यादातर समय रेजिडेंट डॉक्टरों पर
महिला से दुष्कर्म, पंचायत ने सुनाया निकाह का फरमान

महिला से दुष्कर्म, पंचायत ने सुनाया निकाह का फरमान

फतेहपुर : सहारनपुर में फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चार बच्चों की मां विधवा महिला ने रिश्ते के देवर पर निकाह का झांसा देकर एक साल से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा इस बीच वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उससे किनारा कर लिया। अब परिजनों ने उसकी सगाई भी कर दी। इस मुद्दे को लेकर गांव में पंचायत हुई। इसमें आरोपी युवक को पीड़ित के साथ निकाह करने का फरमान सुनाया। इसके बाद युवक परिवार सहित फरार हो गया। पीड़ित ने ग्राम प्रधान के साथ थाने में पहुंच आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी। उसके चार छोटे छोटे बच्चे हैं। इसी बीच उसके रिश्ते के देवर ने उसके साथ नजदीकी बनाई और निकाह का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। पति की मौत के बाद उसे ससुराल से मिली रकम भी आरोपी ने हड़प कर ली। जब भी वह निकाह की बात करती तो वह टरका देता। इसी
वाराणसी के रामनगर में सर्राफा कारोबारी समेत दो अन्य व्यवसायियों से अनूठे अंदाज में मांगी रंगदारी

वाराणसी के रामनगर में सर्राफा कारोबारी समेत दो अन्य व्यवसायियों से अनूठे अंदाज में मांगी रंगदारी

वाराणसी : वाराणसी के रामनगर में एक सर्राफा कारोबारी समेत दो अन्य व्यवसायियों से अनूठे अंदाज में रंगदारी मांगने का मामला आने से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पहला मामला पंचवटी रोड पर स्थित सर्राफा का कारोबार करने वाले मायाशंकर यादव उर्फ कल्लू सेठ से जुड़ा है। उन्होंने सोमवार की सुबह जब अपने श्री सद्गुरु ज्वेलर्स दुकान का शटर उठाया तो एक लिफाफा मिला। लिफाफा खोलने पर एक पत्र मिला जिसमे दो लाख रंगदारी देने की मांग की गई थी और न देने पर कारोबारी समेत पूरे परिवार को गोली से मार देने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने बाकायदा भावनात्मक अंदाज में लिखा है कि हम तुमसे इतना नही मांग रहे है कि तुम बर्बाद हो जाओगे। तुम्हारे पूरे परिवार की जिंदगी इस कागज के टुकड़े में कैद है। रुपया एक लाल चुनरी में लपेट के टेगरा मोड़ पर स्थित एक हनुमान जी के मंदिर में रखने को कहा गया। दूसरी धमकी इसी अंदाज में चौक-मिर्