Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

गैंग के नाम पर कोचिंग संचालक ने बिल्डर से मांगी फिरौती, पुलिस ने दबोचा

गैंग के नाम पर कोचिंग संचालक ने बिल्डर से मांगी फिरौती, पुलिस ने दबोचा

बिहार : मध्यप्रदेश में इंदौर के एक कोचिंग संचालक को बिहार के एक गिरोह का सदस्य बताकर बिल्डर से फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने खुद को बिहार के गिरोह के सदस्य बताकर स्थानीय रीयल एस्टेट कारोबारियों से फिरौती मांगी थी। कोचिंग क्लास संचालक और उसके साथी शिक्षक को पुलिस ने सोमवार को यहां धर दबोचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रुचिवर्धन मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आनंदम कोचिंग क्लास के संचालक आनंद अग्रवाल (49) और इस संस्थान में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक संतोष मीणा (30) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने खुद को बिहार के "खालिद मुन्नाभाई गिरोह" के सदस्य बताकर शहर के कुछ रीयल एस्टेट कारोबारियों को वॉट्सऐप पर वॉइस मैसेज भेजे थे। इन संदेशों में धमकी दी गयी थी कि अगर कारोबारियों ने बताये गये बैंक खातों में "प्रोटेक्शन म
मीरा-भाइंदर : वारिसदारों को नहीं मिला अनुकंपा हक

मीरा-भाइंदर : वारिसदारों को नहीं मिला अनुकंपा हक

भाइंदर : मीरा-भाइंदर महानगरपालिका में वर्ष २००१ से पूर्व सफाई कर्मचारी के रूप में नियुक्त हुए कामगारों में से १३ कर्मचारी सेवानिवृत्त और मृत हो चुके हैं। उनकी जगह पर अनुकंपा अधिकार के तहत विगत ३ वर्षों से उनके वारिसदारों को मनपा सेवा में नहीं भर्ती किया गया है। वहीं वर्ष २००१ के बाद मनपा सेवा में भर्ती हुए कामगारों को वारिस अधिकार अब तक लागू ही नहीं किया गया है। इसके लिए मीरा-भाइंदर कामगार सेना ने लेखनी बंद आंदोलन की चेतावनी दी है। २८ फरवरी, २००२ में मीरा-भाइंदर महानगरपालिका अस्तित्व में आई थी। उससे पूर्व नगरपालिका प्रशासन ने ठेके पर नियुक्त किए गए कुछ सफाई कामगारों को वर्ष २००० में नगरपालिका सेवा में समाविष्ट कर लिया था। ५३८ ठेका कामगारों को वर्ष २००१ के बाद नगरपालिका सेवा में समाविष्ट कर लिया गया। राज्य सरकार के आदेशानुसार वर्ष २००१ के पूर्व के कर्मचारियों को अनुकंपा के आधार पर वारिस हक
सड़क पर बीड़ी पीने वालों को पुलिस दे रही है नोटिस

सड़क पर बीड़ी पीने वालों को पुलिस दे रही है नोटिस

भिवंडी : सार्वजनिक सड़कों पर किसी तरह का तंबाकूजन्य पदार्थ एवं धूम्रपान करने वालों के प्रति पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। शांतिनगर पुलिस द्वारा गैबीनगर सहित आसपास इलाके के तकरीबन नौ लोगों को पान की दुकान के सामने सार्वजनिक सड़क पर बीड़ी पीते पाये जाने पर उन्हें सिगरेट एवं तंबाकूजन्य उत्पादन अधिनियम 2003 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज करके नोटिस दिया है। उन्हें 25 नवंबर को भिवंडी के छठवें न्यायालय में सुबह साढ़े 10 बजे हाजिर होना है। न्यायालय में समय से हाजिर न होने पर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। बतादें कि 23 नवंबर को शांतिनगर पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया था, जिसके तहत गैबीनगर के पावरलूम मजदूर बदरुज्जमा अंसारी को आनंद टाकीज के सामने सार्वजनिक सड़क पर बीड़ी पीते पाया था। पुलिस उन्हें शांतिनगर पुलिस स्टेशन लाई, जहां उन्हें 25 नवंबर को न्यायालय में
भिवंडी: प्लास्टिक फेकने के कारण बढ़ रहा है कैंसर का खतरा

भिवंडी: प्लास्टिक फेकने के कारण बढ़ रहा है कैंसर का खतरा

भिवंडी: लोकसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखते हुए सांसद कपिल पाटील ने कहा कि भारत में हर दिन लगभग एक ट्रक प्लास्टिक-कचरा समुद्र में फेंका जाता है। प्लास्टिक के छोटे टुकड़ों को मछलियां खा लेती हैं। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखते हुए सांसद पाटील ने ऐसी मछलियों के सेवन के कारण मनुष्य में कैंसर के खतरे की चेतावनी की ओर इशारा किया। उन्होंने इस संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की। लोकसभा में सांसद कपिल पाटील ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हिंद महासागर में हर मिनट में लगभग एक ट्रक प्लास्टिक कचरा डंप किया जाता है। प्लास्टिक में इथेनॉल ऑक्साइड, जाइलीन, बेंजिल जैसे रासायनिक टॉक्सिन होते हैं। समुद्र में प्लास्टिक के छोटे-छोटे टुकड़े मछलियां खा जाती हैं। यह मछलियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसी मछलियों के सेवन से इंसानों को कैंसर का खतरा होता है। ऐसा निष्कर्ष निकाला गया है| इ
पालघर : 1 साल में सौ से अधिक बार कांपी पालघर की धरती

पालघर : 1 साल में सौ से अधिक बार कांपी पालघर की धरती

पालघर : पालघर जिले के तलासरी में शनिवार रात फिर से आए भूकंप के झटकों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है, वहीं प्रशासन भी परेशान हो गया है। 3.4 की तीव्रता से आए भूकंप से कई घरों की दीवारों पर दरारें पड़ गई है। इस इलाके में पिछले एक वर्ष में सौ से अधिक बार भूकंप आ चुका है। रुक-रुक कर आ रहे भूकंप के झटकों ने ग्रामीणों में इस तरह डर पैदा कर दिया है कि वे घरों को छोड़कर खुले मैदान में रात बिता रहे है। उल्लेखनीय है कि इस ह‌फ्ते में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 8 बजकर 40 मिनट पर तलासरी के धुंधलवाडी, दापचरी, वरखंडा, वडवली, अंबोली, कुर्झे, अंबोली, गुंदले, ससवड, तलोठे, चिंजले, बोड गांव आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे कई घरों की दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। पिछले नवंबर से अबतक सौ से अधिक बार झटके आ चुके है। शनिवार रात को दो बार आये
जन्म का जश्न मना रहा था दलित किशोर, पड़ोसियों ने जिंदा जलाया

जन्म का जश्न मना रहा था दलित किशोर, पड़ोसियों ने जिंदा जलाया

पंजाब: पंजाब के मानसा जिले में एक दलित किशोर (16) को जिंदा जलाकर मार डालने की दर्दनाक घटना सामने आई है. घटना के वक्त किशोर अपने भतीजे के जन्मदिन का जश्न मना रहा था. वहीं, मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले में किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मृतक दलित किशोर की पहचान जसप्रीत सिंह के रूप में हुई है. वह मजहबी सिख (दलित) परिवार से आता था. बताया जा रहा है कि जसप्रीत सिंह के भाई कुलविंदर सिंह ने 2 साल पहले एक पड़ोसी की लड़की के साथ भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों मानसा जिले के बुढलाडा में रह रहे थे. हाल ही में उनके यहां एक बच्चे ने जन्म लिया था. आरोपियों की पहचान जश्नप्रीत (लड़की के भाई), गुरजीत सिंह (चचेरे भाई) के रूप में हुई है. वहीं, आरोपियों के तीसरे साथी राजू ने किशोर का हाथ बांधकर उसके ऊपर पेट्रोल फेंका था. जिंदा जलाने की घटना के बा
क्‍यों चाचा शरद पवार के खिलाफ विद्रोह को मजबूर हुए अजित पवार

क्‍यों चाचा शरद पवार के खिलाफ विद्रोह को मजबूर हुए अजित पवार

मुंबई : एनसीपी के वरिष्‍ठ नेता अजित पवार ने शनिवार को मराठा राजनीति का ककहरा सिखाने वाले अपने चाचा और पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ विद्रोह कर दिया। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की गठबंधन सरकार बनने की संभावनाओं के बीच अजित पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और डेप्‍युटी सीएम बन गए। शरद पवार के सबसे करीबी अजित पवार से इस तरह के कदम की किसी को उम्‍मीद नहीं थी। राजनीतिक विश्‍लेषकों के मुताबिक चाचा-भतीजे के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था लेकिन कई तात्‍कालिक वजहों से अजित पवार यह कदम उठाने को मजबूर हुए...।अजित पवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के कई मुकदमे चल रहे हैं। उन्‍हें उम्‍मीद है कि बीजेपी के साथ जाने के बाद ये मुकदमे ठंडे बस्‍ते में चले जाएंगे या खत्‍म हो जाएंगे। इससे उन्‍हें राहत मिलेगी। विरासत की जंग: अजित पवार को लगा कि बीजेपी के साथ सरकार बनाकर ही वह एनसीपी चीफ शरद पवार
मुंबई : अभिनेत्री के विदेशी पति से ₹1 करोड़ का ड्रग जब्त

मुंबई : अभिनेत्री के विदेशी पति से ₹1 करोड़ का ड्रग जब्त

मुंबई : ऐंटि नार्कोटिक्स सेल ने एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक डॉक्टर रेजा फरेडून बोरहानी को गिरफ्तार किया है। वह बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और मॉडल तोरा खासगीर का पति है। डीसीपी शिवदीप लांडे ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को बांद्रा से पकड़ा गया। उसके पास से 31.5 ग्राम एलएसडी ड्रग जब्त किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ 8 लाख रुपये से ज्यादा है। किला कोर्ट ने उसे 27 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। डॉक्टर बोरहानी केनाबिस हेल्थ ऐंड साइंस प्राइवेट लिमिटेड का संस्थापक और प्रेसिडेंट है। उसका नाम गोवा की तमाम रेव पार्टी से निकला था। तब से उसकी खोजबीन चल रही थी। शुक्रवार को जब उसके मुंबई आने की खबर मिली, तो इंस्पेक्टर सुनील जाधव और प्रशांत मोरे ने ट्रैप लगाया और उसे गिरफ्तार किया। सूत्रों का कहना है कि डॉक्टर बोरहानी ऑस्ट्रेलिया से बैंकॉक गया था। 20 नवंबर को वह वहां से भारत आया और असम गया।
मुंबई : बसों की कमी ने बढ़ाई बेस्ट की चिंता

मुंबई : बसों की कमी ने बढ़ाई बेस्ट की चिंता

मुंबई : शुक्रवार को बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई ऐंड ट्रांसपोर्ट (BEST) की बैठक में समिति के सदस्यों के बसों की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की। सदस्यों ने बस ड्राइवर और कंडक्टरों की कमी के कारण सर्विस पर पड़ रहे प्रभाव पर चर्चा की। इस बैठक के दौरान बेस्ट 2200 करोड़ के घाटे वाले बजट पर चर्चा होनी थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने बताया कि बसों के देरी से चलने के कारण रोजाना लगभग 2500 घंटे (कुल सर्विस) का घाटा हो रहा है। रिलिवर उपलब्ध नहीं होने के कारण बसें डिपो से देरी से निकलती हैं। बीजेपी के वरिष्ठ सदस्य श्रीकांत कवथंकर ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण सप्ताहांत में बहुत ही बुरी स्थिति हो जाती है। शनिवार और रविवार को 40-60 प्रतिशत स्टाफ को साप्ताहिक अवकाश दिया जाता है। 2019-20 में बेस्ट प्रशासन द्वारा 4050 बसों का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन अभी 3198 बसें ही सर्विस में हैं। कवथं
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई आज

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई आज

मुंबई : बीजेपी ने शनिवार को सुबह-सुबह महाराष्ट्र में सरकार बनाते हुए सभी को हैरान कर दिया। सुबह से लेकर शाम तक हुए तमाम ड्रामे के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने रात में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया। साथ ही, विधायकों की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए तुरंत ‘शक्ति परीक्षण’ कराने का भी अनुरोध किया है। इस याचिका पर उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ रविवार को सुनवाई करेगी। शीर्ष न्यायालय में इस मामले पर सुबह साढ़े ग्यारह बजे सुनवाई शुरू होगी। तीनों पार्टियों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित करने का राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निर्देश देने की भी मांग की।