Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

ठाणे में बारिश के मौसम में ठाणेवासियों को पानी की कमी…  कूड़े की भी समस्या !

ठाणे में बारिश के मौसम में ठाणेवासियों को पानी की कमी… कूड़े की भी समस्या !

ठाणे: पिछले हफ्ते जहां भारी बारिश के कारण ठाणे के लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ा, वहीं इसके बाद शहर में कचरा संग्रहण की कमी के कारण कई आवास परिसरों के बाहर कूड़ेदानों में कचरा जमा हो गया है. बरसात के मौसम में कूड़े की समस्या पैदा होने से बीमारी फैलने का डर रहता है। पूर्व जन प्रतिनिधियों का आरोप है कि नगर पालिका के लैंडफिल में कूड़ा भंडारण के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण ही यह समस्या उत्पन्न हुई है. नगर निगम प्रशासन दावा कर रहा है कि मानसून सीजन में कचरा प्लांट में सिस्टम फेल होने, कचरा परिवहन वाहनों के बंद होने और ट्रैफिक जाम के कारण कचरा परिवहन के फेरे कम होने से ठोस कचरा नियोजन का चक्र बिगड़ गया है. ठाणे मनपा क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 1 हजार मीट्रिक टन कचरा उत्पन्न होता है। इसमें 60 फीसदी गीला कचरा और 40 फीसदी सूखा कचरा होता है. नगर निगम के पास अपना कचरा क्षेत्र नही
जयपुर में आयोजित राज्य अधिवेशन में राम नाईक ने फिर से विशेष याचिका दायर करने का किया ऐलान…

जयपुर में आयोजित राज्य अधिवेशन में राम नाईक ने फिर से विशेष याचिका दायर करने का किया ऐलान…

जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने जयपुर में ‘सार्थक मानव कुष्ठाश्रम’ द्वारा आयोजित राज्य अधिवेशन में घोषणा की कि वह कुष्ठपीड़ितों के सशक्तिकरण हेतु एक बार फिर संसद में विशेष याचिका दर्ज करेंगे। इस अधिवेशन में देश के 18 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। राम नाईक ने याद दिलाया कि वर्ष 2008 में उन्होंने विभिन्न कुष्ठपीड़ित संगठनों के साथ मिलकर राज्यसभा में एक विशेष याचिका दर्ज की थी। इस याचिका की रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगभग 16 कानूनों में सुधार की सिफारिश की थी। इनमें तलाक, रेल यात्रा, चुनाव लड़ने के अधिकार आदि से संबंधित कानून शामिल थे। इसके बावजूद अभी भी कई राज्यों में कुष्ठपीड़ितों को जीवन निर्वाह भत्ता नहीं मिल रहा है। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि जैसे राम नाईक ने उत्तर प्रदेश
वार्ड क्रमांक 42 में भाजपा द्वारा हजारों छात्रों को मुफ्त में नोटबुक वितरण

वार्ड क्रमांक 42 में भाजपा द्वारा हजारों छात्रों को मुफ्त में नोटबुक वितरण

मुंबई : दिंडोशी विधानसभा के वार्ड क्रमांक 42 में रविवार को बुक वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें हजारों छात्रों को मुफ्त में नोटबुक वितरित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड के जनसंपर्क कार्यालय में हुआ। यह आयोजन उत्तर मुंबई के विधायक अतुल भातखलकर के सहयोग से, भाजपा मुंबई के उपाध्यक्ष और दिंडोशी के प्रभारी राजहंस सिंह जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक सुधीर राउत और सह-आयोजक भारती बेंडे, वार्ड अध्यक्ष अखिलेश पांडे थे। इस नोटबुक वितरण कार्यक्रम में वार्ड के स्कूल और कॉलेज के छात्र उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मार्गदर्शक के रूप में मंडल अध्यक्ष राजन सिंह ,सहित वार्ड महामंत्री सुनील पाल, महादेव शिंदे, सरोज यादव, किरण सिरा, शरद यादव, दुर्योधन यादव, लालजी पाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना सिंह, सीता प्रजापति, रीता सहनी, शीतल वर्मा, नंदनी राजभर, बिंदु, माया जाधव और
कल्याण के गोविंदवाड़ी रोड पर लोहे की छड़ें गिरने से बड़े हादसे की आशंका…

कल्याण के गोविंदवाड़ी रोड पर लोहे की छड़ें गिरने से बड़े हादसे की आशंका…

कल्याण: कल्याण शहर के बाहर सबसे व्यस्त सड़क गोविंदवाड़ी रोड की हालत बेहद खराब है। इस सड़क पर कंक्रीट सड़क के नीचे लोहे की सरिया निकल आई है। किसी दोपहिया वाहन सवार का पहिया इन सरियों में फंसने या किसी भारी वाहन के पहिए इन सरियों में फंसने से इस सड़क पर बड़ा हादसा होने की आशंका राहगीर जता रहे हैं।इस सड़क पर नियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों को पता है कि सड़क पर लगे लोहे के सरिये बाहर निकल आये हैं. लेकिन अगर इस सड़क पर चलने वाले वाहन चालक को इन लोहे की सरियों के बारे में जानकारी न हो और वह तेज रफ्तार में हो तो उसके वाहन के इन सरियों में फंसने और गंभीर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। भिवंडी, ठाणे से आने वाले अधिकांश वाहन दुर्गाडी किले से गोविंदवाड़ी लूप रोड से पैट्रीपूल होते हुए अपने गंतव्य तक जाते हैं।भारी बारिश होने पर भी कई बार गोविंदवाड़ी रोड पर पानी भर जाता है. इस रुके हुए प
ठाणे पुलिस ने 20 वर्ष पहले खोया युवक मिला

ठाणे पुलिस ने 20 वर्ष पहले खोया युवक मिला

ठाणे : ठाणे पुलिस ने 20 वर्ष पहले अपना घर द्वार छोड़कर भागे युवक को खोज निकाला और उसे उसके परिवार से मिलवाया. यह तब हुआ जब ठाणे पुलिस एक हत्या के आरोपी की खोज कर रही थी. ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 1 कलवा में 3 दिनों पहले हत्या मामले के आरोपी की तलाश करते हुए मुंबई स्थित माहिम दरगाह परिसर में गई थी, लेकिन हत्यारा पुलिस के हाथ नहीं लगा. जिसके बाद पुलिस को एक बार फिर आरोपी बांद्रा स्थित उड़ानपुल के नीचे होने की जानकारी मिली थी. आरोपी की तलाश में पुलिस उडानपुल के नीचे पहुंची, तो पुलिस को एक भिखारी नजर आया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम मोहम्मद अहमद उर्फ दिल्ली (33) है. वह उत्तर प्रदेश के जनता नगर का रहनेवाला है. उसने यह भी बताया कि 20 वर्ष पहले वह अपना घर-द्वार छोड़कर मुंबई भाग आया था. उक्त जानकारी मिलते ही ठाणे क्राइम ब्रांच-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे ने उससे सव
ठाणे : लिव-इन पार्टनर की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को उम्रकैद

ठाणे : लिव-इन पार्टनर की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को उम्रकैद

ठाणे : कलवा निवासी 30 वर्षीय एक व्यक्ति को 2017 में अपनी लिव-इन पार्टनर को जिंदा जलाने के दोष में स्थानीय अदालत ने सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई. अतिरिक्त सरकारी वकील उज्ज्वला मोहोल्कर ने बताया कि प्रधान जिला न्यायाधीश आर. एम. जोशी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत रामशरे पाल को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई और उस पर 1,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया. उन्होंने कहा कि पाल की शराब पीने की आदत को लेकर दोनों साथियों के बीच अकसर लड़ाई होती थी. 6 जून, 2017 को पाल ने महिला पर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग लगा दी. पड़ोसियों ने 40 वर्षीय महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई.
गैस उपभोक्ताओं के साथ सब्सिडी का हो रहा गड़बड़ घोटाला

गैस उपभोक्ताओं के साथ सब्सिडी का हो रहा गड़बड़ घोटाला

मुंबई : गैस उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी दिनोदिन बढ़ती जा रही है. कभी उनके साथ सिलेंडर बुक कराने के बाद पुराने बिल को रद्द कर नई दर के बिल के साथ अधिक राशि वसूली जाती है, तो कभी उनके नाम की सब्सिडी पर ही डाका डाला जाता है. कई ग्राहक व्यस्तता के चलते यह जांच नहीं कर पाते कि उनके एकाउंट में सब्सिडी जमा हुई भी है कि नहीं. इसी का फायदा आज डीलर और डिलीवरी ब्वायज उठा रहे हैं. डिलीवरी ब्वाय से सिलेंडर की रसीद की मांग किए जाने के बाद वे टालमटोल करते हैं और रसीद कार्यालय में छूटने का बहाना करते हैं. सिलेंडर पर पैसा कमाने के चक्कर में वे सब्सिडी वाला सिलेंडर अन्य किसी ग्राहक को थमा रहे हैं. इस तरह की धोखाधड़ी उन ग्राहकों के साथ बहुत अधिक हो रही है, जो कि आनलाइन बुकिंग करते हैं और डिलीवरी ब्वाय उन्हें रसीद की बजाय केवल सिलेंडर ही सौंपते हैं. एक ग्राहक ने बताया कि उसने एजेंसी के नंबर पर आनलाइन सिलेंडर
मुंबई : भारत-ओमान नौसेना अभ्यास

मुंबई : भारत-ओमान नौसेना अभ्यास

मुंबई : भारत-ओमान द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास के तहत ओमान के रॉयल नेवी जहाज अल रसिख और खसब गोवा स्थित मोरमुगावो पोर्ट पर पहुंच गए. भारत और ओमान नौसेना के बीच यह नौसैनिक अभ्यास का 12 वां संस्करण है. भारत की ओर से युद्धपोत आईएनएस बीस और सुभद्रा इस अभ्यास में भाग लेंगे. नौसेना (पश्चिमी कमान) के प्रवक्ता मेहुल कार्णिक ने बताया कि इस दौरान दोनों देशों की नौसेना के बीच कई खेलों और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. खेलों में वॉलीबाल और बास्केटबॉल शामिल हैं. विशेषज्ञ पेशेवर विषयों के एक-दूसरे से आदान-प्रदान करेंगे. इस दौरान गोवा नवल एरिया के कमांडिंग आफिसर, फ्लैग आफिसर मौजूद रहेंगे.
मुंबई : “FREE KASHMIR” के पोस्टर पर राजनीतिक घमासान

मुंबई : “FREE KASHMIR” के पोस्टर पर राजनीतिक घमासान

मुंबई : जेएनयू में हुई हिंसा से पुरे देश में सियासी मामला गरमाया हुआ है। महाराष्ट्र में खासकर मुंबई में भी इसके चलते राजनीतिक भूचाल अपने चरम पर है। लेकिन इन सबके बीच कल गेटवे ऑफ इंडिया में रात को प्रदर्शन के दौरान एक पोस्टर ने ध्यान अपनी और खेंचा है जिसमे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था 'FREE KASHMIR' . इसके पोस्टर के चलते से ना सिर्फ लोगों के अपितु राजनीतिक गलियारों में भी आलोचना हो रही है। वरन फ़िल्मी हस्तियां भी इसको लेकर पुछताछ कर रहें हैं। जहाँ इस पोस्टर की न सिर्फ बीजेपी या कांग्रेस क्रुद्ध हो रहें हैं वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पोस्टर के बाबत उद्धव ठाकरे से तीखे सवाल किये हैं। अगर पोस्टर की बात करें तो इस पोस्टर में अंग्रेजी के बड़े-बड़े अक्षरों में FREE KASHMIR लिखा हुआ था. इसके मीडिया और सोशल मीडिया में आते ही जैसे प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। वहीं महाराष्ट्र
मुंबई : मुंबई हवाई अड्डे पर सोने के बिस्कुट के साथ यात्री पकड़ाया

मुंबई : मुंबई हवाई अड्डे पर सोने के बिस्कुट के साथ यात्री पकड़ाया

मुंबई : हैदराबाद के एक यात्री को मुंबई हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोने के बिस्कुट के साथ पकड़ा. बिस्कुट की कीमत 11 लाख रुपए है. सीआईएसएफ के अनुसार यात्री अहमद रियाज के सुरक्षा जांच से गुजरते समय उसके हैंड बैग में संदिग्ध उच्च घनत्व धातु की एक छवि दिखी. जांच में उसके बैग से सोने के 3 बिस्कुट बरामद हुए और पूछताछ की गई.