Wednesday, November 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले, विपक्षी दलों का महागठबंधन जनता की भावना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले, विपक्षी दलों का महागठबंधन जनता की भावना

मुंबई महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का महागठबंधन बनाने की कवायद को जनता की भावना बताया है। पीएम मोदी और सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला बोलते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और बीजेपी देश के संविधान और अन्य संस्थानों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई में पत्रकारों से कहा, ‘ऐसी भावना ना केवल बीजेपी विरोधी राजनीतिक दलों बल्कि जनता की भी है कि महागठबंधन बने जो बीजेपी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सके।’ बहरहाल, उन्होंने यह पूछे जाने पर चुप्पी साध ली कि विपक्षी दलों के महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा। राहुल ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी देश के संविधान और संस्थानों पर हमले कर रहे हें।’ उन्होंने कहा कि लोगों के सामने यह
रेज़िडेंशल बिल्डिंग में आग, 100 लोगों को निकाला गया

रेज़िडेंशल बिल्डिंग में आग, 100 लोगों को निकाला गया

मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पॉश इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार को भीषण आग लग गई। वर्ली के प्रभादेवी इलाके की रेज़िडेंशल बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के काम जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का अपार्टमेंट भी इसी बिल्डिंग में है। वर्ली के प्रभादेवी इलाके में अप्पासाहेब मराठे मार्ग में स्थित 33 मंजिला इमारत में बुधवार को आग लग गई। आग लगने के बाद से अभी तक करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। प्राधिकरण ने आग को 'लेवल-2' के स्तर का बताया है। आग बुझाने के लिए 6 फायर इंजन और 2 वाटर टैंकर मौके पर पहुंच गए हैं। मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इसके स्टाफ और फायर ब्रिगेड सहायता के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास काफी तेजी के साथ किया जा रहा है। बिल्डिंग और इसके आसपास मौजूद लोगों को जरूरी मदद भी मुहैया कराया जा
राहुल गांधी पर चलेगा संघ की मानहानि का मामला, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- मैं दोषी नहीं

राहुल गांधी पर चलेगा संघ की मानहानि का मामला, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- मैं दोषी नहीं

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) मानहानि के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा चलेगा। भिवंडी की अदालत ने उन्हें दोषी मानते हुए आरोप तय किए हैं। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि मैं दोषी नहीं हूं। मुझ पर लगे आरोप गलत हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी। राहुल गांधी मंगलवार को सुबह मुंबई पहुंचे और सीधे भिवंडी की स्थानीय कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण और अशोक गहलोत सहित कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने राहुल से कहा कि आपके बयान से आरएसएस की साख को नुकसान पहुंचा है। वहीं, राहुल ने खुद को निर्दोष बताया। इसके बाद उनके खिलाफ भादंसं की धारा 499 और 500 के तहत आरोप तय किए गए। राहुल ने कोर्ट से बाहर निकलकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे। इतना ही नहीं, उन्ह
वाजपेयी की हालत स्थिर, हाल जानने एम्स पहुंचे मनमोहन-भागवत

वाजपेयी की हालत स्थिर, हाल जानने एम्स पहुंचे मनमोहन-भागवत

Newsticker
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए 24 घंटे से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. एम्स ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी इलाज चल रहा है और अभी उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा. सोमवार दोपहर को रूटीन चेकअप के लिए पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को भर्ती कराया गया था. शाम को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनसे मिलने एम्स पहुंचे तो उसके बाद देश के शीर्ष नेताओं का उनसे मिलने अस्पताल जाने का सिलसिला शुरू हो गया. राहुल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ समेत कई नेता वाजपेयी से मिलने वालों में शामिल थे. आज मंगलवार को भी एम्स में नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. पूर्व प्रधानमंत्रियों एचडी देवगौड़ा और मनमोहन सिंह भी वाजपेयी का हालचाल लेने एम्स पहुंचे. दोनों ने डॉक्टरों से वाजपेयी की सेहत को लेकर जानका
ट्रंप से बनी बात, किम ने किया ऐलान- जल्द परमाणु हथियार खत्म करने का काम होगा शुरू

ट्रंप से बनी बात, किम ने किया ऐलान- जल्द परमाणु हथियार खत्म करने का काम होगा शुरू

Newsticker
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई प्रमुख किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में दो दौर की ऐतिहासिक मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच एक व्यापक दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुए हैं. जिसमें परमाणु हथियारों के खात्मे का अहम करार भी शामिल है. मंगलवार को सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में किम जोंग उन के साथ एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम एक बड़ी समस्या का समाधान करने जा रहे हैं और दुनिया एक बड़ा बदलाव देखेगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किम जोंग से बातचीत को लेकर किसी ने जितनी उम्मीद की होगी, उससे भी कहीं ज्यादा बेहतर मुलाकात हुई है. उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर ट्रंप ने कहा कि हमने एक 'विशेष अनुबंध' तैयार किया है और जल्द ही निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगी. वहीं, किम जोंग उन ने कहा कि हमने अतीत को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का फैस
धरने पर बैठे केजरीवाल, LG बोले- सीएम ने मीटिंग में धमकी दी

धरने पर बैठे केजरीवाल, LG बोले- सीएम ने मीटिंग में धमकी दी

नई दिल्ली राशन की डोरस्टेप डिलिवरी की फाइल क्लियर करने और कथित तौर पर हड़ताल कर रहे सरकारी अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग को लेकर एलजी ऑफिस गए सीएम और उनके मंत्रियों के धरने को एलजी अनिल बैजल ने गैरवाजिब करार दिया। एलजी ने इसे बिना किसी कारण के दिए जाने वाले धरनों की कड़ी में एक और धरना बताया है। एलजी ने यह भी दावा किया कि सीएम ने मीटिंग के दौरान उन्हें धमकी दी कि वह तुरंत जिम्मेदार अफसरों को वहां बुलाएं और उन्हें हड़ताल खत्म करने का निर्देश दें। इस पर एलजी ने उन्हें बताया कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कोई हड़ताल नहीं की है और वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। एलजी के मुताबिक, मैंने सीएम को बताया कि अधिकारियों और सरकार के बीच अभी तक भय और अविश्वास का माहौल बना हुआ है। मतभेदों को खत्म करने के लिए सरकार की तरफ से अभी तक कोई ईमानदार पहल नहीं की गई है। उन्होंने सी
मुंबई पुल‍िस की सतर्कता, लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ‘नप’ गए लुटेरे

मुंबई पुल‍िस की सतर्कता, लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ‘नप’ गए लुटेरे

मुंबई पुलिस की सतर्कता से शनिवार रात डकैती और लूटपाट करने जा रहे एक शातिर लुटेरे गिरोह का पर्दा‌‌फाश हो गया। जोन-10 के डीसीपी एन.सी. रेड्डी ने बताया कि रात्रिकालीन गश्ती दल ने जेवीएलआर जंक्शन के पास संदिग्ध स्थिति में एक कार में बैठे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वे मेघवाडी इलाके में कहीं डकैती डालने जा रहे थे। घटना रात 3 से साढ़े 3 बजे की है। नाकाबंदी के दौरान संदेह: मेघवाडी पुलिस के अनुसार, शनिवार रात पीएसआई मोरे और डिटेक्शन स्टाफ पेट्रोलिंग पर थे। उन्हें मेघवाडी पुलिस के अंतर्गत जेवीएलआर जंक्शन के पास एक वैगनआर कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई दिखाई दी। शक होने पर मोरे ने कार की जांच करनी, तो उसमें बैठे लोग आनाकानी करने लगे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार की जांच शुरू कर दी। तलाशी में कार के अंदर पुलिस को करीब आधा दर्जन कई तरह के हथियार बरामद हुए। पुलिस ने चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर
पॉर्न के लती 14 वर्षीय किशोर ने बड़ी बहन का रेप कर किया प्रेग्नेंट

पॉर्न के लती 14 वर्षीय किशोर ने बड़ी बहन का रेप कर किया प्रेग्नेंट

मुंबई महाराष्ट्र में नवी मुंबई के कमोठे गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पॉर्न विडियो देखने के लती एक किशोर ने अपनी ही बड़ी बहन का रेप कर उसे प्रेग्नेंट कर दिया। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी 14 वर्षीय किशोर को बाल सुधार गृह में भेजा गया है। कमोठे पुलिस सब इंस्पेक्टर परशुराम भतुसे ने कहा, 'आरोपी किशोर को पॉर्न मूवी और विडियो देखने की लत थी। वह अपने फोन पर ही पॉर्न देखता था और अपनी यौन उत्तेजना को शांत करने के लिए उसने अपनी 2 साल बड़ी बहन को ही शिकार बना लिया। यह घटना 6 जून को सामने आई, जब लड़की के पैरंट्स पेट दर्द की शिकायत पर उसे डॉक्टर के पास लेकर गए।' 'पता चला, 2 महीने की प्रेग्नेंट है' पुलिस ने बताया, 'दोनों भाई-बहन घर के पहले फ्लोर पर रहते थे, जबकि पैरंट्स ग्राउंड फ्लोर पर। बेटी ने पेट में दर्द की शिकायत की, जिस पर पैरंट्स उसे लेकर डॉक्टर के पास गए
अब महाराष्‍ट्र में बीजेपी को मात देने के लिए विपक्ष बनाएगा महागठबंधन

अब महाराष्‍ट्र में बीजेपी को मात देने के लिए विपक्ष बनाएगा महागठबंधन

मुंबई अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में महाराष्‍ट्र के किले को फतह करने के लिए चक्रव्‍यूह की रचना शुरू हो गई है। राज्‍य में सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने जहां गठबंधन को लेकर चर्चा शुरू कर दी है वहीं कांग्रेस और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी जवाबी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। कांग्रेस और एनसीपी की नजर राज्‍य छोटे दलों के साथ गठजोड़ पर है ताकि एनडीए को मात दी जा सके। एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार और महाराष्‍ट्र कांग्रेस के अध्‍यक्ष अशोक चव्‍हाण राज्‍य में बीजेपी को हराने के लिए सेक्‍युलर दलों का महागठबंधन बनाने पर जोर दे रहे हैं। दोनों दल चाहते हैं कि चाहे कम जनाधार वाली समाजवादी पार्टी हो या आरपीआई सब मिलकर एक साथ चुनाव लड़ें। उधर, स्‍वाभिमानी शेतकारी संगठन ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि वह गैर बीजेपी मोर्चे का हिस्‍सा होगा। इसके अलावा बहुजन विकास अघाडी और पेजन्‍ट्स वर
लल‍ित की सफल सर्जरी के बाद अब सेंट जॉर्ज अस्पताल में चलेगी सेक्स चेंज की ‘विशेष’ ओपीडी!

लल‍ित की सफल सर्जरी के बाद अब सेंट जॉर्ज अस्पताल में चलेगी सेक्स चेंज की ‘विशेष’ ओपीडी!

मुंबई बीड की कॉन्स्टेबल ललिता साल्वे स्त्री से पुरुष बनकर अभी सेंट जॉर्ज अस्पताल से निकली नहीं हैं और इस तरह के ऑपरेशन करवाने के इच्छुक लोगों की कतार लग गई है। सूत्रों के अनुसार, लिंग बदलने का ऑपरेशन कराने के लिए इतने लोग सामने आ रहे हैं कि सेक्स-चेंज (जेंडर रीअसाइनमेंट) सर्जरी के लिए इस अस्पताल में बाकायदा एक विशेष ओपीडी की शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इस बारे में संबंधित लोगों से विचार-विमर्श किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका औपचारिक प्रस्ताव तैयार करके मुंबई में सरकारी अस्पतालों के मुखिया जे.जे. अस्पताल के डीन को सौंपा जाएगा। अगर यह चर्चा फलीभूत होती है तो सेंट जॉर्ज अस्पताल ऐसी ओपीडी संचालित करने वाला राज्य का और देश का पहला अस्पताल बन जाएगा। 6 लोगों ने किया संपर्क अस्पताल से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ललित की सर्जरी के बाद से ऐसी सर्जरी के लिए ह