Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

डेंगू मच्छर के आगे सिस्टम ऑल आउट

डेंगू मच्छर के आगे सिस्टम ऑल आउट

जयपुर. शहर में डेंगू के मरीजों से अस्पताल फुल हो चुके हैं। हर रोज करीब 100 से 150 नए मरीज आ रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग बीमारी पर काबू पाने की जगह एकदूसरे पर निशाना साधने में लगे हैं। नगर निगम कहता है- घरों में जाकर सर्वे करना और लार्वा की पहचान कर उसे नष्ट करने का काम सीएमएचओ का है। पायरेथ्रम फोकल मशीन से घरों में केवल सीएमएचओ की टीम ही स्प्रे कर सकती है। यह काम निगम का नहीं है। जिन घरों में लार्वा पाया जाता है उसकी लिस्ट बनाकर सीएमएचओ निगम को देता है तो उनका चालान किया जाता है। सीएमएचओ टीम को 105 जगह लार्वा मिला था, जो लिस्ट निगम को भेजी उसके बाद उनके चालान कर दिए हैं। निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया अग्रवाल बोलीं-हम घराें में जाकर न ताे लार्वा की पहचान करते हैं अाैर न ही उसे नष्ट करते हैं। यह काम सीएमएचअाे का है। निगम ने पूरे शहर में फॉगिंग करा दी है। फॉगिंग के लिए 4 बड़
खेताें में फसलाें काे नुकसान, मंडी में जिंस भी भीगी

खेताें में फसलाें काे नुकसान, मंडी में जिंस भी भीगी

काेटा /बारां/झालावाड़/बूंदी. हाड़ाैती अंचल में कुछ दिनाें से बादल छाए रहने के बाद शनिवार काे रुक-रुककर बरसात हाेती रही। रामगंजमंडी- माेड़क स्टेशन में बेर के अाकार के अाेले भी गिरे। किसानाें की खेताें में खड़ी फसलाें काे नुकसान हुअा। भामाशाह मंडी में जिंस भी भीग गई। इससे किसानाें काे नुकसान हुअा है। बारां मंडी में सोयाबीन, धान, मक्का की करीब 10 हजार बोरियां भीग गई। किसान और व्यापारियों को करीब 500 क्विंटल का नुकसान बताया जा रहा है। बेमौसम बारिश से खेतों में कटी पड़ी धान की फसल को नुकसान है। झालावाड़ के पनवाड़ अाैर अावर में बूंदाबांदी हुई। वहीं, बूंदी के केशवरायपाटन-कापरेन अाैर कुछ गांवाें में बूंदाबांदी हुई। काेटा जिले में कैथून-मंडाना-रानपुर में हुई हल्की बारिश से वातावरण में सर्दी का असर बढ़ गया। रामगंजमंडी-मोड़क स्टेशन क्षेत्र में करीब 3 मिनट तक बेर के आकार के ओले भी गिरे। इससे मौसम में
बरसात से महाराष्ट्र के किसान बेहाल

बरसात से महाराष्ट्र के किसान बेहाल

मुंबई: महाराष्ट्र के अहमनगर जिले के श्रीरामपुर गांव के किसान रमेश आसने ने लगातार हो रही बरसात और खराब होती खेती के चलते ऐसा कदम उठाया जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. भारी बरसात से आसने की सोयाबीन की खेती पूरी तरह से नष्ट हो गई, कर्ज लेकर और ढेरी सारी मेहनत कर आसने ने सोयाबीन की खेती की पर कुदरत के कहर के सामने उनकी एक न चली. आसने के खेत, पानी भर जाने से पूरी तरह से नष्ट हो गए. आखिरकार हार मान कर आसने ने अपने खेत जला दिए. वहीं एक और पीड़ित किसान का कहना है कि इस साल कपास और सोयाबीन की खेती की, बरसात से खराब हो गई अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाने से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. अब तक अहमदनगर जिले में नुकसान का पंचनामा भी नहीं हुआ है. ऐसे में हमारे (किसानों) पास और कोई चारा भी तो नहीं है. नवाब मलिक कहते हैं की किसानों का मसीहा बताते हुए हर नेता ने जोरो शोरो से अपना प्रचार किया, कर्ज माफी के नाम प
छोटी बहन का न्यूड विडियो बनाकर बॉयफ्रेंड से शेयर करने पर युवती गिरफ्तार

छोटी बहन का न्यूड विडियो बनाकर बॉयफ्रेंड से शेयर करने पर युवती गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई में 25 साल की युवती को अपनी छोटी बहन का न्यूड विडियो बॉयफ्रेंड को दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया युवती पर आरोप है कि उसने विडियो कॉल के दौरान अपने बॉयफ्रेंड को अपनी छोटी बहन के नहाते वक्त का विडियो दिखाया युवती का बॉयफ्रेंड पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों का पता है, उसने शादी के बदले छोटी बहन के न्यूड विडियो मांगे थे मुंबई : मुंबई में 25 साल की युवती को अपनी छोटी बहन का न्यूड विडियो बॉयफ्रेंड को दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवती पर आरोप है कि उसने विडियो कॉल के दौरान अपने बॉयफ्रेंड की डिमांड पर अपनी छोटी बहन के नहाते वक्त का विडियो दिखाया। युवती को अग्रीपाड़ा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 20 साल की युवती अपने परिवार के साथ बायकुला में रहती है। उसकी बड़ी बहन का दिनेश नाम के शादीशुदा शख्स से पिछले चार साल से अफेयर था। दिनेश के ती
पुलिस हिरासत में मौत मामले का संज्ञान ले हाई कोर्ट

पुलिस हिरासत में मौत मामले का संज्ञान ले हाई कोर्ट

मुंबई : सायन कोलीवाडा के विजय सिंह की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत का मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक जा पहुंचा है। गुरुवार को एक वकील ने याचिका दायर कर हाई कोर्ट से मामले को संज्ञान लेने और सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति की अध्यक्षता में समिति का गठन कर जांच कराने की मांग की है। इस याचिका पर अवकाशकालीन पीठ के न्यायमूर्ति के.के. तातेड ने हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और याचिका को चीफ जस्टिस प्रदीप नंदराजोग के समक्ष रखने का आदेश जारी किया है। वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस स्टेशन ने दिवाली की रात में एक युगल के शिकायत पर विजय सिंह को हिरासत में लिया था। आरोप है कि युगल ने पहले विजय के साथ मारपीट की, फिर पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई। आरोप यह भी है कि पुलिसकर्मियों ने भी विजय को जमकर मारा-पीटा और पुलिस हिरासत में ही उसकी मौत हो गई थी। हालांकि, पुलिस ने परिजन की मांग पर अब तक ड्यूटी
पीएमसी बैंक की एक और खाताधारक की मौत

पीएमसी बैंक की एक और खाताधारक की मौत

मुंबई : घोटाले से घिरे पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक की 64 वर्षीय जमाकर्ता की पड़ोसी नवी मुंबई में दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। उनके परिवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैंक में 4,355 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने और आरबीआई द्वारा धन निकासी पर लगाए प्रतिबंधों के बाद कुलदीप कौर विज (64) पीएमसी बैंक की सातवीं जमाकर्ता हैं जिनकी मौत हो गई। नवी मुंबई के खारघर इलाके में सेक्टर 10 में रहने वाली कौर की मंगलवार रात को एक अस्पताल में मौत हो गई। उनके पति वरिंदर सिंह विज (74) ने बताया कि वह बैंक में अपना पैसा फंसे होने को लेकर चिंतित थी और टीवी पर जमाकर्ताओं के प्रदर्शन के बारे में खबरें देखने के बाद थोड़ा तनाव में थीं। उन्होंने बताया कि कौर को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जीटीबी नगर में गुरु तेग बहादुर हाई स्कूल में कोच के त
BDO की आत्महत्या पर पत्नी ने उठाए सवाल

BDO की आत्महत्या पर पत्नी ने उठाए सवाल

बिहार:  जिला के कोंच प्रखंड के BDO राजीव रंजन की पत्नी ने सोनम ने पति की आत्महत्या पर सवाल उठायें हैं. उन्होंने गया जिले के वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि यह आत्महत्या नहीं है. सरकार इसकी निष्पक्ष जांच करांए. वहीं बिहार प्रशासनिक संघ ने भी बिहार सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर जांच कराने की मांग की है. बुधवार को BDO राजीव रंजन गया में अपने अपार्टमेंट की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को उनका सुसाइड नोट भी मिला था. बताया गया कि पारिवारिक कारणों से BDO ने आत्महत्या की है. वहीं गया के बैंक में पीओ पद पर तैनात पत्नी सोनम ने पुलिस पर सुसाइड नोट नहीं दिखाने का आरोप भी लगाया है. सोनम का कहना है,  'किसके घर में पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक नहीं होती है पर सुसाइड का ये कारण नहीं हो सकता. मृतक BDO ने घटना से एक दिन पहले अपनी पत्नी को डायमंड गिफ्ट किया था.
टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए युवक को लगाया फंदा

टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए युवक को लगाया फंदा

हरियाणा:  हरियाणा के जींद में टिक टॉक वीडियो बनाने को लेकर एक युवक को पेड़ पर फंदे से लटकाने का मामला सामने आया है. हालांकि, पेड़ पर लटकाए गए फंदे की रस्सी के टूटने के कारण युवक की जान बच गई. मामला सदर थाना नरवाना के गांव खरड़वाल का है. मामले में युवक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा के जींद में टिक टॉक विडियो बनाकर फेमस होने के लिए एक व्यक्ति के गले में रस्सी डालकर उसे पेड़ पर चढ़ाया गया था. हालांकि, उसके फंदे पर लटकते ही रस्सी टूट गई. पेड़ से नीचे गिरने के बाद युवक घायल हो गया जिसके बाद परिजनों ने उसे नरवाना के एक अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने एक युवक के खिलाफ जान लेने की कोशिश और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न रोकथाम कानून समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस को मिली
गुरुग्राम में रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

गुरुग्राम में रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

गुरुग्राम से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को गुरुवार देर रात अंजाम दिया गया. वारदात को गुरुवार देर रात अंजाम दिया गया. पुलिस को शक है कि पैसों के लेन-देन की वजह से रिटायर्ड पुलिसकर्मी रोशन लाल की हत्या की गई है. पुलिस जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक मृतक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का नाम रोशन लाल है. रोशन लाल हरियाणा पुलिस में काम करते थे. मृतक रोशन लाल ने समय से पहले स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) ले लिया था और प्रॉपर्टी का काम करने लगे थे. रोशन लाल झज्जर के रहने वाले थे और गांव खरोड़ा के सरपंच भी थे. गुरुवार देर रात पुलिस को एक कॉल मिली थी कि सेक्टर 103 में एक शख्स की हत्या कर दी गई है. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो जांच में पता चला कि मरने वाले का नाम रोशन लाल है और वो पहले हरियाणा पुलिस में ही काम करता था. मृ
नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े 9 लाख रुपए की ठगी

नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े 9 लाख रुपए की ठगी

मुंबई, इंडियन नेवी में नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने के आरोप में नेहरू नगर पुलिस ने लक्ष्मण किसन बेंडकोली (34) नामके आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि लक्ष्मण किसन बेंडकोली ने एक युवक आनंद पाटिल को इंडियन नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 9.50 लाख रुपये की ठगी की। यही नहीं लक्ष्मण पहले भी इस तरह की ठगी को अंजाम दे चुका है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित आनंद पाटिल बेरोजगार रहता है, जो छोटे मोटे काम करके अपने परिवार का पेट पालता था। आनंद के भाई का लड़का शंकर कुछ महीने पहले ही बारहवीं पास करके नौकरी की तलाश में मुंबई आया था। उस समय आनंद ने नौकरी के लिए शंकर को अपने मित्र शरद पवार के पास भेज दिया। शरद का एक पड़ोसी लक्ष्मण भी वहीं था, जो कथित रूप से एक नेवी अधिकारी की गाड़ी चलाने का दावा किया करता था। जब शरद ने नौकरी के लिए लक्ष्मण से पूछा तो लक्ष्मण ने नेवी में नौकरी के दिलाने के नाम पर साढ़े 3 लाख