Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

बीजेपी में शामिल होने के लिए कई लोग हैं कतार में: फडणवीस

बीजेपी में शामिल होने के लिए कई लोग हैं कतार में: फडणवीस

मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एनसीपी के पूर्व विधायक निरंजन देवखेडे को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि बहुत सारे लोग आने वाले समय में बीजेपी में शामिल होने के लिए कतार में हैं। उन्होंने कहा जल्द ही बाकी लोगों के नाम शीघ्र सार्वजनिक किए जाएंगे। देवखेडे ने महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्यता से बुधवार को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने एनसीपी छोड़ते हुए कहा कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। फडणवीस ने देवखेडे का पार्टी में स्वागत किया। देवखेडे के पिता दिवंगत वसंत देवखेडे ठाणे पालघर सीट से एनसीपी के वरिष्ठ नेता थे और कम से कम 18 वर्ष तक परिषद के उपाध्यक्ष रहे। मुख्यमंत्री ने यहां कहा, ‘वसंत देवखेडे जाने-माने नेता थे और अनेक वर्षों तक राजनीति में सक्रिय रहे। निरंजन कई दिन से हमारे संपर्क में थे। वह राष्ट्रीय पार्टी में शामिल हो कर मुख्यधारा की राजनीति में शा
कॉलेज में हिजाब पर रोक लगाए जाने पर अदालत पहुंची छात्रा, 25 मई को सुनवाई

कॉलेज में हिजाब पर रोक लगाए जाने पर अदालत पहुंची छात्रा, 25 मई को सुनवाई

मुंबई, होम्योपैथी की एक छात्रा ने कम उपस्थिति के कारण कॉलेज द्वारा लिखित परीक्षा में शामिल होने से रोके जाने के खिलाफ मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। इस छात्रा ने दावा किया है कि उसे हिजाब पहन कर कक्षा में आने से रोक देने की वजह से उसकी उपस्थिति कम हुई है। इस मामले में 25 मई को सुनवाई होगी। बांद्रा की रहने वाली फाकिहा बादामी ने याचिका में दावा किया है कि उसकी उपस्थिति कम है, क्योंकि उसे हिजाब पहनकर कक्षा में उपस्थित होने से रोक दिया गया। साई होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज पड़ोसी ठाणे जिले के भिवंडी उपनगर में स्थित है। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि कॉलेज ने अपने परिसर में सभी मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने पर रोक लगा रखी है। हिजाब नहींं पहहने के ल‍िए बाध्य नहीं कर सकता कॉलेज याचिका के मुताबिक, बादामी ने कॉलेज के बैचलर ऑफ होम्यापैथिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी पाठ्यक्रम में 2016 में नामा
11वीं में ऑनलाइन प्रवेश शुरू, वाशी में हो रहा स्‍टूडेंट्स का मार्गदर्शन

11वीं में ऑनलाइन प्रवेश शुरू, वाशी में हो रहा स्‍टूडेंट्स का मार्गदर्शन

नवी मुंबई ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा बोर्ड द्वारा माध्यमिक स्कूलों को ग्यारहवीं में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश पुस्तिका जारी कर दी गई है। गर्मी की छुट्टियों के बावजूद माध्यमिक स्कूलों के कार्यालय खुले हैं। फिलहाल, ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए पहले चरण में विद्यार्थियों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना है। ऑनलाइन पंजीकरण के तहत विद्यार्थियों को अपने स्कूल से प्रवेश पुस्तिका खरीदनी है। ऑनलाइन पंजीकरण करते समय इसमें दिए गए अंक का उपयोग करना है। ऑनलाइन पंजीकरण की दूसरे चरण की प्रकिया दसवीं के नतीजे आने की बाद होगी। वाशी में खुला मार्गदर्शन केंद्र शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के लिए 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की सहायता के लिए वाशी में मार्गदर्शन केंद्र शुरू कर दिया गया है। यह केंद्र नवी मुंबई महानग
मुंबई में बिक रही है जहरीली कुल्फी, FDA टीम ने छापा मार सील किया गोदाम

मुंबई में बिक रही है जहरीली कुल्फी, FDA टीम ने छापा मार सील किया गोदाम

मुंबई. महाराष्ट्र में गर्मी अपने चरम पर है। इन सबके बीच मंगलवार को दहिसर के एक गोदाम पर छापा मारकर फूड एंड ड्रग्स विभाग की टीम ने भारी संख्या में जमा खराब खुल्फी को बरामद किया है। एफडीए टीम ने यहां से भारी मात्रा में नकली मावा और केमिकल से बनी आईक्रीम भी बरामद की है। जांच टीम का दावा है कि ऐसे पदार्थों के सेवन से इंसान की जान भी जा सकती है।कई लोग हुए थे बीमार जांच अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर में शाम के समय ठेलों पर एक खास तरह की कुल्फी और आइसक्रीम बेचा जा रही है। लोगों की शिकायतों के मुताबिक, इन आइसक्रीम और कुल्फी खाने के बाद लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसके बाद मंगलवार सुबह एफडीए के एक दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों ने दहिसर के गोदाम में छापा मार कर गोदाम को सील कर दिया। जांच टीम को वहां से कई फ्रीजर भी बरामद हुए हैं। गोदाम मालिक के खिलाफ एफडीए एक्ट की व
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती

मुंबई/पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव बुधवार को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती हुए हैं. उनके परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि कुछ साल पहले यादव की बायपास सर्जरी हुई थी. उन्होंनें इस संस्थान के हृदय रोग के प्रसिद्ध डॉक्टर रामाकांत पांडा से इलाज के लिए समय मांगा था.चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को झारखंड उच्च न्यायालय ने छह सप्ताह की जमानत दी है. अस्पताल ने एक बयान में बताया कि पांच डॉक्टरों की एक टीम को उनके इलाज के लिए तैयार किया गया है. यादव पिछले साल दोषी करार दिए जाने के बाद 23 दिसंबर से जेल में थे. इससे पहले सोमवार की देर शाम पटना स्थित IGIMS अस्पताल के डॉक्टरों ने लालू की जांच रिपोर्ट सौंपी थी. कुछ दिन पहले चक्कर आने के बाद लालू यादव को IGIMS में भर्ती कराया गया था, जहां उनका चेकअप किया गया था. लालू या
वॉट्सऐप ग्रुप से हटाया तो ऐडमिन पर किया धारदार हथियार से हमला

वॉट्सऐप ग्रुप से हटाया तो ऐडमिन पर किया धारदार हथियार से हमला

मुंबई मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर एक ग्रुप से एक युवक को हटाए जाने से नाराज एक युवक ने ग्रुप ऐडमिन पर हमला कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने वाले चैतन्य शिवाजी भोर (18) पर तीन लोगों ने एक धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस ने बताया कि घटना 17 मई की रात को अहमदनगर-मनमाड सड़क पर हुई। अहमदनगर के एक कॉलेज में पढ़ने वाले चैतन्य ने वॉट्सऐप पर एक समूह बनाया था और कॉलेज के दूसरे छात्र उसके सदस्य थे। पुलिस ने बताया कि चैतन्य ने हाल में सचिन गडाख को कॉलेज छोड़ने पर समूह से हटा दिया, जिससे नाराज सचिन ने इस ‘अपमान’ का बदला लेने की ठानी। 17 मई को सचिन के दोस्त अमोल गडाख और दो अन्य एक भोजनालय में गए, जहां चैतन्य खाना खा रहा था। इन लोगों ने चैतन्य पर हमला कर दिया। अमोल ने चैतन्य के पेट, मुंह और पीठ पर धारदार हथियार से वार किया। नेवासा तहसील के सोनई गांव के रहने वा
महिला यात्री का उत्पीड़न करने के आरोप में ओला ड्राइवर गिरफ्तार

महिला यात्री का उत्पीड़न करने के आरोप में ओला ड्राइवर गिरफ्तार

मुंबई मुंबई में ओला कैब के एक ड्राइवर को 21 मई को अपने वाहन में 24 वर्षीय महिला बैंक कर्मी का उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 36 वर्षीय सुरेश कुमार यादव के रूप में हुई है। उसे घटना के दिन पवई पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह नवी मुंबई के खारघर का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई जब महिला ने दक्षिण मुंबई के नरीमन पॉइंट से पवई उपनगर के समीप चांदीवली के लिए कैब ली, जहां उन्हें अपनी एक दोस्त से मिलना था। उन्होंने कहा, ‘यात्रा के दौरान कैब की आगे की सीट पर बैठी महिला को नींद आ गई। जब वह जागीं तो उन्होंने महसूस किया कि जब कार ईस्टर्न फ्रीवे से गुजर रही थी तो ड्राइवर उन्हें गलत तरीके से छू रहा था।’ अधिकारी ने यह भी बताया कि शुरुआत में महिला ने सोचा कि ड्राइवर ने अनजाने में उसे छुआ लेकिन बाद में जब महस
मुंबई में 16 से 25 साल के बीच के युवा हो रहे लापता, आरटीआई में खुलासा

मुंबई में 16 से 25 साल के बीच के युवा हो रहे लापता, आरटीआई में खुलासा

मुंबई मुंबई में हर साल लापता होने वाले कुल लोगों में से करीब आधे लोगों की उम्र 16 से 25 वर्ष के बीच है। मुंबई पुलिस ने आरटीआई के जवाब में यह जानकारी दी। शहर के आरटीआई कार्यकर्ता चेतन कोठारी के आरटीआई आवेदन के जवाब में मुंबई अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड़ ने बताया कि महानगर से हर साल लापता होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। पुलिस ने बताया कि मुंबई से 2014, 2015 और 2016 में कुल 32,598 लोगों के लापता होने की शिकायत मिली। 2014 में यहां से 10,916 लोग लापता हुए, वहीं 2015 में यह संख्या 10,313 थी। 2016 में 11,369 लोग लापता हुए। आंकड़ों से पता चलता है कि लापता होने वाले में करीब 50 फीसदी लोग 16 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के हैं, जबकि इसके बाद लापता लोगों में 26 से 40 साल आयु वर्ग के लोग की संख्या ज्यादा है। लापता लोगों का पता लगाने में मदद देने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता वि
मुंबई पुलिस ने बनाया ‘रेस-3’ से जुड़ा मीम

मुंबई पुलिस ने बनाया ‘रेस-3’ से जुड़ा मीम

मुंबई बॉलिवुड की आने वाली फिल्म 'रेस-3' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई है। बता दें कि 'रेस-3' से जुड़े ज्यादातर मीम अभिनेत्री डेजी शाह के एक डायलॉग 'आवर बिजनस इज आवर बिजनस, नन ऑफ योर बिजनस' पर बने हैं। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब मुंबई पुलिस ने एक मीम बनाया है। हालांकि यह मीम ट्रोलर्स के मीम से अलग है और इसके जरिए लोगों को डेटा सुरक्षा का संदेश देने की कोशिश की गई है। बता दें कि बुधवार को मुंबई पुलिस ने यह मीम ट्वीट किया। इस मीम में 'रेस-3' के एक दृश्य से उठाई गई डेजी शाह की तस्वीर है। इस तस्वीर के ऊपर लिखा है 'जब ऑनलाइन कोई आपके निजी डीटेल्स मांगे' और नीचे की तरफ रेस-3 में डेजी के डायलॉग की तर्ज पर लिखा गया है, 'माइ डेटा इज माइ डेटा, नन ऑफ योर डेटा! गौरतलब है कि पिछले दिनों एक और ट्रेंडिंग मीम 'घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही' पर भी मुंबई प
हिट्स पाने के लिए बनाते थे प्रैंक विडियो, हुए गिरफ्तार

हिट्स पाने के लिए बनाते थे प्रैंक विडियो, हुए गिरफ्तार

मुंबई ट्रेन में यात्रियों और मोटरमैन से शरारत करके विडियो बनाने वाले और उसे यूट्यूब पर अपलोड करने वाले तीन युवकों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि, बाद में तीनों युवकों को जमानत मिल गई। इन युवकों को आगे से ट्रेन और आसपास शरारत न करने की हिदायत भी दी गई है। ये लोग ट्रेन के ड्राइवरों से अजीबोगरीब सवाल करते थे। एक विडियो में एक आरोपी ट्रेन के ड्राइवर से पूछता है, 'अंकल मुझे ट्रेन चलाने दो, मैंने अपने भाई के टॉय ट्रेन से ड्राइव करना सीखा है।' एक अन्य आरोपी ड्राइवर से पूछता है, 'अंकल मैं ट्रेन गोवा ले जाऊं।' इस पर मोटरमैन हंसने लगता है। एक अन्य सीन में आरोपी मोटरमैन से ऐसी ही फरमाइश करता है तो जवाब मिलता है, 'मम्मी डैडी को ले के आ, सब जाएंगे।' रेलवे प्रॉटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के अधिकारियों ने बताया कि विखरोली के रहने वाले अभिषेक कुनिइल (23), राहुल गोडसे (19) और शुभम शुक्ला (19) पर