नौकरी दिलाने के बहाने ठगी का खेल, ऑनलाइन लुट रहे लोग
मुंबई
नौकरी देने वाली एजेंसियां या कंपनियां आकर्षक विज्ञापनों के जरिए लोगों को मुंबई एयरपोर्ट, फाइव स्टार होटलों या मल्टिनैशनल कंपनियों से लेकर विदेशों तक में आकर्षक वेतन पर नौकरी दिलाने का दावा करती हैं। हकीकत में इनमें से बहुत से आकर्षक विज्ञापनों के जरिए लोगों को नौकरी दिलवाने के बजाय उन्हें शातिराना तरीके से लूटा जा रहा है। कांदिवली के पोयसर निवासी दीपक झा (24) से नौकरी दिलाने के नाम पर एक गिरोह ने 53,200 रुपये ऐंठ लिए। दीपक की शिकायत पर समता नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दीपक ने बताया कि 13 मार्च को एक नामचीन जॉब वेबसाइट पर नौकरी सर्च करने के दौरान वह एक एजेंसी के संपर्क में आए। संपर्क करने पर उनसे एचआरडॉटएयरलाइन्सरिक्रूटरएटइंडियाडॉट कॉम के जरिए मेल भेजकर नौकरी के लिए आवेदन करने को कहा गया। आवेदन पत्र के लिए 2,500 रुपये, यूनिफॉर्म के लिए 7,900 रुपये, प्रशिक्षण के लिए 15,900 रुप