Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

IPL 2018: ईशान किशन के ‘तूफान’ में शामिल था धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट

IPL 2018: ईशान किशन के ‘तूफान’ में शामिल था धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट

IPL 2018MI vs KKR: आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. मैच के हीरो रहे ईशान किशन. उन्होंने 21 गेंद पर 62 रन की शानदार पारी खेली. इस खिलाड़ी के तूफान के आगे कोलकाता के सभी गेंदबाज फेल साबित हुए. मैच के 14वें ओवर में उन्होंने कुलदीप यादव के ओवर में लगातार चार छक्के जड़ दिए. जिससे स्कोर काफी आगे पहुंच गया. इन चार छक्कों में सबसे खास छक्का था वो जब उन्होंने बिलकुल धोनी स्टाइल में हेलीकॉप्टर शॉट खेला. 17 गेंदों पर हाफ सेंचुरी बनाने के बाद भी ईशान किशन नहीं रुके और मुंबई इंडियंस पर आक्रामण शुरू कर दिया. उन्होंने अगली ही गेंद पर एमएस धोनी स्टाइल में हेलीकॉप्टर शॉट खेला. बॉल सीधी बाउंड्री पार कर गई और छक्के के लिए निकल गई. ईशान की ऐसी बल्लेबाजी देख कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान थे. उनको आउट करने के लिए सुनील नरेन को लाया गया. उन्होंने नरेन की गेंद पर भी छक्
मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने को मजबूर अनिता भाभी, बताई आपबीती

मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने को मजबूर अनिता भाभी, बताई आपबीती

नई दिल्ली: 'भाबीजी घर पर हैं!' की अनिता भाबी यानी सौम्या टंडन इन दिनों बहुत ही दिलचस्प काम कर रही हैं. सौम्या ने अपनी आलीशान कार को छोड़कर लोकल ट्रेन में सफर कर रही हैं, और ऐसा वे पिछले 10 दिन से कर रही हैं. सौम्या गोरेगांव में रहती हैं और उन्हें नएगांव जाने और आने में रोजाना 75 किमी का सफर तय करना पड़ता है क्योंकि वह उनके धारावाहिक शूटिंग होती हैं. सौम्या को रोजाना इतना लंबा सफर कार से तय करना अखर रहा था. इसलिए उन्होंने लोकल ट्रेन का सहारा लिया. सौम्या ने बताया, "रोजाना, मुझे घर जल्दी पहुंचने के लिए जूझना पड़ता है. अगर मैं रात 9 बजे कार से नएगांव से गोरेगांव के लिए निकलूं तो 11 बजे तक ही पहुंच पाती हूं. अगले दिन सुबह फिर मुझे 7 बजे निकलना पड़ता है. थकाकर रख देने वाले ट्रैफिक की वजह से मुझे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. मुझे ट्रेन से सफर करने में कोई दिक्क
हवा में टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो-एयर डेक्कन के विमान, टला बड़ा हादसा

हवा में टकराने से बाल-बाल बचे इंडिगो-एयर डेक्कन के विमान, टला बड़ा हादसा

मुंबई ढाका के हवाईक्षेत्र में एक बड़ी विमान दुर्घटना होते-होते रह गई। यह विमान हादसा तब टल गया जब इंडिगो और एयर डेक्कन के विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बचे। दोनों विमानों के पायलट को एक स्वचालित चेतावनी प्रणाली से विमानों के आमने-सामने होने की सूचना मिली। यह दोनों विमान खतरनाक तौर पर एक-दूसरे के बेहद नजदीक आ गए थे। दोनों विमानों के बीच जितना अनिवार्य अंतर बनाए रखने की सीमा है, यह उसका कथित उल्लंघन था। घटना दो मई की है जब बांग्लादेश के हवाईक्षेत्र में इंडिगो का कोलकाता से अगरतला जा रहा विमान 6 ई-892 और एयर डेक्कन का अगरतला से कोलकाता आ रहा विमान डीएन 602 हवा में एक-दूसरे के नजदीक आ गए। इस घटना की गंभीरता इतने से समझी जा सकती है कि इंडिगो का एयरबस ए 320 विमान और डेक्कन का बीचक्राफ्ट 1900 डी विमान एक-दूसरे से केवल 700 मीटर की दूरी पर रह गए थे। इसकी जांच विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो ने की
महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व चीफ हिमांशु रॉय ने की आत्महत्या, अपराध से जीते लेकिन कैंसर ने हराया

महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व चीफ हिमांशु रॉय ने की आत्महत्या, अपराध से जीते लेकिन कैंसर ने हराया

मुंबई महाराष्ट्र के 'सुपर कॉप' पूर्व एटीएस प्रमुख हिमांशु रॉय ने खुदकुशी कर ली है। बेहद सख्त अफसर के तौर पर पहचान रखने वाले रॉय लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को उन्होंने अपने ही सरकारी आवास पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर जान दे दी। रॉय बीमारी की वजह से पिछले 2 साल से ऑफिस नहीं जा रहे थे। गोली लगने के बाद परिजन उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉय ने अपने मुंह पर रिवॉल्वर रखकर गोली मारी थी, जिसके चलते उनका बचना बेहद मुश्किल हो गया था। 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस को सुलझाने और दाऊद की संपत्ति को जब्त करने के अभियान में उनकी प्रमुख भूमिका थी। इसके अलावा अंडरवर्ल्ड की कवरेज करने वाले चर्चित पत्रकार जे डे की हत्या की गुत्थी को भी उन्होंने सुलझाने में

पार्टी करने की बात कहकर घर से निकला था पुलिसकर्मी का बेटा, संदिग्ध हालत में मिला शव

मुंबई मुंबई में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की बात कहकर घर से निकले एक 21 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया गया है। पुलिस के अनुसार मृत युवक की पहचान अथर्व शिंदे के रूप में हुई है जो कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में तैनात नरेंद्र शिंदे के बेटे हैं। बताया जा रहा है कि अथर्व के शव को मुंबई की आरे कॉलोनी के पास स्थित एक झील के पास से बरामद किया गया है, जिसके बाद पुलिस की जांच में उनकी हत्या होने का शक जताया जा रहा है। अथर्व का शव बरामद होने के बाद उनके पिता नरेंद्र शिंदे ने बताया कि अथर्व सोमवार रात अपनी एक दोस्त के साथ आरे कॉलोनी में आयोजित एक पार्टी में जाने की बात कहते हुए घर से निकले थे। इस पार्टी में जाने के बाद अथर्व ने अपने घर पर एक मैसेज करके कहा था कि वह रात को अपने दोस्तों के साथ आरे कॉलोनी के एक घर में ही रुकेंगे। परिवार के लोग अथर्व के इस फैसले पर रा
महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव: कडेगांव सीट पर कांग्रेस को शिवसेना का समर्थन

महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव: कडेगांव सीट पर कांग्रेस को शिवसेना का समर्थन

मुंबई महाराष्ट्र के सांगली जिले में पलूस कडेगांव विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान कर शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी को करारा झटका दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी विश्वजीत कदम को समर्थन देने के लिए शिवसेना इस सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। पलूस कडेगांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव 28 मई को होना है। वहीं, मतगणना 31 मई को होगी। बता दें कि कांग्रेस ने कडेगांव विधानसभा सीट पर विश्वजीत कदम को अपना उम्मीदवार बनाया है। कदम दिवंगत पूर्व मंत्री पतंगराव कदम के बेटे हैं। उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी। कांग्रेस ने पतंगराव के बेटे विश्वजीत पर भरोसा जताते हुए उन्हें ही टिकट दिया है। हालांकि वर्ष 2014 में विश्वजीत पुणे लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे। उधर, बीजेपी ने इस सीट पर अब तक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। उपचुनाव का
छगन भुजबल को केईएम अस्‍पताल से म‍िली छुट्टटी

छगन भुजबल को केईएम अस्‍पताल से म‍िली छुट्टटी

मुंबई धन शोधन के एक मामले में जमानत पर चल रहे वरिष्ठ राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुगजबल को मुंबई स्थित केईएम अस्पताल से गुरुवार को छुट्टी म‍िल गई। आपको बता दें क‍ि वह पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि भुजबल की मेडिकल रिपोर्ट ठीक हैं जिसके बाद उन्हें छुट्टी देने का फैसला किया गया। बहरहाल , अस्पताल ने उनकी बीमारियों के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं दी। आपको बता दें क‍ि 70 वर्षीय छगन भुजबल धन शोधन के मामले में मार्च 2016 से जेल में बंद थे। बॉम्‍बे हाई कोर्ट से म‍िली थी जमानत बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने उनकी उम्र और बिगड़ती तबीयत पर विचार करने के बाद चार मई को उन्हें जमानत दे दी थी। वह आर्थर रोड जेल से रिहा होने के परेल इलाके के केईएम अस्पताल में भर्ती हुए थे। केईएम अस्पताल के डीन डॉ. अविनाश सुपे ने भर्ती होने के समय कहा था कि भुजबल की क
महाराष्ट्र में बाल-मृत्यु दर के चौंकाने वाले आंकड़े, 11 महीने में 13,541 शिशुओं की मौत

महाराष्ट्र में बाल-मृत्यु दर के चौंकाने वाले आंकड़े, 11 महीने में 13,541 शिशुओं की मौत

मुंबई महाराष्ट्र में बाल-मृत्यु दर के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। राज्य में 11 महीनों के भीतर 1300 से ज्यादा शिशुओं की मौत हुई है। ये सभी बच्चे एक साल से कम उम्र के थे। इनमें भी एक-तिहाई बच्चों की मृत्यु जन्म के पहले महीने में हो गई थी। शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, बावजूद इसके राज्य में 11 महीनों में 13,000 से अधिक शिशुओं की मौत हुई है। मौत का कारण जानने के लिए 11,532 मामलों की जांच से 22 प्रतिशत मौत का कारण प्री-मैच्योर डिलिवरी और कम वजन होने की बात सामने आई। यह खुलासा हुआ है सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत राज्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी में हुआ है। 65 प्रतिशत की मौत जन्म के एक महीने में आरटीआई कार्यकर्ता चेतन कोठारी को मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 के बीच 13541 शिशुओं की मौत हुई
सरकारी ऑफिसों में बंद होगी अंग्रेजी, मराठी का इस्तेमाल न करने पर होगी कार्रवाई

सरकारी ऑफिसों में बंद होगी अंग्रेजी, मराठी का इस्तेमाल न करने पर होगी कार्रवाई

मुंबई. आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों को अंग्रेजी का इस्तेमाल बंद करना होगा। प्रदेश में सरकारी कामकाज में अब मराठी भाषा का इस्तेमाल अनिवार्य होगा। नियम न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है। प्रदेश सरकार के मराठी भाषा विभाग की तरफ से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है। नियुक्त होंगे मराठी भाषा दक्षता अधिकारी - नए नियम के हिसाब से मंत्रालय के साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज के लिए मराठी भाषा के उपयोग का सख्ती से पालन करना होगा। - मराठी भाषा में काम न करने वाले बाबुओं पर नजर रखने के लिए सरकार ने मनसे की शैली में ‘मराठी भाषा दक्षता अधिकारी’ की नियुक्ति करने का भी फैसला किया है। क्या है नए सर्कुलर में खास? - प्रदेश सरकार के मराठी भाषा विभाग की तरफ से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है। इसके अनुसार, रा
गला काट 108 किलोमीटर दूर फेंका था एक्ट्रेस का सिर, 6 साल बाद मिला इंसाफ

गला काट 108 किलोमीटर दूर फेंका था एक्ट्रेस का सिर, 6 साल बाद मिला इंसाफ

मुंबई.नेपाली मूल की एक्ट्रेस मिनाक्षी थापा के अपहरण और हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी अमित जायसवाल और उसकी गर्लफ्रेंड प्रिती सुरीन को मुंबई सेशन कोर्ट ने बुधवार को दोषी करार दिया। दोनों ने एक्ट्रेस का गला काटने के बाद उसे धड़ को इलाहाबाद के एक टॉयलेट में छिपा दिया था और उसके सिर को 108 किलोमीटर दूर फेंक दिया था। एक्ट्रेस का अपहरण कर मांगी थी 15 लाख की फिरौती - अमित, मिनाक्षी को साल 2012 में कथित तौर पर फिल्‍मों में काम दिलाने का झांसा देकर मुंबई से पहले गोरखपुर फिर इलाहाबाद लेकर आया था। - बाद में उसने ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर मिनाक्षी का अपहरण कर लिया और उसे छोड़ने के बदले उसके घरवालों से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। लेकिन नेपाली एक्ट्रेस की मां महज 60,000 रुपयों का ही इंतजाम कर सकी थी। बॉडी को टॉयलेट में छिपाया - अपहरण के बाद अमित ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर मिनाक्षी की