पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट आसान बनाएगा ‘एम पासपोर्ट पुलिस ऐप’
इलाहाबाद
पासपोर्ट के आवेदन में लगने वाली पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट के लिए अब लोगों को थाने की दौड़ नहीं लगानी होगी। यूपी पुलिस ने इसके लिए एक ऐप तैयार किया है जिससे पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के घर पर पहुंचकर समयबद्ध तरीके से यह रिपोर्ट तैयार कर भेजनी होगी। इस ऐप को चलाने के लिए हर थाने में एक पुलिसकर्मी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य सरकार को होने वाले आर्थिक नुकसान और लोगों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए इस ऐप ‘एम पासपोर्ट पुलिस ऐप’ को विकसित किया गया है। एम पासपोर्ट पुलिस ऐप’ को चलाने के लिए पहले हर जिले से कम से कम एक अधिकारी को लखनऊ में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी की मौजूदगी में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के अधिकारी प्रशिक्षण देंगे। एसपी प्रोटोकॉल पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि, लखनऊ में प्रशिक्षण के बाद जिले में थाने के पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित पु