Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

नाबाल‍िग प्रेम‍िका ने कहा उसे युवक से प्रेम था, हाई कोर्ट ने रेप की सजा घटाई

नाबाल‍िग प्रेम‍िका ने कहा उसे युवक से प्रेम था, हाई कोर्ट ने रेप की सजा घटाई

मुंबई बलात्‍कार के मामले में जेल की सजा काट रहे भांडुप के एक युवक को बॉम्‍बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत म‍िली है। युवक को साल 2013 में रेप के एक मामले में सत्र न्‍यायालय ने 10 साल की सजा सुनाई थी। मगर युवक की नाबाल‍िग प्रेम‍िका के बयान को देखते हुए हाई कोर्ट ने उसकी सजा घटाकर 7 साल कर दी। रेप के आरोप में दोषी पाए जाने पर सजा काट रहे युवक की सजा कम करने का आदेश सुनाने वाले न्‍यायधीश अनंत बदर ने कहा, 'युवक और पीड़‍ित लड़की आपस में प्रेम करते थे और उनके बीच शारीर‍िक र‍िश्‍ता बनना प्राकृत‍िक है। मगर युवक को कोर्ट इसल‍िए दोषी ठहराता है क्‍योंक‍ि उस समय लड़की की उम्र 16 साल से कम 14 वर्ष ही थी। इस अवध‍ि में नाबाल‍िग लड़की से शारीर‍िक संबंध बनाना कानूनन अपराध है। भारत में साल 2013 में लड़क‍ियों के बाल‍िग होने की उम्र 18 साल निर्धार‍ित की गई है। इसके साथ ही युवक की सजा में इसल‍िए कटौती की जा रही है
58 साल की महिला चपरासी ने 5 साल की छात्रा का यौन उत्पीड़न किया

58 साल की महिला चपरासी ने 5 साल की छात्रा का यौन उत्पीड़न किया

मुंबई बच्चों के खिलाफ अपराध की एक और सनसनीखेज वारदात मुंबई में देखने को मिली है। यहां भायखला पुलिस के अंतर्गत 5 साल की एक बच्ची के साथ उसके ही स्कूल की महिला चपरासी द्वारा यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। प्राइवेट पार्ट में चोट की बात पता चलने के बाद बच्ची को अस्पताल में ऐडमिट कराया गया तो वारदात का खुलासा हुआ। खबरों के अनुसार, अंग्रेजी माध्यम की यह स्कूल मझगांव में स्थित है और नामचीन है। बच्ची के परिजन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बच्ची के पेट और निचले भाग में तेज दर्द हो रहा था। इस वजह से वह स्कूल जाने से डर रही थी। परिजन ने बच्ची का पारिवारिक डॉक्टर से मेडिकल चेकअप कराया। डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की शरीर के अंदरूनी हिस्से में जख्म है। उसके गुप्तांग में किसी ठोस चीज का प्रवेश कराए जाने से गहरा जख्म लगा है। डॉक्टरों की बात सुनकर बच्ची के अभिभावक के होश उड़ गए और उन्होंने अप
समुद्र तटों की रक्षा को मजबूत करेगी सरकार

समुद्र तटों की रक्षा को मजबूत करेगी सरकार

मुंबई समुद्र तटों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए तथा वहां की परिवहन व्यवस्था को गति देने के लिए 964.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें 643.50 करोड़ रुपये एशियन डिवेलपमेंट बैंक कर्ज के रूप में दे रही है। सोमवार को सह्याद्री अतिथि गृह में महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड की 73 वीं बैठक हुई। बैठक में 321 करोड़ रुपये वार्षिक बजट को मंजूरी दी गई। इसके अलावा एशियन डिवेलपमेंट बैंक से मिलने वाले कर्ज को भी बोर्ड ने मंजूरी दी। मुंबई-मांडवा (अलीबाग) रो-रो सेवा प्रकल्प का जायजा लिया गया और तत्काल योजना को पूरा करने तथा संभावित यातायात की दृष्टि से योजना बनाने का आदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया। कोस्ट गार्ड के लिए डहाणू में जेटी निर्मिति को मंजूरी भी बैठक में दी गई। मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्थानों पर जेटी परियोजनाओं को भी मान्यता दी। शाश्वत सागर किनारा सुरक्षा परियोजना के तहत माहिम, मरीन ड्राईव, ग
मामूली विवाद पर कपल ने बुजुर्ग को चलती ट्रेन के आगे फेंका, मौत

मामूली विवाद पर कपल ने बुजुर्ग को चलती ट्रेन के आगे फेंका, मौत

मुंबई मुंबई के मुलुंड स्टेशन में एक कपल ने एक बुजुर्ग को चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया। कपल का बुजुर्ग से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने मामला दर्ज कर लिया है। अब स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी कपल की पहचान की जा रही है। पेशे से लोहा व्यपारी दीपक पटवा (56) अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुलुंड में रहते थे। वह पवई में काम करते थे। शनिवार दोपहर लगभग दो से ढाई बजे के बीच ट्रेन पकड़ने के लिए मुलुंड स्टेशन गए थे। जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज पुलिस ने बताया कि जैसे ही बुजुर्ग के चलती ट्रेन के नीचे फेंके जाने की जानकारी उनको मिली, वे घटनास्थल पर पहुंचे। तत्काल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। दीपक के दामाद अजीत शाह की तरफ से कुर्ला जीआरपी थाने में एफ
पूर्व एसटीएफ चीफ रघुवंशी बोले डर लगता है नक्सली सी-60 फोर्स से

पूर्व एसटीएफ चीफ रघुवंशी बोले डर लगता है नक्सली सी-60 फोर्स से

मुंबई जिस सी-60 फोर्स ने रविवार को महाराष्ट्र के गढचिरैली के ताड़गांव जंगल में 16 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया, उसे 27 साल पहले पूर्व एटीएस चीफ के. पी रघुवंशी ने बनाया था। सी- 60 का मूल नाम है- क्रेक 60 । रघुवंशी ने कहा कि नक्सली आज सबसे ज्यादा डरते हैं, तो वे इसी सी-60 (कमांडो) फोर्स से। उनके अनुसार, वह 1990 के आसपास वहां एसपी बन कर गए थे। उस वक्त पूरे जिले में सिर्फ 1200 पुलिस फोर्स थी। उन्होंने इसी में से सी-60 फोर्स के लिए सेलेक्शन किया था। आज गढचिरैली में 5000 की पुलिस फोर्स है। इस सी-60 फोर्स पर दो साल पहले फिल्म बनने की भी बात चली थी। अक्षय कुमार रघुवंशी का रोल करने वाले थे, पर अज्ञात कारणों से फिल्म बाद में ठंडे बस्ते में चली गई। रघवुंशी ने माना कि उनसे एक बार इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया था। उनके अनुसार, हमने 60 लोगों से इस ग्रुप की शुरुआत की थी। आज इसकी संख्या 1200 तक
राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू ने अस्वीकार किया था नोटिस।

राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू ने अस्वीकार किया था नोटिस।

नई दिल्ली राज्य सभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष के महाभियोग को खारिज होने के बाद कांग्रेस इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट में अपील करने वाली है लेकिन, इस मामले में काफी पेच फंसा हुआ है। अगर विपक्ष नायडू के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करता भी है तो इसे सुनेगा कौन? पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान ऑटर्नी जनरल रहे वरिष्ठ वकील और राज्य सभा के सदस्य एमपी पराशरन का कहना है कि उपराष्ट्रपति द्वारा महाभियोग प्रस्ताव खारिज होने के बाद इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती है। नायडू के फैसले को चुनौती, तो मामला सुनेगा कौन? सुप्रीम कोर्ट में अपील में कई पेचीदगियां सामने आएंगी। नियमों के अनुसार इस मामले के प्रशासनिक पहलू को कौन देखेगा। चीफ जस्टिस मास्टर ऑफ रोस्टर होते हैं तो क्या वह खुद अपने खिल
अमेठी और रायबरेली सीट कांग्रेस के लिए छोड़ेंगी एसपी-बीएसपी

अमेठी और रायबरेली सीट कांग्रेस के लिए छोड़ेंगी एसपी-बीएसपी

लखनऊ कांग्रेस यदि गठबंधन का हिस्सा नहीं बनी, तो भी एसपी-बीएसपी उसके लिए दो सीटें छोड़ेंगी। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सीट बंटवारे की कसरत में जुटी दोनों पार्टियों ने तय किया है कि रायबरेली और अमेठी सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारेंगी। फिलहाल एसपी-बीएसपी 78 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे रही हैं।एसपी और बीएसपी 2019 में साथ मिलकर लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं। कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगा, इसका ऐलान अभी नहीं किया गया है। दोनों के बीच सीट बंटवारे का पहला आधार पिछले चुनाव का प्रदर्शन ही है। फिर भी हालिया नगर निकाय चुनाव में अच्छे प्रदर्शन और गोरखपुर-एवं फूलपुर में समर्थन से एसपी को सीट जिताने के बाद मायावती ने यह संदेश दे दिया है कि उनके वोटर अब भी एक इशारे पर वोट कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में बीएसपी का पलड़ा भारी है। मायावती लगातार यह भी इशारा करती रही है
भिड़े गुरुजी की गिरफ्तारी पर अड़ा विपक्ष

भिड़े गुरुजी की गिरफ्तारी पर अड़ा विपक्ष

Newsticker
मुंबई. संभाजी भिड़े गुरुजी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को विपक्ष आक्रामक नजर आया। विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष ने सरकार को घेरा। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील ने कहा कि भीमा कोरेगांव हिंसा के तीन महीने बाद भी संभाजी भिड़े गुरुजी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सरकार को इस मामले में अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। विखे पाटील ने कहा- क्या मिलिंद एकबोटे की तरह संभाजी भिड़े गुरुजी को भी अदालत के आदेश के बाद ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस दौरान विखेपाटील ने रत्नागिरी के खेड में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के अपमान का भी मुद्दा भी उठाया। विखेपाटील ने इस मामले में रत्नागिरी के पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राकांपा के जितेंद्र अव्हाड ने कहा कि फरार संभाजी भिड़े गुरुजी तीन-तीन बार संवाददाता सम्मेलन करते हैं। इसके बावजूद सरकार उन्हें पकड़ नहीं पाती। गृहराज्य म
महाराष्ट्र में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, गढ़चिरैली में 16 नक्सली हुए ढेर

महाराष्ट्र में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, गढ़चिरैली में 16 नक्सली हुए ढेर

मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरैली के ताड़गांव जंगल में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई कर 16 नक्सलियों को मार गिराया. इस पूरी कार्रवाई को पुलिस की स्पेशल सी-60 यूनिट ने अंजाम दिया. मारे गए नक्सलियों में नक्सली नेता साईनाथ और सीनू भी शामिल हैं. इस ऑपरेशन को अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. सी-60 कमांडो की इस कार्रवाई में मरने वाला साईनाथ डीवीसी मेंबर था. साईनाथ का असली नाम डोलेश मॉडी अत्राम है. महाराष्ट्र एन्टी नक्सल आपरेशन के डीआईजी ने बताया कि 33 साल के साईनाथ पर 40 अपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि दूसरे सदस्य शीनू नरसिम्हा रामरूप पर 51 अपराधिक मामले दर्ज हैं. नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में एक-47 राइफल और कारतूस बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है की महाराष्ट्र पुलिस पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. पुलिस महानिदेशक सतीश माथुर ने सी-60
शिवसेना की बेरुखी के चलते बीजेपी ने गठबंधन की कोशिशें रोकीं

शिवसेना की बेरुखी के चलते बीजेपी ने गठबंधन की कोशिशें रोकीं

मुंबई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शिवसेना के साथ गठबंधन की कोशिशें फिलहाल रोक दी हैं। शिवसेना के 2019 लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान को देखते हुए पार्टी ने यह कदम उठाया है। बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्री सुधीर मुंगंतिवार को पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव में शिवसेना से गठबंधन की बातचीत करने का जिम्मा सौंपा था। पिछले हफ्ते मुंगंतिवार जब शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से मिलने वाले थे, तब उन्हें बताया गया कि ठाकरे उपलब्ध नहीं हैं। इससे पहले की दूसरी मीटिंग का समय तय हो पाता, महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर निकले ठाकरे ने बयान दिया कि उनकी पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। इससे बीजेपी में नाराजगी है। इसलिए उसने फिलहाल शिवसेना के साथ गठबंधन की बातचीत नहीं करने का फैसला किया है। मुंगंतिवार ने हमारे सहयोगी इकॉनम‍िक टाइम्‍स को बताया, 'ग