शिवसेना ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- ब्रिटेन से ‘खाली हाथ’ लौटे पीएम
मुंबई
शिवसेना ने शुक्रवार को विदेशी धरती पर घरेलू मुद्दे उठाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की है। शिवसेना ने कहा कि पीएम मोदी भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को शरण देने वाले ब्रिटेन से ‘खाली हाथ’ वापस आ गए। अपने मुखपत्र में शिवसेना ने कहा कि किसी को कांग्रेस या गांधी परिवार सख्त नापसंद हो सकता है लेकिन विदेश में घरेलू मुद्दों पर बोलने से किसी को फायदा नहीं होगा। पीएम मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह मानने को कहते हुए शिवसेना ने कहा है कि पीएम को अक्सर बोलते रहना चाहिए। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री ने हाल में कठुआ और उन्नाव की बलात्कार की घटनाओं पर कोई बयान नहीं देने पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी को अक्सर बोलने और समय पर बोलने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि