Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

शिवसेना ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- ब्रिटेन से ‘खाली हाथ’ लौटे पीएम

शिवसेना ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- ब्रिटेन से ‘खाली हाथ’ लौटे पीएम

Newsticker
मुंबई शिवसेना ने शुक्रवार को विदेशी धरती पर घरेलू मुद्दे उठाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की है। शिवसेना ने कहा कि पीएम मोदी भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को शरण देने वाले ब्रिटेन से ‘खाली हाथ’ वापस आ गए। अपने मुखपत्र में शिवसेना ने कहा कि किसी को कांग्रेस या गांधी परिवार सख्त नापसंद हो सकता है लेकिन विदेश में घरेलू मुद्दों पर बोलने से किसी को फायदा नहीं होगा। पीएम मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह मानने को कहते हुए शिवसेना ने कहा है कि पीएम को अक्सर बोलते रहना चाहिए। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री ने हाल में कठुआ और उन्नाव की बलात्कार की घटनाओं पर कोई बयान नहीं देने पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी को अक्सर बोलने और समय पर बोलने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि

आईपीएल सट्टेबाजी हुई डिजिटल, सटोरियों ने बनाए हजारों ऐप्स

Newsticker
मुंबई, इस आईपीएल टूर्नमेंट के दौरान सट्टेबाजी 90 प्रतिशत तक डिजिटल हो गई है। हजारों सटोरियों ने अपने-अपने ऐप्स बनाए हैं। इन्हीं ऐप्स के जरिए वे पंटरों के साथ सट्टा खेल रहे हैं। एक विश्वस्त सूत्र ने एनबीटी को बताया कि जिस तरह बैंकों के ऐप्स होते हैं, बिल्कुल वैसे ही सटोरियों के भी ऐप्स हैं। बैंक के ऐप से बिना पासवर्ड ऑनलाइन कोई ट्रांजैक्शन हो नहीं सकता। सटोरियों के ऐप्स भी पासवर्ड से इन दिनों लाखों-करोड़ों का वारा-न्यारा कर रहे हैं। खास बात यह है कि पासवर्ड सटोरिए नहीं दे रहे, बल्कि पंटर सटोरियों को बता रहे हैं- 'यह पासवर्ड अपने सिस्टम में फीड कर लो।' यदि पंटर को कभी लगता है कि सटोरी उसके साथ धोखा कर रहा है, तो वह फौरन पासवर्ड बदल देता है। ऑनलाइन नहीं होता ट्रांजैक्शन पंटर ऐप के जरिए बॉल दर बॉल जैसा सट्टे का भाव लगाता है, सटोरी को वह दिखता रहता है। मैच के खत्म होने के पांच मिनट बाद बु
लागत के लिहाज से सस्ता पड़ेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, कारण बताया केंद्रीय मंत्री ने

लागत के लिहाज से सस्ता पड़ेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, कारण बताया केंद्रीय मंत्री ने

Newsticker
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई के बीच प्रस्तावित राजमार्ग के नए रूट से परियोजना की जमीन अधिग्रहण लागत 20,000 करोड़ रुपये तक कम होगी. इसके तहत यह राजमार्ग पिछड़े व अविकसित इलाकों से होकर गुजरेगा. इसके साथ ही प्रस्तावित परियोजना से इन दो महानगरों के बीच यात्रा दूरी भी 125 किलोमीटर कम होगी. मंत्री ने एक कार्यक्रम के अवसर पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली व मुंबई के बीच मौजूदा राजमार्ग के लिए जमीन अधिग्रहण लागत सात करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर है. नयी मार्गरेखा में यह लागत घटकर 70 से 80 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर रह जाएगी. सरकार की दिल्ली व मुंबई को जोड़ने वाला एक नया एक्सप्रेसवे राजमार्ग एक नये रूट से बनाने की योजना है. इसकी लागत एक लाख करोड़ रुपये आएगी. सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा, नये दिल्ली मुंबइ एक्सप्रेसवे राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण
1993 सीरियल ब्लास्ट के दोषी ताहिर मर्चेंट की मौत

1993 सीरियल ब्लास्ट के दोषी ताहिर मर्चेंट की मौत

Newsticker
मुंबई मुंबई में वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के एक दोषी एम. ताहिर मर्चेंट ऊर्फ ताहिर टकला की बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मर्चेंट को इस मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) बी. के. उपाध्याय ने कहा, 'पुणे के यरवदा सेंट्रल जेल में बंद मर्चेंट को तड़के करीब तीन बजे दिल का दौरा पड़ा और उसे सासून अस्पताल ले जाया गया।' उन्होंने बताया कि ताहिर पर इलाज का कुछ असर नहीं हुआ और तड़के करीब 3.45 बजे उसकी मौत हो गई। इससे पहले पिछले साल इन्हीं बम धमाकों के एक अन्य दोषी मुस्तफा दौसा की भी सजा सुनाए जाने से पहले मौत हो गई थी। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। मुस्तफा को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की शिकायत थी। आपको बता दें कि ताहिर 1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट की योजना बनाने और बम प्‍लांट क
मेट्रो से ध्वनि प्रदूषण की जांच करे पुलिस: हाई कोर्ट

मेट्रो से ध्वनि प्रदूषण की जांच करे पुलिस: हाई कोर्ट

Newsticker
मुंबई बंबई हाई कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि वह मुंबई मेट्रो तीन परियोजना के उन तीन स्थानों की जांच करे, जहां ध्वनि प्रदूषण होने की शिकायत मिली है। इस समय इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। यह मेट्रो कफ परेड-अंधेरी-सीप्ज तक चलेगी। न्यायाधीश एएस ओक और न्यायाधीश रियाज छागला ने यह निर्देश इस परियोजना से हो रहे कथित ध्वनि प्रदूषण संबंधी मानकों के उल्लंघन के विरोध में दायर याचिकाओं की सुनवाई के दौरान दिए। इस मामले में याचिकाकर्ता सुमारिया अब्दुलाली ने कोर्ट से कहा कि इस परियोजना के निर्माण से ध्वनि प्रदूषण बहुत हो रहा है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि उन्होंने चर्चगेट, कफ परेड और माहिम का दौरा किया और पाया कि इन जगहों पर स्वीकृत सीमा से बहुत ज्यादा प्रदूषण है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस इन जगहों का निरीक्षण करके अगले सप्ताह तक अपनी रिपोर्ट पेश करे। अब इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी।
जातीय समीकरण साधने के साथ ही मुख्यमंत्रियों पर नियंत्रण करने की कोशिश में हाईकमान

जातीय समीकरण साधने के साथ ही मुख्यमंत्रियों पर नियंत्रण करने की कोशिश में हाईकमान

Newsticker
नई दिल्ली राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी ने दोनों राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदलकर नया दांव चला है। असल में इन चुनावी राज्यों में संगठन के आंतरिक संघर्ष और कार्यकर्ताओं में जोश की कमी को दूर करने के लिए बीजेपी हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्षों को बदलने का फैसला किया है। इसके अलावा दोनों राज्यों में मौजूदा सरकार से असंतोष को भी इसके जरिए साधने की कोशिश की गई है। मध्य प्रदेश में जबलपुर के सांसद और लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप राकेश सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर हाईकमान ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी एक तरह से नियंत्रित करने का फैसला लिया है। मध्य प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहान को शिवराज का करीबी माना जाता था। इसके अलावा बीजेपी राजस्थान और आंध्र प्रदेश में भी जल्दी ही नए अध्यक्ष नियुक्त करने वाली है। यही नहीं कई और राज्यों मे
लंदन में PM मोदी, थेरेसा मे और महारानी एलिजाबेथ से भी करेंगे मुलाक़ात

लंदन में PM मोदी, थेरेसा मे और महारानी एलिजाबेथ से भी करेंगे मुलाक़ात

Newsticker
नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लंदन पहुंचे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूके की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ ब्रेकफ़ास्ट पर मिलेंगे. साथ ही महारानी एलिजाबेथ से भी उनकी मुलाक़ात होगी. ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने यहां हीथ्रो हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की. जॉनसन ने कहा कि वह भारत तथा ब्रिटेन के बीच बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार को लेकर उत्साहित हैं और यह यात्रा ‘वृहद आर्थिक लाभ ’ का मार्ग निर्मित करने में सहायक होगी. जॉनसन ने एक बयान में कहा, ‘हमारे साझा इतिहास को धन्यवाद है , हमारे बीच जीता जागता सेतु है ..... और अब हम अतुल्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र निर्मित करना चाहते हैं जहां भारत और ब्रिटेप एकसाथ ऊंचाइयों को छू रहे हैं.’ मोदी का यहां अतिव्यस्त कार्यक्रम हैं, जिसमें सबसे पहले वह 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमं
घर में हुई चोरी, माल ‘ससुराल’ में म‍िला

घर में हुई चोरी, माल ‘ससुराल’ में म‍िला

Newsticker
मुंबई 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की आंख-मुंह बंद कर उसे चाकू दिखाकर लूटने वाले आरोपी को दिंडोशी पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर माल समेत पकड़ लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश का नाम प्रकाश कामत (28) है, जो बुजुर्ग महिला शशि देवी के यहां खाना बनाने का काम करता था। दिंडोशी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूटपाट और जान से मारने का प्रयास के अलावा आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसे पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मामले में एक आरोपी फरार है। मामले की जांच नॉर्थ रीजन के अडिशनल सीपी राजेश प्रधान, जोन-12 के डीसीपी विनय राठौड़ और सीनियर पीआई राजाराम व्हनमाने के मार्गदर्शन में दिंडोशी पुलिस ने की है। छत से आए लुटेरे दिंडोशी पुलिस के अनुसार, गोरेगांव के गोकुलधाम-2 स्थित एक इमारत की छठवीं मंजिल पर ओम प्रकाश चांगुईवाला रहते हैं। घर में शशि देवी और नौकर प्रकाश कामत के अलावा प

प्लेन में छूटा मोबाइल, 2 घंटे लेट हुई फ्लाइट

Newsticker
मुंबई एयर इंडिया की फ्लाइट लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए निकलने वाली थी। तभी फ्लाइट के कमांडर को पता चला कि एक ग्राउंड स्टाफ अपना मोबाइल फोन फ्लाइट में ही भूल गया है। उसे एहसास हुआ कि आज के समय में मोबाइल फोन के बिना इंसान की हालत क्या होती है। उसने फैसला लिया कि वह फ्लाइट को रोककर उस ग्राउंड स्टाफ का मोबाइल फोन उसे वापस करेगा। फ्लाइट के अटेंडेंट ने दरवाजा खोला और मोबाइल के मालिक को उसका फोन वापस किया। इस पूरी प्रक्रिया में फ्लाइट एआई-176 लगभग दो घंटे लेट हो गई। संभवत: नोमोफोबिया (बिना मोबाइल के रहने का डर) के कारण फ्लाइट लेट होने का यह पहला केस है। फ्लाइट के अंदर मिला मोबाइल सूत्रों ने बताया कि यह घटना 18 मार्च की है। जब कमांडर को यह मोबाइल फोन फ्लाइट में मिला था। वह फोन मेंटिनेंस इंजिनियर का था जो फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले उसकी चेकिंग के लिए अंदर गया था।
मुंबई में पहली बार वॉर्ड स्तर पर अवैध स्कूलों पर कार्रवाई

मुंबई में पहली बार वॉर्ड स्तर पर अवैध स्कूलों पर कार्रवाई

Newsticker
मुंबई मुंबई में पहली बार वॉर्ड स्तर पर अवैध स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए योजना बनकर तैयार है। शिक्षा विभाग ने तय किया है कि हर बार की तरह केवल अवैध स्कूलों की सूची जारी करके फर्ज अदायगी नहीं की जाएगी। हर वॉर्ड में असिस्टेंट एजुकेशन ऑफिसर दौरा करके अवैध स्कूलों पर जमीनी कार्रवाई को अंजाम देंगे। शिक्षा निदेशालय ने राज्यभर में अवैध स्कूलों की सूची जारी की है। इसी के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई के लिए मुंबई में भी 200 से अधिक अवैध स्कूलों की सूची 'शॉर्ट-लिस्ट' की है। चौथी कक्षा तक की शिक्षा महानगरपालिका के अधीन है। फर्जी स्कूलों की सूची घोषित करते हुए हर बार की तरह इन स्कूलों में दाखिले नहीं लेने की अपील की गई है। फर्क यह है कि इन स्कूलों पर विभाग कार्रवाई करने के मूड में दिख रहा है। इससे शिक्षा माफिया में बेचैनी देखी जा रही है। शिक्षा निदेशालय ने क्षेत्रीय अधिकारियों से