Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

मुंबई में आईपीएल मैच के दौरान महिला से छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई में आईपीएल मैच के दौरान महिला से छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Newsticker
मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल मैच के दौरान 24 साल की एक महिला से कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना शनिवार शाम दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान हुई. अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़िता ने शिकायत दी कि स्टेडियम में पानी वितरित करने वाले गेंदराज दादुलाल सतनामी ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ. टिप्पणियां स्टेडियम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मदद के लिए पहुंचने के बाद सतनामी को पकड़ लिया.’’ पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को यौन उत्पीड़न करने से संबंधित भादंसं की धारा 354 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया है. उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
मुंबई के बंद कारखाने में बन रही थी ‘मौत’ की ‘दवा’

मुंबई के बंद कारखाने में बन रही थी ‘मौत’ की ‘दवा’

Newsticker
मुंबई पुलिस द्वारा ‘नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान’का ही असर है कि मुंबई की अंबोली पुलिस और ऐंटि नार्कोटिक्स सेल ने मांटुगा और बदलापुर में ड्रग्स बेचने और बनाने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया जॉइंट सीपी देवेन भारती, जोन-9 के डीसीपी परमजीत सिंह दाहिया और सीनियर पीआई बी. गायकवाड़ के मार्गदर्शन में पीएसआई दया नायक ने कार्रवाई को अंजाम दिया, जबकि एएनसी के बांद्रा यूनिट ने डीसीपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में मुंबई से राजस्थान भेजे जा रहे हेरोइन की खेप का पर्दाफाश किया। एएनसी ने महेंद्र मेघवाल को गिरफ्तार किया, जबकि अंबोली पुलिस ने कुख्यात ड्रग्स तस्कर नारायणदास पटेल समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें 17 अप्रैल तक कोर्ट से पुलिस रिमांड मिली है। कैसे हुआ खुलासा पीएसआई दया नायक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 13 अप्रैल को उनकी टीम ने 27 साल के ड्रग्स पैडलर हुसैन शेर मोहम्मद
मिनटों में बची पटरियों पर पड़े यात्री की जान

मिनटों में बची पटरियों पर पड़े यात्री की जान

Newsticker
मुंबई रेलवे कर्मचार‍ियों की सतर्कता की वजह से शुक्रवार को मुंबई में एक यात्री की जान बच गई। दअरसल दोपहर के समय कुर्ला और सायन सेक्शन में दो पटरियों के बीच घायल अवस्था में पड़े एक यात्री पर ट्रेन गुजरने से बची। रेलवे कर्मचारी अगर सतर्क न होते तो उस यात्री की जान जा सकती थी। यात्री की जान बचाने वाले मोटरमैन टीडी चौरस‍िया की चारों तरफ सराहना हो रही है। आपको बता दें कि मोटरमैन टीडीचौरसिया ने 12:54 बजे के करीब घायल यात्री को पटरी पर पड़े हुए देख लिया और तुरंत ही गार्ड एन.के.साहू को सूचित किया। सूचना मिलते ही साहू ने ट्रेन को रोका और बिना किसी देरी के यात्रियों की मदद से घायल व्यक्ति को उठाकर ट्रेन में सवार किया। ट्रेन के माटुंगा स्टेशन पहुंचने से पहले घायल यात्री के बारे में सतर्क किया जा चुका था और मेडिकल टीम मौके पर मौजूद थी। इस पूरी प्रक्रिया में चार मिनट का समय लगा और व्यक्ति को घटनास
सीबीआई नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए ले सकती है कोर्ट की इजाजत

सीबीआई नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए ले सकती है कोर्ट की इजाजत

Newsticker
लखनऊ उन्नाव में एक नाबालिग लड़की के गैंगरेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नारको टेस्ट हो सकता है। पूछताछ के दौरान आरोपी के बयानों में काफी विरोधाभास होने की वजह से सीबीआई उनका नारको टेस्ट करवा सकती है। सीनियर अधिकारियों ने बताया, 'पूछताछ के दौरान विधायक सेंगर से एक घंटे के अंतराल पर समान सवालों को पूछा गया। उनके जवाब में असमानता मिली। अब आरोपी को घटनास्थल पर ले जाने के बाद उनका नारको और पॉलीग्राफ टेस्ट करवाएंगे।' सीबीआई की टीम आरोपी को संभवत: उन्नाव में घटना की जगह ले जाने के बाद पीड़िता से भी आमना-सामना करवाएगी। इसके बाद सीबीआई की तरफ से नारको टेस्ट के लिए कोर्ट की इजाजत ली जाएगी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक रिमांड के दौरान विधायक के परिवार के लोग भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन पिछले दो दिनों में परिवार का कोई ‌भी व्यक्ति उनसे मिलने नहीं आया। रविवार सुबह एक वकील जरूर विध
पीड़िता की वकील ने कहा, मेरा हो सकता है रेप-मर्डर

पीड़िता की वकील ने कहा, मेरा हो सकता है रेप-मर्डर

Newsticker
नई दिल्ली कठुआ गैंगरेप पीड़िता के पक्ष से केस लड़ रहीं वकील दीपिका सिंह राजवंत ने अपनी जान का खतरा होने की बात कही। दीपिका ने कहा कि मेरा भी रेप हो सकता है या हत्या करवाई जा सकती है। दीपिका सिंह राजवंत ने कहा, 'आज मैं खुद नहीं जानती और मैं होश में नहीं हूं। मेरा रेप हो सकता है, मेरी हत्या हो सकती है और शायद मुझे कोर्ट में प्रैक्टिस न करने दी जाए। उन्होंने मुझे एकदम अलग कर दिया है और मैं नहीं जानती कि अब मैं यहां कैसे रहूंगी।' उन्होंने बताया कि उन्हें हिंदू विरोधी कहते हुए सभी ने उनका बहिष्कार कर दिया है। इसके अलावा दीपिका ने कहा कि अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए वह सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा की मांग करेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में सुप्रीम कोर्ट को बताऊंगी। मैं बहुत बुरा फील कर रही हूं और यह निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है।' उन्होंने कहा, 'आप मेरी दुर्दशा की कल्पना कर सकते हैं ले
कठुआ के बाद अब गुजरात के सूरत में एक नाबालिग के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया है।

कठुआ के बाद अब गुजरात के सूरत में एक नाबालिग के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया है।

सूरत जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक बच्ची की बर्बर रेप के बाद हत्या की खबर से जहां अभी पूरा देश गुस्से में था वहीं, गुजरात के सूरत में 11 साल के बच्ची के साथ ऐसा ही मामला सामने आ गया है। पूरे राज्य में इस अनजान बच्ची के साथ हुई इस बर्बर घटना से लोग गुस्से में हैं और इसका विरोध हो रहा है। आम नागरिक से लेकर पुलिस प्रशासन ने बच्ची के साथ रेप करने वालों की जानकारी देने के लिए इनाम की घोषणा कर दी है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने आरोपियों को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की है। उधर, बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले की तलाश अभी जारी है। पुलिस सरगर्मी के साथ आरोपियों की खोज रही है। अभी तक पीड़ित बच्ची की पहचान भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने 20,000 रुपये का इनाम बच्ची के बारे में जानकारी देने के लिए रखा है, पोस्टर लगवाए हैं और कई टीमें सुराग जुटाने में लग चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है
IPL 2018, MI vs DD: दिल्‍ली ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, जेसन रॉय ने खेली नाबाद 91 रन की पारी

IPL 2018, MI vs DD: दिल्‍ली ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, जेसन रॉय ने खेली नाबाद 91 रन की पारी

नई दिल्ली: जेसन रॉय (नाबाद 91, 53 गेंद, छह चौके व छह छक्‍के) और ऋषभ पंत (47 रन, 25 गेंद, छह चौके और दो छक्‍के) की तूफानी पारियों की बदौलत दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने आज यहां आईपीएल 2018 के रनों से भरपूर मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. टूर्नामेंट में दिल्‍ली की यह पहली जीत है जबकि मुंबई को अपने तीनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्‍ली के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (53), ईविन लेविस (48) और ईशान किशन (44) की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन बनाए.जवाब में रॉय और पंत की पारियों की बदौलत दिल्‍ली ने लक्ष्‍य 20वें आखिरी की आखिरी गेंद पर केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. रॉय के साथ श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर हुए इस मैच में दिल्‍ली के कप्‍तान गौतम गंभीर ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बैटिं
प्लास्टिक उत्पादकों को कोई राहत नहीं

प्लास्टिक उत्पादकों को कोई राहत नहीं

Newsticker
मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने प्लास्टिक उत्पादकों को पाबंदी से कोई राहत देने से इनकार कर दिया. अदालत ने राज्य सरकार के फैसले को बरकरार रखते हुए 5 मई तक प्लास्टिक उत्पादकों से मिलकर उनकी बातों को सुनने और सुझावों पर गौर कर के आवश्यक परिवर्तन का निर्देश दिया. लेकिन अदालत ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए 3 महीने तक दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी. अगली सुनवाई 8 जून को है. महाराष्ट्र सरकार ने 23 मार्च से राज्य में डिस्पोजल यानी कि इस्तेमाल कर फेंक देने वाले प्लास्टिक उत्पादों और थर्माकोल के उत्पादों पर पाबंदी लगा दी है जिसके तहत दंड का भी प्रावधान रखा गया है. हालांकि उत्पादकों और व्यापारियों को अपना माल ठिकाने लगाने के लिए पहले एक महीने का वक्त दिया गया था जिसे बाद में बढ़ाकर तीन महीने कर दिया गया था. अदालत ने शुक्रवार के अपने अंतरिम फैसले में आम नागरिकों को भी राहत देते हुए 3 महीने तक दंडात्मक कार
सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, मुंबई इंटरनैशनल स्कूल के न‍िदेशक को आत्‍मसमर्पण

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, मुंबई इंटरनैशनल स्कूल के न‍िदेशक को आत्‍मसमर्पण

मुंबई सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के एक नामी इंटरनैशनल स्कूल के निदेशक ब्रिलंट पैट्रिक जैकी हेनरी मॉरिस को निर्देश दिया है कि वह तीन दिन के अंदर पुलिस के सामने सरेंडर करें। हेनरी पर तीन साल की एक बच्ची के साथ यौन शोषण करने का आरोप है। एसीपी मिलिंद खेतले ने बताया कि ब्रिलंट की बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2 अप्रैल को जमानत रद्द कर दी थी। इसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट गया था। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही माना और उसे 72 घंटे के अंदर आत्मसमर्पण करने को कहा। फ्रांसीसी नागरिक ब्रिलंट 25 साल पहले मुंबई आया था। उसने यहां एक भारतीय लड़की से शादी कर ली थी। उसे पिछले साल 7 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। 24 नवंबर को वह जमानत पर छूटा था। 5 जनवरी, 2018 को उसके खिलाफ दिंडोशी कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया गया था। ब्रिलंट जमानत मिलने के बाद नियमित स्कूल आता रहा। इसके बाद बच्ची की मां ने बॉम्बे
कैब में खींच दुष्कर्म की कोशिश, लूटपाट का बाद फेंका

कैब में खींच दुष्कर्म की कोशिश, लूटपाट का बाद फेंका

मुंबई कैब सेवा देने वाली एक कंपनी के ड्राइवर नीरज चौधरी और उसके दोस्त राजेश यादव पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ और लूट का आरोप है। बताया गया है कि घटना गुरुवार सुबह 4 बजे की है जब महिला कैब का इंतजार कर रही थी। महिला को लूटने के बाद कैब से फेंक दिया गया। बताया गया है कि महिला वेस्टर्न ऐक्सप्रेस हाइवे पर टैक्सी का इंतजाम कर रही थी। तभी कैब ड्राइवर नीरज और उसका दोस्त गाड़ी से वहां पहुंचे और महिला को मदद देने की बात कही। किसी अन्य व्यक्ति को गाड़ी में पहले से बैठा देख महिला ने मना कर दिया। इस पर दोनों ने महिला को गाड़ी में खींच लिया और गाड़ी भगा ले गए। उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन नहीं कर सके तो उसका पर्स और फोन छीनकर उसे ठाणे की घोड़बंदर रोड पर गाड़ी से बाहर फेंक दिया। महिला के पर्स में 9 हजार रुपये थे। उनके चेहरे पर काफी चोट है और वह घटना से डरी हुई हैं। काशी-मीर