Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

स्‍वर्ण जीतने वाले 15 वर्षीय अनीष भानवाला को अब सता रही 10वीं की परीक्षा की चिंता

स्‍वर्ण जीतने वाले 15 वर्षीय अनीष भानवाला को अब सता रही 10वीं की परीक्षा की चिंता

15 साल का अनीष भानवाला जब शूटिंग रेंज में होता है तो निशाने इतने सधे हुए होते हैं कि उसकी कम उम्र का अहसास ही नहीं होता. अनीष ने आज कॉमनेवल्‍थ गेम्‍स 2018 में आज भारत के लिए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्‍टल इवेंट का स्‍वर्ण पदक जीता. वे कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के भारत के सबसे कम उम्र के पदक जीतने वाले खिलाड़ी हैं.कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में स्‍वर्ण जीतने के बाद अनीश को अब अपने गणित के पेपर की चिंता सता रही है. भारत लौटने के तुरंत बाद उन्‍हें 10वीं परीक्षा देनी है. हरियाणा के इस युवा ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में स्वर्ण जीतने के दौरान इन खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया. अब उनके पास रिकॉर्ड स्वर्ण पदक है लेकिन अब वह एक और परीक्षा को लेकर चिंतित हैं. अनीष ने कहा, ‘मुझे भारत पहुंचने के तुरंत बाद दसवीं की परीक्षा देनी है. उसमें हिन्दी, सामाजिक विज्ञान और गणित के पेपर होने हैं. मैं गणित को लेकर थोड़ा चिंतित हूं.
ये हैं दालचीनी के नुस्खे,एनीमिया से लेकर स्किन प्रॉब्लम होगी दूर

ये हैं दालचीनी के नुस्खे,एनीमिया से लेकर स्किन प्रॉब्लम होगी दूर

अायुर्वेदिक, यूनानी और चाइनीज मेडिसिन बनाने में दालचीनी का यूज हजारों सालों से हो रहा है। आज भी इसे कई बीमारियों के इलाज में यूज किया जाता है। जम्मू इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के डॉ.अटल बिहारी त्रिवेदी बता रहे हैं दालचीनी के नुस्खे। साथ ही जानें दालचीनी को किस तरह लेने से होगा जल्दी फायदा। 1) इसमें आयरन की मात्रा अधिक होती है जो एनीमिया से बचाती है। 2) रोज सुबह एक गिलास पानी में चुटकीभर दालचीनी और कालीमिर्च पाउडर डालकर उबालें।पानी आधा रह जाए तो छानें और एक चम्मच शहद मिलाकर पी लें। वजन घटाने में मदद मिलेगी। 3) दालचीनी का पाउडर और पानी मिलाकर पतला लेप बनाएं। इसे माथे पर लगाएं और सूखने पर हटा दें। ऐसा 3-4 बार करें।इससे सिरदर्द की समस्या कम होती है। 4) इसके इस्तेमाल से आपको पिंपल्स की परेशानी से भी राहत मिलेगी। हफ्ते में दो बार आधा छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर, 2 छोटे चम्मच शहद और 1 छोटा चम्मच मे
पिता ठक-ठक चोर गैंग का सरगना, बेटे इंजिनियर और डॉक्टर

पिता ठक-ठक चोर गैंग का सरगना, बेटे इंजिनियर और डॉक्टर

Newsticker
मंबई मुंबई पुलिस ने 2.5 लाख रुपये चोरी के एक मामले में पिछले दिनों ठक-ठक गिरोह के एक सरगना को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने कहा कि उसे हिंदी नहीं आती है और वह केवल तमिल में बोलता रहा। परेशान पुलिस ने आखिरकार उसके बेटों की कुंडली उसके सामने रख दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें पता है कि उसके बेटे डॉक्टर और इंजीनियर हैं। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर उसने जांच में सहयोग नहीं किया तो बेटों को समन भेज देंगे। यह दांव काम कर गया और आरोपी रवीचंद्रन मुदालियर ने न सिर्फ हिंदी में बात शुरू कर दी बल्कि चोरी के बारे में भी पूरी जानकारी दी। ऐसे देते थे वारदात को अंजाम पुलिस के मुताबिक ठक-ठक गिरोह की तरफ से चोरी के लिए जो समान्य तरीका अपनाया जाता है उसमें ज्यादातर बार वे किसी कार सवार को निशाना बनाते हैं। कार के दरवाजे को पीटकर कोई एक सदस्य ड्राइवर को गाड
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पर विश्वासघात का लगाया आरोप

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पर विश्वासघात का लगाया आरोप

Newsticker
मुंबई शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह आरोप कोकण के रत्नागिरी में बनने वाली पेट्रोलियम रिफाइनरी के लिए सऊदी अरब की एक कंपनी के साथ सामंजस्य करार किए जाने के बाद लगाया है। बता दें कि बुधवार को दिल्ली में रिफाइनरी परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी अरमको के साथ करार किया है। उसके बाद से शिवसेना इस मुद्दे पर आक्रामक है। मुंबई में रहने वाले कोकण के लोगों ने भी गुरुवार को एक बैठक कर इस परियोजना का विरोध किया है। इस संबंध में जारी एक बयान में उद्धव ने कहा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कमजोर रीढ़ के निकले। अगर स्थानीय लोगों का विरोध होगा, तो रिफाइनरी कोकण में नहीं लगाई जाएगी, यह वचन देने के बाद भी यह परियोजना लाद दी गई। यह विश्वासघात है। इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री के वचन की दिल्ली में कोई कीमत नह
गंदे पानी को कपड़े से छानकर पीने को मजबूर हैं लोग

गंदे पानी को कपड़े से छानकर पीने को मजबूर हैं लोग

Newsticker
छतरपुर मध्यप्रदेश के छतरपुर में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। पानी की किल्लत इतनी बढ़ गई है कि स्थानीय लोग अपने घर में शादी जैसा कोई आयोजन भी नहीं करते। शादी करने के लिए उन्हें दिल्ली या फिर अन्य शहरों में जाना पड़ता है। इलाके के इक्के-दुक्के कुओं में जो गंदा पानी है उसी को किसी तरह साफ करके पीना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, छतरपुर के जामतौली में स्थानीय लोग एक गहरे कुएं में से गंदा पानी निकालते हैं और उसे कपड़े से छानकर पीते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है, 'हम यहां किसी की शादी का आयोजन भी नहीं कर सकते, इसके लिए हमें दिल्ली जाना पड़ता है। भैंसें और जानवर पानी की कमी से एकदम कमजोर हो गए हैं, ऐसे में हमें भारी बोझे और बाकी सामान भी खुद ही लादकर लाना पड़ता है।'इस मामले पर छतरपुर के जन स्वास्थ्य और इंजिनियरिंग विभाग के सब-डिविजनल ऑफिसर एजाज खान का कहना है, 'हमने एक गहरी बोरिंग की और हम
अाधी रात को राहुल गांधी के कैंडल मार्च में धक्का मुक्की, भड़की प्रियंका गांधी

अाधी रात को राहुल गांधी के कैंडल मार्च में धक्का मुक्की, भड़की प्रियंका गांधी

Newsticker
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ दुष्कर्मकांड के विरोध में गुरुवार रात 12 बजे कांग्रेस ने मान सिंह रोड से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला। भारी भीड़ में प्रियंका को काफी परेशानी हुई और उनसे धक्का मुक्की भी हुई। इसके बाद प्रियंका गांधी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जमकर खरीखोटी सुनाई। मार्च के दौरान प्रियंका को चारों तरफ से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था और भीड़ के कारण वो बाहर नहीं निकल पा रहीं थीं। धक्का-मुक्की के दौरान वे डर गईं। वीडियो में डरी हुईं प्रियंका कोहनी मारकर आगे बढ़ते हुए दिखाई दीं। इस दौरान उनकी बेटी भी भीड़ में फंस गईं थी और डरकर रोने लग गई थी, जिसके बाद प्रियंका बैरीकेड को धक्का देते हुए आगे बढ़ीं और अपनी बेटी को चुप कराकर गले लगाया और भीड़ से बाहर निकाला।
IPL 2018: सनराइजर्स ने मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हराया, आखिरी गेंद पर स्‍टेनलेक ने लगाया विजयी चौका

IPL 2018: सनराइजर्स ने मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हराया, आखिरी गेंद पर स्‍टेनलेक ने लगाया विजयी चौका

Newsticker
हैदराबाद: आईपीएल 2018 के अंतर्गत आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला रोमांच की तमाम सीमाओें को पार कर गया. सांसों को रोक देने वाले इस मैच में सनराइजर्स ने एक विकेट से जीत हासिल की. रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस को लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे के चमत्‍कारी प्रदर्शन (24 रन देकर चार विकेट) के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना पाई. जवाब में शिखर धवन (45) और ऋद्धिमान साहा (22) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 62 रन की साझेदारी की बदौलत हैदराबाद एक समय बेहद आसानी से लक्ष्‍य की ओर बढ़ता नजर आ रहा था लेकिन बाद के ओवरों ने टीम ने लगातार विकेट गंवाए. 137 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम के 9 विकेट गिर चुके थे लेकिन आखिरी ओवर में टीम जीत के लिए जरूरी 11 रन बनाने में सफल रही. मैच की आखिर
प्लास्टिक पर पाबंदी के खिलाफ सुनवाई में भीड़ से अदालत नाराज

प्लास्टिक पर पाबंदी के खिलाफ सुनवाई में भीड़ से अदालत नाराज

Newsticker
मुंबई: महाराष्ट्र में प्लास्टिक पाबंदी के खिलाफ सुनवाई कर रही बॉम्बे हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं और उनके वकीलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर कोई सोचता है कि भीड़ से वो अदालत को प्रभावित कर सकता है तो वो गलत है. उसकी याचिका खारिज की जा सकती है. दरअसल मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग काली शर्ट और फीता लगाकर आए थे. भीड़ इतनी थी कि दूसरे मामलों से जुड़े वकीलों को भी अदालत में जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. न्यायाधीश अभय ओक और रियाज़ छागला की पीठ उस बात से इतनी नाराज थी कि याचिका पर फैसले के पहले याचिकाकर्ताओं से जवाब तालाब किया. अदालत चाहती थी कि वकील या फिर याचिकाकर्ता उसकी जिम्मेदारी ले लेकिन सभी ने भीड़ से अपना पल्ला झाड़ लिया. नाराज अदालत ने पाबंदी के खिलाफ मुख्य याचिका पर फैसला देने के पहले मंगलवार की भीड़ पर भी अलग से फैसला दिया. अदालत ने कहा
महिला को मिला 42 करोड़ का हर्जाना

महिला को मिला 42 करोड़ का हर्जाना

Newsticker
कैलिफॉर्निया अमेरिका के कैलिफॉर्निया में एक फेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने रिवेंज पॉर्न केस में एक शख्स से पीड़ित महिला को 42 करोड़ रुपये का हर्जाना चुकाने का आदेश दिया है। शख्स पर महिला की न्यूड तस्वीरें, विडियो इंटरनेट पर पोस्ट करने का आरोप था। महिला के वकील के मुताबिक, रिवेंज पॉर्न मामलों में यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा हर्जाना है। एक अज्ञात महिला ने डेविड इलमा नाम के शख्स पर सिविल कोर्ट में केस फाइल किया था। साल 2013 में महिला और उसके बॉयफ्रेंड का ब्रेकअप हुआ था। इसके बाद से ही शख्स ने महिला की अश्लील तस्वीरें और विडियो पॉर्नोग्रफी वेबसाइट्स पर डालने शुरू कर दिए। कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, शख्स ने महिला को धमकी दी कि वह उसकी जिंदगी इतनी बर्बाद कर देगा कि वह आत्महत्या कर लेगी। कोर्ट ने अपने आदेश में 4 लाख 50 हजार डॉलर कॉपीराइट उल्लंघन, 30 लाख डॉलर गंभीर मानसिक तनाव और 3 लाख अन्य क्
हीरो समझकर जिसके साथ लेते थे सेल्फी, निकला लुटेरा

हीरो समझकर जिसके साथ लेते थे सेल्फी, निकला लुटेरा

Newsticker
नई दिल्ली जिसे हीरो समझकर आसपास के लोग उसके साथ सेल्फी लेते थे, वह अपराधी निकला। इस अपराधी के साथ सेल्फी का क्रेज इतना अधिक था कि लोग 2500 रुपये की फीस तक चुकाते थे। महंगी सिगरेट और शराब के शौक को पूरा करने के लिए उसने अन्य चार लोगों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया, जिसमें दो नाबालिग शामिल थे। नजफगढ़ के नंदू गैंग से प्रेरित होकर रविवार को ही इस गैंग ने एक ओला कैब लूटी थी। द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने इसे अरेस्ट कर लिया। 7-8 अप्रैल की रात दो बजे इस गैंग ने छावला स्टैंड से पंडवाला कलां गांव के लिए ओला कैब बुक की थी। रास्ते में ड्राइवर से कैब लेकर फरार हो गए। छावला पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ। पुलिस की छानबीन में 11 अप्रैल को इस केस में नजफगढ़ निवासी विक्रम के शामिल होने की बात सामने आई। स्पेशल स्टाफ ने छावला थाना की पुलिस के साथ मिलकर रात 10 बजे दौलतपुर मोड़ से विक्रम (22 साल), आकाश (22)