स्वर्ण जीतने वाले 15 वर्षीय अनीष भानवाला को अब सता रही 10वीं की परीक्षा की चिंता
15 साल का अनीष भानवाला जब शूटिंग रेंज में होता है तो निशाने इतने सधे हुए होते हैं कि उसकी कम उम्र का अहसास ही नहीं होता. अनीष ने आज कॉमनेवल्थ गेम्स 2018 में आज भारत के लिए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट का स्वर्ण पदक जीता. वे कॉमनवेल्थ गेम्स के भारत के सबसे कम उम्र के पदक जीतने वाले खिलाड़ी हैं.कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण जीतने के बाद अनीश को अब अपने गणित के पेपर की चिंता सता रही है. भारत लौटने के तुरंत बाद उन्हें 10वीं परीक्षा देनी है. हरियाणा के इस युवा ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में स्वर्ण जीतने के दौरान इन खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया. अब उनके पास रिकॉर्ड स्वर्ण पदक है लेकिन अब वह एक और परीक्षा को लेकर चिंतित हैं. अनीष ने कहा, ‘मुझे भारत पहुंचने के तुरंत बाद दसवीं की परीक्षा देनी है. उसमें हिन्दी, सामाजिक विज्ञान और गणित के पेपर होने हैं. मैं गणित को लेकर थोड़ा चिंतित हूं.