Sunday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

जानें क्या है दलितों के गुस्से का कारण, क्यों फैली हिंसा

जानें क्या है दलितों के गुस्से का कारण, क्यों फैली हिंसा

Newsticker
नई दिल्ली सोमवार को भारत बंद के दौरान दलितों का गुस्सा और हिंसा के पीछे का तात्कालिक कारण भले ही एससी-एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को माना जा रहा है, लेकिन इस हिंसा की पृष्टभूमि सालों से बन रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एससी-एसटी ऐक्ट पर 20 मार्च को दिए गए अपने फैसले पर स्टे लगाने से साफ इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने सभी पक्षों को इस मसले पर तीन दिन के भीतर जवाब देने का आदेश देते हुए 10 दिन बाद अगली सुनवाई की बात कही है। शीर्ष अदालत ने कहा कि हमने ऐक्ट को कमजोर नहीं किया है बल्कि गिरफ्तारी और सीआरपीसी के प्रावधान को परिभाषित किया है। शीर्ष अदालत ने तत्काल गिरफ्तारी के प्रावधान को लेकर कहा कि हमारा मकसद निर्दोष लोगों को फंसाने से बचाना है। निर्दोषों के मौलिक अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए। एससी-एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सोमवार को दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया
नेल्सन मंडेला की बाँहों में बाँहें डाले वो महिला

नेल्सन मंडेला की बाँहों में बाँहें डाले वो महिला

Newsticker
नेल्सन मंडेला जब 27 साल जेल में रहने के बाद 1990 में बाहर आए तो उनकी बांहों में बांहें डाले एक महिला नज़र आई. इस लम्हे को कैमरे में क़ैद कर लिया गया और ये तस्वीर लंबे वक़्त तक नस्लभेद के ख़िलाफ़ संघर्ष के प्रतीक के तौर पर देखी जाती रही. मंडेला की बांहों में बांहें डाले ये महिला उनकी पत्नी विनिफ़्रेड माडिकिज़ेला थीं. विनी नाम से जानी जाने वाली विनिफ़्रेड मंडेला का 81 साल की उम्र में सोमवार की रात निधन हो गया. उनके निधन की ख़बर आते ही लोगों के ज़हन में ये तस्वीर उभर आई. विनी और नेल्सन मंडेला की प्रेम कहानी विनी माडिकिज़ेला के साथ मंडेला का प्यार उस वक्त परवान चढ़ रहा था जब वो देशद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे थे.विनी उस वक़्त 22 साल की थीं, मंडेला से 22 साल छोटी. सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विनी के राजनीतिक तेवर काफ़ी गरम थे. नेल्सन मंडेला ने अपनी आत्मकथा में लिखा है, "मैं
अमेरिका ने हाफिज सईद की राजनैतिक पार्टी MML को आतंकी संगठन घोषित किया

अमेरिका ने हाफिज सईद की राजनैतिक पार्टी MML को आतंकी संगठन घोषित किया

Newsticker
नई दिल्ली: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा सरगना हाफिज सईद को अमेरिकी ने बड़ा झटका दिया है. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने मंगलवार को हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. यानी हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को अमेरिका ने आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. बता दें कि हाफिज सईद 26-11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है और पाकिस्तान में उसने अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली है. अमेरिका के राज्य विभाग ने मंगलवार को आंतकी संगठनों की सूची में पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयब्बा (एलईटी) और तहरीक-ए-आज़ादी-ए कश्मीर (ताजक) को शामिल करने के लिए संशोधन प्रस्ताव पेश किया. अमेरिका ने हाफिज सईद के संगठन मिल्ली मुस्लिम लीग के 7 सदस्यों को भी लश्कर की ओर से आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से विदेशी आ
मुंबई में इस बार न‍िकलेगी गरीबों की ‘लॉटरी’

मुंबई में इस बार न‍िकलेगी गरीबों की ‘लॉटरी’

Newsticker
मुंबई म्हाडा (महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण) की इस वर्ष की लॉटरी में गरीबों की बल्ले-बल्ले होने वाली है, क्योंकि लॉटरी में गरीबों के लिए 80 प्रतिशत घर आरक्षित रखे गए हैं। ज्ञात हो कि म्हाडा की पिछली कई लॉटरियों में गरीबों के लिए घरों की संख्या न के बराबर थी। इससे सबक लेते हुए म्हाडा ने इस वर्ष की लॉटरी में गरीबों का कोटा बढ़ाने का निर्णय लिया है। उच्च आय के केवल दो घर म्हाडा ने वर्ष 2018 की मुंबई बोर्ड की लॉटरी के लिए 1001 घर शामिल करने का निर्णय लिया है। एनबीटी के पास मौजूद दस्तावेजों के अनुसार, इसमें निम्नतम आय वालों के लिए के लिए 283 घर,जबकि अल्प आयवालों के लिए 500 घर शामिल करने का निर्णय लिया है। वहीं मध्यम आयवर्ग के लिए 216 घर, जबकि उच्च आयवर्ग के लिए मात्र 2 घर शामिल करने का निर्णय लिया है। कुल घरों की संख्या 1001 है। इस बार 80 प्रत‍िशत गरीबों के ल‍िए मुंबई मे
कोबरा को बचाने की कोशिश में गंवाई जान

कोबरा को बचाने की कोशिश में गंवाई जान

Newsticker
बेंगलुरु जिस कोबरा को बचाने की कोशिश पेशे से मिस्त्री महाराजन कर रहा था, उसी ने उन्हें काट लिया और उसकी जान चली गई। बेंगलुरु के दसरहल्ली की एक निर्माणाधीन इमारत में कोबरा फंसा हुआ था। सांप को बचाने के लिए उसे बुलाया गया था, लेकिन सांप ने उसे काट लिया और वह अपनी जान गंवा बैठा।मृतक महाराजन तमिलनाडु का रहने वाला था। वह सांपों का बचाने का काम करता था, इसीलिए इमारत में सांप दिखने पर उसे बुलाया गया। हालांकि, बताया गया है कि वह इस काम के लिए अधिकृत नहीं था। अस्पताल में दम तोड़ा महाराजन सांप को बचाने की कोशिश कर रहा था, जब सांप ने उसे दो बार काट लिया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के सूत्रों के मुताबिक महारजन सांप पकड़ने के लिए अधिकृत नहीं था और वह इसमें पारंगत भी नहीं था। फिर भी उसने स्थानीय इलाके में लोगों को अपना नंबर इस काम
प्रदर्शन में फंसे पीड़ित ने कहा, ‘मैं अपने पिता को मरते हुए देख रहा था’

प्रदर्शन में फंसे पीड़ित ने कहा, ‘मैं अपने पिता को मरते हुए देख रहा था’

Newsticker
बिजनौर दलित संगठनों की ओर से सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान जगह-जगह प्रदर्शन और हिंसा की खबरें आती रहीं। इन सबके बीच एक दिल झकझोर कर रख देने वाली तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर 68 वर्षीय बीमार बुजुर्ग की है, जिसे उनका बेटा कंधे पर लादकर अस्पताल भागा हुआ जा रहा है। लेकिन बीच सड़क पर प्रदर्शनकारियों के हंगामे की वजह से उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका।बिजनौर के बारुकी गांव निवासी 68 वर्षीय लोक्का सिंह बेहताशा पेट दर्द से पीड़ित थे और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। अपने पिता को दर्द से कराहते देख बेटे रघुवर सिंह ने अपने बीमार पिता को ऐंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाना चाहा, लेकिन बीच सड़क में प्रदर्शनकारियों के जाम में फंस गए। इसके बाद पिता को कंधे पर लादकर जब रघुवर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। 32 वर्षीय रघुवर सिंह को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने अपने बीमार प

कैसे कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम,पेट्रोलियम मंत्री ने बताया,

Newsticker
नई दिल्ली। अगर आप पेट्रोल व डीजल की बेतहाशा बढ़ रही कीमतों से राहत पाना चाहते हैं, तो यह दुआ कीजिए कि इन दोनों को जीएसटी में शामिल करने पर जल्द से जल्द से सहमति बन जाए। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इसी उम्मीद से है कि जीएसटी में इन उत्पादों के शामिल होने से देश भर में इन पर एक ही तरह का टैक्स लगने का रास्ता साफ होगा और इससे मौजूदा खुदरा कीमतों में कमी होगी। प्रधान इस तरह का कोई आश्वासन नहीं देना चाहते कि सरकार की तरफ से टैक्स घटा कर जनता को कुछ राहत दी जाए। राज्य सरकारों से भी टैक्स घटाने का आग्रह करने को लेकर भी केंद्र का अपना तर्क है। उनका कहना है कि अलग अलग राज्य अपनी अपनी वित्तीय स्थिति को देखते हुए टैक्स लगाते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-6 मानकों के पेट्रोल-डीजल की बिक्री शुरू करने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद प्रधान ने संवाददाताओं से बात की। उन्होंने कहा कि अ

पीड़िता से जन्मे बच्चे का DNA टेस्ट मैच न होने पर बलात्कार के आरोपी को मिली जमानत

Newsticker
मुंबई मुंबई के भिवंडी क्षेत्र के निवासी एक बलात्कार आरोपी को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बलात्कार पीड़िता से जन्मे बच्चे का डीएनए टेस्ट आरोपी से मैच न होने के आधार पर यह फैसला लिया। बता दें कि आरोपी को 16 साल की पड़ोसी का बलात्कार करने पर 2016 में गिरफ्तार किया गया था। हाई कोर्ट की जज रेवती देरे ने आरोपी विकास माली को 15 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर रिहा करने का फैसला सुनाया। विकास के खिलाफ नाबालिग से बलात्कार पर आईपीसी की धारा 376 और पोस्को ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोष सिद्ध होने पर उसे कम से कम सात साल की सजा और अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती थी। जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, 'सितंबर 2017 में फरेंसिक साइंस लैब से मिली डीएनए रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी, पीड़िता से पैदा हुए बच्चे का जैविक पिता नहीं है। वह करीब दो साल तक हिर
प्लास्टिक बंदी की मार, धंधा बेजार

प्लास्टिक बंदी की मार, धंधा बेजार

Newsticker
मुंबई पर्यावरण संरक्षण के नजरिए से प्लास्टिक बंदी के निर्णय का स्वागत तो हो रहा है, लेकिन पर्याप्त विकल्प के अभाव में इसकी मार व्यापारियों पर पड़नी शुरू हो गई है। रेस्तरां और दूध केंद्रों के अलावा अन्य व्यापारी भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। पार्सल में सामान भेजने वालों का धंधा तो काफी मंदा हो गया है। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि कुछ महीनों में लोगों को इसकी आदत लग जाएगी और नए विकल्प कारोबार को संभाल लेंगे। प्लास्टिक बंदी का सबसे ज्यादा असर रेस्तरां पर पड़ा है, जहां से पार्सल में खाना ले जाने वाले 70 प्रतिशत ग्राहक कम हो गए हैं। उनके ‘ऑर्डर’ पर प्लास्टिक के बदले कागज या बटर पेपर की थैलियां तो मिल रही हैं, लेकिन असल समस्या खाद्य सामग्री को लेकर है। सब्जी और दाल जैसे खाद्य पदार्थ देने के लिए प्लास्टिक की थैलियों का विकल्प नहीं मिल रहा है। सीपी टैंक स्थित ‘खिचड़ी सम्राट’ के मालिक बिपिन
भीख में सिर्फ 5 रुपये देने पर विवाद, चाकू से हमला, 2 अरेस्ट

भीख में सिर्फ 5 रुपये देने पर विवाद, चाकू से हमला, 2 अरेस्ट

Newsticker
कल्याण कल्याण में एक भिखारी को भीख के रूप में कम पैसे देने के मामले में मल्टिनैशनल कंपनी में कार्यरत तीन अधिकारियों की तीन युवकों के साथ कहासुनी हो गई। यह विवाद इस हद तक बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने शुभम शेट्टी (22) और उमेश लांबा (23) को अधिकारियों पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके सहयोगी की तलाश कर रही है, जिसकी पहचान मंगेश के रूप में हुई है। बता दें कि 30 मार्च को पीड़ित निखिल शेट्टी (28), संकेत भाने (29) और स्वप्निल चोपड़े (28) खड़कपाड़ा सर्कल के पास बनी एक दुकान से आइसक्रीम खरीद रहे थे तभी अभियुक्त अपनी मर्सिडीज पास में ही खड़ी करके आइसक्रीम खरीदने लगे। कुछ देर बाद एक महिला भिखारी वहां पहुंची और भीख मांगने लगी। भाने ने महिला को 5 रुपये दिए जबकि शुभम ने भिखारी को 20 रुपये का नोट दिया। भीख में दिए पांच रुपये तो कर दिया