देशभर के 64 बैंकों में जमा 11,300 करोड़ रुपयों का कोई दावेदार नहीं
बेंगलुरु
रिजर्व बैंक द्वारा हाल में जारी किए गए डेटा के मुताबिक देश के 64 बैंकों के 3 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स में जमा 11,302 करोड़ रुपयों का कोई दावेदार नहीं है। इस रकम में सबसे ज्यादा स्टेट बैंक में 1,262 करोड़ है जबकि पंजाब नैशनल बैंक में 1,250 करोड़ और अन्य सरकारी बैंकों में कुल मिलाकर 7,040 करोड़ रुपये ऐसे हैं जिनका कोई दावेदार नहीं है। हालांकि यह रकम पूरे भारत में बैंकों में जमा 100 लाख करोड़ रुपयों का एक छोटा सा भाग ही है। आईआईएम बेंगलुरु में फॉर्मर आरबीआई चेयर प्रफेसर चरण सिंह ने कहा, 'इन जमाओं में ज्यादातर रकम ऐसे अकाउंट होल्डर्स की हो जिनकी मौत हो चुकी है या जिनके पास कई बैंकों में अकाउंट हैं। ऐसी संभावना नहीं है कि इसमें से ज्यादातर या कुछ रकम बेनामी हो।' बैंकिंग रेग्युलेशन ऐक्ट 1949 के सेक्शन 26 के मुताबिक हर कैलेंडर इयर के समाप्त होने के 30 दिनों के भीतर भारत के सभी बैंकों अ