
मुंबई अमरदीप दैनिक अखबार का सोलहवां साल रहा बेमिसाल, महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से सजी भव्य शाम
मुंबई। अखबार केवल खबरें ही नहीं देता, बल्कि समाज और सरकार के बीच सेतु का काम करता है। यह नागरिकों की समस्याओं को आवाज देता है और सरकार की नीतियों पर पैनी नजर रखता है। इसी प्रतिबद्धता के साथ दैनिक मुंबई अमरदीप पिछले 16 वर्षों से अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज की सेवा कर रहा है। इस वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य आयोजन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।
16 मार्च को यह समारोह अजंता पार्टी हॉल, गोरेगांव पश्चिम में आयोजित किया गया, जहां दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। धड़क कामगार यूनियन नेता अभिजीत राणे के नेतृत्व में इस भव्य आयोजन में उद्योगपति प्रह्लाद अग्रवाल, ओमप्रकाश सिंह, समाजसेविका नीलम तेली जैन, नीतू सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अखबार के समर्पित कार्य को सराहते हुए उपस्थित अतिथियों और पत्रक