Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

शिवसेना कार्यकर्ता ने मांगे 20 करोड़, गिरफ्तार

शिवसेना कार्यकर्ता ने मांगे 20 करोड़, गिरफ्तार

मुंबई पवई पुलिस ने बुधवार को एक शिवसेना कार्यकर्ता को 20 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के केस में गिरफ्तार किया। शिवसेना की जुना जिला परिषद के सदस्य गुराब पारखे हीरानंदानी ग्रुप से 20 करोड़ रुपये वसूलने का प्रयास कर रहा था। बताया गया कि गुलाब पारखे पहले हीरानंदानी ग्रुप में ही काम करता था। जानकारी के मुताबिक, गुलाब जून 2017 से ही ग्रुप के कुछ डॉक्यूमेंट्स पब्लिक करने की धमकी देते हुए पैसे मांग रहा था। इन डॉक्यूमेंट्स के लीक होने से कंपनी के बिजनस को नुकसान हो सकता है। हालांकि, एक साल पहले हीरानंदानी ग्रुप ने इस व्यक्ति को 10 लाख रुपये भी दिए लेकिन इसकी मांग बढ़ती गई, जिसके बाद ग्रुप की ओर से बुधवार को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पैसे देने के बहाने मुलुंड के एक होटल में बुलाया। होटल में आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मुंबई की समस्याओं पर विधानसभा में बहस

मुंबई की समस्याओं पर विधानसभा में बहस

मुंबई विधानसभा में गत दिवस मुंबई की समस्याओं पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई। बहस के अंत में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई की समस्याओं को हल करने के लिए घोषणाओं का अंबार लगा दिया। मुख्यमंत्री ने म्हाडा के 56 लेआउट में रहने वाले लाखों परिवारों को नई उम्मीद बंधाई। एयरपोर्ट के विकास से प्रभावित लोगों को फिर से एचडीआईएल में आने की उम्मीद बढ़ी है। इसके अलावा सन 2011 के अपात्र झोपड़ों में रहने वालों को नए घर मिलने की इच्छाएं फिर प्रबल हो गई हैं। बहस के दौरान चांदिवली के विधायक नसीम खान ने एयरपोर्ट से प्रभावित लोगों को एचडीआईएल में शिफ्ट करने, झोपड़ों में रहने वालों को 300 वर्ग फुट के पक्के मकान देने, असल्फा विलेज के झोपड़ों को ग्रीन जोन से मुक्ति दिलाने, एसआरए योजना व पीएपी को 10 साल तक बेचने पर लगे प्रतिबंध हटाने, सन 2011 तक के अवैध झोपड़ों को कानूनी मान्यता देने का जीआर
फडणवीस को विश्वास, शिवसेना नहीं छोड़ेगी साथ

फडणवीस को विश्वास, शिवसेना नहीं छोड़ेगी साथ

मुम्बई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी और हिंदुत्व शक्तियों के साथ रहने की उम्मीद जताते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि शिवसेना केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगी। बता दें कि फडणवीस का यह बयान तब सामने आया है जब शिवसेना ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और YSR कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने का संकेत दिया है। बता दें कि टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के यह घोषणा करने के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया है कि उनकी पार्टी एनडी को छोड़ रही है। उधर, YSR कांग्रेस ने भी अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इसके बाद ऐसे कयास लग रहे थे कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने स्टैंड को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना की बैठक के कयासों क
भारत में 27 साल तक रहने वाले पाकिस्तानी को वापस भेजा गया

भारत में 27 साल तक रहने वाले पाकिस्तानी को वापस भेजा गया

Newsticker
मुंबई, भारत में गैरकानूनी रूप से रह रहे 37 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को वापस भेज दिया गया। जिस समय वह भारत आ गया था उस समय उसकी उम्र करीब10 वर्ष थी। बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। सिराज खान नाम का पाकिस्तानी नागरिक मुंबई के अंटोप हिल इलाके में रह रहा था। कुछ साल पहले उसने एक भारतीय महिला के साथ शादी कर ली। उसके तीन बच्चे भी हैं। रफी अहमद किदवई मार्ग थाना के वरिष्ठ इंस्पेक्टर भागवत बानसोद ने कहा, 'चूंकि अदालत ने खान के खिलाफ सभी मामलों का निपटारा कर दिया और एक मामला सरकार ने वापस ले लिया इसलिए उसे 12 मार्च को पाकिस्तान वापस भेज दिया गया।' पुलिस की एक टीम खान को पंजाब के अटारी सीमा तक लेकर गई। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे उसके मूल देश को सौंप दिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी अधिकारियों को खान को वापस भेजने के बारे में सूचित कर दिया था। अनापत्
भीमा कोरेगांव हिंसा के मुकदमे वापस लेगी सरकार

भीमा कोरेगांव हिंसा के मुकदमे वापस लेगी सरकार

Newsticker
मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने पुणे जिले में इस वर्ष एक जनवरी को हुई भीमा कोरेगांव हिंसा से संबंधित मामले वापस लेने की घोषणा की है। लेकिन गंभीर मामले वापस नहीं लिए जाएंगे। विधान परिषद में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कहा की हिंसा के दौरान 13 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। इस नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों पर गंभीर और राजनीतिक अपराध दर्ज हैं उनके खिलाफ एडीजी स्तर की एक समिति जांच करेगी। मुख्यमंत्री फडऩवीस ने कहा, 'अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) (कानून एवं व्यवस्था) के तहत हम एक समिति गठित करेंगे। यह समिति इस मामले के दौरान हुए गंभीर अपराधों की जांच करेगी। यह समिति मंत्रिमंडल की उप समिति को अपनी सिफारिश सौंपेगी। इसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि गंभीर मामलों को भी वापस लिया जा सकता है या नहीं। समिति तीन महीने में अपनी रिपो

पाकिस्‍तानी गायक अदनान सामी भारतीय नागरिक बन सकते हैं तो मैं क्‍यों नहीं: सिराज खान

Newsticker
मुंबई करीब 23 साल तक भारत में रहने के बाद पाकिस्तान वापस भेजे गए पाकिस्तानी नागरिक सिराज खान ने कहा है कि अगर 14 साल तक भारत में रहने के बाद पाकिस्तानी गायक अदनान सामी भारतीय नागरिक बन सकते हैं तो वह क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि उनकी अंतिम इच्छा है कि या तो उन्हें भारतीय नागरिकता दे दी जाए या उनके परिवार को पाकिस्तान भेज दिया जाए। पाकिस्तान के मानसेहरा से हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर से बातचीत में सिराज ने बताया कि वाघा बॉर्डर पर उन्हें बेहद कटु अनुभव का सामना करना पड़ा। सीमा पर जब उन्होंने अधिकारी से पूछा कि क्या वह दोबारा भारत आ सकते हैं या नहीं, इस पर उसने कहा, 'मैं तुम्हें पत्थर मारूं, इससे पहले तुम यहां से चले जाओ और वापस मत आना। मैं पत्र लिख रहा हूं। वे तुम्हें कभी वीजा नहीं देंगे।' मुंबई में वेटर का काम करने वाले सिराज ने कहा, 'यदि मैं एक सिलेब्रिटी होता तो भारतीय गृहमंत्री मे
शिवसेना बोली यह सिर्फ ट्रेलर है, अभी फिल्म इंतजार करिए, उपचुनाव में BJP की हार पर

शिवसेना बोली यह सिर्फ ट्रेलर है, अभी फिल्म इंतजार करिए, उपचुनाव में BJP की हार पर

Newsticker
मुंबई आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी एनडीए के केंद्र सरकार से अलग होने के बाद एक बार फिर शिवसेना ने बीजेपी के साथ अगला चुनाव ना लड़ने की बात कही है। गुरुवार को शिवसेना नेता रामदास कदम ने पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा है कि शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव को अपने बल पर लड़ेगी। वहीं उपचुनाव में बीजेपी की हार पर शिवसेना ने कहा कि 'यह सिर्फ ट्रेलर है, अभी फिल्म का भी इंतजार करिए।' शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि शिवसेना अगला चुनाव अकेले लड़ेगी। कदम ने कहा कि यदि भाजपा शिवसेना के साथ चुनाव में हाथ मिलाना चाहती है तो उस पर फैसला उद्धव ठाकरे करेंगे। 'उद्धव करेंगे गठबंधन का निर्णय' कदम के इस बयान से एक दिन पहले राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने कहा था कि बीजेपी- शिवसेना अगला चुनाव साथ मिलकर लड़
पंजाब प्रांत ने स्कूली बच्चों के डांस पर लगाया बैन, बताया अनैतिक

पंजाब प्रांत ने स्कूली बच्चों के डांस पर लगाया बैन, बताया अनैतिक

Newsticker
नई दिल्ली पाकिस्तान के पंजाब प्रांत ने स्कूलों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में डांस पर प्रतिबंध लगा दिया है। तर्क दिया जा रहा है कि लोगों के सामने डांस करना अनैतिक कृत्य है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी नोटिस में कहा गया है कि बच्चों पर डांस में या किसी अन्य अनैतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए दबाव डालना धर्म के खिलाफ है और ऐसा करने पर उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। संस्थानों के मालिक और शिक्षक जो भी इसका उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। नोटिस में कहा गया है कि विशेष कार्यक्रमों जैसे प्रतियोगिता, पैरंट्स डे और टीचर्स डे के दौरान बच्चे पाकिस्तानी और भारतीय गानों पर डांस करते देखे जाते हैं और चाहे मौका जो भी हो सरकारी नियमों के तहत डांस पर प्रतिबंध लगाया जाता है। यह प्रतिबंध सरकारी और निजी दोनों तरह के शिक्षण संस्थानो
दिल्ली में गो एयर के विमान की आपात लैंडिंग

दिल्ली में गो एयर के विमान की आपात लैंडिंग

Newsticker
नई दिल्ली: मुंबई जाने वाले गो एयर के एक विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण यहां हवाई अड्डे पर उसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि विमान ने रात करीब10 बजे आपात लैंडिंग की. गो एयर ने एक बयान में बताया कि उड़ान संख्या जी8 446 में तकनीकी खराबी आई थी. विमान में176 यात्री सवार थे. विमान की जांच की जा रही है और यात्रियों को दूसरे विमान में भेजा गया है. बता दें कि नवंबर में घरेलू विमानन कंपनी गो एयर ने हवाई यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है. कंपनी ने दिल्ली, कोच्चि और बेंगलुरु सहित सात शहरों के लिए शुरू की गई पेशकश में एक तरफ यात्रा का शुरुआती किराया 312 रुपये रखा है. विमानन कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकट बुकिंग आज (24 नवंबर) से लेकर 29 नवंबर तक चलेगी. इससे एक दिसंबर से अगले साल 28 अक्टूबर के बीच यात्रा की जा सकती है. टिकट की बु
नीता अंबानी की सुनाई ऐसी कहानी जिसे सुन भावुक हुए Hardik Pandya

नीता अंबानी की सुनाई ऐसी कहानी जिसे सुन भावुक हुए Hardik Pandya

Newsticker
नई दिल्ली: Hardik Pandya ने जिस तरह टीम इंडिया में परफॉर्म किया उसका जवाब नहीं. उन्होंने हर फॉर्मेट में शानदार परफॉर्म किया और बता दिया कि आने वाले स्टार वही हैं. उसकी बॉलिंग और बल्लेबाजी का हर कोई फैन है. नीता अंबानी ने पंड्या भाईयों के लिए कुछ ऐसा कहा जिसे सुन हार्दिक पंड्या इमोशनल हो गए और धन्यवाद दिया. आइए जानते हैं नीता अंबानी ने क्या कहा... नीता अंबानी ने पंड्या भाईयों की कहानी सुनाई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उन्होंने कहा- मैं आपको एक कहानी सुनाना चाहती हूं. दो भाईयों की ऐसी कहानी जो बहुत शानदार है. सबसे पहले मैं आपको बताती हूं कि वो कहा से आते हैं. दो छोटे बच्चे गुजरात में रह रहे थे. जो बहुत छोटे परिवार से आते हैं. उस वक्त उनके घर में पैसा नहीं था. कई दिनों तक दोनों बच्चों को भूखा रहना पड़ता था. लेकिन उसकी वजह से वो रुके नहीं. अलग-अलग गांव की टीमों से खेलने के लिए वो ग