निक्की हेली ने संयुक्त राष्ट्र पर इस्राइल को सताने का आरोप लगाया
वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने विश्व निकाय पर इस्राइल को ‘सताने’ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह ऐसी स्थिति को हरगिज स्वीकार नहीं करेंगी जहां198 राष्ट्रों वाला विश्व निकायअपना आधा समय यहूदी राष्ट्र पर हमला करने पर जाया करे. अपनी भारत- अमेरिका की विरासत को याद करते हुए निक्की ने कहा कि वह किसी को सताए जाने को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं. अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र दूत निक्की ने कहा, ‘जब मैं बड़ी हुई तो हमारा दक्षिण कैरोलाइना के छोटे से दक्षिणी शहर में एक ही भारतीय परिवार था. कुल मिलाकर यह अच्छा सहायक समुदाय था, लेकिन इसका यह मतलब नहीं था कि सब अच्छे थे.
मेरे माता- पिता प्रवासी थे. मेरे पिता पगड़ी पहनते थे और मेरी मां साड़ी पहनती थीं. ऐसा वक्त था कि हमें सताया जाता था.’ 46 वर्षीय हेली ने कहा, ‘मैं सताए जाने के खिलाफ खड़ी हुई थी और मैं संयुक्त राष्ट्