Friday, November 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

मिला संकेत, मंगल की मिट्टी में छिपा हो सकता है सूक्ष्मजीवों का संसार

मिला संकेत, मंगल की मिट्टी में छिपा हो सकता है सूक्ष्मजीवों का संसार

Newsticker
वाशिंगटन, मंगल ग्रह की मिट्टी में सूक्ष्म जीवों का संसार छुपा हो सकता है। एक शोध में वैज्ञानिकों ने लाल ग्रह के वातावरण से मिलते-जुलते दक्षिणी अमेरिका के अटाकामा रेगिस्तान में जीवन की खोज की है। अमेरिका की वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस रेगिस्तान में विशेष प्रकार का बैक्टीरिया खोजा है। पृथ्वी के इस सबसे शुष्क क्षेत्र में रहने वाला यह बैक्टीरिया लंबे समय तक निष्कि्रय रहने के बाद फिर से जी उठता है। वैज्ञानिक यह पता करने में जुटे थे कि यह क्षेत्र सूक्ष्म जीवों का स्थायी आवास है या नहीं। प्रोसीडिंग ऑफ द नेशनल अकेडमी ऑफ साइंसेज जर्नल में छपे शोध में साफ हो गया कि विश्व के सबसे प्रतिकूल वातावरण में भी सूक्ष्म जीव जीवित रह सकते हैं। 2015 में शोधकर्ताओं ने पहली बार अटाकामा पर शोध किया था। वहां से जुटाए गए मिट्टी के नमूनों के जीनोम का विश्लेषण किया गया। शोध में वैज्ञानिकों ने कई सू
पति को खोया, बहादुर पत्नी ने बदमाशों को नहीं छोड़ा

पति को खोया, बहादुर पत्नी ने बदमाशों को नहीं छोड़ा

Newsticker
नई दिल्ली जेबकतरों ने एक महिला के पति पर चाकू से हमला किया, वह जख्मी हो गए। महिला ने हिम्मत नहीं हारी और एक जेबकतरे को दबोच लिया। ये सब सुप्रीम कोर्ट के नजदीक प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। मौके से फरार हो रहे दूसरे बदमाश को लोगों ने धर दबोचा। तीसरे को देर रात पुलिस ने पकड़ लिया। चाकू से जख्मी हुए महिला के पति ने सोमवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने तिलक मार्ग थाने में मर्डर केस दर्ज कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मधुर वर्मा के मुताबिक वेस्ट दिल्ली के निलोठी गांव के रहने वाले अमरजीत (25) मजदूर थे। रविवार को वह अपनी पत्नी मंजू (22) के साथ चिड़ियाघर आए थे। शाम को दोनों अपने घर लौट रहे थे। प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन जाने के लिए दोनों ने मथुरा रोड से एक क्लस्टर बस पकड़ी। उसी दौरान तीन चार जेबकतरे भी इन
विधायक प्रकाश, अमानतुल्ला की बेल याचिका खारिज

विधायक प्रकाश, अमानतुल्ला की बेल याचिका खारिज

Newsticker
नई दिल्ली शहर की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित रूप से हमला करने पर गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जरवाल को जमानत देने से इंकार कर दिया। अदालत ने साथ ही कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जिसमें एक व्यक्ति, एक वरिष्ठ नौकरशाह की मर्यादा का सरेआम उल्लंघन किया गया। विशेष न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना ने यहां की देवली सीट के विधायक जरवाल की जमानत याचिका पर विचार करने से मना कर दिया। विधायक ने इस आधार पर अपने लिए राहत की मांग की थी कि वह युवा हैं और उनकी हाल ही में शादी हुई है। अदालत ने आदेश जारी करते हुए कहा, ‘यह एक ऐसा मामला है जहां 56 साल के एक व्यक्ति की मर्यादा सरेआम भंग की गई।’ इससे पहले गत 23 फरवरी को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने मामले में दो विधायकों जरवाल एवं अमानतुल्ला खान को जमानत देने से मना करते हुए कहा था कि यह ध्यान में रखते हुए कि वह ‘हिस्ट्री शीट
पहले ही दिन मुख्यमंत्री को मांगनी पड़ी माफी

पहले ही दिन मुख्यमंत्री को मांगनी पड़ी माफी

मुंबई: राज्य विधान मंडल के बजट सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विपक्ष और राज्य की जनता से माफी मांगनी पड़ी। मामला राज्यपाल सी विद्यासागर राव के अभिभाषण का मराठी अनुवाद उपलब्ध न होना था। 15 मिनट बाद सरकार को समझ में आया कि मराठी अनुवादक मौके पर उपलब्ध नहीं है। विधान मंडल के इतिहास में यह अपनी तरह की पहली घटना घटी, जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने विधानसभा में माफी मांगी और विधान परिषद में सभागृह नेता चंद्रकांत पाटील ने खेद व्यक्त किया। विधान मंडल की परंपरा के अनुसार यदि राज्यपाल मराठी के अलावा किसी अन्य भाषा में अपना भाषण देते हैं, तो सदस्यों को उनकी टेबल पर लगे इयर फोन में भाषण का मराठी अनुवाद सुनने को मिलता है। परंतु सोमवार को जब सदस्यों को मराठी अनुवाद सुनने को नहीं मिला तो विपक्ष के सदस्य शोर मचाने लगे। शिवसेना और सत्ता पक्ष के भी कुछ विधायकों ने इस पर अपनी नाराजी व्यक्त क
RBI ऑफिस में अंग्रेजों के जमाने की सुरंग, चोरी या आतंकी हमले के लिए हो सकता इस्तेमाल

RBI ऑफिस में अंग्रेजों के जमाने की सुरंग, चोरी या आतंकी हमले के लिए हो सकता इस्तेमाल

मुंबई भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल के नीचे बनी एक सुरंग को लेकर चिंता जताई है। बैंक के अधिकारियों का कहना है कि इस सुरंग का इस्तेमाल कभी भी चोरी या फिर आतंकी हमले के लिए किया जा सकता है। 18वीं सदी में बनी इस सुरंग का रास्ता गेटवे, ब्लू गेट और चर्चगेट की तरफ खुलता है। इस सुरंग ने भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। आरबीआई के मुख्य महाप्रंबधक गौतम प्रसाद बोरा ने अस्पताल के चिकित्सा निरीक्षक को प्रार्थना पत्र लिखा और चिंता जाहिर कि कैसे इस सुरंग का इस्तेमाल किसी आतंकी हमले या फिर चोरी की घटना के लिए किया जा सकता है। प्रार्थना पत्र के जरिए गौतम प्रसाद ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के साथ उस सुरंग का निरीक्षण करने की इजाज़त भी मांगी। अंग्रेजों ने बनाई थी सुरंग यह सुरंग करीब 1.5 किलोमीटर लंबी है जिसका निर्माण अंग्रजों ने सैनिकों और हथियारों की
स्टेशन पर दो मासूम बच्चियों को सोता छोड़ गया शख्स, तलाश जारी

स्टेशन पर दो मासूम बच्चियों को सोता छोड़ गया शख्स, तलाश जारी

मुंबई जीआरपी की एक टीम को कल्याण लोकल स्टेशन पर रविवार रात 1 बजे दो मासूम बच्चियां सोई हुई मिलीं। उनके पास किसी बड़े को न देख जीआरपी ने कुछ देर उनकी निगरानी की लेकिन जब काफी देर हो जाने के बाद भी बच्चियों के पास कोई नहीं आया तो उन्हें बाल कल्याण आयोग के हवाले कर दिया गया। प्लैटफॉर्म पर बच्चियों को सोता देख जीआरपी कुछ देर उनके पास रही। जीआरपी को लगा कि हो सकता है कि उनके साथ कोई व्यक्ति हो जो किसी काम से कहीं गया हो लेकिन जब काफी देर होने के बाद भी कोई नहीं आया तो पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि बच्चियां एक आदमी के साथ स्टेशन आई थीं। वह आदमी दो घंटे तक उनके साथ बैठा रहा और फिर उन्हें सुलाने के बाद वहां से चला गया। एक अधिकारी ने बताया कि बच्चियों की उम्र 2 और 3 साल है और उन्हें डोंबिवली स्थित चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया गया है। वह कुछ बता पाने के लिए अभ
सीबीआई ने पांच बैंकों से ‘नोस्ट्रो खातों’ में लेन-देन का ब्योरा मांगा

सीबीआई ने पांच बैंकों से ‘नोस्ट्रो खातों’ में लेन-देन का ब्योरा मांगा

Newsticker
नई दिल्ली सीबीआई ने पांच बैंकों के मुख्य सतर्कता अधिकारियों (सीवीओ) से पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के 'नोस्ट्रो खातों' में वित्तीय लेन-देन का ब्योरा मांगा है। पीएनबी की ओर से आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को जारी किए गए 293 फर्जी शपथ-पत्र (एलओयू) के आधार पर 'नोस्ट्रो खातों' में हुए वित्तीय लेन-देन का ब्योरा देने को कहा गया है। 'नोस्ट्रो खाता' उसे कहते हैं जिसमें कोई बैंक किसी अन्य विदेशी बैंक में विदेशी मुद्रा में रखता है ताकि उसके ग्राहक विदेश व्यापार कर सकें अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने जांच की शुरुआत के वक्त अग्रणी कानूनी फर्म 'सिरिल अमरचंद मंगलदास' से नीरव मोदी से जुड़े दस्तावेज इकट्ठे किए हैं। उन्होंने बताया कि नीरव मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तलाशियों के दौरान सीबीआई को लगा कि कुछ फाइलें कानूनी फर्म के पास हो सकती हैं। इसके बाद इस महीने की शुरुआत में एक टीम
अंतरिक्ष यात्रियों में रोकेगा डिप्रेशन, तैयार हो रहा है ऐसा स्पेस सूट

अंतरिक्ष यात्रियों में रोकेगा डिप्रेशन, तैयार हो रहा है ऐसा स्पेस सूट

Newsticker
वाशिंगटन: वैज्ञानिक ऐसे स्पेस सूट विकसित कर रहे हैं जो अंतरिक्ष यात्रियों में अवसाद के लक्षणों पर नजर रख सकते हैं और अंतरिक्षयान के माहौल को सुधारने के लिए समय के साथ-साथ प्रतिक्रिया देने के अलावा उसमें मौजूद लोगों के मिजाज को भी दुरुस्त करेंगे. अमेरिका की फ्लोरिडा पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक अंतरिक्ष की यात्रा के दौरान अवसाद होना एक बड़ी समस्या है क्योंकि अपर्याप्त व्यायाम, बहुत देर तक रोशनी के संपर्क में रहने और नींद की कमी जैसे कई कारणों से अंतरिक्षयात्री बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं. स्मार्ट सेंसरी स्किन (एस थ्री) कहलाने वाली यह तकनीक वायरलेस सेंसर के जरिए अंतरिक्षयात्रियों में भावनात्मक व शारीरिक कमियों का पता लगाएगी. ये सेंसर फिर 'माहौल' में सुधार करने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया भेजेंगे और प्रत्येक यात्री की जरूरत के हिसाब से वातावरण को अनुकूल बनाया जाएगा.
पांडियन ने कहा मैं दाऊद से लड़ा पर सीबीआइ ने मुझे ही फंसा दिया

पांडियन ने कहा मैं दाऊद से लड़ा पर सीबीआइ ने मुझे ही फंसा दिया

Newsticker
मुंबई, सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में बरी किए जा चुके गुजरात के आइपीएस अधिकारी राजकुमार पांडियन ने शनिवार को बांबे हाई कोर्ट को बताया कि सीबीआइ ने उन्हें फंसाया था। हाई कोर्ट में पांडियन को बरी करने के विशेष सीबीआइ अदालत के फैसले को चुनौती दी गई है। पांडियन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने आइबी में अपने कार्यकाल के दौरान दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से मुकाबला किया था। जेठमलानी ने आरोप लगाया कि 2010 में गुजरात सीआइडी से मुठभेड़ की जांच का जिम्मा लेने वाली सीबीआइ ने मनगढ़ंत सुबूतों के आधार पर पांडियन को फंसाया था। पांडियन के पास यह साबित करने के लिए दस्तावेजी सुबूत हैं कि कथित अपहरण के दिन वह हैदराबाद में नहीं थे। सीबीआइ के मुताबिक, आतंकियों से रिश्ता रखने वाला सोहराबुद्दीन, उसकी पत
माफी की मांग पर अड़े IAS अफसर,थप्‍पड़कांड की साजिश में शामिल थे केजरीवाल व सिसोदिया

माफी की मांग पर अड़े IAS अफसर,थप्‍पड़कांड की साजिश में शामिल थे केजरीवाल व सिसोदिया

नई दिल्‍ली, मुख्‍य सचिव से मारपीट मामले में सोमवार को आइएएस एसोसिएशन ने अपना स्‍टैंड साफ कर दिया है। पूर्व निर्धारित बैठक में एसोसिएशन ने दो टूक कहा कि पहले दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल माफी मांगे, इसके बाद ही कोई वार्ता होगी। आइएएस एसोसिएशन के इस रूख के बाद दिल्‍ली सरकार और अफसरों के बीच का यह गतिराेध और लंबा होता नजर आ रहा है। अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल सरकार का क्‍या रूख होता है। मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर अधिकारियों ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में अधिकारियों ने मुख्य सचिव के साथ सीएम आवास में हुई धक्का-मुक्की और मारपीट को लेकर सीएम केजरीवाल व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से माफी मांगने की बात कही गई। माफी की मांग अधिकारियों के ज्वाइंट फोरम की प्रवक्ता पूजा जोशी ने कहा कि हमनें फैसला किया है कि इस मामले मे