महीने भर में दायर होगी चार्जशीट, पीएनबी घोटाले पर सरकार सख्त
नई दिल्ली, पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर विपक्षी दल भले ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन मोदी सरकार इसकी जांच को भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में एक मिसाल कायम करने की तैयारी में जुटी है। इसके तहत पीएनबी घोटाले में एक महीने के भीतर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो सकती है और चार्जशीट से पहले घोटाले की अधिकांश रकम की बरामदगी भी सुनिश्चित हो सकती है। इसके पहले भ्रष्टाचार के मामले में इतनी जल्दी कभी चार्जशीट नहीं हुई है।
दरअसल 11400 करोड़ रुपये का पीएनबी घोटाला मोदी सरकार के दौरान सामने एकमात्र सबसे बड़ा घोटाला है। भले ही इसकी शुरुआत 2011 से संप्रग सरकार के दौरान ही हो गई थी, लेकिन यह राजग सरकार के दौरान भी चार सालों तक बदस्तूर जारी रहा। अब मोदी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल और ऐसी कारगर कार्रवाई हो, जो भ्रष्टाचार के मामले की जा