
फटका गैंग का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
मुंबई, मोबाइल चुराने के मकसद से डंडा यानी फटका मारकर 17 वर्षीय द्रविता को घायल करने वाले मामले में शनिवार को सीएसएमटी जीआरपी ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नाबालिग और रुक्सार नाम की महिला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग आरोपी से लिए गए बयान से पता चला कि बुधवार को वारदात के दिन राजा पाल उर्फ अजय (26) भी घटनास्थल पर मौजूद था। ट्रैक पर द्रविता के गिरने के बाद नाबालिग ने उसका मोबाइल उठाया और राजा के साथ रुक्सार को बेचने गया। पुलिस ने बताया कि राजा के पिछले रेकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। नाबालिग आरोपी को डोंगरी स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि दोनों बालिग आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
द्रविता की हालत में सुधार
वारदात के बाद द्रविता ट्रैक पर गिर गई थी जिसे सामने से आ रही लोकल के मोटरमैन ने उठाया। उसे