कैंपस में लिंगभेद का आरोप
मुंबई
देश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में से एक मुंबई के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की एक छात्रा ने फेसबुक पर ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद से संस्थान में लिंगभेद होने पर बहस तेज हो गई है। संस्थान में एमफिल की छात्रा मैत्रेयी शुक्ला ने वहां महिला छात्रों की स्थिति को लेकर कई सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि वहां हर समय लिंगभेद और मॉरल पलीसिंग का सामना करना पड़ता है।उन्होंने संस्थान में छात्रों की तुलना में छात्राओं की कम संख्या पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि संस्थान में उनके शुरुआती दिनों में ही जब सालाना डांस फेस्टिवल के पोस्टर देखे तो उनमें बॉलिवुड फिल्मों के ऐसे संवादों का इस्तेमाल किया गया था जिनसे लड़कियों का पीछा करते रहने को बढ़ावा मिल रहा था। उन्होंने संस्थान के बेहद चर्चित फेस्टिवल मूड इंडिगो पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं बाहर से आती हैं जिन्हें