Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों में भीषण आग, 9 की मौत

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों में भीषण आग, 9 की मौत

दिल्ली राजधानी के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को 3 फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक आग से 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की है। जानकारी के मुताबिक आग पटाखा, प्लास्टिक और कार्पेट फैक्ट्रियों में लगी है।आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं और मौके पर दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। बवाना इंडस्ट्रियल एरिया कनॉट प्लेस से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर है। और ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
साथ गाय-सुअर का मांस खा रहे हैं पीडीपी-बीजेपी के नेता, करें बॉयकॉट: नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता

साथ गाय-सुअर का मांस खा रहे हैं पीडीपी-बीजेपी के नेता, करें बॉयकॉट: नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता

श्रीनगर फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अकबर लोन ने जम्मू और कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी गठबंधन पर निशाना साधा है। अकबर लोन ने आरोप लगाया कि बीजेपी और पीडीपी के नेता साथ मिलकर गाय और सुअर का मांस खा रहे हैं और दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं।अकबर लोन ने एक जनसभा में कहा, बीजेपी और पीडीपी साथ मिलकर गाय और सुअर का मांस खा रहे हैं और एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मुस्लिमों और कश्मीर के लोगों को उनका बॉयकॉट करना चाहिए।' अकबर का निशाना गठबंधन पर था और उन्होंने बीजेपी-पीडीपी सरकार पर साथ मिलकर राज्य को नुकसान पहुंचाने और अपने फायदे के लिए काम करने की बातें करने के आरोप लगाए हैं। बता दें, नैशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी पाक के कब्जे वाले कश्मीर पर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। फारुख ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में होने वाले अगले विधा
अब ऑटो-टैक्सी की होगी GPS मॉनिटरिंग

अब ऑटो-टैक्सी की होगी GPS मॉनिटरिंग

Newsticker
नई दिल्ली दिल्ली के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने राजधानी में चलने वाली बसों के साथ-साथ ऑटो, टैक्सी, आरटीवी और ग्रामीण सेवा की भी जीपीएस मॉनिटरिंग का प्लान तैयार किया है। इसके लिए ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) बनाया गया है, जहां 8 वर्क स्टेशनों के जरिए अलग-अलग कैटिगरी की गाड़ियों की मॉनिटरिंग की जाएगी।स्पेशल कमिश्नर (ट्रांसपोर्ट) केके दहिया ने बताया कि डिपार्टमेंट ने 2018 में रोड सेफ्टी को सबसे बड़ा अजेंडा बनाया है। इसके तहत उन पब्लिक सर्विस गाड़ियों को चलने की इजाजत नहीं होगी, जिनमें जीपीएस नहीं लगा है। ऐसे वाहनों का डेटा जुटाया जा रहा है। पहले इन्हें नोटिस भेजकर जीपीएस एक्टिवेट करवाने को कहा जाएगा। ऐसा नहीं करने पर चालान भेजा जाएगा। जीपीएस मॉनिटरिंग से उन बसों, आरटीवी, ग्रामीण सेवा की आसानी से पहचान हो जाएगी, जो तय लिमिट से ज्यादा स्पीड से दौड़ती हैं।

बीएमसी कमिश्नर की जांच मंजूर नहीं

मुंबई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कमला मिल परिसर अग्निकांड घटना की जांच बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता से कराने की घोषणा की है। उन्हें 15 दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री के इस आदेश को विपक्ष ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मेहता ही विभाग के प्रमुख हैं, वे कैसे निष्पक्ष जांच करेंगे। विरोधी दलों में किसी ने न्यायिक जांच की तो किसी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सरकार के मंत्री विनोद तावडे ने इस मामले को फास्ट ट्रैक में चलाने की मांग की है। विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता विखे पाटील ने कहा कि मुंबई शहर भ्रष्टाचार के ज्वालामुखी पर खड़ा है। हादसे में भले ही पुलिस ने पब मालिक पर हत्या का मामला दर्ज किया हो, परंतु उसके साथ-साथ बीएमसी का वॉर्ड ऑफिसर और उस इमारत में हब का लाइसेंस देने वाले और वहां का नियमित दौरा करने वाले अधिकारी भी उतने ही दोषी हैं। यानी इस पूरे हादसे क
शारीरिक संबंध बनाने से मना किया, तो जानलेवा हमला

शारीरिक संबंध बनाने से मना किया, तो जानलेवा हमला

मुंबई मालाड पुलिस ने 27 वर्षीय एक युवक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला और मारपीट करने के मामले में उसके 24 वर्षीय एक दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी का नाम सागर सापकाल है, जो मालाड की भेंडी चॉल का रहने वाला है, जबकि पीड़ित भी उसी इलाके में रहता है।पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि सागर से उसकी 6 महीने पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। फेसबुक पर दोनों के बीच इधर-उधर की बातों के अलावा अश्लील बातें भी होती रहती थीं। बुधवार को वह घर में अकेला था। सागर अचानक उसके घर आया और उसको चाय पिलाने के लिए कहा। युवक चाय बनाकर लाया। थोड़ी देर बाद सागर ने उससे शारीरिक संबंध बनाने को कहा। जब युवक ने सागर की बात मानने से इनकार कर दिया, तो सागर ने उस पर लोहे की रॉड एवं लात-मुक्के से हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पीड़ित युवक को नजदीक के जान

लखनऊ: मदरसे में बंधक 51 लड़कियां छुड़ाई गईं, संचालक गिरफ्तार

लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज इलाके के खदीजतुल कुबरा लिलबनात मदरसे से पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापा मारकर शुक्रवार रात 51 छात्राओं को मुक्त करवाया। पीड़ित छात्राओं ने संचालक-प्रबंधक यासीनगंज निवासी कारी तैय्यब जिया पर यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।पुलिस ने तैय्यब पर मारपीट, धमकी देने, जालसाजी देने के अलावा पॉस्को ऐक्ट और 7 सीएलए ऐक्ट में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बयान दर्ज करने के बाद छात्राओं को राजकीय बाल गृह (बालिका) भेज दिया गया है। सआदतगंज के यासीनगंज में कैम्पबेल रोड पर मदरसा खदीजतुल कुबरा लिलबनात है। एडीएम पश्चिमी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि मदरसे में 125 छात्राएं पढ़ती हैं, लेकिन मौजूदा समय में 51 छात्राएं ही कागज पर संदेश लिखकर फेंका मदरसे के संस्थापक इंदिरानगर निवासी सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ ने बताया कि छात्राओं ने कागज के टुकड़े
पत्नी को डुबोने के चक्कर में नहर में खुद डूब गया पति

पत्नी को डुबोने के चक्कर में नहर में खुद डूब गया पति

फिरोजपुर पंजाब के फिरोजपुर में एक शख्स अपनी पत्नी को लेकर नहर के किनारे पहुंचा, जहां पर वह अपनी पत्नी की नहर में डुबोकर हत्या करना चाहता था। पति ने पत्नी को नहर में फेंक दिया लेकिन जब वह जान बचाने की कोशिश करने लगी तो पति खुद नहर में कूदा और पत्नी को नहर के तेज बहाव की ओर धकेलने लगा। इसी दौरान तेज बहाव पति को बहा ले गया।टहलने के लिए निकले थे पति-पत्नी इस मामले में पुलिस लापता शख्स की तलाश में जुटी रही जबकि अपराध में शामिल उसका भाई नछत्तरीस मौके से फरार हो गया। यह घटना बुधवार को तब हुई जब अनवर मसीह (29) अपनी पत्नी कोमल (26) के साथ शाम को टहलने के लिए निकले थे। एएसआई लाल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक, नछत्तरीस उसे पानी में डुबोना चाहते थे लेकिन वह नहर के किनारे-किनारे से अपनी जान बचाकर भाग निकली। यही नहीं पीड़िता को बाहर निकलता देख अनवर पानी में कूद गया और कोमल को पानी में धक
6 लाख की चोरी

6 लाख की चोरी

वसई: वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के नायगांव स्थित जुचंद्र इलाके में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर तिजोरी से सवा 3 लाख रुपये नकद सहित 6 लाख की चोरी की। जानकारी के अनुसार, शिव बाबु राम प्रसाद पांडे (40) की पत्नी दोपहर में पड़ोसी महिला के घर गई थी। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर में रखे पैसों और सामान पर हाथ साफ कर दिया।
सड़क हादसे में मौत

सड़क हादसे में मौत

Newsticker
भिवंडी: मुंबई-नासिक महामार्ग पर स्थित वडपे नाका के पास सड़क पार कर रहे एक मजदूर को तेजगति से आ रहे एक वाहन ने रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए दुगाड़ स्थित मानिवली के राजेंद्र पाटील वडपे के एक गोदाम में काम करते थे। बुधवार की शाम को गोदाम में काम करने के बाद घर जाने के लिए वह वडपे नाका पर सड़क पार कर रहे थे, तभी एक वाहन उन्हें टक्कर मारकर निकल गया।
गर्भवती पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार

गर्भवती पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार

नवी मुंबई: दिघा के यादव नगर में रहने वाली ममता गुप्ता की हत्या के आरोप में रबाले एमआईडीसी पुलिस ने उसके पति अखिलेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। ममता करीब 6 महीने की गर्भवती थी। उसकी हत्या 24 दिसंबर को हुई थी। पति ने ही पुलिस को हत्या की सूचना दी थी, लेकिन इसके लिए अज्ञात व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन, पुलिस को उसकी कहानी पर भरोसा नहीं हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अखिलेश ने गुनाह कबूल कर लिया। सूत्रों के अनुसार, अखिलेश ने पत्नी का कत्ल किसी और लड़की से शादी करने के चक्कर में किया।