Saturday, April 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

खतरनाक हुई वान्डरर्स की पिच, अंपायर्स ने रोका खेल

खतरनाक हुई वान्डरर्स की पिच, अंपायर्स ने रोका खेल

जोहानिसबर्ग वान्डरर्स टेस्ट के रोमांचक मोड़ पर पहुंचने के बाद इस मैदान की पिच लगातार विवादों में घिरती जा रही है। मुश्किल हालात में भारतीय टीम ने भले ही अपनी पारी पूरी खेली हो, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम इन हालातों के आगे बेबस नजर आ रही है। मैच के 9वें ओवर में एक गेंद अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर के हेल्मेट पर क्या लगी कि अंपायरों ने खेल रोक दिया। अंपायर अलीम डार और इयन गोल्ड ने मैच रेफरी को मैदान पर बुलाकर भारत के कैप्टन विराट कोहली से साथ पिच के हालात पर मंत्रणा की। अंपायर खतरनाक हो चुकी इस पिच पर खेल को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं दिख रहे थे। इसके बाद मैच रेफरी ने दोनों टीमों के कप्तान और अंपायर्स इस मुद्दे पर चर्चे के लिए अपने रूप में मीटिंग के लिए बुला लिया।इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को भारत ने जीत के लिए 241 का टारगेट दिया था। अफ्रीकी टीम खेल रोके जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 17
लालू प्रसाद यादव-जगन्नाथ मिश्रा को 5-5 साल कैद, 5-5 लाख रुपये जुर्माना

लालू प्रसाद यादव-जगन्नाथ मिश्रा को 5-5 साल कैद, 5-5 लाख रुपये जुर्माना

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद को चारा घोटाले के तीसरे मामले में लालू प्रसाद यादव को पांच साल कैद और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. अदालत ने इस मामले में बिहार के पूर्व जगन्‍नाथ मिश्रा को भी पांच साल और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. यह चाईबासा कोषागार से 36.67 करोड़ की अवैध निकासी का मामला है. अदालत ने इस मामले में 56 में से 50 को दोषी करार दिया, जिसमें लालू प्रसाद यादव और जगन्‍नाथ मिश्रा भी शामिल है. अदालत ने इस मामले में छह को बरी कर दिया है. लालू यादव के बेटे तेजस्‍वी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने उन्‍हें फंसाया और इसमें नीतीश कुमार की भूमिका सबसे बड़ी रही है. उन्‍होंने कहा है कि निचली अदालत का फैसला अंतिम नहीं है और हमारे पास विकल्‍प है. हम हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने पर आरज
कुछ ऐसे भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को किया बुरी तरह शर्मसार!

कुछ ऐसे भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को किया बुरी तरह शर्मसार!

नई दिल्ली: विराट कोहली एंड कंपनी के लिए दक्षिण अफ्रीका धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज को अगर भारत की इस देश में अभी तक की सबसे शर्मनाक सीरीज करार दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. श्रीलंका टीम को वनडे में धोने और दिग्गज बल्लेबाजों के साथ बड़ी उम्मीदों के साथ यह टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंची थी, लेकिन इन 'घरेलू शेर बल्लेबाज' को बहुत ही बुरी तरह शर्मसार कर दिया है उन्हीं की टीम के साथ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने! जोहांसबर्ग टेस्ट मैच की अभी एक पारी बाकी है, लेकिन पिछली पांच पारियों में सभी बल्लेबाज बुरी तरह ढेर साबित हुए हैं. अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली को कुछ हद तक अपवाद मान लिया जाए, तो सभी दिग्गज टांय-टांय फिस्स हो गए, फिर चाहे भारत की अगली दीवार कहे जा रहे चेतेश्वर पुजारा हों या फिर श्रीलंका के खिलाफ महारिकॉर्डधारी रोहित शर्मा. और अब भुवनेश्वर कुमार को इन्हें ताउम्र चि
बीएमसी बनवाएगी कुत्तों और बिल्लियों के लिए श्मशान भूमि

बीएमसी बनवाएगी कुत्तों और बिल्लियों के लिए श्मशान भूमि

मुंबई: मुम्बई महानगरपालिका अब कुत्तों और बिल्लियों के लिए भी स्मशान भूमि बनवायेगी. तीनो ही स्मशान भूमि सी एन जी ईंधन पर आधारित होंगे. मुंबई में अब तक गैर सरकारी संस्थाओं की 2 स्मशान भूमि है. साल 2014 की गड़ना के मुताबिक मुंबई में 95 हजार 175 कुत्ते हैं. जबकि साल 2012 में उनकी संख्या 32 हजार के करीब थी. बी एम सी के देवनार कत्ल खाने के व्यवस्थापक डॉ योगेश शेट्टे के मुताबिक बी एम सी आयुक्त अजोय मेहता ने हाल ही में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके लिये मुम्बई में कुल 3 जगहों का चयन किया गया है . दक्षिण मुम्बई के लिए महालक्ष्मी , पस्चिमी उपनगर के लिए मालाड और पूर्वी उपनगर के लिए देवनार में श्मशान भूमि बनेगी. बी एम सी के मुताबिक एक स्मशान भूमि के लिए 2 करोड़ रुपया प्रस्तावित है. बी एम सी प्रस्तावित तीनो ही स्मशान भूमि को बनाएगी और ईंधन के साथ रखरखाव भी देखेगी लेकिन संचालन का काम निजी सं
खुदकुशी मामला: पुलिस निरीक्षक पर मामला दर्ज

खुदकुशी मामला: पुलिस निरीक्षक पर मामला दर्ज

विरार, विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में जहर पीने के बाद सोमवार की सुबह हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस के आला अधिकारियों के आदेश पर विरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सहित 4 लोगों पर अर्नाला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। युवक की मौत पर गुस्साए परिजन ने पुलिस निरीक्षक सहित अन्य 3 लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए मामला दर्ज करने की मांग की थी। बता दें कि इस घटना के बाद परिजन ने शव का अंतिम संस्कार करने से भी मना कर दिया था। सोमवार देर रात मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार सुबह युवक का अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि विरार (पूर्व) के जीवदानी रोड, सुराम माउंट सोसायटी के अमरनाथ बिल्डिंग निवासी विकास विनय कांत झा (23) ने 10 नवंबर 2017 को वसई डीवाईएसपी कार्यालय में आत्मदाह कर लिया था। उसकी मौत के बाद उसके बड़े भाई अमित झा (29) न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट

पर्यटन मंत्री ने की ‘पद्मावत’ के बहिष्कार की अपील

मुंबई महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने राज्य के लोगों से फिल्म पद्मावत का बहिष्कार करने की अपील की है। मंत्री ने कहा कि भले ही सुप्रीम कोर्ट ने इसके प्रदर्शन का आदेश दिया है, लेकिन वह व्यक्तिगत स्तर पर इस फिल्म के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग दूसरी फिल्में देखें। रावल धुले से विधायक हैं और उन्होंने कहा कि धुले में कई सिनेमाघर मालिकों ने इस विवादित फिल्म को न दिखाने का फैसला स्वेच्छा से लिया है।
बकाया टैक्स न चुकाने पर महाराष्‍ट्र ने दी 3 राज्‍यों को मुकदमे की धमकी

बकाया टैक्स न चुकाने पर महाराष्‍ट्र ने दी 3 राज्‍यों को मुकदमे की धमकी

मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मिजोरम, अरुणाचल व सिक्किम की सरकारों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह चेतावनी इन तीनों राज्यों पर महाराष्ट्र के बकाया 931 करोड़ रुपये के लॉटरी कर के संबंध में दी गई है। महाराष्ट्र सरकार ने तीनों राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख कर यह चेतावनी दी है। सरकार ने पत्र में मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश का भी हवाला दिया है।महाराष्ट्र में बड़ी तादाद में मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश राज्यों की लॉटरी बिकती है। इसके एवज में महाराष्ट्र सरकार को इन राज्यों से लॉटरी कर मिलता है, लेकिन करोड़ों की कमाई करने के बाद भी ये तीनों राज्य महाराष्ट्र को कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इन पर बकाया बढ़ते-बढ़ते 931 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।महाराष्ट्र की माली हालत बिगड़ी तो दूसरे राज्यों पर आई आफत महाराष्ट्र की इन दिनों माली हालत ठीक नहीं है, इसलिए
शिवसेना ने बताया, क्यों छोड़ा बीजेपी का साथ

शिवसेना ने बताया, क्यों छोड़ा बीजेपी का साथ

मुंबई शिवसेना ने महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के पीछे बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। शिवसेना का कहना है कि बीजेपी सहयोगी दलों को महत्व नहीं दे रही है। अब पार्टी ने अपनी भविष्य की रणनीति तय कर ली है।आपको बता दें कि मंगलवार को शिवसेना ने यह ऐलान किया था कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी। शिवसेना ने छत्रपति शिवाजी का उदाहरण देते हुए कहा कि मराठा राजा उस वक्त स्वराज के अपने सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़े जब लोग उनसे सवाल कर रहे थे कि मुगल शासकों के खिलाफ लड़ने के लिए संसाधन कहां से जुटाएंगे? बीजेपी सहयोगी दलों को कर रही है दरकिनार शिवसेना ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह आगामी आम चुनावों में 380 से ज्यादा सीटें जीतने के लक्ष्य को लेकर सहयोगी दलों को दरकिनार कर रही है। पार्टी ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा है, 'शिवसेना का लक्ष्य सामाजिक उत्थान है, वह राजनीतिक जीत-हार
संरक्षणवाद भी आतंकवाद की तरह खतरनाक : मोदी

संरक्षणवाद भी आतंकवाद की तरह खतरनाक : मोदी

नई दिल्ली। स्विटजरलैंड के शहर दावोस में दुनिया भर से आए दिग्गज कंपनियों के प्रमुखों और विदेशी नेताओं के जमावड़े के बीच विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में उद्घाटन भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के तीन सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार किया जाता है। तकरीबन 20 वर्षो बाद इस मंच से भारत का कोई प्रधानमंत्री वैश्विक समुदाय को संबोधित कर रहा था और मोदी ने इसका फायदा उठाते हुए भारत को एक बेहतरीन निवेश स्थल के तौर पर मार्केटिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने संरक्षणवाद को आतंकवाद की तरह खतरनाक बताया तो पड़ोसी देश पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। साथ ही दुनिया को यह भी संकेत दिया कि अगर भारत को नया वैश्विक लीडर माना जा रहा है तो उसकी ठोस वजहें हैं और भारत यह भूमिका निभाने के लिए तैयार है। हिंदी में मोदी का बेहद ओजपूर्ण भाषण भारतीय दर्शन के साथ ही
रेलवे ने सभी जोन से कहा, कबाड़ हटाइए, इसे बेचकर राजस्व कमाइए

रेलवे ने सभी जोन से कहा, कबाड़ हटाइए, इसे बेचकर राजस्व कमाइए

नई दिल्ली: रेलवे ने अपने सभी जोन को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक सभी कबाड़ हटाने का निर्देश दिया है, ताकि न केवल रेल परिसर को स्वच्छ रखा जाए, बल्कि इसकी बिक्री से अतिरिक्त राजस्व कमाया जाए. रेल मंत्रालय के डेटा के अनुसार, वर्तमान वित्त वर्ष में दिसंबर 2017 तक कुल कबाड़ बिक्री 1837 करोड़ रुपये तक पहुंची जो 2016.17 के दिसंबर 2016 तक 1503 करोड़ रुपये की बिक्री से 22 प्रतिशत अधिक हैएक बयान में कहा गया कि कबाड़ की बिक्री से न केवल रेलवे की आमदनी बढेगी बल्कि यह पटरियों, स्टेशनों, कार्यशालाओं, डिपो को साफ सुथरा रखने में भी मदद करेगा. इस संबंध में मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे एवं उत्पादन इकाइयों को मार्च 2018 के अंत तक शून्य कबाड़ के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया.