
कुछ ऐसे भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को किया बुरी तरह शर्मसार!
नई दिल्ली: विराट कोहली एंड कंपनी के लिए दक्षिण अफ्रीका धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज को अगर भारत की इस देश में अभी तक की सबसे शर्मनाक सीरीज करार दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. श्रीलंका टीम को वनडे में धोने और दिग्गज बल्लेबाजों के साथ बड़ी उम्मीदों के साथ यह टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंची थी, लेकिन इन 'घरेलू शेर बल्लेबाज' को बहुत ही बुरी तरह शर्मसार कर दिया है उन्हीं की टीम के साथ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने! जोहांसबर्ग टेस्ट मैच की अभी एक पारी बाकी है, लेकिन पिछली पांच पारियों में सभी बल्लेबाज बुरी तरह ढेर साबित हुए हैं. अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली को कुछ हद तक अपवाद मान लिया जाए, तो सभी दिग्गज टांय-टांय फिस्स हो गए, फिर चाहे भारत की अगली दीवार कहे जा रहे चेतेश्वर पुजारा हों या फिर श्रीलंका के खिलाफ महारिकॉर्डधारी रोहित शर्मा. और अब भुवनेश्वर कुमार को इन्हें ताउम्र चि