Monday, September 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे करोड़ों रुपये

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे करोड़ों रुपये

दिल्ली:  दिल्ली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. मामले में एक मास्टरमाइंड सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. टीम ने मौके से 18 मोबाइल फोन, 13 हार्ड डिस्क, एक सर्वर, 12 हेडफोन्स, 4 लैपटॉप और पांच डेबिट कार्ड बरामद किए हैं. इसके अलावा पांच बैंक खातों की जानकारी मिलने के बाद उन्हें सीज कर दिया गया है. नोएडा से संचालित इस कॉल सेंटर से करीब एक हजार बेरोजगारों से दो करोड़ रुपये की ठगी की जा चुकी है. मास्टरमाइंड कुनाल सिंह नोएडा सेक्टर-74 का रहने वाला है. साल 2016 में ठगी के मामले में उसे पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. कॉल सेंटर को पुलिस व लोगों की नजरों से बचने के लिए वह आइ स्टार 24 नाम से ऑनलाइन न्यूज चैनल भी चला रहा था. पुलिस को एक महिला वकील ने शिकायत दी थी कि उन्होंने कॉरपोरेट वकील की नौकरी के लिए एक वेबसाइट पर आवेदन किया था. उनके पास विदेश
लड़की के दोस्तों को SIT ने रिमांड पर लिया, मोबाइल की तलाश

लड़की के दोस्तों को SIT ने रिमांड पर लिया, मोबाइल की तलाश

यूपी के शाहजहांपुर में लड़की का शोषण करने के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में मंगलवार को SIT ने पीड़िता के दोस्त विक्रम और सचिन को रिमांड पर ले लिया है. अदालत से एसआईटी को 95 घंटे की रिमांड मिली है. उधर, शिकायतकर्ता लड़की ने भी अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी इस मामले की छानबीन कर रही है. इस केस में एसआईटी को एक लापता मोबाइल फोन बरामद करना है. इसी बात को आधार बनाकर एसआईटी ने शिकायतकर्ता लड़की के दो दोस्तों विक्रम और सचिन को रिमांड पर लिया है. इन दोनों को हाल ही में रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. सबसे अहम बात ये है कि इस मामले में पीड़िता का नाम भी शामिल है. एफआईआर में नाम आने के बाद शिकायतकर्ता लड़की के परिवार वाले भी कानूनी मदद के लिए लगातार दौड़ भाग कर रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर
टेंपो ने रौंदा, महिला की मौत, 3 घायल

टेंपो ने रौंदा, महिला की मौत, 3 घायल

भिवंडी: पद्मानगर स्थित गणेश टॉकीज के पास तेजगति से जा रहे एक टेंपो ने एक महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं 3 अन्य लोग घायल हो गए। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने टेंपो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। सुरेखा अडागटला (58) सब्जी खरीदने निकली थीं। इसी बीच वहां से गुजर रहे टेंपो का संतुलन बिगड़ गया और सुरेखा से टकरा गया। अडागटला को रौंद दिया।
70 हजार घूस लेते पीडब्ल्यूडीकर्मी अरेस्ट

70 हजार घूस लेते पीडब्ल्यूडीकर्मी अरेस्ट

ठाणे: बार ऐंड रेस्त्रां को साउंड प्रूफ का प्रमाणपत्र देने के लिए 70 हजार रुपये की घूस लेते ठाणे पीडब्ल्यूडी विभाग के जूनियर इंजिनियर को ठाणे एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई के कोपरखैरणे स्थित सफायर बार ऐंड रेस्त्रां की तरफ से प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया गया था। मैनेजर ने जब पीडब्ल्यूडी विभाग में संपर्क किया, तो वहां कार्यरत जूनियर इंजिनियर विनोद गंभीरे ने 80 हजार घूस की मांग की। इसके बाद मामला 70 हजार रुपये में तय हुआ।
डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग के मुंबई में आखिर क्यों बंद हो गए कॉल्स?

डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग के मुंबई में आखिर क्यों बंद हो गए कॉल्स?

मुंबई : डॉन दाऊद इब्राहिम ने मुंबई में आखिरी कॉल कब किया था, इसको लेकर मुंबई पुलिस के पास कोई रेकॉर्ड नहीं है, लेकिन पुलिस का हमेशा दावा रहा कि उसके गैंग के पाकिस्तान में बैठे पंटर नियमित रूप से मुंबई कॉल्स करते रहे हैं। आश्चर्यजनक रूप से पिछले दो महीने में आने वाले इन कॉल्स में काफी कमी आई है। जांच एजेंसियां इस राज का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। एक अधिकारी ने बताया, 'पिछले दो-तीन महीने में दो बड़े घटनाक्रम हुए। हमने दाऊद के भतीजे रिजवान को जुलाई के तीसरे सप्ताह में गिरफ्तार किया और 5 अगस्त से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटा दिया गया। अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद पाकिस्तान से आने वाली हर लाइन, कॉल सर्विलेंस पर है। हो सकता है कि आईएसआई द्वारा पाकिस्तान में बैठे डी कंपनी के लोगों को खास निर्देश दिए गए हों कि तुम लोग अपने पाकिस्तान में होने का सबूत न छोड़ो अन्यथा भारत अंतराष्ट्रीय मंच पर
अररिया में बच्चा चोर समझ युवकों को पीटा, बचाने गई पुलिस तो पीटकर बनाया बंधक

अररिया में बच्चा चोर समझ युवकों को पीटा, बचाने गई पुलिस तो पीटकर बनाया बंधक

अररिया में भीड़ ने दो युवकों को बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया सूचना मिलने पर उन्हें बचाने गई पुलिस टीम को भी ग्रामीणों ने जमकर पीटा और बंधक बना लिया। घटना जिले के फारबिसगंज के जागीर हर हरियाबाड़ा का है। हालांकि ग्रामीणों की पिटाई के बाद सिमराहा पुलिस के दारोगा सहित दो पुलिसकर्मी भीड़ से बचकर निकल भागे लेकिन हवलदार और एक सिपाही को ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाए रखा। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। उधर घायल युवकों और पुलिसकर्मियों को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है। भीड़ की पिटाई से घायल एएसआई(दरोगा) का नाम श्याम कुमार बताया जाता है जबकि हवलदार का नाम राम अयोध्या प्रसाद, सिपाही राजीव कुमार, चालक मंजर आलम और एक अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। वहीं दोनों युवक का नाम मो इनामुल पिता नईम एवं मोहम्मद रिजवान पिता ताहिर बताया जाता है जो अ
सैनिकों की कैंसर दवाएं खुले बाज़ार में बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 अरेस्ट

सैनिकों की कैंसर दवाएं खुले बाज़ार में बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 अरेस्ट

मुनाफ़े के लिए कोई कितना भी गिर सकता है. यहां तक कि सैनिकों के लिए महंगी कैंसर दवाइयों को खुले बाज़ार में भी बेच सकता है. दिल्ली पुलिस के एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश किया है. AATS- East को 20 सितंबर को इस गैंग के बारे में सूचना मिली. इसके मुताबिक एक गैंग कैंसर की ऐसी महंगी दवाओं को खुले बाज़ार में बेच रहा है जो सिर्फ ‘डिफेंस और ESI डिस्पेन्सरीज़’ के इस्तेमाल के लिए बनी हैं. इस सूचना को गंभीरता से लिया गया और जांच के लिए AATS इंस्पेक्टर दिनेश आर्य के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने सुराग मिलने के बाद विकास मार्ग स्थित भारत पेट्रोल पम्प पर घेरा डाला. सुबह करीब 11.50 बजे एक संदिग्ध शख्स एक बैग के साथ स्कूटी पर आया. टीम ने संदिग्ध के बैग की तलाशी ली तो उसमें महंगी दवाओं के पांच पैकेट मिले. इन पैकेटों पर लिखा था- “Sale in Defence and ESI only”. संदिग्ध की पहचान
HC के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्यसभा सांसद की पत्नी

HC के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्यसभा सांसद की पत्नी

जदयू (JDU) के राज्यसभा सांसद डॉ. महेंद्र प्रसाद की पत्नी दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गईं हैं. HC एचसी प्रसाद की 'दूसरी पत्नी' के बेटे द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. 67 और 77 वर्षीय दोनों महिलाएं सांसद के साथ दिल्ली में उनके अधिकारिक आवास में रहती हैं. इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने 'लिव इन पार्टनर' के कथित शारीरिक शोषण की जांच के आदेश दिए थे. साथ ही सांसद महेंद्र प्रसाद का मेडिकल परीक्षण कराने का फरमान भी सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया कि उच्च न्यायालय के समक्ष की गई शिकायत लिव इन पार्टनर और सांसद पुत्र के बीच संपत्ति विवाद का परिणाम है. लगातार 7 बार से सांसद डॉ. महेंद्र प्रसाद का यह बेहद जटिल पारिवारिक विवाद अब सर्वोच्च न्यायालय में पहुंच गया है. लिव इन पार्टनर के बेटे ने ही सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उच्
१०मिनट में रु.१० करोड़ लूटे!, फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े डकैती

१०मिनट में रु.१० करोड़ लूटे!, फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े डकैती

वसई-विरार : नालासोपारा में कल फिल्मी अंदाज में डवैâतों ने एक कंपनी को लूट लिया। १० मिनट में यहां १० करोड़ रुपए की लूट की गई है। आईटीआई (दी इंवेस्टमेंट ट्रस्ट ऑफ इंडिया) गोल्ड लोन कंपनी के नालासोपारा सेंटर पार्क स्थित आयरिस बिल्डिंग के शॉप क्रमांक-४ में शुक्रवार को दिन-दहाड़े डकैती की गई। हथियारबंद डकैत कंपनी के लॉकर में रखे करीब १० करोड़ रुपए के जेवरात मात्र १० मिनट में लेकर भाग गए। वारदात के वक्त घटनास्थल पर ६ बैंककर्मी मौजूद थे। डकैतों ने इस दौरान जूनियर ब्रांच मैनेजर व कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की। शुक्रवार की सुबह फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लगभग ६ हथियारबंद घुसे और डवैâती की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार डकैतों में से ६ लोगों ने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था। एक व्यक्ति बाहर खड़ी लाल रंग की टवेरा क्रमांक एमएच-३९ डी ३९० को साफ कर रहा था। लॉकर रूम में डकैतों ने ब्रांच
जीएसटी में कटौती, पर्यटन को बढ़ावा : पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल का दावा

जीएसटी में कटौती, पर्यटन को बढ़ावा : पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल का दावा

मुंबई : होटलों में किराए पर रूम लेना अब पर्यटकों को सस्ता पड़ेगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी में कटौती की है, इससे होटल इंडस्ट्रीज के साथ पर्यटकों को भी बड़ी राहत मिली है। राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने कहा कि इससे पर्यटन के लिए मशहूर मुंबई, पुणे, नागपुर, संभाजीनगर आदि क्षेत्रों में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई जीएसटी परिषद की बैठक में होटलों के कमरों के किराए में से जीएसटी की कटौती की गई है। पहले जहां ७,५०० रुपए तक के किराए के रूम पर १८ प्रतिशत जीएसटी लागू किया गया था, उसे घटाकर अब १२ प्रतिशत कर दिया गया है, वहीं ७,५०० से अधिक किराएवाले रूम के लिए पहले २८ प्रतिशत जीएसटी लागू किया गया था, उसे भी सरकार ने घटाकर १८ प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा १ हजार रुपए तक के किराएवाले रूम पर जीएसटी लागू न करने